Mewat Diary

Mewat Diary Mewati culture, Mewati history, Mewati literature, Mewati Folk music & Mewat news

 #मेवाती_तोमर_जशतोमर तेरो दल थल हतनापुर गायो,तमने नाथो बासकदेव, शहर जब दिल्ली बसायो,त्याहरो ऊ दादा अर्जुन  इनसू हाथी लाय...
13/07/2025

#मेवाती_तोमर_जश

तोमर तेरो दल थल हतनापुर गायो,
तमने नाथो बासकदेव, शहर जब दिल्ली बसायो,
त्याहरो ऊ दादा अर्जुन इनसू हाथी लायो,
सर पे नबी रसूल तक तमकू फरमायों।
भाई सू हाजर रहां प्रजा लागे पांम,
12-52 पाल मे पहले तिलक तोमर के नाम।

मेवाती आंचल का खूबसूरत दोहा.. #मेवाती_दोहा
13/07/2025

मेवाती आंचल का खूबसूरत दोहा..
#मेवाती_दोहा

समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन अनंगपुर महापंचायत मे पहुंची।
13/07/2025

समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन अनंगपुर महापंचायत मे पहुंची।

अनंगपुर गांव में हो रही महापंचायत में पहुंचे कांग्रेस सांसद दिपेंद्र हुड्डा, भारतीय किसान युनियन के प्रवक्ता राकेश टीकेत...
13/07/2025

अनंगपुर गांव में हो रही महापंचायत में पहुंचे कांग्रेस सांसद दिपेंद्र हुड्डा, भारतीय किसान युनियन के प्रवक्ता राकेश टीकेत और सपा विधायक अतुल प्रधान।।

फरीदाबाद के अनंगपुर मे प्रशासन द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के विरोध मे गुर्जर समाज ने महापंचायत बुलाई हे, जिसमे देश भर के बड़े नेता और किसान संगठनों के नेता हिस्सा ले रहे हे।
#फरीदाबाद #अनंगपुर

13/07/2025

फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में महापंचायत को संबोधित करते हुवे पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना।

13/07/2025

भिवाड़ी में महापंचायत के बाद माहौल तनावपूर्ण

हरियाणा की तरफ से महपंचायत के बाद भारी पुलिस जाब्ता तैनात, सीमा
पर जलभराव के बीच लगाई JCB मशीनें, राजस्थान की ओर चल रही
महापंचायत, दूसरी ओर हरियाणा की सीमा में भी भारी पुलिस जाब्ता
तैनात

13/07/2025

सांप जब डसता हे तो कितना जहर इंसान के शरीर मे छोडता हे, देखें....
बरसात के मोसम मे खुद को सांपो से सुरक्षित रखे।

10/07/2025

#अलवर : सरिस्का के CTH एरिये को घटाकर भूमाफिया और खनन माफिया को बसाना चाहती हैं सरकार, LOP टीकाकरण जूली ने लगाया सरिस्का को बर्बाद करने का आरोप भाजपा पर लगाया, जिला परिषद आमसभा का किया बहिष्कार।

अलवर शहर में मस्जिद मीनार के पुनर्निर्माण का विरोध, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी।अलवर शहर के पुराना पुलिया क्षेत्र में ...
08/07/2025

अलवर शहर में मस्जिद मीनार के पुनर्निर्माण का विरोध, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी।
अलवर शहर के पुराना पुलिया क्षेत्र में मीनार के पुनर्निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस निर्माण कार्य का विरोध दर्ज कराया।
विरोध जताने पहुंचे बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने आरोप लगाया कि जिस निर्माण को पहले यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए विधानसभा में स्पष्ट जवाब दिया था, अब उसी स्थान पर अचानक निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य कानून और व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है।

08/07/2025

नूंह जिले के रोजका मेव स्थित आईएमटी में किसानों के धरने को पुलिस ने रात 2 बजे कार्रवाई कर हटा दिया। इस दौरान 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। धरना हटाए जाने के बाद किसानों और जिला उपायुक्त के बीच दो घंटे तक बैठक चली। प्रशासन ने ब्रज मंडल शोभा यात्रा और कावड़ यात्रा की तैयारियों के मद्देनज़र यह कदम उठाने की बात कही है।।

रोजका मेव धरना हटाने के बाद डीसी विश्राम कुमार मीणा बोले — मुआवज़े व हलफनामे पर चर्चा संभव, बाकी मांगों पर सहमति नहीं

रोजका मेव स्थित आईएमटी में किसानों का धरना हटवाने के बाद नूंह के उपायुक्त श्री विश्राम कुमार मीण ने कहा कि प्रशासन किसानों से संवाद के लिए तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुआवज़े की राशि बढ़ाने और हलफनामों को रद्द करने जैसे मुद्दों पर चर्चा संभव है, लेकिन अन्य मांगों पर सहमति नहीं बन सकती। उपायुक्त ने यह भी कहा कि यह कदम ब्रज मंडल शोभा यात्रा और कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया।

हरियाणा के नूंह के तावड़ू के ऊंटोन गांव में ईदगाह की मीनार पर झंडा फहराने को लेकर तनाव के हालात बन गए. 2 गिरफ्तार।ग्रामी...
08/07/2025

हरियाणा के नूंह के तावड़ू के ऊंटोन गांव में ईदगाह की मीनार पर झंडा फहराने को लेकर तनाव के हालात बन गए. 2 गिरफ्तार।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव के राठीवास रोड पर स्थित पहाड़ी के पास बने ईदगाह पर सुबह करीब 7 बजे दो युवक पहुंचे और उन्होंने ईदगाह की मीनार पर एक भगवा झंडा फहरा दिया. स्थानीय युवक ने इसका विरोध किया और इस दौरान वीडियो भी बनाया जो सोसल मीडिया पर वाइरल हो गया. युवकों ने जबर्दस्ती झंडा फहराने की कोशिश की. इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण, जिसमें महिला और पुरुष शामिल थे, मौके पर जमा हो गए.

पुलिस ने उतरवाया झंडा :ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया और धार्मिक स्थल से झंडा उतरवा दिया. गांव के सरपंच प्रतिनिधि शेरा ने बताया कि दोनों समुदायों के लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. करीब दो घंटे तक चले तनाव के बाद स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया. बिलासपुर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए झंडा हटवाया और गांव में शांति बहाल की. सुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की गहन जांच जारी है और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने की अपील :नूंह में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं. इस घटना में दोनों समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

जो सबसे ज़्यादा गंध फैला रहे हैं, वही फेसबुक पर बैठकर हालात बिगड़ने का शोर मचाते हैं। खुद गोबर को चमका-चमका कर गुड़ बतात...
07/07/2025

जो सबसे ज़्यादा गंध फैला रहे हैं, वही फेसबुक पर बैठकर हालात बिगड़ने का शोर मचाते हैं। खुद गोबर को चमका-चमका कर गुड़ बताते हैं, और जब उसी से बदबू उठती है, तो बुराई फैलाने का रोना भी यही वर्ग रोता है।

Address

Alwar

Telephone

+919813869975

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mewat Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share