16/09/2025
हिंदी सिनेमा की जासूसी फ़िल्मों में निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की फ़िल्म ‘आंखें’ की गिनती ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में होती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस फ़िल्म की रिलीज़ के पांच साल बाद 1973 में जिस हवाई जहाज में इस फ़िल्म की मशहूर हीरोइन माला सिन्हा यात्रा कर रहीं थीं, उसका अपहरण नेपाल की मौजूदा प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति ने अपने साथियों के साथ कर लिया था।
जी हां, ये वही हादसा है जिसमें एक अदाकारा बन गई नेपाल की पहली हवाई जहाज हाईजैक की गवाह।
आसमान साफ़ था, पहाड़ों पर बर्फ़ चमक रही थी और रॉयल नेपाल एयरलाइंस की एक फ़्लाइट बिराटनगर से काठमांडू की ओर बढ़ रही थी। विमान में कुल 19 यात्री थे। उन्हीं में से एक थीं हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा माला सिन्हा जिनकी मुस्कान और अदाकारी से लाखों दिल धड़कते थे। ‘प्यासा’, ‘गीत’ और ‘हिमालय की गोद में’ जैसी फ़िल्मों की नायिका एक आम यात्रा पर थीं।
लेकिन, यह यात्रा अचानक इतिहास का सबसे सनसनीख़ेज़ मोड़ लेने वाली थी।
हवा में उड़ते जहाज़ के भीतर अचानक उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब कुछ युवकों ने विमान पर क़ब्ज़ा कर लिया। इनका नेतृत्व कर रहा था एक युवा और जुझारू नेता दुर्गा प्रसाद सुवेदी। यह नेपाली कांग्रेस का उभरता हुआ चेहरा था। इन लोगों का निशाना यात्री नहीं, बल्कि विमान में रखी गई 30 लाख रुपये की सरकारी नक़दी थी।
सोचिए, माला सिन्हा जैसी स्टार, जिन्होंने हमेशा कैमरे के सामने रोमांचक दृश्य निभाए थे, अब असली ज़िंदगी में एक ऐसे थ्रिलर की किरदार बन चुकी थीं, जिसकी पटकथा किसी ने सोची भी नहीं थी। यात्री सहम गए, एयर होस्टेस स्तब्ध रह गईं और हवा में उड़ता जहाज़ अचानक विद्रोह और राजनीति का मैदान बन गया।
विमान को नेपाल की सीमा से सटे बिहार के फ़ोर्ब्सगंज में उतारा गया। वहीं से नक़दी को कारों के ज़रिये दार्जिलिंग पहुंचाया गया। यह पूरा ऑपरेशन नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरिजा प्रसाद कोइराला की देखरेख में हुआ था, ताकि राजशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए धन जुटाया जा सके।
बाद में सुवेदी और उनके साथी मुंबई में पकड़े गए, जेल गए और इमरजेंसी के दौरान उन्हें नेपाल को सौंप दिया गया। इस हाईजैक ने नेपाल की राजनीति को झकझोर दिया। क़िस्मत का खेल देखिए। यही दुर्गा प्रसाद सुवेदी आगे चलकर सुशीला कार्की के जीवनसाथी बने। वही कार्की, जिन्होंने 2016 में इतिहास रचते हुए नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल किया, और अब अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर नेपाल की बागडोर सम्भालने को लेकर चर्चाओं में हैं।
#साभार : Pankaj Shukla जी🙏🏻