
26/03/2025
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसे नियंत्रित करने के लिए कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने निरीक्षण के बाद नई यातायात व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा कर शटल सेवा से मंदिर पहुंचेंगे. शटल सेवा सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और वीकेंड व त्योहारों पर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी, जबकि भारी वाहनों की एंट्री वीकेंड और त्योहारों पर प्रतिबंधित रहेगी.
कैंची धाम, हनुमान भक्त बाबा नीब करौली के आश्रम के रूप में प्रसिद्ध है, जहां हर साल 15 जून को विशाल भंडारा और मेला आयोजित होता है. एप्पल के स्टीव जॉब्स और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग भी यहां आ चुके हैं. प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक शांति के कारण यह स्थल दुनियाभर के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है.