VayoShri TV

VayoShri TV We are a digital platform dedicated to wellbeing of elders. We invite every senior citizen.

27/12/2023

हम एक कम्युनिटी OTT plateform लांच कर रहे हैं। इस OTT के लिए हमें ऐसे नवयुवकों/नवयुवतियों की आवश्यकता है जो इसके फाउंडर और को-फाउंडर के रूप में कार्य कर सकें। सभी सेलेक्टेड कैण्डीडेट को आजीवन सैलरी संग पीएफ /मेडिकल की सुविधा मिलेगी। निम्न कार्य करने में सक्षम लोगों को वरीयता- १- कन्टेंट सेलेक्शन २- कन्टेंट अपलोड करना ३- लाइव स्ट्रीमिंग ४-लाइव शो कोर्डिनेशन ५-स्पान्सरशिप कोर्डिनेशन ६-मोनेटाइजेशन कोर्डिनेशन ७-वेबसाइट डिज़ाइन ८-सोशल मीडिया एकाउंट हैंडलिंग ९- जीएसटी और टैक्स
रिजल्ट ओरियेंटेड और ऐसे लोग जो इसे मिशन मानकर काम कर सकें, वे ही नाम,आयु, शहर के नाम संग रिप्लाई करें।

25/12/2023

हम ऐसे सभी हिन्दू ग्रुप/समूह एवं व्यक्तियों का सक्रिय सहयोग चाहते हैं, जो हिंदुओं को सशक्त देखना चाहते हैं, जो विधर्मियों द्वारा चलाए जा रहे कुचक्र को विफल होते देखना चाहते हैं। जैसा कि हम देखते हैं कि एक फिल्म/टीवी सीरियल लाखों लोगों के सीने में आग लगा सकती है। इसी को ध्यान में रखकर हम हिन्दुओं का एक अपना OTT प्लेटफार्म लांच कर रहे हैं। जिस पर केवल सनातन धर्म और इसके जीवन मूल्यों पर आधारित फ़िल्में/टीवी सीरियल/लाइव कथा/लाइव शो दिखाए जाएंगे। हम आप सभी का इस पुनीत यज्ञ में सहयोग चाहते हैं। कृपया हमें बताएं कि निम्न में से किस प्रकार का सहयोग/योगदान आप दें सकते हैं?
१- नए सब्सक्राइबर बनाने में
२-फिल्म बनाने में
३-वेब सिरीज़ बनाने में
४-संस्कृत फिल्म बनाने में
५-संस्कृत पढाने में
६-डोनेशन देने में
७-निवेश करने में
८-अन्य किसी प्रकार से
कृपया अपने नाम, आयु, शहर सहित रिस्पांड करें।

17/12/2023

सनातन धर्म, मंदिर, मठ एवं आश्रमों से जुड़ी और पली बढ़ी परफार्मिंग आर्ट जिसमें रामलीला, रास लीला, स्वांग, बहुरुपिए, भजन, कीर्तन जैसे लोक गायन/संगीत/कला के स्वरूप आज बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं। इसके साथ ही सामाजिक लोक कला जैसे बिरहा, कजरी, गारी, सोहर एवं लोक नृत्यों को भी संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
इसी प्रकार की लोक कलाओं का डाक्यूमेंटेशन एवं प्रिज़रवेशन करने के लिए आध्यात्मिक गुरु स्वामी श्री अशोकजी महाराज के नेतृत्व में एक दल शीध्र ही कई प्रदेशों की यात्रा पर निकलेगा। तिथि एवं यात्रा पथ की जानकारी अति शीघ्र सार्वजनिक की जाएगी।
इस यात्रा में सम्मिलित होने एवं इस कार्यक्रम सम्बंधी किसी प्रकार का सुझाव आमंत्रित हैं।
कृपया अपना नाम, आयु एवं शहर का नाम अवश्य लिखें।

17/12/2023

WhatsApp Group Invite

*ओटीटी प्लेटफार्म से जुड़ने का सुनहरा अवसर*हिंदू सो रहा है, अब नहीं जागा तो मारा जाएगा। जो भी सनातनधर्मी इन परिस्थितियों...
17/12/2023

*ओटीटी प्लेटफार्म से जुड़ने का सुनहरा अवसर*
हिंदू सो रहा है, अब नहीं जागा तो मारा जाएगा। जो भी सनातनधर्मी इन परिस्थितियों को बदलना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है।
जैसा हम जानते हैं कि एक फिल्म लाखों-करोड़ों के सीने में आग जला सकती है। ऐसी ही फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हम एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करने जा रहे हैं।
ओटीटी प्लेटफार्म लांच करने/इसके सफल संचालन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें और हमें बताएं कि आप क्या भार ले सकेंगे/योगदान कर सकेंगे?
कृपया रिस्पांड करें। हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें
जय श्रीराम

WhatsApp Group Invite

12/12/2023

निकट भविष्य में लांच होने वाले सनातन धर्म एवं इसके जीवन मूल्यों पर आधारित ओटीटी प्लेटफार्म में दिखाए जाने वाली संस्कृत फिल्मों/कार्यक्रमों की सेलेक्शन टीम के लिए संस्कृत विद्वानों का पैनल बनाने के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। ऐसे व्यक्ति के पास इस प्रकार के कार्य का अनुभव हो अथवा रूचि हो। कृपया नाम, आयु, शहर एवं अनुभव सहित

09/12/2023

प्रयागराज में स्थापित नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े व्यक्ति कृपया सम्पर्क करें-

Address

Allahabad
211006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VayoShri TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category