Assistant temple inçhrje km temple up allhabàd

Assistant temple inçhrje km temple up allhabàd Official page of adarsh ap Goswami Ex.Secretary Additional Temple Complex Incharge Allahabad Zone.

"माँ के बिना ब्रह्मा भी अधूरे हैं..."(ब्रह् + माँ = ब्रह्मा)मातृ दिवस पर नमन उस आदिशक्ति को, जिसने हमें जीवन दिया।माँ —,...
11/05/2025

"माँ के बिना ब्रह्मा भी अधूरे हैं..."
(ब्रह् + माँ = ब्रह्मा)
मातृ दिवस पर नमन उस आदिशक्ति को, जिसने हमें जीवन दिया।

माँ —, वो पहली आवाज़, जो हमें जीवन का संगीत सिखाती है,वो आँचल, जिसमें पूरी कायनात समा जाती है।
उनके बिना ना धरती संपूर्ण है, ना ही आकाश।
यहाँ तक कि सृष्टि के सृजनकर्ता ब्रह्मा भी —
माँ के बिना अपूर्ण हैं।

वो थकती नहीं, रुकती नहीं,
हर दर्द को अपने आँचल में छुपा लेती है।
हर सफलता के पीछे,
उनकी दुआओं की गूँज होती है।

आज एक पल ठहरिए...
और उस माँ को दिल से धन्यवाद दीजिए,
जिसकी ममता से हम ‘हम’ हैं।

क्योंकि —
हर "उपमा" (उप + माँ) माँ से मिलती है,
हर "महिमा" (महि + माँ) माँ से खिलती है।
और उनके बिना,
हर उपमा अधूरी है, हर महिमा अधूरी है...

14/03/2025

रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं!

होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।

प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।

देश की अद्धितीय प्रगति, लोकतंत्र की सुदृढ़ता, जन-गण की सहभागिता के पर्व 76वें गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक ब...
26/01/2025

देश की अद्धितीय प्रगति, लोकतंत्र की सुदृढ़ता, जन-गण की सहभागिता के पर्व 76वें गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सांस्कृतिक व पारंपरिक विविधता के बीच अटूट एकता-अखंडता और मां भारती की सेवा का सामूहिक संकल्प देश की अतुलनीय शक्ति है।

आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी मां भारती की सेवा में सहभागिता में सतत समर्पित रहने का संकल्प लें।

#गणतंत्र_दिवस ll

15/01/2025

कुंभ मेला प्रयागराज में अखाड़े दल के साथ संगम स्नान करने गए साधु संत

14/01/2025
01/11/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति!Narendra Modi

20/10/2024
सियावर रामचंद्र की जय!सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व 'विजयादशमी' की सनातन समाज को हार्दिक ब...
12/10/2024

सियावर रामचंद्र की जय!

सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व 'विजयादशमी' की सनातन समाज को हार्दिक बधाई!

11/10/2024

दादा साहेब फाल्के एवं पद्मविभूषण से सम्मानित महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बाबा महाकाल आपको स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन प्रदान करें; यही कामना करता हूँ।

Amitabh Bachchan

07/10/2024

Address

39 Smith Road Kamori Mahdev Mandir Temple
Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Assistant temple inçhrje km temple up allhabàd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share