
18/08/2025
News:- जयपुर पुलिस ने शनिवार शाम सांगानेर सदर इलाके के सचिवालय नगर स्थित एक मकान में चल रही नकली घी और घरेलू सामान बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मास्टरमाइंड मनीष कुमार गुप्ता सहित चार लोगों को दबोचा। इनके पास से करीब 25 लाख रुपए कीमत का नकली माल जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष के साथ नावेद खान, अमन सैन और शंकर लाल शर्मा शामिल हैं। गिरोह बाजार में नकली सामान को ब्रांडेड पैकिंग कर बेच रहा था। पुलिस को यहां से नकली अमूल, सरस, कृष्णा और महान ब्रांड का घी, डिटॉल व गोदरेज साबुन, सर्फ एक्सेल, गोल्ड फ्लैक सिगरेट, पान मसाला, टूथपेस्ट, विक्स, आयोडेक्स, फेयर एंड लवली समेत दर्जनों उत्पाद बरामद हुए।
मकान से बरामदगी में शामिल है: 5580 गोदरेज साबुन, 3920 डिटॉल साबुन, 5772 नकली सर्फ पैकेट, 144 लीटर अमूल नकली घी, हजारों बीड़ी-सिगरेट, 1053 आयोडेक्स डिब्बियां, 540 फेयर एंड लवली ट्यूब और अन्य सामग्री। इसके अलावा नकली माल तैयार करने के उपकरण और पैकिंग रोल भी मिले।
पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गिरोह के अन्य मेंबर कहां सक्रिय हैं और यह माल किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जा रहा था।
यह कार्रवाई सीएसटी और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की।
#राजस्थान
#न्यूज