25/08/2025
🇮🇳🙏 सालम की शौर्य गाथा – अमर शहीद नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल को नमन! 🙏🇮🇳
वर्ष 1942, 25 अगस्त — सालम की जनक्रांति की कहानी:
भारत छोड़ो आंदोलन की लहर जब पूरे देश में गूंज रही थी, उसी दौरान #अल्मोड़ा ज़िले के सालम क्षेत्र (जैंती तहसील का धामदेव टीला) में एक आत्मा गौरवपूर्ण विद्रोह हुआ – जहां निहत्थे ग्रामीणों ने अंग्रेज़ी सेना का सामना सिर्फ़ पत्थरों और दृढ़ संकल्प से किया।
उस संघर्ष में वीर सपूत नर सिंह धानक (चौकुना गांव) और टीका सिंह कन्याल (कांडे गांव) ने देशभक्ति की सबसे ऊँची मिसाल पेश करते हुए अपनी प्राणों की आहुति दी।
उनकी बुद्धि, साहस, और आत्मबलिदान की गाथा आज भी “सालम की जनक्रांति” या “सालम गोलीकांड” के नाम से इतिहास में दर्ज है।
अल्मोड़ा की इस धरती ने उस दिन दिखा दिया कि गन्ना नहीं, पत्थरों के तेवर भी अंग्रेज़ों को खामोश कर सकते हैं।
आज हम उन अमर बलिदानों को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और आत्मसमर्पण को श्रद्धा-पूर्वक नमन करते हैं।
शहीदों को नमन!
25 अगस्त — सालम क्रांति दिवस
#सालम_क्रांति #अल्मोड़ा #सालम_जनक्रांति िंह_धानक #टीका_सिंह_कन्याल #शहीद_नमन #भारत_छोड़ो_आंदोलन #करो_या_मरो