01/11/2025
अलवर जिले में 2 नवम्बर को 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन 2 नवम्बर को एक पारी में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक अलवर जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर कुल 75 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष मिनी सचिवालय स्थिति अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कार्यालय के कमरा नं. 122 में बनाया गया जिसके दूरभाष नं. 0144-2345077 है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर ने बताया कि जिले में आयोजित परीक्षा में लगभग 21264 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्रों में 23 राजकीय परीक्षा केंद्र तथा 52 निजी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा 13 सतर्कता दल, 37 उपसमन्वयक दल नियुक्त किए गए हैं।
*परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेस कोड*
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा जिसमें पुरूष अभ्यर्थी पूरी/आधी आस्तीन के शर्ट/टीशर्ट, कुर्ता, पायजामा, पेन्ट पहनकर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साडी, आधी/पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी। अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी जिस पर मेटल एवं बडे बटन नहीं लगे हो उसे पहन कर आ सकते हैं। किन्तु अभ्यर्थी को आवश्यकता पडने पर जांच के समय उन्हें उतरवाकर जांच करवानी होगी। परीक्षार्थी को कांच की पतली चूडियां पहलकर आने की अनुमति होगी। सादा कलावा, जनेउ जिसमें किसी प्रकार का मेटल ना हो। हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी। गृह विभाग के परिपत्र के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कडा, कृपाण एवं पकडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये, किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इन अभ्यर्थियों को गहन जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर दो घण्टा पूर्व उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों के उक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा।
*ड्रेस कोड जिसकी अनुमति नहीं है*
पुरूष/महिला अभ्यर्थियों को जीन्स पहन कर अपने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उसकी गहन जांच (महिला अभ्यर्थी की जांच महिला अधिकारी/कार्मिक द्वारा) करवाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाना आवश्यक होगा कि उसके पास किसी प्रकार का ब्लूटूथ आदि डिवाइस नहीं है। तत्पश्चात परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा इस संबंध में अभ्यर्थी से वचन पत्रा भरवाया जायेगा। परीक्षार्थियों को मुख्यतः Wrist Watch, Smart Watch] Bluetooth, Device, Calculator, Mobile या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी प्रकार का यंत्र जिससे कम्यूनिकेशन किया जा सके या जो परीक्षार्थी को पेपर लीक करने में अनुचित मदद करे ऐसी हर वस्तु पर पाबंदी होगी। अतः जांच एजेन्सी ड्रेस कोड की गहन जांच करेगी। अपनी वेशभूषा में बडा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाउ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घडी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाले जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास गेट पर चेकिंग के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस, केलकुलेटर, स्मार्टवाच, मोबाइल फोन या कोई भी हथियार चाकू इत्यादि पाया जाता है तो ये माना जायेगा कि अभ्यर्थी जानबूझकर गलत मंशा से इनको लाया है और उसे उस परीक्षा से अपात्र करने के साथ जांच पश्चात नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
-----------------------------------------------------------