
12/10/2025
#अलवर;- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस हैडक्वाटर आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने पुलिस लाइन के सभी जवानों से विचार विमर्श किया, उनसे उनकी भोजन संबंधी, खेल-कूद, ड्यूटी के दौरान समस्या आदि परेशानियां के बारे में सभी से विचार किया। सभी की बात सुन कर उनकी जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया!