सोमेश्वर घाटी - उत्तराखंड

  • Home
  • India
  • Almora
  • सोमेश्वर घाटी - उत्तराखंड

सोमेश्वर  घाटी - उत्तराखंड जय श्री राम।
(7)

शहरों की भीड़भाड़ और कंक्रीट के जंगलों से दूर, उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में भारत का स्विट्जरलैंड कहलाने वाले कौसानी हिल स्टेशन के पास फैली सोमेश्वर एक मनोरम घाटी है। घाटी के बीच से गुजरती सड़कें, सड़क के दोनों ओर खेत और पहाड़ों की ओट में दूर-दूर छिटके गांव बेहद ही खूबसूरत है.
यहां एक प्रचीन शिव मंदिर भी है जिसका निर्माण बारहवीं शताब्दी में कुमाऊं के चंद राजाओं ने किया था. आपको जब भी मौका मिले आइयेगा जरूर �

28/08/2025

सोमेश्वर से चाहे अल्मोड़ा को जाओ, कौसानी को जाओ या रानीखेत को, सोमेश्वर के नजदीक में सारी सड़कें काम मांगने लगी हैं।

अगर आपके आसपास भी ऐसी स्थिति है तो कमेंट करें, कमेंट्स में फोटो वीडियो भी डाल सकते हैं।

Nitin Gadkari जी बजट के एक आद छींटे यहाँ भी मार दीजिये महाराज.

सोमेश्वर का खूबसूरत मैदान 😍क्या आपने कभी यहाँ क्रिकेट खेला है, खेला है तो उसके बारे में अवश्य बताएं... हर वर्ष सर्दियों ...
27/08/2025

सोमेश्वर का खूबसूरत मैदान 😍

क्या आपने कभी यहाँ क्रिकेट खेला है, खेला है तो उसके बारे में अवश्य बताएं... हर वर्ष सर्दियों में यहां क्रिकेट टूर्नामेंट होता है।

27/08/2025

जब शिव से पार्वती आती है रूठ कर अपने मायके ! शिव भी पीछे पीछे आते हैं ,उन्हे मानने ससुराल... फिर दो दिन खुशियां मनाकर दोनो खुशी खुशी विदा लेते हैं ..! अनोखा त्यौहार है कुमाऊं का सातूं आठूँ। विस्तार से जाने पहले कमेंट में
👏💐

27/08/2025

पहाड़ी आदमी कामचोर हो गया है बल..? उपाध्याय जी की बात कितनी सही, कितनी ग़लत ?

27/08/2025

परसो तक हर गांव में कई कर्मठ, युवा, ईमानदार नेता थे। कल हमने पोस्ट की कि “ सोमेश्वर के खाड़ी सुनार गांव का पुल कौन बना सकता है उस नेता तो टैग कर दो तो एक भी नेता टैग नहीं हुआ!”

🤭😂

🚩🚩सभी मित्रों, क्षेत्रवासियो को गणेश चतुर्दशी की सुभकामनाये 🚩🚩🙏🙏सभी सम्मानित छेत्रवासियो,मित्रों को सूचित किया जाता है “...
27/08/2025

🚩🚩सभी मित्रों, क्षेत्रवासियो को गणेश चतुर्दशी की सुभकामनाये 🚩🚩🙏🙏

सभी सम्मानित छेत्रवासियो,मित्रों को सूचित किया जाता है “नमन इलेक्ट्रॉनिक” सोमेश्वर द्वारा आयोजित “दीपावली धमाका” का आयोजन विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है आप “नमन इलेक्ट्रॉनिक” मे जाकर आज 27/08/2025 से अपना कूपन खरीद सकते हैँ!
कूपन का मूल्य है -299/-
इस बार प्राइज़ सूचि मे थोड़ा परिवर्तन किया गया है -
प्रथम पुरुष्कार -स्कूटी
द्वितीय -फ्रिज
तृतीय - वाशिंग मशीन
चौथा पुरुस्कार -एल.ई.डी टीवी
पांचवा पुरुस्कार -सिलाई मशीन
छटा पुरुस्कार - स्पीकर
सातवा पुरुस्कार- मिक्सर ग्राइंडर
आठवा पुरुस्कार - गैस चूल्हा
नवम पुरुस्कार -इंडेक्शन चूल्हा
दशम पुरुस्कार -माधानी
सम्पर्क सूत्र -नमन इलेक्ट्रॉनिक कौशानी रोड सोमेश्वर
मोबाइल नं -745694334 8684935040
अधिक जानकारी हेतु आपके अपने प्रतिष्ठान “नमन इलेक्ट्रॉनिक”से सम्पर्क करें 🙏🙏🙏
धन्यवाद !!

अगर मैं ट्रम्प की जगह होता तो इतने में मोदी जी को ब्लॉक मार देता, आप क्या करते ?🙄
27/08/2025

अगर मैं ट्रम्प की जगह होता तो इतने में मोदी जी को ब्लॉक मार देता, आप क्या करते ?🙄

एक समान्य परिवार की बेटी मेडिकल की पढ़ाई करेगी, बधाई देना तो बनता है बिटिया को। ख़ूब आगे बढ़ो कोमल गोस्वामी 🌻
27/08/2025

एक समान्य परिवार की बेटी मेडिकल की पढ़ाई करेगी, बधाई देना तो बनता है बिटिया को। ख़ूब आगे बढ़ो कोमल गोस्वामी 🌻

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। पुराणों में वर्णित है कि भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि पर प्रथम...
27/08/2025

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। पुराणों में वर्णित है कि भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश का अवतरण हुआ था। गण + पति यानी ‘गणपति’ का अर्थ है पवित्रकों के स्वामी। विघ्नहर्ता, सिद्धिदाता श्री गणेश जी के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल कार्यों की वृद्धि हो। जय गणेश देवा। 🙏🌸

27/08/2025

विकास की ये वीडियो विधानसभा सोमेश्वर के खाड़ी सुनार गाँव की है। जहाँ बहने वाली साई नदी में पूरे साल पानी रहता है और बरसात के दिनों में यह नदी अपने प्रचण्ड रूप में बहती है...

सालों पहले की बात है नदी में इस स्थान पर एक पुल हुआ करता था मगर एक आपदा में वह बह गया, उसके बाद से यहां पर पुल नहीं बन पाया है जिस वजह से लोगों को नदी पार करते हुए बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और नदी के पत्थरो की फिसलन में गिरने और तेज़ बहाव में बहने का डर बना रहता है।

खाड़ी सुनार के निवासी चंदन वर्मा जी द्वारा भेजी गई वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि एक महिला किस प्रकार अपने जान की बाजी लगाकर नदी पार कर रही हैं... इसलिए गाँव वाले चाहते हैं कि इसपर जल्दी से जल्दी पुल बने, मगर जिन्हें ये काम करना है वो घोड़े बेचकर गहरी निद्रा में चले गए हैं, शायद उनकी निद्रा तब खुलेगी जब पुल के ना होने से किसी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घटेगी।

कृप्या उत्तराखंड के विधानसभा सोमेश्वर की इस वीडियो को इतना शेयर करें कि एडवेंचर एक्टिविटी का शौक़ रखने वाले पर्यटक यहाँ आएं और तेज़ बहाव में नदी को पैदल पार करके अपने एडवेंचर एक्टिविटी का शौक पूरा करें, बदले में गांव वालों को पैसा दें और इस तरह पाई-पाई जोड़कर गांव वाले इसपर पुल का निर्माण कर सकें।

धन्यवाद 🙏

Rekha Arya Pushkar Singh Dhami Ajay Tamta

काफी लम्बे समय से बीमार चल रहीं द्वाराहाट विधायक श्री मदन सिंह बिष्ट जी की धर्मपत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीम...
26/08/2025

काफी लम्बे समय से बीमार चल रहीं द्वाराहाट विधायक श्री मदन सिंह बिष्ट जी की धर्मपत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमा बिष्ट जी का आज नोयडा के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया है।

हम सोमेश्वर घाटी की ओर से ईश्वर से इनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। ॐ शांति 🙏

26/08/2025

मदद की गुहार!

अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर घाटी के रमेला डूंगरी गांव में बलवंत रमेला जी का 9 वर्षीय बेटा भास्कर पिछले 5 सालों से बीमार है... ना उठ पाता है, ना बैठ पाता है, बोल भी नहीं पाता, बस बिस्तर में पड़े रहता है... कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी इस लड़के का कोई सही इलाज नहीं हो पाया है। घर की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है, पिता बलवंत यूँ तो बहुत मेहनत करते हैं मगर मजदूरी करने से कितना ही हो पाता है ? इसलिए इन्हें बच्चे की देखरेख और दवाई पानी करने में बहुत समस्याएं आ रही हैं।

हम सोमेश्वर घाटी सेवा समूह की ओर से इनके लिए क्राउड फंडिंग करने की कोशिश कर रहे हैं, इस विश्वास के साथ कि हमने ज़ब भी क्षेत्र के किसी व्यक्ति के लिए मदद की गुहार लगाई आपने की... उम्मीद है आपसे जितना बन पड़ेगा आप इनकी मदद भी करेंगे। छोटी से छोटी धनराशि भी इकठ्ठा होकर काफ़ी मदद करती है इसलिए आपसे जितना भी बन पड़े सीधा भास्कर (बीमार लड़के) की ईजा के अकाउंट में डाल सकते हैं, जिनका नाम bhawana devi है और फ़ोन पे नंबर 9410181325 है...

आर्थिक मदद के अलावा आप इनकी किसी और प्रकार से मदद करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

बाकी इस वीडियो को शेयर करके आगे ज़रूर बढ़ाना, यह तो फ्री में हो जाता है, क्या मालूम आपके शेयर करने से इन्हें क्या लाभ मिल जाए।

धन्यवाद 🙏

Address

Almora

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सोमेश्वर घाटी - उत्तराखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सोमेश्वर घाटी - उत्तराखंड:

Share

सोमेश्वर घाटी उत्तराखंड की सबसे शानदार घाटीयों में से एक है। समतल सीढ़ीदार खेत और मंदिर इसकी सुन्दरता पर चांद लगा देते हैं

शहरों की भीड़भाड़ और कंक्रीट के जंगलों से दूर, उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में भारत का स्विट्जरलैंड कहलाने वाले कौसानी हिल स्टेशन के पास फैली सोमेश्वर घाटी अपने आप में एक मनोरम घाटी है। घाटी के बीच से गुजरती सड़कें, सड़क के दोनो ओर खेत और पहाड़ों की ओट में दूर-दूर छिटके पहाड़ी गांव। आह, कहने ही क्या...��� सोमेश्वर में एक प्रचीन शिव मंदिर भी है जिसका निर्माण बारहवीं शताब्दी में कुमाऊं के चंद राजाओं ने किया था।