Mast wala challenge

Mast wala challenge Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mast wala challenge, Digital creator, Almora.
(6)

" वक्त के साथ–साथ बदलना जरूरी है"
💕🌿नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका हमारे पेज पर दोस्तो यहां पर आपको जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और होम रेमेडीज के बारे में जानकारी दी जाती है 🌿💕
अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।
🙏🌿Thank You 🌿🙏

पिता जैसा बनाना आसान नहीं.....!      Aastha ki Mehak
13/09/2025

पिता जैसा बनाना आसान नहीं.....!

Aastha ki Mehak

12/09/2025

Follow 👇👇

ट्राई करें 👇 👇
11/09/2025

ट्राई करें 👇 👇

Aastha ki Mehak
09/09/2025

Aastha ki Mehak

09/09/2025

नेपाल में फिर से खुला सोशल मीडिया
Mast wala challenge

चैलेंज   OK का फुल फॉर्म क्या होता है??           fans Mast wala challenge
08/09/2025

चैलेंज OK का फुल फॉर्म क्या होता है??
fans Mast wala challenge

Good Morning Dear All family Members Mast wala challenge  fans
07/09/2025

Good Morning Dear All family Members Mast wala challenge fans

एक रिचार्ज ऐसा भी हो
06/09/2025

एक रिचार्ज ऐसा भी हो

यह पोस्ट खास उन्हीं के लिए है जिनका जन्म 1960, 1961, 1962, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967, 1968, 1969, 1970, 1971, 1972, 1...
06/09/2025

यह पोस्ट खास उन्हीं के लिए है जिनका जन्म 1960, 1961, 1962, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967, 1968, 1969, 1970, 1971, 1972, 1973, 1974, 1975, 1976, 1977, 1978, 1979, 1980,1981,1982,1983,1984,1985⚜️ में हुआ है –

यह वो पीढ़ी है जिसने ज़िंदगी को असल मायनों में जिया है।✅
40 से 65 की ओर बढ़ती यह पीढ़ी सबसे भाग्यशाली है…
क्योंकि इसने ज़िंदगी के असली रंग देखे भी और अपनाए भी।

🍂 यह वही पीढ़ी है जिसने 1, 2, 5, 10, 20, 25 और 50 पैसे तक की अहमियत जानी।
स्याही–कलम से लिखना सीखा और आज स्मार्टफोन और लैपटॉप चलाना भी बखूबी जानती है।

🚲 जिन दिनों साइकिल भी एक विलासिता थी,
उसी पीढ़ी ने आज स्कूटर और कार चलाना सीखा।
टेप रिकॉर्डर, ट्रांजिस्टर कभी शान हुआ करते थे,
और आज वही लोग वीडियो कॉल पर बच्चों से बात करते हैं।

👦 बचपन में टायर घुमाना, सलाई गाड़ना, कैरी तोड़ना और
किसी भी दोस्त के घर बिना संकोच चले जाना – यही हमारी मस्ती थी।
"दोस्त की माँ ने खाना खिला दिया" – ये उपकार नहीं, अपनापन था।
"उसके पिताजी ने डांटा" – यह ईर्ष्या नहीं, बल्कि एक और सीख थी।

🏏 मोहल्ले में क्रिकेट खेलते–खेलते
कभी पैरों में चप्पल नहीं होती थी,
बैट लकड़ी की होती थी और गेंद कोई भी मिल जाए वही काफ़ी थी।
फिर भी मज़ा उतना ही आता था।

🎶 हमने कपिल–गावस्कर की क्रिकेट देखी,
अमिताभ–राजेश खन्ना के दौर का सिनेमा देखा,
और पंकज उधास की ग़ज़लों में खोए।
VCR किराये पर लाकर पूरी रात फ़िल्में देखना –
वही हमारी पार्टी हुआ करती थी।

📚 हमारी शिक्षा सादी थी –
न ट्यूशन, न प्रेशर, न प्रतिशत का डर।
फेल होना शर्म नहीं था,
ट्यूशन पढ़ना कमजोरी समझी जाती थी।
किताब में मोरपंख रखना और कवर चढ़ाना
मानो वार्षिक त्योहार जैसा लगता था।

🙏 हमने अपने गुरुओं से डांट खाई, पिटाई खाई…
लेकिन कभी बुरा नहीं माना।
आज भी अगर वही शिक्षक मिल जाएँ तो
सम्मान से सिर झुक ही जाता है।

🔥 दिवाली की फुलझड़ी खोलकर
एक–एक पटाखा जलाना हमें छोटा नहीं लगता था।
छह महीने में एक बार मुरमुरे–फरसाण मिल जाए
तो वही सबसे बड़ी खुशी होती थी।

💙 हमने कभी पॉकेट मनी नहीं माँगी,
न माता–पिता ने दी।
ज़रूरतें छोटी थीं और परिवार उन्हें पूरा कर देता था।
"I Love You" बोलना नहीं आता था,
लेकिन माँ–बाप के लिए जान तक हाज़िर थी।

🌍 सच कहें तो…
हमारी पीढ़ी ने हकीकत में जीया,
हकीकत में बड़े हुए और हकीकत में सपने देखे।
हमने रिश्तों को औपचारिकता में नहीं,
बल्कि दिल से निभाया।

आज ज़माना बदल गया है…
पर हमें गर्व है कि हमारा भी एक **ज़माना था** ❤️

अगर आप भी इस उम्र के हो तो अपने मित्र को शेयर जरूर करें ♥️ वो भी पढ़कर अपने बचपन में जा सके धन्यवाद!!!
Mast wala challenge

आयुर्वेदिक परंपरा से जुड़े कुछ रोचक दोहे ✨🌿भारत की प्राचीन आयुर्वेदिक परंपरा में स्वास्थ्य से जुड़े कई छोटे-छोटे दोहे मि...
06/09/2025

आयुर्वेदिक परंपरा से जुड़े कुछ रोचक दोहे ✨🌿

भारत की प्राचीन आयुर्वेदिक परंपरा में स्वास्थ्य से जुड़े कई छोटे-छोटे दोहे मिलते हैं। ये दोहे सिर्फ़ जनरल जानकारी और लोककथाओं के रूप में साझा किए जा रहे हैं।
⚠️ डिस्क्लेमर:
ये दोहे केवल आयुर्वेदिक परंपरा और जनरल जानकारी के रूप में साझा किए जा रहे हैं।
👉 किसी भी बीमारी या समस्या के लिए हमेशा योग्य चिकित्सक की सलाह लेना ज़रूरी है।

मनुष्य लोक में सुख दौलत, शोहरत या ऊँचे पद से नहीं मिलता,बल्कि इन कुछ साधारण-सी चीज़ों से जीवन स्वर्ग बन जाता है         ...
06/09/2025

मनुष्य लोक में सुख दौलत, शोहरत या ऊँचे पद से नहीं मिलता,बल्कि इन कुछ साधारण-सी चीज़ों से जीवन स्वर्ग बन जाता है

06/09/2025

Good Morning ji

Address

Almora
263623

Telephone

+918958833171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mast wala challenge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mast wala challenge:

Share