
01/07/2025
यूपी पुलिस (UP Police) में कांस्टेबल रेशमा पटेल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण जीत कर भारत का मान बढ़ाया है। बर्मिंघम (अलाबामा, अमेरिका) में आयोजित इस प्रतियोगिता में रेशमा ने वाक रेस स्पर्धा जीत ली। ट्रैक पर तिरंगा लहराते रेशम भावुक भी हो उठीं।
उन्होंने पांच किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 41 मिनट में दूरी तय कर पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुई, जो भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे थी। रेशमा ने जीत का श्रेय अपने भाई, अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल को दिया। कहा कि यह स्वर्ण पदक सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि उनके गांव, परिवार और देश का सम्मान है।
News Credit: Dainik Jagran
Reshma Patel UP Police, Reshma Patel athlete, Prayagraj News, Prayagraj Updates