ArunPrabha Danik newspaper

ArunPrabha Danik newspaper Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ArunPrabha Danik newspaper, Media/News Company, Alwar City.

नमस्कार साथियों ....
आपका भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल है। हम आपको देते हैं तेज़ और सही खबरें -
अगर आप देश-दुनिया की हर अपडेट पाना चाहते हैं, तो ARUNPRABHA DANIK को Subscribe करें और Bell Icon दबाएँ

01/11/2025

गोविंदगढ़ मैं मेले के दौरान हुए झगड़े में हत्या के 3 आरोपियों का गोविंदगढ़ बाजार में जुलूस....

01/11/2025

खाटू श्याम जी के पाटोत्सव के अवसर पर खाटू नगरी में भव्य आतिशबाजी...

01/11/2025

नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि अब हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर QR कोड वाले बोर्ड लगाए जाएंगे. कोई भी व्यक्ति उस कोड को स्कैन कर यह देख सकेगा कि उस सड़क को किस ठेकेदार ने बनाया, किस कंसल्टेंट ने डिजाइन किया, और कौन सरकारी अधिकारी उस सड़क की देखरेख कर रहा है. गडकरी ने कहा, 'अगर सड़क खराब है और लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं, तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि जिम्मेदारी किसकी है. मैं क्यों बुरा बनूँ?'

01/11/2025

अलवर जिले में 2 नवम्बर को 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन 2 नवम्बर को एक पारी में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक अलवर जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर कुल 75 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष मिनी सचिवालय स्थिति अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कार्यालय के कमरा नं. 122 में बनाया गया जिसके दूरभाष नं. 0144-2345077 है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर ने बताया कि जिले में आयोजित परीक्षा में लगभग 21264 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्रों में 23 राजकीय परीक्षा केंद्र तथा 52 निजी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा 13 सतर्कता दल, 37 उपसमन्वयक दल नियुक्त किए गए हैं।

*परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेस कोड*
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा जिसमें पुरूष अभ्यर्थी पूरी/आधी आस्तीन के शर्ट/टीशर्ट, कुर्ता, पायजामा, पेन्ट पहनकर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साडी, आधी/पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी। अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी जिस पर मेटल एवं बडे बटन नहीं लगे हो उसे पहन कर आ सकते हैं। किन्तु अभ्यर्थी को आवश्यकता पडने पर जांच के समय उन्हें उतरवाकर जांच करवानी होगी। परीक्षार्थी को कांच की पतली चूडियां पहलकर आने की अनुमति होगी। सादा कलावा, जनेउ जिसमें किसी प्रकार का मेटल ना हो। हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी। गृह विभाग के परिपत्र के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कडा, कृपाण एवं पकडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये, किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इन अभ्यर्थियों को गहन जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर दो घण्टा पूर्व उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों के उक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।

*ड्रेस कोड जिसकी अनुमति नहीं है*

पुरूष/महिला अभ्यर्थियों को जीन्स पहन कर अपने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उसकी गहन जांच (महिला अभ्यर्थी की जांच महिला अधिकारी/कार्मिक द्वारा) करवाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाना आवश्यक होगा कि उसके पास किसी प्रकार का ब्लूटूथ आदि डिवाइस नहीं है। तत्पश्चात परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा इस संबंध में अभ्यर्थी से वचन पत्रा भरवाया जायेगा। परीक्षार्थियों को मुख्यतः Wrist Watch, Smart Watch] Bluetooth, Device, Calculator, Mobile या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी प्रकार का यंत्र जिससे कम्यूनिकेशन किया जा सके या जो परीक्षार्थी को पेपर लीक करने में अनुचित मदद करे ऐसी हर वस्तु पर पाबंदी होगी। अतः जांच एजेन्सी ड्रेस कोड की गहन जांच करेगी। अपनी वेशभूषा में बडा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाउ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घडी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाले जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास गेट पर चेकिंग के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, केलकुलेटर, स्मार्टवाच, मोबाइल फोन या कोई भी हथियार चाकू इत्यादि पाया जाता है तो ये माना जायेगा कि अभ्यर्थी जानबूझकर गलत मंशा से इनको लाया है और उसे उस परीक्षा से अपात्र करने के साथ जांच पश्चात नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
-----------------------------------------------------------

28/10/2025

सरिस्का में विदेशी पर्यटकों को हुआ टाइगर ST-9 का दीदार

28/10/2025

शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए 200 फुट हाईवे पर नगर पालिका द्वारा पानी का छिड़काव...

25/10/2025

अपना घर शालीमार स्थित राम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव की तैयारी,, रविवार को सुबह होगा प्रसाद वितरण

24/10/2025

*ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें आवेदन*

अलवर 24 अक्टूबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी ) के निदेशक श्री जे.पी मीणा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से आने वाली महिलाओं के लिए सिलाई का 31 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर से प्रतापबास सामुदायिक भवन केशन नगर स्कीम नं. 13 स्थित पीएनबी आरसेटी में शुरू किया जा रहा है, जिसमंे प्रशिक्षणकर्ता की रहने -खाने, चाय व नाश्ते की भी निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। अतः ग्रामीण क्षेत्र की इच्छुक महिला प्रशिक्षण हेतु संस्थान के कार्यालय से प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकती है, आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के टेलीफोन नंबर-0144-2940830, 9413908044 व 9462194801 पर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।

*आवेदन हेतु योग्यता*

उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी आवश्यक हैं, शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होना एवं अलवर, खैरथल-तिजारा व कोटपुतली-बहरोड़ जिले के किसी भी गाँव के स्थाई निवासी होने के साथ स्वयं सहायता समूह, बीपीएल, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के अंतर्गत आते हैं आवेदन कर सकती है।
----------------------------------------------------------

24/10/2025

ढाई फिट की दो सुंदर सुंदर गाय बनी आकर्षण का केंद्र,नाम भी राधा और कृष्ण..
अलवर में वेंकटेश बालाजी धाम काला कुआं में पहुंची पहली पुंगनुर गाय.. प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं तारीफ, एक से 10 लाख रुपए तक की है कीमत...

23/10/2025

तेजस्वी यादव महागठबंधन के होंगे सीएम चेहरा, गहलोत ने किया एलान

23/10/2025

गोवर्धन के दिन आतिशबाजी में अलग-अलग हादसों में 2 जने गंभीर घायल, reni में सड़क पर पड़े सुतली बम को छुड़ाने समय हुए ब्लास्ट में युवक के हाथ की उंगली हुई अलग, शहर में युवक की आंखें हुई खराब...

23/10/2025

गोवर्धन पूजा के दौरान हमारी सोसाइटी श्री राम मंदिर, अपना घर शालीमार में नन्हे भक्त की पूजा का अंदाज...

Address

Alwar City

Telephone

+918107774267

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ArunPrabha Danik newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share