02/09/2025
बेहद #दुखद: #पति #सेना में तैनात, #कारगिल में कर रहे मां भारती की रक्षा, राजधानी #गैरसैंण में #पत्नी #बेटे की चली गई जिंदगी, #जच्चा-बच्चा ने तोड़ा दम....
चमोली जिले के गैरसैंण विकास खंड के दूरस्थ गांव फुल ढुंगी तल्ला गांव (घंडियाल) की निवासी 25 वर्षीय #सुशीला देवी की #नवजात बच्चे सहित गई जान
25 साल के उत्तराखण्ड में की सबसे बड़ी उपलब्धि है पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और अब तक की सभी सरकारों के मुंह पर तमाचा भी परंतु सरकारों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अगर पड़ भी गया तो कमेटी गठित कर जांच बैठा दी जाएगी... फिर सब ठंडे बस्ते में चला जाएगा। मां भारती की सेवा में तैनात फौजी के परिवार को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। क्या आम आदमी के जीवन का कोई मोल नहीं????
https://devbhoomidarshan17.com/uttarakhand-news-army-soldier-pregnant-women-wife-sushila-devi-died-with-new-born-baby-gairsain-chamoli/