अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

  • Home
  • India
  • Allahabad
  • अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन सुरक्षा का द्वार मानवाधिकार
मानवाधिकार संरक्षण संगठन

बतौर संरक्षक आदरणीय श्री बालकृष्ण त्रिपाठी (मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल) से आज स्नेहिल मुलाकात किया और कई मुद्दों के वार्त...
04/09/2025

बतौर संरक्षक आदरणीय श्री बालकृष्ण त्रिपाठी (मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल) से आज स्नेहिल मुलाकात किया और कई मुद्दों के वार्तालाप हुआ जिसमें संगठन के कार्यशाली और सरकार की विभिन्न नीतियों को आम जनमानस में किस प्रकार से प्रचारित प्रसारित किया जाए और किस ट्रैक से किया जा रहा है उसे पर भी चर्चाएं हुई साथ में अंग वस्त्र एवं भेट स्वरुप कोरियन फोटोग्राफ देकर आशीर्वाद ग्रहण किया गया साथ में मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव, जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल पंकज एवं कई संगठन के पदाधिकारी गण साथ में रहे।
#मिर्जापुर #विंध्य #मानवाधिकार #भदोही #सोनभद्र

16/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई।

सृजन और संकल्प का संगम — आदरणीय मा ० मंत्री जी पं. Rangnath Mishra जी संग अविस्मरणीय पल” कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे महान व...
09/08/2025

सृजन और संकल्प का संगम — आदरणीय मा ० मंत्री जी पं. Rangnath Mishra जी संग अविस्मरणीय पल”
कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे महान विभूतियों से मिलवाती है,
जिनकी बातें सिर्फ़ सुनाई नहीं देतीं—
बल्कि आत्मा तक उतर जाती हैं।

"भदोही का दीप — सेवा का प्रतीक"
पंडित रंगनाथ मिश्रा जी के जन्मदिन पर
जहाँ संकल्प सेवा बन जाए, वहाँ इतिहास रचने वाले लोग जन्म लेते हैं।
ऐसे ही एक युगपुरुष हैं पूर्वांचल का गौरव, पंडित रंगनाथ मिश्रा जी।
भदोही को जिला का दर्जा दिलाने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क
हर क्षेत्र में मंत्री पद की शोभा बढ़ाने के साथ आपने विकास की गंगा बहाई।
आज आपके जन्मदिवस के अवसर पर,
आपके कार्यालय पर उपस्थित होकर
गंगा-जमुना-सरस्वती के पावन संगम की छवि और पुष्पगुच्छ भेंट किया।
यह केवल एक भेंट नहीं, बल्कि उस निष्ठा, संघर्ष और समर्पण का सम्मान है,
जो आपने दशकों तक अपने क्षेत्र और प्रदेश के लिए किया।
"आपके नेतृत्व का उजियारा
पूर्वांचल की हर गली, हर घर में चमक रहा है।
आपकी निष्ठा और त्याग
आने वाली पीढ़ियों के लिए दीपस्तंभ हैं।"

माँ विंध्यवासिनी से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों,
और आपकी सेवा-यात्रा यूँ ही समाज के मार्ग को आलोकित करती रहे।
एक बार पुनः सादर प्रणाम एवं शुभकामनाएँ। 🙏
अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन

मानवाधिकार संरक्षण संगठन मानवाधिकार संरक्षण संगठन
#मानवाधिकार_संरक्षण_संगठन

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाई...
09/08/2025

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाई...

🚩 मानवाधिकार संरक्षण संगठन (एच.आर.डी.) — हर अधिकार की आवाज़ "जहाँ अन्याय होता है, वहीं से सेवा का यज्ञ आरम्भ होता है।"प्...
08/08/2025

🚩 मानवाधिकार संरक्षण संगठन (एच.आर.डी.) — हर अधिकार की आवाज़
"जहाँ अन्याय होता है, वहीं से सेवा का यज्ञ आरम्भ होता है।"
प्रिय देशवासियों,
आज का युग सिर्फ़ विकास का नहीं, जागरूकता और अधिकारों की रक्षा का युग है।
मानवाधिकार संरक्षण संगठन, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रतिष्ठित संस्था, पूरे देश में मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय, जन-जागरूकता और गरिमा की पुनर्स्थापना हेतु प्रतिबद्ध है।

हमारा उद्देश्य मात्र शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग में आत्मसम्मान, चेतना और अधिकार की भावना का संचार करना है।
हम उन बेसहारा, शोषित, और पीड़ित नागरिकों की आवाज़ बनना चाहते हैं, जिनकी बात कोई नहीं सुनता।
🎯 हमारे उद्देश्य
लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना।
समानता, स्वतंत्रता, और मानव गरिमा की रक्षा करना।
शोषण, अत्याचार, जातिवाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाना।
प्रशासन और न्यायपालिका में सुधार के लिए सहयोग देना।
राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति की भावना को जन-जन में जगाना।
🧡 हमारा संकल्प
"हर नागरिक को उसका अधिकार दिलाना ही हमारी पहली सेवा है।"

हम संकल्प लेते हैं कि हम हर गांव, हर शहर, हर गली-मोहल्ले, हर समुदाय तक पहुँचेंगे — ताकि कोई भी नागरिक अपने अधिकारों से वंचित न रहे।

✨ महा सदस्यता अभियान — एक राष्ट्रव्यापी आह्वान

आपसे आग्रह है कि इस महा सदस्यता अभियान के माध्यम से आप संगठन से सक्रिय रूप से जुड़ें।
यह सदस्यता केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और जिम्मेदारी का प्रतीक है।
अपील 👇
यदि आप भी समाज में बदलाव लाना चाहते हैं, अगर आप चाहते हैं कि किसी मजलूम की चीख बेआवाज़ न रह जाए, तो आइए...
इस संगठन से जुड़िए।
अपने कर्तव्यों को पहचानिए।
अपने अधिकारों के प्रहरी बनिए।"

🌐 👉 सदस्यता लेने हेतु नीचे 👇👇दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करें या दिए गए इमेज के QR Code को स्कैन करें https://manvadhikarhrd.com/users-apply-form.php
📢 👉 शिकायत दर्ज करने हेतु क्लिक करें https://manvadhikarhrd.com/complain-form.php
👍 👉 फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/share/12GWJwf8G3t/
🌐 वेबसाइट: www.manvadhikarhrd.com
📞 संपर्क करें: 9415254931
✍️ मानवाधिकार संरक्षण संगठन (एच.आर.डी.)

"जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है" — आइए, अपने और समाज के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं।
मानवाधिकार संरक्षण संगठन से जुड़ें, और बदलाव के वाहक बनें।

08/08/2025

Address

Prayagraj
Allahabad
211003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन:

Share

Category