SMG News Network

SMG News Network सबसे पहले ओर सबसे सटीक जानकारी,
ब्रेकिंग न्यूज़, विस्तृत समाचार के लिये इस पेज को लाइक ओर फॉलो करे।

 #अलवर;- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस हैडक्वाटर आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने पुलिस लाइन के सभी जवानों से विचार विमर्श कि...
12/10/2025

#अलवर;- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस हैडक्वाटर आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने पुलिस लाइन के सभी जवानों से विचार विमर्श किया, उनसे उनकी भोजन संबंधी, खेल-कूद, ड्यूटी के दौरान समस्या आदि परेशानियां के बारे में सभी से विचार किया। सभी की बात सुन कर उनकी जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया!

12/10/2025

#बहरोड़ शहर में नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दुकानों के बाहर से अस्थाई अतिक्रमण और होर्डिंग्स हटाए गए। दीपावली को लेकर लगाए गए टेंट हटाने के निर्देश...

12/10/2025

बहरोड़ के #बर्ड़ोद में विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया, विधायक ने सड़क निर्माण के लिए ₹10 लाख स्वीकृत किए और जमीन मिलने पर अंबेडकर भवन निर्माण का आश्वासन दिया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोटपूतली-बहरोड़ SP देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर  #बासदयाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी पिस्टल के सा...
12/10/2025

कोटपूतली-बहरोड़ SP देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर #बासदयाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी पिस्टल के साथ आरोपी दशरथ गुर्जर (24), निवासी माण्डली को किया गिरफ्तार। आरोपी ओम नमः शिवाय गैंग का सक्रिय सदस्य है और उस पर अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

12/10/2025

#अलवर में करण मल्होत्रा हत्याकांड के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनका जुलूस निकाला, पुलिस ने आरोपियों को फटे कपड़ों में नंगे पांव सड़क पर चलाया, आरोपियों ने 9 अक्टूबर की रात को करण मल्होत्रा (24) पर लाठी-डंडे और साइकिल की रिम से हमला कर हत्या कर दी थी!

12/10/2025

#बहरोड़ की श्री राठ सार्वजनिक गौशाला दहमी-हमजापुर में आज कोटपूतली-बहरोड़ जिले की सभी गौशालाओं की बैठक संपन्न हुई, बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रामदास महाराज (आतेला) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और जगमाल सिंह यादव को संरक्षक चुना गया!

12/10/2025

बानसूर के गांव मंगलवा में खेत में काम करते समय 60 फीट गहरे कुएं में गिरा किसान लीला राम यादव, गिरने से दोनों जांघें फट गईं और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, बानसूर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद कोटपूतली किया गया रेफर...

12/10/2025

भिवाड़ी;- #टपूकड़ा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपये का ईनामी बदमाश इरफान पुत्र साबिर मेव निवासी मेड़ता सिटी नागौर को दबोचा। पुलिस टीम ने गंगाशहर, बीकानेर व मेड़ता सिटी थाना क्षेत्रों के प्रकरणों में वांछित आरोपी इरफान को दांगनहेड़ी गांव से दस्तयाब किया!

12/10/2025

निजी स्कूलों को मिला सख्त निर्देश, 13 से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश करना अनिवार्य...

कुछ निजी विद्यालयों द्वारा मध्यावधि अवकाश नहीं देने की शिकायतों पर शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुनील कुमार सिंघल ने सभी निजी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि शिविरा कैलेंडर के अनुसार 13 से 24 अक्टूबर तक का अवकाश सुनिश्चित किया जाए, आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में सभी सीबीईओ को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं!

12/10/2025

भिवाड़ी में 'मनी मिस्ट्री': सुनीता मिश्रा परिवार समेत लाखों लेकर फरार, भिवाड़ी की अरावली विहार सेक्टर-9 की रहवासी सुनीता मिश्रा ने इलाज, सर्जरी और बेटी की शादी के बहाने सोसाइटी के कई लोगों से लाखों रुपये उधार लिए। 9 सितंबर को परिवार समेत अचानक लापता हो गई। उन्होंने 10 सितंबर को लौटने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं लौटी। फ्लैट पर बाहरी लोगों की हलचल और बंद फोन से आशंका पक्की हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोसाइटी में भरोसे की ठगी को लेकर गुस्सा है!

12/10/2025

बानसूर क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित पलसाना की ढाणी में रविवार की सुबह खेत में काम करने समय एक रिटायर्ड शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई, पृथ्वी सिंह चौधरी (65) बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया!

12/10/2025

बहरोड़ में नेशनल हाईवे 48 पर शनिवार देर शाम विजय धर्मकांटे के पास सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत, मृतक की अभी नहीं हुई पहचान, कोतवाली पुलिस ने शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में !

Address

Alwar City

Telephone

+919024237796

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SMG News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SMG News Network:

Share