Express News Rajasthan

Express News Rajasthan एक्सप्रेस न्यूज राजस्थान एक डिजिटल न्यूज चैनल है हम निडर निष्पक्ष बेखौफ आप के लिए समाज में घूमते हैं

27/11/2025
27/11/2025

अलवर पुलिस में सर्राफा दुकान से हुई लूट का किया खुलासा मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार।

अलवर शहर में 22 नवंबर को शिवाजी पार्क पुलिस थाना क्षेत्र स्थित राधा ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के मामले में पुलिस को चार दिन में ही महज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने मुख्य आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अलवर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया 22 नवंबर को टेल्को चौराहे स्थित राधा ज्वेलर्स की शॉप पर दिन दहाड़े तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आते हैं। जो ज्वेलर्स की दुकान से हथियार की नोक पर लाखों रुपए का सोना चांदी लूटकर फरार हो जाते हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 टीमे गठित की।पुलिस टीमों ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी सहायता व मुखबिरी सूचना के आधार पर लूट की वारदात के मुख्य आरोपी सागर उर्फ़ संजय यादव निवासी झज्जर (हरियाणा) को डीसीपी बहादुरगढ़ के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी पाया गया है। पुलिस अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

07/10/2025
मधु किन्नर हत्या काण्ड के मास्टर माइंड को पुलिस ने किया महज 11 दिन मे गिरफ्तार।मनीष मिश्रा - नीमराना पुलिस को मधु किन्नर...
21/09/2025

मधु किन्नर हत्या काण्ड के मास्टर माइंड को पुलिस ने किया महज 11 दिन मे गिरफ्तार।

मनीष मिश्रा - नीमराना पुलिस को मधु किन्नर हत्याकाण्ड मामले मे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। समाजसेवी मधु किन्नर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी नरेश कुमार उर्फ सोनिया उर्फ जरिना किन्नर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुताबित समाजसेवी मधू किन्नर की हत्या शूटर पवन कुमार को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई गई थी। हत्या के मास्टरमाइंड सीमा और सोनिया किन्नर ने शूटर पवन गुर्जर को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलाया था। पुलिस टीमों ने भरसक प्रयास कर करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर शूटर पवन कुमार गुर्जर को चिह्नित किया। शातिर शूटर पवन गुर्जर ने वारदात के दौरान पहने कपड़े और प्रयोग में ली गई बाइक को घटनास्थल से दूर पुलिस से बचने के लिए आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड नरेश कुमार उर्फ सोनिया उर्फ जरिना किन्नर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब शूटर पवन कुमार गुर्जर ओर मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। घटना की अगर बात की जाए तो 10 सितम्बर को बाइक सवार बदमाश ने किन्नर मधु को दिनदहाड़े रीको इंडस्ट्रियल क्षेत्र मे गोली मार दी थी। गंभीर हालत में मधु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

23/05/2025

#दौसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के टोल पर हुआ विवाद टोल की बात को लेकर बताया जा रहा झगड़ा, तीन कार सवार बाउंसर और टोलकर्मियों के बीच हुई मारपीट, घटना का लाइव CCTV वीडियो आया सामने,

Address

Alwar City

Telephone

+918302636013

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express News Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Express News Rajasthan:

Share