
12/07/2025
जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ हृदयप्रिय भाई व मित्र नितेश भट्ट प्रिंस (Senior Founder Admin- Allahabad University Family) मेरे लिए हमेशा एक आवाज पर कहीं ही, कभी भी, किसी भी तरह सदैव आपका खड़ा रहना मेरी एक महत्वपूर्ण कमाई है - मुझे नहीं पता कि मैंने आपके लिए कुछ किया भी हो पर आपका निःस्वार्थ स्नेह व प्रेम मुझे अभिभूत कर देता है। बहुत कम लोग हैं जो शायद मुझे जानते हो और शायद मैं उन्हें खुद को जानने का मौका देता हूँ। वह जगह तुमने बनाया है प्रिय भाई। मेरे लगभग हर क्षेत्र में समतुल्य व कई जगह आगे होने के बावजूद भी तुम्हारा मुझे आगे बढ़ाने की इच्छा तुम्हारे विराट व्यक्तित्व का परिचायक है। जीवन में जितना देखा समझा कभी किसी को तुमने निराश नहीं किया। सेवा और समर्पण तुम्हारे संस्कार में है। महादेव से कामना करता हूँ आपको और भी सशक्त बनाए जिससे आप घर परिवार, समाज व राष्ट्र के कल्याण में अपनी भागीदारी और भी मजबूत तरीके से सुनिश्चित कर सके।
पुन: जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ।
तुम्हारा अंकित ❤️