07/07/2024
प्रयागराज पुलिस के हाथ लगे बहुत बड़े अपराधी
*साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार*
साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत आई0टी0 एक्ट से समबन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. शाबीना मोहम्मद पत्नी मो0 सुहेल पटेल 2. पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर निवासीगण वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात 3. सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर निवासी वर्तमान पता ब्लाक नं0 256 ई-103 माहिरापार्क सोसायटी नियर साबरी नगर ऊन सूरत सिटी गुजरात को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.07.2024 को थाना साइबर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का विवरण यदि आप जानना चाहे तो वह इस प्रकार है–* वादी को फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने व रिटर्न में ज्यादा लाभ का लालच दिखाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया गया जिसके विश्वास मे आकर वादी द्वारा विभिन्न बैंको के खातो में 1 करोड़ 26 लाख रूपये यू0पी0आई0/आई0एम0पी0एस0/आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कराया गया व कूट रचित शेयर ट्रेडिंग पेज पर तीन गुना लाभ (लगभग 3 करोड़ 70 लाख ) दिखाकर साइबर ठगी को अंजाम दिया गया ।
*इनके अपराध का तरीका–* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा घूम-घूमकर बैंक खातों का कलेक्शन किया जाता था तथा उन खाता धारकों को कुछ कमीशन का लालच देकर अपने जाल में फँसा लिया जाता था फिर उन बैंक खातों का खाता नम्बर व इन्टरनेट बैंकिग का आई0डी0 पासवर्ड प्राप्त कर लिया जाता था तथा उन खातों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसों को उपरोक्त अभियुक्तों के खाते में डलवा लिया जाता था, जिसके बाद गैंग के सदस्यों द्वारा उन पैसों को चेक व ए0टी0एम0 के माध्यम से विथड्रावल कर लिया जाता था, तत्पश्चात उन पैसों से यूए0स0डी0टी0 (क्रिप्टोकरेंसी) खरीद ली जाती थी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–*
1. शाबीना मोहम्मद पत्नी मो0 सुहेल पटेल उम्र करीब 28 वर्ष निवासिनी वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात ।
2. पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात (नोट- उक्त अभियुक्त सोने की स्मगलिंग में कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा पूर्व में अहमदाबाद जिले से साबरमती जेल जा चुका है।)
3. सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर उम्र करीब 31 वर्ष निवासी वर्तमान पता ब्लाक नं0 256 ई-103 माहिरापार्क सोसायटी नियर साबरी नगर ऊन सूरत सिटी गुजरात आधार पता 11/2269 कोलीवाड़ मुगलीसरा बरियाली नियर मरजन सामी मस्जिद सूरत गुजरात ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. लैपटाप – 02
2. मैक बुक – 01
3. टेबलेट – 01
4. मोबाइल फोन एण्ड्रायड – 10
5. चेक बुक – 08
6. पासबुक – 04
7. ए0टी0एम0 कार्ड – 15
8. पासपोर्ट – 3
*नोटः-* मुकदमा उपरोक्त में अभी तक विभिन्न खातों में 22 लाख रूपये की धनराशि फ्रीज कराने में सफलता प्राप्त हुई है ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 अतुल त्रिवेदी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 रणवीर सिंह सेंगर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 प्रदीप यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अनुराग यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. म0का0 प्रियांशी सिंह, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. म0का0 शिखा, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज । प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए क्राइम इंचार्ज शिवम नंदन त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट