अल्हागंज शाहजहांपुर खबर

22/09/2025
शिशु बाल गृह का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया शुभारंभअल्हागंज।अल्हागंज थाना परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित शिशु बाल ...
21/09/2025

शिशु बाल गृह का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

अल्हागंज।
अल्हागंज थाना परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित शिशु बाल गृह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुन तथा पुलिस अधीक्षक शहर देबेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम विधिविधान से सम्पन्न कराया गया।

उद्घाटन के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने शिशु बाल गृह का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की साफ-सफाई, बच्चों के बैठने, खेलने और रहने की व्यवस्था देखी और संतोष जताया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिशु बाल गृह की स्थापना से उन बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा, जिनके माता-पिता न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यहां बच्चों को देखभाल, शिक्षा और संस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही थाना परिसर में तैनात महिला कर्मियों के नौनिहाल और आगंतुक महिलाओं के साथ आए बच्चे भी इस कक्ष के माध्यम से खेल और शिक्षा के साथ बेहतर माहौल अनुभव करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भंवरे और पुलिस अधीक्षक शहर देबेन्द्र कुमार ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम समाजहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

श्री द्विवेदी ने थाना परिसर की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। व्यवस्थाएँ बेहतर मिलने पर उन्होंने थानाध्यक्ष की सराहना की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उद्घाटन अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, बलराम अग्निहोत्री, विजय राघव, धीरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सक्सेना, जिम्मी गुप्ता, रामजी शुक्ला, उरजितेश्वर, नासिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

21/09/2025

यह दुनिया का सबसे असामान्य मंदिर है। यह मंदिर 23.58x7 खुला रहता है। यहाँ भगवान कृष्ण हमेशा ही विराजमान रहते हैं।
डेढ़ हजार वर्ष पुराना यह मंदिर केरल के कोट्टायम जिले में तिरुवरप्पु में स्थित है। मान्यता है कि यंहा भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिष्ठित विग्रह हमेशा भूख में रहते हैं इसलिए यह मंदिर 23.58 घंटे, 365 दिन खुला रखा जाता है।

इस मंदिर की एक और ख़ासियत यह है कि पुजारी को दरवाज़ा खोलने के लिए चाबी दी जाती है तो साथ में एक कुल्हाड़ी भी दी जाती है। लोगों का मानना ​​है कि कृष्ण भूख बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और इसलिए यदि चाबी के साथ केवल दो मिनट में दरवाजा खोलने में कोई देरी होती है, तो पुजारी को कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ने की अनुमति है।

मंदिर केवल 2 मिनट के लिए बंद रहता है। सुबह 11.58 बजे से 12.00 बजे तक। लोक मान्यता ​​है कि मंदिर में भगवान कृष्ण की जो मूर्ति स्थापित है वह कंस का वध करने के बाद बहुत थक चुके श्रीकृष्ण की है।

इसलिए, अभिषेकम समाप्त होने के बाद, स्वामी का सिर पहले सूख जाता है और जब नैवेद्यम उन्हें चढ़ाया जाता है तब तक उसका शरीर सूख जाता है। यंहा 10 बार नैवेद्य पूजा होती है।

इस मंदिर की एक और ख़ासियत यह है कि ग्रहण के समय भी मंदिर बंद नहीं होता है। लोगों का मानना ​​है कि यह भगवान कृष्ण भूखे रह जाएंगे। कभी एक बार मंदिर को ग्रहण के दौरान बंद कर दिया गया था। जब पुजारी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने पाया कि स्वामी की कमर की पट्टी नीचे खिसक गई है। उस समय मंदिर आए श्री आदि शंकराचार्य जी ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भगवान कृष्ण बहुत भूखे रह गए थे। तब से, उन्होंने ग्रहण काल ​​के दौरान भी मंदिर बंद करने की परंपरा समाप्त कर दी।

भगवान कृष्ण के सोने का समय केवल दो मिनट दैनिक 11.58 बजे से 12.00 बजे है। मंदिर खुलने का समय दोपहर 12.00 बजे से 11.58 बजे तक है। मंदिर का पता है, तिरुवरप्पु कृष्णा मंदिर, तिरुवरप्पु -686020
प्रसादम का सेवन किए बिना किसी भी भक्त को जाने की अनुमति नहीं है। हर दिन 11.57 बजे मंदिर को बंद करने से पहले पुजारी जी जोर से पुकारते है ...
क्या कोई भी यहाँ है ? "
यह प्रसादम में सभी भक्तों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए है।

एक और महत्वपूर्ण चीज है एक बार जब आप प्रसादम का स्वाद लेते हैं, तो आप जीवनपर्यंत भूखे नहीं रहेंगे और जीवन भर आपको भोजन प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी। जो श्रद्धालु यहां प्रार्थना करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं भगवान कृष्ण उन सभी भक्तों की सतत देखभाल करते रहते हैं।

साभार :सोशल मीडिया सोर्स

#कृष्ण #कंस

आगरा के लक्ष्मी नगर में प्रमोद अग्रवाल का घर है.  प्रमोद अग्रवाल के घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी. स्क...
20/09/2025

आगरा के लक्ष्मी नगर में प्रमोद अग्रवाल का घर है. प्रमोद अग्रवाल के घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी. स्कूटी रोजाना की तरह लाइट से चार्ज हो रही है और परिवार घर के अंदर चैन की नींद सो रहा था.

चार्जिंग पर लगी स्कूटी में सुबह तड़के अचानक से ब्लास्ट हुआ , ब्लास्ट के साथ ही स्कूटी आग की लपटों में घिर गई और स्कूटी की आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई. घर में भीषण आग लगी जिसमें 90 वर्षीय भगवती प्रसाद और 88 वर्षीय उनकी पत्नी फंस गए. आग की लपटों में बुजुर्ग दंपति झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई.

अल्हागंज: शराब के नशे में दो युवकों ने हाइवे पर युवक के साथ की बेरहमी, वीडियो वायरलअल्हागंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब ...
20/09/2025

अल्हागंज: शराब के नशे में दो युवकों ने हाइवे पर युवक के साथ की बेरहमी, वीडियो वायरल

अल्हागंज।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब ठेका के सामने दो नशे में धुत्त युवकों ने अनूप नामक युवक के साथ सड़क पर बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों आरोपी युवक अनूप को सड़क पर घसीटते हुए पीटते दिखाई दे रहे हैं।

घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ित अनूप मोहल्ला पीरगंज का निवासी है। वह अपने घर से सब्जी लेने बाजार जा रहा था, तभी ब्रह्मनांन मोहल्ला निवासी अभिषेक और रितेश ने उसे निशाना बनाया और मारपीट की।

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि दोनों युवक अत्यधिक शराब के नशे में थे और खुद को भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया के लिए अवगत कराया गया है।

मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया, लेकिन स्थायी समाधान अब भी अधूराअल्हागंज।नगर की मुख्य सड़क पर लंबे समय से व्याप्त अतिक्रमण ...
18/09/2025

मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया, लेकिन स्थायी समाधान अब भी अधूरा

अल्हागंज।
नगर की मुख्य सड़क पर लंबे समय से व्याप्त अतिक्रमण और उससे हो रहे ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में फुटपाथ और सड़क पर फैले दुकानदारों के ठेले, सामान और अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और वे अपना सामान समेटने लगे। हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि यह केवल औपचारिक कार्रवाई भर है।

नगर बस स्टैंड परिसर के बाहर और मुख्य सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नपा ने दो दिन पूर्व ही मुनादी कराई थी। इसके बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार रोहित कटियार के नेतृत्व में पुलिस बल और प्रशासनिक टीम मौजूद रही।

स्थानीय लोगो ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई केवल दिखावे की है। अतिक्रमण भले हटा दिया गया हो, लेकिन स्थायी समाधान की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उनका कहना था कि जब तक निरंतर निगरानी और सख्त अमल नहीं होगा, तब तक अतिक्रमण अगले ही दिन वापस सड़क तक आ जाएगा। पहले भी कई बार ऐसी कार्यवाहियां हो चुकी हैं, लेकिन परिणाम शून्य रहा है।

नगरवासियों का कहना है कि ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण से निजात पाने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे। केवल औपचारिक कार्यवाही से समस्या खत्म नहीं होगी। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नियमित निगरानी और सख्ती जरूरी है, तभी सड़कें स्थायी रूप से जाम मुक्त हो पाएंगी।

स्थानीय लोगो के अनुसार, अतिक्रमण की वजह से जाम की सबसे अधिक स्थितियां बस स्टैंड के पास से पूर्व डाकघर चौराहे तक विकराल रहती है। सड़क तक सब्जियों की दुकानें व बेतरतीब ढंग से खड़ी रेहड़ियां अतिक्रमण को बढ़ावा देती है जबकि मुख्य बाजार में अधिकांश दुकानदार अस्थायी अतिक्रमण कर फुटपाथ पर कब्जा जमाए हुए है।

18/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

मरम्मत के बाद भी नहीं सुधरी रामगंगा पुल की हालत,हादसों की आशंकाअल्हागंज।अल्हागंज क्षेत्र से गुजरने वाली रामगंगा नदी पर ब...
17/09/2025

मरम्मत के बाद भी नहीं सुधरी रामगंगा पुल की हालत,हादसों की आशंका

अल्हागंज।
अल्हागंज क्षेत्र से गुजरने वाली रामगंगा नदी पर बना पुल अब अपने पचास वर्ष पूरे कर चुका है और जर्जर हालत में पहुंच गया है। पुल की बदहाली आमजन के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। कई बार मरम्मत कार्य होने के बावजूद पुल की स्थिति जस की तस है। जगह-जगह बने गड्ढे और गर्डरों के बीच दरारें हादसों को आमंत्रित कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार हाल ही में पुल पर गर्डरों के बीच आई दरारों की मरम्मत तथा गड्ढों को भरने का काम कराया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दरारें फिर उजागर हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों की आवाजाही और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण पुल पर लगातार भार बढ़ रहा है, जिससे दरारें और चौड़ी होती जा रही हैं।

दरारों और गड्ढों में फंसकर कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और चालक घायल हो चुके हैं। रोजाना इस पुल से गुजरने वाले यात्रियों को जान का खतरा महसूस होता है।

पुल की पूर्व मरम्मत कार्यों के दौरान भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरम्मत के समय पुल पर सिंगल लाइन आवागमन की व्यवस्था कर दी जाती है, जिससे रामगंगा के दोनों ओर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। इस दौरान सैकड़ों वाहन और हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहते हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग बार-बार केवल अस्थायी मरम्मत करके खानापूर्ति कर रहा है। असली समस्या जस की तस बनी रहती है। लोगों का कहना है कि इस पुल के स्थायी समाधान के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्था को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। समय रहते प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो स्थिति किसी भी दिन गंभीर हादसे का रूप ले सकती है।

17/09/2025

#मध्यप्रदेश :

रीवा से BJP सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में BJP सांसद बच्चों को नहलाते, उनके नाखून काटते और कपड़े धोते नजर आ रहे हैं।

-जनार्दन मिश्रा 'सेवा पखवाड़ा' के तहत बड़ागांव पंचायत पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोगों को साफ-सफाई के महत्व समझाने के लिए ये तरीका अपनाया.

-त्यौंथर विधानसभा के बड़ागांव पंचायत पहुंचकर मुशहर समुदाय के बच्चों को साबून से नहलाया,नये कपड़े दिए और बच्चों के माता पिता को बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह किया।

#सेवापखवाड़ा #सेवा #भाजपा #सांसद #एमपी #रीवा #प्रधानसेवक #जनार्दनमिश्रा #जनार्दन

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी 🙏आपके अद्वितीय नेतृत्व में भारत ने अनेक ऐतिहासि...
17/09/2025

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी 🙏

आपके अद्वितीय नेतृत्व में भारत ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं —

- चंद्रयान-3 की सफलता,G20 में भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता,विकास की बुनियाद को मजबूत करती ऐतिहासिक योजनाएँ,श्रीराम मंदिर का निर्माण,‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना और तमाम ऐसी उपलब्धियां इस फेहरिस्त में शामिल की जा सकती हैं।

आपका जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है, और आपकी ऊर्जा, दूरदृष्टि और संकल्प हम सभी को प्रेरित करता है।
आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और इसी प्रकार भारत को विश्वगुरु बनाने के मार्ग पर अग्रसर करते रहें।

पुनः ढेर सारी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री जी...♥️🙏🏻
#प्रधानसेवक

हिंदी सिनेमा की जासूसी फ़िल्मों में निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की फ़िल्म ‘आंखें’ की गिनती ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में हो...
16/09/2025

हिंदी सिनेमा की जासूसी फ़िल्मों में निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की फ़िल्म ‘आंखें’ की गिनती ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में होती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस फ़िल्म की रिलीज़ के पांच साल बाद 1973 में जिस हवाई जहाज में इस फ़िल्म की मशहूर हीरोइन माला सिन्हा यात्रा कर रहीं थीं, उसका अपहरण नेपाल की मौजूदा प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति ने अपने साथियों के साथ कर लिया था।

जी हां, ये वही हादसा है जिसमें एक अदाकारा बन गई नेपाल की पहली हवाई जहाज हाईजैक की गवाह।

आसमान साफ़ था, पहाड़ों पर बर्फ़ चमक रही थी और रॉयल नेपाल एयरलाइंस की एक फ़्लाइट बिराटनगर से काठमांडू की ओर बढ़ रही थी। विमान में कुल 19 यात्री थे। उन्हीं में से एक थीं हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा माला सिन्हा जिनकी मुस्कान और अदाकारी से लाखों दिल धड़कते थे। ‘प्यासा’, ‘गीत’ और ‘हिमालय की गोद में’ जैसी फ़िल्मों की नायिका एक आम यात्रा पर थीं।

लेकिन, यह यात्रा अचानक इतिहास का सबसे सनसनीख़ेज़ मोड़ लेने वाली थी।

हवा में उड़ते जहाज़ के भीतर अचानक उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब कुछ युवकों ने विमान पर क़ब्ज़ा कर लिया। इनका नेतृत्व कर रहा था एक युवा और जुझारू नेता दुर्गा प्रसाद सुवेदी। यह नेपाली कांग्रेस का उभरता हुआ चेहरा था। इन लोगों का निशाना यात्री नहीं, बल्कि विमान में रखी गई 30 लाख रुपये की सरकारी नक़दी थी।

सोचिए, माला सिन्हा जैसी स्टार, जिन्होंने हमेशा कैमरे के सामने रोमांचक दृश्य निभाए थे, अब असली ज़िंदगी में एक ऐसे थ्रिलर की किरदार बन चुकी थीं, जिसकी पटकथा किसी ने सोची भी नहीं थी। यात्री सहम गए, एयर होस्टेस स्तब्ध रह गईं और हवा में उड़ता जहाज़ अचानक विद्रोह और राजनीति का मैदान बन गया।

विमान को नेपाल की सीमा से सटे बिहार के फ़ोर्ब्सगंज में उतारा गया। वहीं से नक़दी को कारों के ज़रिये दार्जिलिंग पहुंचाया गया। यह पूरा ऑपरेशन नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरिजा प्रसाद कोइराला की देखरेख में हुआ था, ताकि राजशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए धन जुटाया जा सके।

बाद में सुवेदी और उनके साथी मुंबई में पकड़े गए, जेल गए और इमरजेंसी के दौरान उन्हें नेपाल को सौंप दिया गया। इस हाईजैक ने नेपाल की राजनीति को झकझोर दिया। क़िस्मत का खेल देखिए। यही दुर्गा प्रसाद सुवेदी आगे चलकर सुशीला कार्की के जीवनसाथी बने। वही कार्की, जिन्होंने 2016 में इतिहास रचते हुए नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल किया, और अब अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर नेपाल की बागडोर सम्भालने को लेकर चर्चाओं में हैं।



#साभार : Pankaj Shukla जी🙏🏻

Address

Allahganj
242220

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अल्हागंज शाहजहांपुर खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अल्हागंज शाहजहांपुर खबर:

Share