03/12/2025
पद्मा सचदेवा जी की अमर कृति “अब न बनेगी डेहरी” जीवन-सुगंध से भरी ऐसी कथा है जिसमें दर्द भी है, ममता भी, विरह भी है, उम्मीद भी… और मन में बस जाने वाली एक ऐसी स्त्री की यात्रा, जो टूटकर भी नहीं टूटती।
✨ उसी कथा को अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार जी के निर्देशन में भारतेंदु नाट्य अकादमी रंगमंडल के कलाकार आपके सामने लेकर आ रहे है नाटक के रूप में, साँस लेते हुए, बोलते हुए, आपके हृदय को छूते हुए। इस मंचन में आप देखेंगे रिश्तों की वह पीड़ा जिसे शब्द भी पूरी तरह नहीं कह पाते, स्त्री-मन की वह ताक़त जो हर अंधेरी राह में अपना दीपक स्वयं जलाती है और जीवन की वह कसक, जो हमें भीतर तक बदल देती है ।
आइए, इस अनमोल कथा के साक्षी बनें।
📅 दिनांक –25 एवं 26 दिसंबर 2025
⏰ समय – 6:30 बजे
📍 स्थान – संत गाडगे प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी, गोमतीनगर
टिकट Book my show पर उपलब्ध है।
Chief Minister Office Uttar Pradesh
Jaiveer singh
Department of Culture, Uttar Pradesh
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश
Rati Shankar Tripathi
Bipin Kumar