Pryagexpressnews

Pryagexpressnews आपकी खबर हमारी नजर

प्रयागवासी
03/09/2024

प्रयागवासी

07/07/2024

प्रयागराज पुलिस के हाथ लगे बहुत बड़े अपराधी

*साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार*

साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत आई0टी0 एक्ट से समबन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. शाबीना मोहम्मद पत्नी मो0 सुहेल पटेल 2. पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर निवासीगण वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात 3. सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर निवासी वर्तमान पता ब्लाक नं0 256 ई-103 माहिरापार्क सोसायटी नियर साबरी नगर ऊन सूरत सिटी गुजरात को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.07.2024 को थाना साइबर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*घटना का विवरण यदि आप जानना चाहे तो वह इस प्रकार है–* वादी को फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने व रिटर्न में ज्यादा लाभ का लालच दिखाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया गया जिसके विश्वास मे आकर वादी द्वारा विभिन्न बैंको के खातो में 1 करोड़ 26 लाख रूपये यू0पी0आई0/आई0एम0पी0एस0/आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कराया गया व कूट रचित शेयर ट्रेडिंग पेज पर तीन गुना लाभ (लगभग 3 करोड़ 70 लाख ) दिखाकर साइबर ठगी को अंजाम दिया गया ।

*इनके अपराध का तरीका–* गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा घूम-घूमकर बैंक खातों का कलेक्शन किया जाता था तथा उन खाता धारकों को कुछ कमीशन का लालच देकर अपने जाल में फँसा लिया जाता था फिर उन बैंक खातों का खाता नम्बर व इन्टरनेट बैंकिग का आई0डी0 पासवर्ड प्राप्त कर लिया जाता था तथा उन खातों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसों को उपरोक्त अभियुक्तों के खाते में डलवा लिया जाता था, जिसके बाद गैंग के सदस्यों द्वारा उन पैसों को चेक व ए0टी0एम0 के माध्यम से विथड्रावल कर लिया जाता था, तत्पश्चात उन पैसों से यूए0स0डी0टी0 (क्रिप्टोकरेंसी) खरीद ली जाती थी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–*
1. शाबीना मोहम्मद पत्नी मो0 सुहेल पटेल उम्र करीब 28 वर्ष निवासिनी वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात ।
2. पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी वर्तमान पता फ्लैट नं0 01 आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता फ्लैट नं0 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत सिटी सूरत गुजरात (नोट- उक्त अभियुक्त सोने की स्मगलिंग में कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा पूर्व में अहमदाबाद जिले से साबरमती जेल जा चुका है।)
3. सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर उम्र करीब 31 वर्ष निवासी वर्तमान पता ब्लाक नं0 256 ई-103 माहिरापार्क सोसायटी नियर साबरी नगर ऊन सूरत सिटी गुजरात आधार पता 11/2269 कोलीवाड़ मुगलीसरा बरियाली नियर मरजन सामी मस्जिद सूरत गुजरात ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. लैपटाप – 02
2. मैक बुक – 01
3. टेबलेट – 01
4. मोबाइल फोन एण्ड्रायड – 10
5. चेक बुक – 08
6. पासबुक – 04
7. ए0टी0एम0 कार्ड – 15
8. पासपोर्ट – 3
*नोटः-* मुकदमा उपरोक्त में अभी तक विभिन्न खातों में 22 लाख रूपये की धनराशि फ्रीज कराने में सफलता प्राप्त हुई है ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 अतुल त्रिवेदी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 रणवीर सिंह सेंगर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 प्रदीप यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अनुराग यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. म0का0 प्रियांशी सिंह, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. म0का0 शिखा, साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज । प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए क्राइम इंचार्ज शिवम नंदन त्रिपाठी की विशेष रिपोर्ट

07/01/2024

दिसंबर में हार्ट अटैक से 120 के लगभग मौत 1300 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल

रीवा. वार्ड 26 निवासी 31 साल के विशम्भर त्रिपाठी शनिवार रात में खाना खाने के बाद घर में सो गए। सुबह बेसुध मिले विशम्भर को परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विशन्भर को रात में सोते समय हार्ट अटैक आया था। वहीं मऊगंज जिले के शाहपुर के गड़ा निवासी राकेश साकेत पिता रामलोचन ने शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत की। तबीयत खराब होने पर परिजन राकेश को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 30 साल के राकेश को भी इदय गति रुकने से मौत हुई। यह सिर्फ दो केस हैं। अकेले दिसम्बर माह में
ही अस्पताल पहुंचे 120 लोग हार्ट अटैक से दम तोड़ चुके हैं। इनहेल्दी लाइफ स्टाइल से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बड़े हैं। भीषण ठंड में यह समस्या और गंभीर हो गई है। संजय गांधी अस्पतल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 35 मरीज हार्ट से जुड़ी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।1 दिसम्बर से लेकर अब तक करीब 1300 मरीज दोनों अस्पातल में उपचार के लिए आए थे। इनमें से 120 मरीजों की मौत हो चुकी है। पतिदिन दो से तीन

07/01/2024

रीवा में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन========================= जीआरपी पुलिस द्वारा अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू किए गए यात्री सुरक्षा सप्ताह का आज समापन हुआ 1 जनवरी को जीआरपी का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया था और उसी दिन यात्री सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया था सप्ताह के दौरान महिलाओं बुजुर्गों सहित ट्रेनों में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को अपराधी घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया आज रेलवे स्टेशन में स्थित जीआरपी थाने में समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी रेल पुलिस कर्मियों सहित अन्य यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी गई

14/10/2023

ठाणे महाराष्ट्र

दिवा तालाब के स्वच्छता व सुसोभी करण को लेकर भाजपा द्वारा किया श्राद्ध पिंडदान मुंडन

ठाणे के दिवा शहर का मेन तालाब जो की आज कचरे के अंबार में बदल चुका हे किसी समय में ये दिवा की ह्रदय स्थली हुआ करता था मेन विसर्जन घाट कहलाता था इसी बदबूदार गंदगी को लेकर भाजपाइयों ने बी जे पी नगर अध्यक्ष सचिन भोहीर की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारी महिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता ओ ने नारे लगाते हुए मोर्चा निकाल कर तालाब पर विधि पूर्वक पंडितो द्वारा श्राद्ध कर मुंडन करके पिंडदान किया काफी संख्या में भाजपाइयों ने उपस्थिति दर्ज कराई कचरे पर श्राद्ध होता देख दर्शकों की भारी भीड़ उमड़पाड़ी थी
अध्यक्ष सचिन भोहीर ने बताया की दिवा का तालाब आज दुर्दशा में हे जबकि प्रशासन ने बड़े बड़े वादे किए थे की इस को सिंगापुर जैसा बनाएंगे जबकि इसे गंदगी का अंबार बना दिया गया है इस लिए हम आज यहां श्राद्ध करके मुंडन करके पिंडदान कर रहे हे शायद प्रशासन की आंख खुले और इस तालाब की और ध्यान दे

मुंबई से जया मिश्रा की रिपोर्ट

30/09/2023

नारीबारी ट्रक और बस में जोरदार टक्कर से बाल-बाल बचें दर्जनों यात्री,मची चीख पुकार

घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, रिलायंस पेट्रोल में अवैध बनें कट पर दर्जनों घट चुकी घटनाएं

नारीबारी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर प्रयागराज की तरफ से एक ट्रक और सवारी से भरी खचाखच बस रीवा की ओर जा रही थी। शुक्रवार को सायं सुरवल चंदेल नारीबारी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही ट्रक चालक ने अवैध कट पर जैसे ट्रक मोड़ा बस से जोरदार टक्कर हो गई। अंदर बैठी सवारियों में जोरदार टक्कर से चीख-पुकार मच गई स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच कुछ घायलों को निजी हास्पिटल में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोग अपने गंतव्य पर चलें गए। बस चालक अवनीश गौतम ने बताया कि ट्रक के अचानक मुड़ने से दुर्घटना घटी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

रिपोर्ट -दिलीप कुमार चतुर्वेदी नारीबारी प्रयागराज

28/09/2023

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। आज जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला बैरक, किशोर बैरक एवं पाकशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज व जिलाधिकारी ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाए। उन्होंने जिला कारागार में पाकशाला का भी निरीक्षण किया और बन रहे खाने की गुणवत्ता देखी एवं साफ-सफाई से भोजन बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाए। यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुए बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जां

28/09/2023

शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर आज आजमगढ़ मेहनाजपुर बाजार के जनता इंटर कॉलेज में भवरू से जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके मुख्य आयोजन क्रांतिकारी युवा संगठन और सहयोगी संस्था भगत सिंह सभी युवा मुख्य रूप से क्रांतिकारी रोशन सिंह ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू व्यापार मंडल मेहनाजपुर और शहीद परिवार के लोग उपस्थित रहे।

28/09/2023

अमरोहा में बच्चों की शिकायत, हमारी चारों टीचर स्कूल में पढ़ाने की बजाय बनाती रहती हैं Videos

27/09/2023

Sulg....सपा विधायक ने पार्टी मुखिया के शिविर को रोकने की साजिश का लगाया आरोप


प्रतापगढ़ में सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव और जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी के खिलाफ रंगदारी के दर्ज मुकदमे के विषय मे मंगलवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से मुलाकात की। नेताओं ने दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
चार व पांच अक्टूबर को सपा के प्रशिक्षण शिविर के मामले की जानकारी देते हुए सपा नेताओं ने कार्यक्रम की अनुमति समेत अन्य व्यवस्थाओं पर प्रशासन से सहयोग मांगा है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील कुमार यादव उर्फ़ साजन ने आरोप लगाकर कहा है कि सरकार की मंशा है कि प्रतापगढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सपा मुखिया का ना हो इसे असफल करने के लिए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जेल में निरोध जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।साजिश के तहत दर्ज मुकदमे में उन लोगों की तलाश की जा रही है जो प्रशिक्षण शिविर के लिए कम कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री विधायक इंद्रजीत सरोज, विधायक अभय सिंह ,ताहिर हसन , आरके वर्मा राम सिंह पटेल

27/09/2023

*प्रयागराज जसरा के पूरेकिन्नर में नवनिर्मित पंचायत भवन की स्थिति दयनीय*
जी हां आपको बताते चलें जहां सरकार की मंसा पंचायत भवन को विकास के दृष्टिगत कयी लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके हर गांव गांव में नव‌ निर्माण किया गया लेकिन वहीं सम्बन्धित अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है अगर बात करें पंचायत भवन पूरेकिन्नर की तो उसमें लगायी गयी लाइट लगे गये समरसिबल व इन्वर्टर की दयनीय स्थिति आयी सामने ये सिर्फ नाम मात्र के लगाए गये हैं जब इसकी सूचना खंड बिकास अधिकारी जसरा को दी गयी तो उन्होंने ने विभाग की तरफ से पैरोकारी करते हुए बताया कि सब ठीक है देख वाता हूं जहां सरकार हर गांव में बिकास को सर्वोच्च स्थान दें रही वहीं जसरा ब्लाक के कुछ गांव आज भी पुराने दशक की भांति देखने को मिल रहे सम्बन्धित ने साधी चुप्पी

रिपोर्ट/-
आशीष द्विवेदी

27/09/2023

ग्राम प्रधान की दबंगई से आहत हुए ग्रामीण

अमृत सरोवर तालाब पर बसे ग्रामीण के आंगन से निकाला जा रहा सड़क

जबकी ग्रामीण घर के बगल से रास्ता देने को कह रहा है

ग्राम प्रधान की मनमानी से तंग आकर ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी कौधियारा से की शिकायत

सेहरा ग्राम सभा के कौधियारा का मामला

Address

Allahabad
211008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pryagexpressnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pryagexpressnews:

Share