18/06/2025
(व्यंग)
हरीश रावत — नेता नहीं, अनुभव की पुरानी डायरी हैं।
हर बार राजनीति से रिटायर होते हैं,
और फिर अचानक सोशल मीडिया से रिइन्ट्री कर लेते हैं।
जब कांग्रेस सो रही हो —
हरीश जी पोस्ट कर देते हैं “आज हलवा बनाया, देश बदलना है!”
पार्टी हार जाए, तो कहते हैं —
“मैंने तो कहा था…”
पार्टी जीत जाए, तो कहते हैं —
“मेरे सुझाव काम आए…”
उनकी राजनीति अब धरातल से नहीं,
फेसबुक पोस्ट और ट्विटर थ्रेड से चलती है।
कभी तंज में मिठास होती है,
कभी गंभीरता में व्यंग्य।
हरीश रावत वो नेता हैं,
जो कैमरे से ज़्यादा कमेंट सेक्शन में एक्टिव रहते हैं।