18/08/2025
नवीन अग्रवाल बने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष
#बहरोड़। रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के दौरान अनेक वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। इस दौरान अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, पूर्वी राजस्थान के पूर्व युवा प्रदेश सचिव नवीन अग्रवाल बहरोड़ को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन को और अधिक मजबूती देने का अवसर प्रदान किया गया। अपनी नियुक्ति पर नवीन अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल, युवा महामंत्री राजेश अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, प्रदेश महामंत्री सन्मति हरक़रा, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग, महिला प्रदेश अध्यक्ष बहन आरती गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठजनों का हृदय से आभार जताया।
उन्होंने कहा, "नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा और संगठन को मजबूत करने में पूरी निष्ठा से योगदान दूंगा।"
*बहरोड़ में खुशी का माहौल, अग्रवाल समाज ने दी बधाई*
नवीन अग्रवाल को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर बहरोड़ अग्रवाल समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव मुकेश मंगल, कोषाध्यक्ष योगेश सेठ, अनयुम अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हर्षित जैन, लायन महेश अग्रवाल, लायन दिनेश अग्रवाल, लायन प्रमोद अग्रवाल, डॉ. आदर्श अग्रवाल, आवेश दीवान, पंकज सोनिका, अनिल मित्तल, डॉ. शैलेश अग्रवाल, सीए मनीष अग्रवाल, संजय सेठ, विपिन अग्रवाल, विशाल गोयल, पीयूष गोयल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।