अल्हागंज शाहजहांपुर खबर

डॉ लाल पैथलैब्स का स्वास्थ्य मेला.......आज दिनांक 5 को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चौरसिया में। #स्थान : मन्नत मेडिकल स्टोर-अ...
05/07/2025

डॉ लाल पैथलैब्स का स्वास्थ्य मेला.......आज दिनांक 5 को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चौरसिया में।

#स्थान : मन्नत मेडिकल स्टोर

-अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें सबसे कम दरों पर उपलब्ध।

04/07/2025

बिना मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को सील कर एक एक लाख रुपए जुर्माना लगाया

सैकड़ों बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया गया:

अपर जिला अधिकारी बि०/राo
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर बिना मान्यता के संचालित विद्यालय पर कड़ी कार्यवाही की गई।

जलालाबाद। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने ज्ञानदीप याकूबपुर एक चहारदीवारी के अंदर टीन शेड में 33 बच्चो को पढ़ा था रहा था । प्राइवेट टीचर की योग्यता इण्टर और BA पास। उक्त विद्यालय को सिल करते हुए एक लाख रुपया जुर्माना लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही इन 33 बच्चों को नजदीक के प्राइमरी स्कूल याकूब पुर में विधिवत दाखिला किया गया।

इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल नाम से बिना मान्यता के संचालित था जिसको सिल कर 1 लाख रुपया का जुर्माना निर्देश दिया गया।

ग्राम खंडहर में एक अन्य विद्यालय जहां कोई नाम पता नहीं था सिल कर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। तथा वहां के 41 स्कूल के बच्चों को नजदीक सरकारी विद्यालय संबीलियन में दाखिल कराया गया।

दाखिल होने वाले सभी बच्चों को
बच्चों को तिलक कर नाश्ता कराया गया। साथ मिड डे मील भोजन कराने और सकुशल घर वापिस भेजने को खण्ड शिक्षा अधिकारी को और अन्य विद्यालय अध्यापक को निर्देश दिया गया।

बच्चे और कुछ गार्जियन सरकारी स्कूल में सुविधाओं को देखकर खुश हो गए। साथ ही सभी बच्चों के साथ पढ़ने लगे।
इस दौरान BSA, खण्ड शिक्षा अधिकारी अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

#साभार @सरस्वती मंथन

04/07/2025

शाहजहांपुर तबादला एक्सप्रेस!
11 सहायक विकास अधिकारियों का तबादला

शाहजहांपुर: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले में 11 सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का तबादला किया। उन्होंने कहा कि "शासन की मंशा के अनुरूप ही सभी कार्य होंगे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।"

🔹 उद्देश्य: विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता
🔹 सख्त संदेश: लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई

DM Shahjahanpur
Dharmendra Pratap Singh

  : ससुरालवालों से तंग आकर युवक ने दी थी जान, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरने पर बैठे परिजन। #अमरउजाला    #शाहजहाँप...
04/07/2025

: ससुरालवालों से तंग आकर युवक ने दी थी जान, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरने पर बैठे परिजन।

#अमरउजाला #शाहजहाँपुर

Shahjahanpur: ससुरालवालों से तंग आकर युवक ने दी थी जान, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरने पर बैठे परिजन

सामने 45 मीटर चौड़ी सड़क तो बना सकेंगे ऊंची बिल्डिंग #शाहजहाँपुर      #अमरउजाला  #लखनऊ
04/07/2025

सामने 45 मीटर चौड़ी सड़क तो बना सकेंगे ऊंची बिल्डिंग

#शाहजहाँपुर #अमरउजाला #लखनऊ

शहरों में अब मकान के साथ बना सकेंगे दुकान #अमरउजाला  #लखनऊ  #शाहजहाँपुर
04/07/2025

शहरों में अब मकान के साथ बना सकेंगे दुकान

#अमरउजाला #लखनऊ #शाहजहाँपुर

चार जोन और 17 सेक्टरों में बांटी गई कांवड़ यात्रा की सुरक्षा-अमर उजाला समाचार #अमरउजाला  #शाहजहाँपुर  #कांवड़  #यात्रा
04/07/2025

चार जोन और 17 सेक्टरों में बांटी गई कांवड़ यात्रा की सुरक्षा

-अमर उजाला समाचार

#अमरउजाला #शाहजहाँपुर #कांवड़ #यात्रा

अनिल अंबानी ने 31580 करोड़ का बैंक फ्राड किया है। स्टेट बैंक ने कहा है कि कई बैंकों से लोन लेकर उसका इस्तेमाल ग़लत कामों...
03/07/2025

अनिल अंबानी ने 31580 करोड़ का बैंक फ्राड किया है। स्टेट बैंक ने कहा है कि कई बैंकों से लोन लेकर उसका इस्तेमाल ग़लत कामों में किया। अनिल अंबानी के वकील इसे सही नहीं मानते हैं। लेकिन स्टेट बैंक आफ इंडिया अनिल अंबानी का नाम भारतीय रिज़र्व बैंक को रिपोर्ट करने जा रहा है। एक उद्योगपति 31580 करोड़ का फ्रॉड करता है और आपको मीडिया में हमेशा मस्त दिखाई देता है। अनिल अंबानी की तस्वीरों को देख कर लगता है कि जनाब ऐश कर रहे हैं। इनकी अपनी लाइफ ठीक चल रही है। ED भी इन्हें बुलाकर घंटों पूछ नहीं रही है। न अभी तक जेल गए हैं। दूसरा कोई होता तो छापा ही बीस दिन चलता। लेकिन अनिल अंबानी के घर के बाहर कितना मीडिया आपको दिखेगा? इस पर कितने लोग बहस करेंगे कि इतने पैसे से भारत की सभी IIT की फीस माफ हो सकती थी, सैंकड़ों कालेजों का बजट निकल आता लेकिन जनता होश में ही नहीं है।

_Ravish Kumar

 #कांवड़ यात्रा में बाधा बनेगें छुट्टा पशु
03/07/2025

#कांवड़ यात्रा में बाधा बनेगें छुट्टा पशु

    मिलिए, पहली महिला पत्रकार शारदा उगरा सेजब 1989 में सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट खेला, उसी साल शारदा उगरा ने अपनी...
02/07/2025



मिलिए, पहली महिला पत्रकार शारदा उगरा से

जब 1989 में सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट खेला, उसी साल शारदा उगरा ने अपनी पहली पत्रकारिता की नौकरी शुरू की।
एक आम मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की होने के नाते, उनके सामने करियर के गिने-चुने विकल्प थे, लेकिन खेल के प्रति उनका प्यार इतना गहरा था कि उन्होंने तय कर लिया, जिसके बारे में उन्होंने कहा था-
"मैं बहुत बुरी एथलीट थी, लेकिन खेल देखना, पढ़ना, और उस पर लिखना मुझे बेहद पसंद था।"
जब कॉलेज के दिनों में उन्होंने और उनके दोस्तों ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान का इंटरव्यू लिया।
पूरे कॉलेज में उनकी चर्चा हुई और यहीं से उन्हें एहसास हुआ कि वो इस दुनिया में कुछ कर सकती हैं।
उनकी पहली नौकरी थी मुंबई के Mid-Day अख़बार में। वहीं से शुरू हुआ सफर!
वो बताती हैं कि खेल पत्रकारों की दुनिया में महिलाओं को जगह नहीं मिलती थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब वो अकेली महिला होतीं, कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता था।
"मैं सालों तक सिर्फ इसलिए सवाल नहीं पूछ पाई क्योंकि मुझे डर था कि लोग कहेंगे देखो, बेवकूफ़ लड़की सवाल पूछ रही है,"
एक बार इंडोर स्टेडियम में टॉयलेट तक नहीं था, तो वहां खेल रही टीम ने शारदा के लिए ड्रेसिंग रूम खाली करवा दिया, क्योंकि और कोई विकल्प ही नहीं था।
लेकिन वह हर मुश्किल को पार करती गयी और मैदान में डटी रहीं, उन्होंने भारत और विश्व के बड़े टूर्नामेंट कवर किए, ESPN और Cricinfo की सीनियर एडिटर बनीं, और खेल पत्रकारिता में महिलाओं के लिए एक रास्ता तैयार किया।

शारदा उगरा सिर्फ खेल पत्रकार नहीं हैं, वो उस हर लड़की की प्रेरणा हैं, जो अकेले किसी नए मैदान में उतरने से डरती है।


 #अमरउजाला
02/07/2025

#अमरउजाला

बीते 3 महीनों में हमने आप सभी के सहयोग से यह आंकड़ा प्राप्त किया जोकि लगभग 4 लाख 30 हजार के करीब है।बीते एक माह में हम 1 ...
27/06/2025

बीते 3 महीनों में हमने आप सभी के सहयोग से यह आंकड़ा प्राप्त किया जोकि लगभग 4 लाख 30 हजार के करीब है।

बीते एक माह में हम 1 लाख 28 हजार तक पहुंचे हैं।

आप सभी के इस अपार स्नेह और सहयोग हेतु हार्दिक आभार♥️🙏🏻

Address

Allahganj
242220

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अल्हागंज शाहजहांपुर खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अल्हागंज शाहजहांपुर खबर:

Share