हमारा प्यारा अल्मोड़ा

  • Home
  • हमारा प्यारा अल्मोड़ा

हमारा प्यारा अल्मोड़ा "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया"
(1)

 #पिथौरागढ़ , मुवानी से बोकटा जा रही बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गं...
15/07/2025

#पिथौरागढ़ , मुवानी से बोकटा जा रही बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
ॐ शांति 🌸

"पंचाचूली देस" गाने के मशहूर गायक श्री गणेश मर्तोलिया के परिवार पर अचानक दुःख का पहाड़ टूट गयाउनकी छोटी बहन और नानी ने सी...
15/07/2025

"पंचाचूली देस" गाने के मशहूर गायक श्री गणेश मर्तोलिया के परिवार पर अचानक दुःख का पहाड़ टूट गया

उनकी छोटी बहन और नानी ने सीमान्त मुनस्यारी के पास जंगलों में मिलने वाला जहरीला मशरूम गलती से खा लिया.. 3-4 दिन तक उचित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और अंततः हल्द्वानी पहुंचाते हुए दोनों का देहांत हो गया....

कोई अच्छा अस्पताल, कोई हवाई सेवा समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई..
हमारी संवेदनाएं गणेश के परिवार के साथ हैं
ॐ शांति 🌸🌺

श्वेता महरा जी को सगाई की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🚩जय देवभूमि उत्तराखंड 🇮🇳
08/07/2025

श्वेता महरा जी को सगाई की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🚩
जय देवभूमि उत्तराखंड 🇮🇳

रोपाई सिर्फ खेती नहीं, ये हमारी संस्कृति और संस्कार है।रोपाई का अर्थ केवल खेतों में धान के पौधों को लगाना नहीं है, यह हम...
06/07/2025

रोपाई सिर्फ खेती नहीं, ये हमारी संस्कृति और संस्कार है।

रोपाई का अर्थ केवल खेतों में धान के पौधों को लगाना नहीं है, यह हमारी धरोहर है, हमारी परंपराओं का जीवंत उत्सव है। जब खेतों में हरियाली बिखरती है, तब गाँव की गलियों से लेकर खेत की मेड़ों तक जीवन की मिठास गूंजती है। महिलाएँ पारंपरिक गीत गाती हैं, पुरुष और बच्चे मिलकर मिट्टी की सौंधी खुशबू में अपनी मेहनत और प्रेम घोलते हैं।

यह वह समय होता है जब परिवार, समाज और प्रकृति एक अटूट डोर में बंधते हैं। बूंद-बूंद बरसात की फुहार और किसानों की मेहनत से उपजती फसलें, सिर्फ अन्न नहीं देतीं, बल्कि संस्कारों और एकता की फसल भी उगाती हैं।

रोपाई हमारी संस्कृति की वो जड़ें हैं, जो हमें अपनी माटी से जोड़े रखती हैं और हर पीढ़ी को अपने मूल से पहचान कराती हैं। यह श्रम का उत्सव है, सहयोग का प्रतीक है और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर भी।
Post- https://www.facebook.com/share/1C4MUzNxf2/

 #उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र शैलेश रौतेला को अमेजन में 47.88 लाख रुपए क...
05/07/2025

#उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र शैलेश रौतेला को अमेजन में 47.88 लाख रुपए का पैकेज मिला है। शैलेश इस प्रस्ताव को प्राप्त करने वाले सबसे ज़्यादा वेतन वाले छात्र बन गए हैं बहुत बहुत शुभकामनाएं..🚩🚩

ॐ शांति 🙏🙏🙏
26/06/2025

ॐ शांति 🙏🙏🙏

 #अल्मोड़ा के धौलछीना में एक और युवती की हुई अचानक मौत, चार दिन के भीतर दूसरी मौत से पूरा इलाका स्तब्ध, 😰😰ॐ शांति 🌸अल्मोड...
22/06/2025

#अल्मोड़ा के धौलछीना में एक और युवती की हुई अचानक मौत, चार दिन के भीतर दूसरी मौत से पूरा इलाका स्तब्ध, 😰😰
ॐ शांति 🌸

अल्मोड़ा। धौलछीना में एक युवती की सीने में दर्द के बाद अचानक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में चार दिन पहले भी एक युवती की हार्टअटैक से मौत हुई थी। अचानक दो युवतियों की मौत से क्षेत्रीय लोग स्तब्ध है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धौलछीना निवासी महेंद्र मेहरा की 19 वर्षीय बेटी दीक्षा मेहरा गत शुक्रवार शाम बाजार से सामान लेकर घर पहुंची। खाना खाने के बाद अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा और वह अपने कमरे में सोने चली गई। कुछ देर बाद उसकी तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका सोबन सिंह जीना विवि परिसर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इन दिनों वह घर गई हुई थी। मृतका के पिता महेंद्र सिंह मेहरा धौलछीना बाजार में दुकान तथा होटल का संचालित करते हैं। शनिवार को गमहीन माहौल में शेराघाट के सरयू तट पर दीक्षा का अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्ट:- https://indiabharatnews.com/22969/

एक बेटा जिसने पिता की देखभाल के लिए शादी करने से भी मना कर दिया! आज उसके पिता ने उसे विदा कर दिया!!कल दुर्घटना में मारे ...
19/06/2025

एक बेटा जिसने पिता की देखभाल के लिए शादी करने से भी मना कर दिया! आज उसके पिता ने उसे विदा कर दिया!!

कल दुर्घटना में मारे गए एयर इंडिया के विमान के पायलट और कैप्टन सुमित सभरवाल एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पिता की देखभाल के लिए शादी करने से भी मना कर दिया। वे न केवल एक बेहतरीन पायलट थे, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे जो अपने कर्तव्य और परिवार के प्रति समान रूप से समर्पित थे। कैप्टन सुमित एक अनुभवी पायलट थे जिन्होंने अपने लगभग तीन दशक के उड़ान करियर में 8,200 घंटे से अधिक उड़ान भरी थी।

कल उनके पार्थिव शरीर को सार्वजनिक दर्शन के बाद अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता ने अंतिम संस्कार किया। सुमित अपने 88 वर्षीय पिता पुष्करराज सभरवाल के साथ मुंबई के पवई में जल वायु विहार में रहते थे। सुमित अपने पिता का एकमात्र सहारा थे। हालाँकि उन्हें कई बार शादी करने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें अपने पिता की देखभाल करनी थी।

"वह मेरे बुढ़ापे में मेरा सहारा और छाया थे, और अब वे चले गए," उनके पिता के रोते हुए शब्दों ने हर दिल में दर्द भर दिया।

आखिरी क्षण में भी दूसरों की जान बचाने के लिए उन्होंने जो बहादुरी दिखाई, वह सराहनीय है। कैप्टन सुमित सभरवाल कोई साधारण पायलट नहीं थे, वे एक सच्चे हीरो थे जिन्होंने अपनी जिंदगी से एक मिसाल कायम की। 🙏

 #अल्मोड़ा -: 23 वर्षीय युवती के सीने में अचानक उठा दर्द, अस्पताल ले जाने से पहले हो गई मौत, चार माह बाद होनी थी शादी,जि...
17/06/2025

#अल्मोड़ा -: 23 वर्षीय युवती के सीने में अचानक उठा दर्द, अस्पताल ले जाने से पहले हो गई मौत, चार माह बाद होनी थी शादी,
जिले में एक 23 वर्षीय युवती की अचानक मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्टअटैक मान जा रहा है।युवती की चार माह बाद शादी होनी थी। इस दुखद घटना के बाद मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के बाद व्यापार मंडल ने शोक में आधे दिन बाद बाजार बंद रखी। गमहीन माहौल में देर शाम शेराघाट स्थित सरयू तट पर युवती का अंतिम संस्कार किया गया।

प्राप्त जाककारी के मुताबिक, धौलछीना बाजार में सुविधा होटल संचालक लाल सिंह मेहरा की पुत्री कमला, निवासी बबूरिया नायल हाल, धौलछीना मंगलवार दोपहर बकरियों के लिए चारा लाने के बाद नहाने के लिए जैसे ही बाथरूम में गई तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ी। अस्पताल ले जाने से पूर्व ही युवती ने दम तोड़ दिया।

अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि युवती की अप्रैल में शादी तय हुई थी लेकिन उसके बड़े भाई को छुट्टी नहीं मिलने के कारण शादी नवंबर में तय कर दी गई थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन अचानक हुई इस घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक मनोज तिवारी ने मृतका के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, व्यापार मंडल ने भी शोक में आधे दिन के बाद धौलछीना बाजार को बंद रखा।

नहीं रहे अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित दवाखाना( प्रकाश मेडिकल) व्यवसायी प्रमोद शाह , बेटियों ने दी मुखाग्नि ..🙏🌺 #अल्मोड़ा शहर ...
14/06/2025

नहीं रहे अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित दवाखाना( प्रकाश मेडिकल) व्यवसायी प्रमोद शाह , बेटियों ने दी मुखाग्नि ..🙏🌺
#अल्मोड़ा शहर आज एक ऐसे व्यक्तित्व को खोने के गम में डूबा है, जिन्होंने न सिर्फ अपने पेशे से लोगों की सेवा की, बल्कि अपने सरल स्वभाव और कर्मठता से सबका दिल जीता। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के जाने-माने और प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी, #प्रकाश_मेडिकल स्टोर वाले श्री प्रमोद शाह की, जिनका कल यानी 13 जून 2025 को बेस अस्पताल में दुखद निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आखिरकार गुरुवार शाम 5 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा प्यारा अल्मोड़ा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share