Mewat Diary

Mewat Diary Mewati culture, Mewati history, Mewati literature, Mewati Folk music & Mewat news

28/09/2025

इंदाना में पुलिस पर हमला: 3 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार, 90 लोगों पर FIR

नूंह। इंदाना गांव में पुलिस पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने ताज़ा कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 90 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी, जिसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।

27/09/2025

भगदड मे 36 लोगो की मोत

तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में बड़ा हादसा।
भगदड़ और दम घुटने से 30 लोगों की मोत।

25/09/2025

मेव-जाट खाप ने ZEE5 के शो कहानी घर घर की में समलैंगिक रिश्तों पर जताई आपत्ति

मेवात/हरियाणा।
मेव और जाट समुदाय की संयुक्त खाप पंचायत ने ZEE5 पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक कहानी घर घर की के मंच पर समलैंगिक रिश्तों की कथानक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि “हमारा समाज और संस्कृति ऐसे संबंधों को स्वीकार नहीं करते और यह हमारे धार्मिक मूल्यों के खिलाफ है।” बैठक में ज़ोर देकर कहा गया कि भारत का किसान और कबीलाई समाज ऐसे ‘अनैतिक’ रिश्तों के लिए कोई जगह नहीं रखता, और चैनल व प्रोडक्शन टीम से आग्रह किया कि वे भारतीय समाज की पारिवारिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर मेवात विकास सभा के पूर्व उमर पाडला, सलामुद्दीन नोटकी, तथा खाप पंचायत के चौधरी रखुवीर सिंह दहिया, सुरेंद्र सिंह और सुबे सिंह ने स्पष्ट रूप से समलैंगिकता का पूरी तरह से विरोध किया।

हालाँकि, पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून का सम्मान करते हुए किसी व्यक्ति या समूह के साथ भेदभाव या हिंसा नहीं की जानी चाहिए, लेकिन उन्होंने “सांस्कृतिक मर्यादा” बनाए रखने पर जोर दिया।

19/09/2025

आधी रात को आसमान मे ये क्या था ?
किस -किस गांव मे ये अद्भुत दृश्य दिखाई दिया?

पांच साईबर ठग गिरफ्तार  #नुंह
18/09/2025

पांच साईबर ठग गिरफ्तार
#नुंह

बागपत। अधिवक्ता के बेटे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच के दौरान नूंह मे...
18/09/2025

बागपत। अधिवक्ता के बेटे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच के दौरान नूंह मेवात के ठगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने हरियाणा समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है और ठगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। यह मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव का है, जहां आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

18/09/2025
भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं है, सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” – वरुण सि...
17/09/2025

भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं है, सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” – वरुण सिंगला, एसपी पलवल

उटावड़ में हुई मार्मिक सड़क दुर्घटना, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, को लेकर पलवल पुलिस ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में जिला पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

17/09/2025

डीग में महिला की जलाकर हत्या, पुलिस के साथ झड़प, जानिए पूरा मामला
डीग में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की.

खोह थाना क्षेत्र के प्रभारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतका सरला (42) का पीहर नगर के पास रोनिजा गांव में है. उसकी शादी 2005 में काकड़ा निवासी अशोक के साथ हुई थी. सरला की कोई संतान नहीं थी. मृतका सरला के भाई विक्रांत ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी बहन को बच्चे ना होने की वजह से ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे. पति भी मारपीट करता था.

पीहर वालों ने कई बार उन्हें समझाया, लेकिन कुछ दिन तक ठीक रहते थे. उसके बाद फिर वही मारपीट शुरू कर देते थे. विक्रांत ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मंगलवार को अशोक ने उसकी बहन को गोबर के बिट्टों के ढेर (बिटोरा) में जला दिया और दाह संस्कार करने लग गया. इस बात का जब पीहर वालों को पता लगा तो वे ससुराल काकड़ा पहुंचे, लेकिन इससे पहले उसके शव को पुलिस डीग अस्पताल ले गई थी. मृतका सरला के दो भाई और तीन बहन हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने उसका विरोध किया. पुलिस को गांव में जाने से रोका गया. यहां तक कि पुलिस के साथ मारपीट भी की गई, लेकिन पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई और शव को डीग अस्पताल ले गई. घटना के बाद महिला का पति फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा और एसओ मनीष गुर्जर मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के परिजन डीग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतका के पति अशोक और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद गांव काकड़ा में पुलिस बल तैनात है.

ETV rajashthan

15/09/2025

उटावड़ में दर्दनाक हादसा: पुलिस प्रशासन करेगा पिडित परिवार की हरसंभव मदद।

पुलिसकर्मी की कार ने तीन बच्चों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गांव उटावड़ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे तीन मासूम बच्चों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार है, जो घटना के समय कथित तौर पर नशे की हालत में था। हादसे के बाद आरोपी कार लेकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा किया और करीब 500 मीटर आगे जाकर गाड़ी को रोक लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

15/09/2025

बूचड़खाना मेवात के लिए अभिशाप हे

 #फिरोज_झिरका
13/09/2025

#फिरोज_झिरका

Address

Alwar

Telephone

+919813869975

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mewat Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share