01/09/2025
वैसे तो सभी लोग समझदार एवं जागरूक हैं, फिर भी मैं गांव का नागरिक होने के नाते एक अपील कर रहा हूं , मैं जनता हूं कुछ लोगों को यह रास नहीं आएगी, उसके लिए माफी चाहता हूं। 🙏❤️🙏
**“भाइयो और बहनो,
गांव के नाम पर कुछ लोग ग्रुप बनाकर खुद को गांव का सबसे बड़ा हितैषी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सच यह है कि अगर उनकी नीयत साफ होती, तो वे जनता द्वारा चुने गए और पढ़े-लिखे लोगों की इज्ज़त गिराने की गंदी हरकतें कभी न करते।
गांव-गांव , घर —घर जाकर झूठे सुबूत इकट्ठा करना…
लोगों में अफवाहें फैलाना…क्या यही गांव की सेवा है?
नहीं भाइयो-बहनो! यह सेवा नहीं, यह तो साफ-साफ स्वार्थ की राजनीति है।
आपको बता दें जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है,कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए गांव की एकता तोड़ने में लगे हैं। जातिगत राजनीति करके – भाई को भाई से, बिरादरी को बिरादरी से लड़वाकर – फूट डालो और राज करो की सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन यह भूल जाते हैं कि हमारा गांव जातियों से नहीं, आपसी भाईचारे और एकता से चलता है।
गांव किसी एक की बपौती नहीं है!
यह गांव हर घर का है, हर परिवार का है, हर जाति का है।
यह मिट्टी, यह खेत-खलिहान, यह परंपराएं – ये सब हम सबकी साझी धरोहर हैं।
और याद रखिए,
वोट देना हर नागरिक का अधिकार है।
कोई कहीं भी वोट दे, किसी को भी वोट दे – यह उसका व्यक्तिगत हक है।लोकतंत्र में वोट दबाव से नहीं, बल्कि अपने विवेक और अधिकार से दिया जाता है। किसी को भी यह हक नहीं कि वह इस अधिकार के आधार पर किसी को अपमानित करे या बदनाम करने की साजिश रचे।
भाइयो-बहनो,
झूठ और छल-कपट से न तो इज्ज़त मिलती है और न ही गांव का विकास होता है। गांव की जनता सब देख रही है, सब समझ रही है।
जो लोग चुनावी मौसम में फूट डालकर, जातिवाद फैलाकर और वोट के अधिकार पर हमला करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं –
उन्हें यह जान लेना चाहिए कि गांव की मिट्टी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी, क्योंकि सच और पारदर्शिता से ही लोगों का विश्वास जीता जा सकता है, छल और भ्रम से नहीं।
हम सबको मिलकर यह ठानना होगा –गांव में न जातिवाद चलेगा,
न फूट डालने की राजनीति! हर नागरिक को उसका वोट देने का अधिकार मिलेगा और गांव में भाईचारा कायम रहेगा।
गांव की असली ताकत है – भाईचारा, एकता और सच्चाई।
इसी ताकत से गांव आगे बढ़ेगा,
न कि झूठ, फूट और दिखावे से!”*
यह बात जिसको समझ आए तो कम से कम अपने लिए नहीं तो अपने आने वाली पीढ़ी ( विशेषकर युवा वर्ग) को समझाएं और जिसको बुरा लगे वो मुझे गाली दे सकते हैं।
🙏🙏❤️❤️🙏🙏
(पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें और शेयर ज़रूर करें प्लीज़ 🙏)