अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

  • Home
  • India
  • Allahabad
  • अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन सुरक्षा का द्वार मानवाधिकार
मानवाधिकार संरक्षण संगठन

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!उमंग, उत्साह और उल्लास से भरा यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचा...
27/10/2025

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!

उमंग, उत्साह और उल्लास से भरा यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार करे।
छठी मैया की कृपा सभी पर बनी रहे।

जय छठी मैया!

25/10/2025

मानवाधिकार संरक्षण संगठन HRD के मध्य प्रदेश के जनपद सिंगरौली से अभी अभी नवीन सदस्य बने थे भाई पुष्पेंद्र सिंह जी के साथ अति हृदय विदारक दुर्घटना हुई जो कि दिल दहला देने वाली है।।
भाई पुष्पेंद्र जी गजराज माइनिंग कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ थे कल दिनांक 24/10/2025 को ड्यूटी के दरम्यान एक्सीडेंट के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, उनकी मृत्यु की पूर्ति उनके परिवार एवं संगठन परिवार के लिए भी अपूर्णनिय क्षति है,जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती भगवान उनको अपने चरणों में जगह प्रदान कर उनके आत्मा को शांती दे एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार घटना को सहन करने की संबल प्रदान करें यही प्रभु से आग्रह है ।
उनका जीवन तो पुनः वापस नहीं आ सकता किंतु संगठन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पहल योजना के तहत प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश नियुक्ति प्रभारी (म.प्र.) एवं संगठन के पदाधिकारी वी सदस्य गणों के प्रयास से उनके परिवार (पत्नी) को कंपनी के द्वारा 25 लाख रुपए का चेक एवं 1 लाख रुपए नकद अंतिम संस्कार के लिए और 12 लाख रुपए एनसीएल के द्वारा आज दिला दिया गया है।
और मृत्यु प्रमाण पत्र आने के बाद 40 लाख रुपए बैंक इंसोरेंस से दिया जाएगा एवं NCL के द्वारा उनके परिवार के एक व्यक्ति को आउट सोर्सिंग में रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है
ॐ शांती ॐ शांती ॐ शांती 🙏😢😢

#मध्यप्रदेश #सिंगरौली मानवाधिकार संरक्षण संगठन

ॐ देवी सिद्धिदात्र्यै नमः 🙏महानवमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।आदिशक्ति जगज्जननी माँ सिद्धिदात्री की कृ...
01/10/2025

ॐ देवी सिद्धिदात्र्यै नमः 🙏

महानवमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

आदिशक्ति जगज्जननी माँ सिद्धिदात्री की कृपा से हम सभी के जीवन में सिद्धि, सफलता और समृद्धि का संचार हो, ऐसी कामना करता हूं।

आप सभी को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।आदिशक्ति माँ दुर्गा का अष्टम स्वरूप श्री महागौरी की कृपा आप स...
30/09/2025

आप सभी को दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

आदिशक्ति माँ दुर्गा का अष्टम स्वरूप श्री महागौरी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।

#दुर्गा_आष्टमी

29/09/2025
सुरासम्पूर्णकलश रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे ।।नवरात्रि चतुर्थ दिवस की पावन शुभकामनाएं....
25/09/2025

सुरासम्पूर्णकलश रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे ।।
नवरात्रि चतुर्थ दिवस की पावन शुभकामनाएं...

या देवी सर्वभूतेषु ,माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।माँ आदिशक्ति का तृतीय स्वरूप माँ चंद्रघंटा ...
24/09/2025

या देवी सर्वभूतेषु ,माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।

माँ आदिशक्ति का तृतीय स्वरूप माँ चंद्रघंटा की कृपा समस्त भक्तजनों पर सदैव सहाय रहें.!

जय माँ चंद्रघंटा..🙏🙏

दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।शारदीय नवरात्रि पर आदिशक्ति माँ भगवती के द्विती...
23/09/2025

दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।

शारदीय नवरात्रि पर आदिशक्ति माँ भगवती के द्वितीय स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी सभी भक्तों को विश्वास और आत्मबल का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

जय माँ ब्रह्मचारिणी!

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री  की पूजा से सभी सुख, समृद्धि  प्राप्त होती है। 🌸🌸मां शैलपु...
22/09/2025

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा से सभी सुख, समृद्धि प्राप्त होती है। 🌸🌸

मां शैलपुत्री को सौभाग्य की देवी माना जाता है।
💐🌹
मां शैलपुत्री की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे । 🚩🚩🚩🚩

🙏🌺जय माता शैलपुत्री 🌺🙏

Address

Prayagraj
Allahabad
211003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन:

Share

Category