01/07/2023
ज्योति नाम से साथ "मौर्या" होने के कारण मात्र उस लड़की को ट्रोल कर दिया गया। मीम्स, शॉर्ट्स, रील्स की बाढ़ में छपरी कवियों और टपोरी शायरों की कविताएँ और शायरी तक चल रही हैं। लेकिन इसी समय हू-ब-हू ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश में आया जहाँ एक गरीब ब्राह्मण ने भिक्षाटन करके, पण्डिताई करके पत्नी को अफसर बनाया और उसने भी पति को छोड़ दिया। मध्य प्रदेश में ऐसे लगभग 7-8 मामले कोर्ट्स में विचाराधीन हैं। लेकिन उन पर सब एकदम चुप्पी साधे हैं। क्योंकि वो मामले SC ST OBC समुदायों के नहीं हैं।
आप ये भी देखिए कि महिला उपजिलाधिकारी का जो ब्वॉयफ्रेंड है उस पर भी सभी मौन हैं। अरे भई, अफसर तो वो भी है। समझदारी तो उसे भी दिखाना था कि वो दो शादीशुदा लोगों के बीच नहीं पड़ता। लेकिन नहीं, वो भयंकर गुनाहगार होते हुए भी साफ बचा हुआ है।
आप देखिए कि इस डिजिटल युग में भी कौन भयंकर ट्रोल का शिकार होगा और किसे साफ बचा लिया जाएगा, ये भी "जाति" के आधार पर तय होता है।
मैं कहना चाहता हूँ कि आप अपवाद स्वरूप ऐसे दो चार मामलों को देखकर अपनी अच्छी, वफादार, जिम्मेदार, प्रतिभावती बेटियों, बहनों, पत्नी या फिर अन्य महिलाओं की शिक्षा ना रोकें। उन्हे आत्मनिर्भर बनाएँ। ऐसे दो चार दस मामले तो आते-जाते रहते हैं। आप उन लाखों जोड़ों को देखिए जो अपनी मुफलिसी में साथ संघर्ष किये और अपनी जिन्दगी बनाए तथा आदर्श बने हैं।