हमारा प्यारा अल्मोड़ा

  • Home
  • India
  • Almora
  • हमारा प्यारा अल्मोड़ा

हमारा प्यारा अल्मोड़ा "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया"
(1)

बहुत ही दुखद 😭 घटना है अभी सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला पोडी गढ़वाल विकास खंड श्रीकोट पोखडा  ब्लॉक मे कल ...
14/09/2025

बहुत ही दुखद 😭 घटना है अभी सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला पोडी गढ़वाल विकास खंड श्रीकोट पोखडा ब्लॉक मे कल रात 9:30 बजे करीब खाना खा कर ये बच्ची नीचे से ऊपर के माले में सोने जा रही थी अपने घर की नीमदरी में तक जा पहुंची थी तब तक बाघ ने बच्ची पे झपटा मार दिया और उसको घर के नीचे झाड़ी में ले गया उस बाघ ने उस फूल सी बच्ची को निवाला बना दिया।।
श्रीकोट की घटना है भाई जितेन्द्र जी की बेटी थी ।
😥😥😥😥😥😥
विनम्र श्रद्धांजलि बिटिया को🙏🌺

शुभ प्रभात अल्मोड़ा 🏃
10/09/2025

शुभ प्रभात अल्मोड़ा 🏃

03/09/2025

कोसी से बेतालघाट पहुंचा तेंदुआ

आज श्री नंदा-सुनंदा महाअष्टमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,अधिष्ठात्री जगतजननी एंव राजराजेश्वरी जगत...
31/08/2025

आज श्री नंदा-सुनंदा महाअष्टमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,
अधिष्ठात्री जगतजननी एंव राजराजेश्वरी जगतजननी माँ भगवती का आशीर्वाद समस्त जगत में बना रहे,
माँ जगतजननी सबकी रक्षा करें ऒर मनोकामनाओं को पूर्ण करें। 🙏🚩🚩🌹
ाँ

निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा श्रीमती उमा बिष्ट जी का लम्बी बीमारी के बाद निधन,भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान ...
26/08/2025

निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा श्रीमती उमा बिष्ट जी का लम्बी बीमारी के बाद निधन,
भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे
आपको शाश्वत शांति मिले..🙏
ॐ शांति 🌸

 #अल्मोड़ा। खड़कूना निवासी पूर्व सैनिक नीरज लोहनी के पुत्र मयंक लोहनी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा में पूरे दे...
25/08/2025

#अल्मोड़ा। खड़कूना निवासी पूर्व सैनिक नीरज लोहनी के पुत्र मयंक लोहनी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा में पूरे देश में तीसरी रैंक प्राप्त कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ खड़कूना, बल्कि पूरे तल्ला तीखून क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। मयंक के पिता नीरज लोहनी कुमाऊं रेजिमेंट से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता चंचल लोहनी एक कुशल गृहिणी हैं। उनके ताऊ शास्त्री गिरीश लोहनी पं. गो. शर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्योली में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। मयंक की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा से हुई। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों को समर्पित किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पूरे क्षेत्रवासियों ने गर्व जताते हुए मयंक और उनके परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
#अल्मोड़ा

🇮🇳🙏 सालम की शौर्य गाथा – अमर शहीद नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल को नमन! 🙏🇮🇳वर्ष 1942, 25 अगस्त — सालम की जनक्रांति की ...
25/08/2025

🇮🇳🙏 सालम की शौर्य गाथा – अमर शहीद नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल को नमन! 🙏🇮🇳

वर्ष 1942, 25 अगस्त — सालम की जनक्रांति की कहानी:

भारत छोड़ो आंदोलन की लहर जब पूरे देश में गूंज रही थी, उसी दौरान #अल्मोड़ा ज़िले के सालम क्षेत्र (जैंती तहसील का धामदेव टीला) में एक आत्मा गौरवपूर्ण विद्रोह हुआ – जहां निहत्थे ग्रामीणों ने अंग्रेज़ी सेना का सामना सिर्फ़ पत्थरों और दृढ़ संकल्प से किया।
उस संघर्ष में वीर सपूत नर सिंह धानक (चौकुना गांव) और टीका सिंह कन्याल (कांडे गांव) ने देशभक्ति की सबसे ऊँची मिसाल पेश करते हुए अपनी प्राणों की आहुति दी।

उनकी बुद्धि, साहस, और आत्मबलिदान की गाथा आज भी “सालम की जनक्रांति” या “सालम गोलीकांड” के नाम से इतिहास में दर्ज है।
अल्मोड़ा की इस धरती ने उस दिन दिखा दिया कि गन्ना नहीं, पत्थरों के तेवर भी अंग्रेज़ों को खामोश कर सकते हैं।

आज हम उन अमर बलिदानों को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और आत्मसमर्पण को श्रद्धा-पूर्वक नमन करते हैं।

शहीदों को नमन!
25 अगस्त — सालम क्रांति दिवस

#सालम_क्रांति #अल्मोड़ा #सालम_जनक्रांति िंह_धानक #टीका_सिंह_कन्याल #शहीद_नमन #भारत_छोड़ो_आंदोलन #करो_या_मरो

आओ अल्माड़ कौतिक.. 😄
21/08/2025

आओ अल्माड़ कौतिक.. 😄

हैं कहां का इरादा तुम्हारा सनम , किस्से वादा किया है,कहां जाओगे ..😃
21/08/2025

हैं कहां का इरादा तुम्हारा सनम , किस्से वादा किया है,कहां जाओगे ..😃

अपने पुराने कलेक्ट्रेट की रौनक, वरिष्ठ अधिवक्ता, नोटरी मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा,  भगवान‌ दा का निधन, ईश्वर आपको अपने श्री चरण...
15/08/2025

अपने पुराने कलेक्ट्रेट की रौनक, वरिष्ठ अधिवक्ता, नोटरी मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा, भगवान‌ दा का निधन,
ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे, ॐ शान्ति शान्ति शान्ति . 🙏🌸

उत्तराखंड सुप्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी जी को सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त की हार्दिक शुभकामनाएं 🌺💐देश सेवा का जज...
02/08/2025

उत्तराखंड सुप्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी जी को सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त की हार्दिक शुभकामनाएं 🌺💐
देश सेवा का जज्बा और #उत्तराखंड की लोक संस्कृति से प्रेम, दोनों जब किसी व्यक्ति में एक साथ मिल जाएं, तो वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है।🙏🎉🙏
🇮🇳 "जय हिंद 🚩 जय भारत" 🇮🇳

 #अल्मोड़ा के ग्राम स्युना से महज 21 वर्ष की कु.शालिनी बिष्ट निर्विरोध प्रधान बनी, बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,🌸🌸
01/08/2025

#अल्मोड़ा के ग्राम स्युना से महज 21 वर्ष की कु.शालिनी बिष्ट निर्विरोध प्रधान बनी,
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,🌸🌸

Address

Almora
Almora
263601

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा प्यारा अल्मोड़ा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category