SeemaMishra5032

SeemaMishra5032 पेज को फॉलो करने के लिए आप सभी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन🙏🙏🙏🙏🙏

Good morning friends 🙏🙏
02/07/2025

Good morning friends 🙏🙏

28/06/2025

पड़ोसन का चक्कर.....😄😃😃
#ट्रेडिंगविडियो
#वूमेनपावर

Reliance digital is the best marketing app 👌🏻👌🏻👍🏻
25/06/2025

Reliance digital is the best marketing app 👌🏻👌🏻👍🏻

Ready to save the moments that matter? Then unlock that power at Reliance Digital with the Reno14 series. Coming soon

19/06/2025

Good afternoon 🙏🙏🙏 friends

Good morning friends and followers
13/06/2025

Good morning friends and followers

09/06/2025

Good night 🌃🌃
Dosto

तुम्हारी प्लेट्लेट्स गिर रहीं थीं और उल्टियां भी हो चुकी थीं.. आई सी यू में थीं। थैंक गॉड, बच्चे वक़्त रहते अस्पताल ले आए...
05/06/2025

तुम्हारी प्लेट्लेट्स गिर रहीं थीं और उल्टियां भी हो चुकी थीं.. आई सी यू में थीं। थैंक गॉड, बच्चे वक़्त रहते अस्पताल ले आए वरना...! ड्यूटी डॉक्टर मेरी तरफ हिक़ारत से देख रहे थे। मैं किसी अजनबी सा शून्य में खो गया। तुमने कभी अपनी बीमारी, दर्द, तकलीफ़ को मेरे सामने नहीं दिखाया और ना ही काम करने में लापरवाही की और मैं यही समझता रहा कि सब ठीक है। शादी के बाद से ही तुम्हारी यह सपनों को मुट्ठी में कैद करने की बातें मुझे बचकानी बेबुनियाद लगतीं। रीयल लाइफ से दूर की बातें। कभी तुम्हारे साथ उड़ने की कोशिश नहीं की मैंने! तुमने घर-बाहर की ज़िम्मेदारी से मुझे मुक्त कर दिया, तो मैं आरामतलब होता चला गया, चाय, टॉवेल, कपड़े, खाना सब हाथ में देतीं तुम। जब मैं ऑफिस से घर आता चाय पिलातीं और.. मैं अपने दोस्तों से मिलने निकल जाता। उस दिन मुझे बुखार था तो मेरी तीमारदारी में लग गई थीं। ख़ुश भी थीं कि मैं अब तुम्हारे साथ पास रहूंगा, कुछ देर ही सही। पर बुख़ार उतरते ही मैं काम पर निकल गया, तुम्हारा उतरा चेहरा आज भी मेरे सामने है। मुझे सब ढकोसला लगता - टेंशन लेना, परेशान होना, बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग दिलाना, उनके लिए भाग-दौड़ करना । तुम अपने सपनों व भावनाओं को मार कर मेरे साथ हर क्षण ख़ुशी से बिताना चाहती थीं, निर्विकार सा मैं काम में ही डूबा रहता या कभी समय मिला भी तो मित्र, नाते-रिश्तेदार ही मेरे लिए विशेष रहे। तुम मुझे मेरी ज़िम्मेदारी समझातीं, कभी झुंझला कर लड़ भी पड़ती थीं, पर दो ही मिनट बाद मेरी टाई ठीक करने लगतीं। और मैं? तुम्हें ‘धकियाता हुआ’ ऑफिस के लिए निकल जाता। क्या जाने तुम पर क्या बीतती होगी। जब तुम छुट्‌टी वाले दिन मेरे सिर की तेल मालिश करतीं, तो मुझे अपनी किस्मत पर नाज़ होता। लेकिन तुम्हारी चाट की फ़रमाइश पर तुम्हें ‘चटोरी’ बोल दिया था और वो तुम्हारी आख़िरी फ़रमाइश साबित हुई। उसके बाद से तुमने मुझसे कभी कोई चीज़ नहीं मांगी। तुम्हारे आंसू ,जैसे मेरे ईगो को ही बूस्ट करते और मैं सोचता ‘औरतें आंसू लाकर पुरुषों को डराने की कोशिश करती हैं’ पर मैं फसूंगा नहीं। तुम्हारे निष्काम कर्तव्य पालन का नतीजा यह हुआ कि बच्चे तुमसे जुड़ते गए और मुझसे दूर होते गए। जब दोनों रिज़ल्ट या मेडल लाते तो सबसे पहले तुम्हें ही लाकर दिखाते। मेरे परिवार वाले भी तुमसे हमेशा ख़ुश ही रहते थे। मेरी बहनों को भी स्नेह-परवाह की आशा तुमसे ही रहती थी। तुम्हारी गुहार मेरी मां सुनती भी थीं। बस वहां तुम मन हल्का कर सकती थीं। मेरी निष्ठुरता से उबरने के लिए तुमने अपनी किट्टी पार्टियां भी शुरू कर दीं लेकिन मुझे यह सब भी बर्दाश्त नहीं होता था क्योंकि मुझे यह बेवजह समय और पैसे की बर्बादी लगती। मेरे लिए ये सब चोंचले होते। परिणाम वही हुआ- प्रौढ़वस्था में मैं अकेला तथा तिरस्कृत महसूस करने लगा और बच्चों के साथ तुम और मज़बूत हो चुकी थीं, फिर भी मेरी परवाह थी तुम्हें। अब बस यह अंतर आ चुका था कि जिस सानिध्य के लिए तुम तरसती थीं, उसके लिए अब मैं तरसने लगा क्योंकि जब भी मैं चाहता तुम मेरे आस-पास रहो, तुम किशोर हो रहे बच्चों से घिरी उनकी कोई समस्या सुलझा रही होतीं। अब बच्चे भी अपनी-अपनी जॉब में ख़ुश हैं। इतने सालों की चुप्पी या यूं कहें तिरस्कार से तुम ख़ुद को सिमटा चुकी थीं। तुम्हें तीन दिन से चढ़ रहे बुखार को भी मैं देख नहीं पाया व जब रविवार को बेटा घर आया तो उसने तुम्हें एडमिट करवाया। अब तो बच्चों को भी मैं हर पहल को, उनकी मां को नकारने वाली वस्तु लगने लगा हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि तुम मुझे अकेला छोड़कर नहीं जाओगी। ‘ज़िन्दगी भर मैं ख़ुद को तृप्त समझता रहा- और तुम तृषित रहीं। आज मैं तृषित हूं, तुम तृप्त दिखाई दे रही हो।’

अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें
🙏🙏🙏

प्रेम और सम्मान:पति और पत्नी के बीच प्रेम और सम्मान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं को समझना और उनक...
05/06/2025

प्रेम और सम्मान:

पति और पत्नी के बीच प्रेम और सम्मान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं को समझना और उनकी देखभाल करनी चाहिए।
विश्वास और भरोसे:

विश्वास और भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव होते हैं। पति और पत्नी को एक-दूसरे पर विश्वास करना चाहिए और एक-दूसरे के साथ ईमानदारी से रहना चाहिए।

समस्याओं का समाधान:

पति और पत्नी को एक-दूसरे के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए और एक-दूसरे को निराश नहीं करना चाहिए।

खुशी और आनंद:

पति और पत्नी को एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशी और आनंद का अनुभव करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए और एक-दूसरे को खुश करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

समझ और सहयोग:

पति और पत्नी को एक-दूसरे को समझना चाहिए और एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे की जरूरतों को समझना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए।

सत्य और ईमानदारी:

पति और पत्नी को एक-दूसरे के साथ सत्य और ईमानदारी से रहना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे से कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए और एक-दूसरे को विश्वास दिलाना चाहिए कि वे उनके लिए मौजूद हैं।
एक-दूसरे का सम्मान:

पति और पत्नी को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे के विचारों और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए।

प्यार और देखभाल:

पति और पत्नी को एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए और एक-दूसरे की देखभाल करनी चाहिए। उन्हें एक-दूसरे को खुश करने के लिए प्रयास करना चाहिए और एक-दूसरे को प्यार और स्नेह देना चाहिए।

एक-दूसरे के साथ हंसना:

पति और पत्नी को एक-दूसरे के साथ हंसना चाहिए और जीवन का आनंद लेना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए और एक-दूसरे को खुश करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

एक-दूसरे का समर्थन:

पति और पत्नी को एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे के साथ मिलकर जीवन की कठिनाइयों का सामना करना चाहिए और एक-दूसरे को निराश नहीं करना चाहिए।

अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें
🙏🙏🙏👍

सफलता के लिए मेहनत करो, भाग्य पर मत निर्भर रहो।""जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करो, पीछे मत देखो।""सच्ची दोस्ती ही ...
03/06/2025

सफलता के लिए मेहनत करो, भाग्य पर मत निर्भर रहो।"
"जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करो, पीछे मत देखो।"
"सच्ची दोस्ती ही सबसे बड़ा धन है।"
"हर दिन एक नया अवसर है, इसे बेकार मत जाने दो।"
"दूसरों की मदद करो, उन्हें भी खुशी मिले।

Good morning 🌄 friends

Address

Shankargarh
Allahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SeemaMishra5032 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SeemaMishra5032:

Share