23/09/2023
नई सांसद में महिला आरक्षण बिल पास
नारी शक्ति वंदन विधेयक दोनों सदनों से पास होने पर करेली मे महिलाओं ने मनाया जश्न।
प्रयागराज/नारी शक्ति वंदन विधेयक दोनों सदनों से पास होने पर करेली स्थित मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाते हुए कहा कि 27 साल से विवादित महिला आरक्षण विधेयक सामान्य विधेयक की तरह सरलता से पारित हो गया इससे सामाजिक जीवन में महिलाओं की सक्रियता और मोदी सरकार के संकल्प का दिखा असर।
मुस्लिम मंच के फरीद साबरी ने कहा कि जितनी आसानी से यह विधेयक दोनों सदनों में पारित हुआ उसमे सबसे बड़ा हाथ नरेंद्र मोदी के करिश्मे का है । ये एक और मील का पत्थर है उससे भी सुखद यह है कि यह देश की नई संसद में पेश किया गया और नई लोकसभा में पारित हुआ पहला विधेयक है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, उपाध्याय सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पढ़ी-लिखी महिला छात्र संघ चुनाव तक की सीमित थी परंतु अब आगे बढ़ाने के अवसर बहुत बढ़ जाएगा ।
हालाकि परविंदर सिंह जी को शायद ये मालूम नही था की कांग्रेस सरकार ने पंचायती राज्य और नगर निगम के चुनाव में पहले ही महिला आरक्षण को लागू कर दिया था और महिलाएं केवल छात्र संघ चुनाव तक सीमित नहीं थी । महिलाएं चुनाव लड़ कर पहले भी सभासद पंचाएत सदस्य और अध्यक्ष बनती रही है । विधायक और सांसद भी है । पर अब ३३ प्रतिशत आरक्षण से और ज्यादा सांसद और विधायक बनेगी ।नारी शक्ति वंदन विधेयक महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत शानदार पहल है इस से विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा यह विधेयक आधी आबादी के हितों को संरक्षित करने में बहुत प्रभावशाली होगा आजादी के इतने सालों बाद महिलाओं के साथ न्याय हुआ है। सबीना खातून ने कहा कि तैतीस फीसदी आरक्षण से महिलाओं को अब बेहतर प्रतिनिधित्व मिल पाएगा जिससे महिलाओं के हितों का भी संरक्षण होगा यह एक बहुत सराहनीय कदम है इससे महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। हालाकि ये आरक्षण अभी लागू नहीं होगा । इसको २०२९ के चुनाव तक लागू होने की संभावना है । इस अवसर पर फरीद जाफरी,सरदार पतविंदर सिंह,वसीम अहमद,समीम फारूकी, इम्तियाज अहमद,मोo मामून,नूर अहमद,शबनम खातून,
तमन्ना बानो,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।