28/06/2023
🕉️‘आदिपुरुष’ बनाने वालों को कोर्ट की फटकार, खुल गई पोल |
आदिपुरुष’ को लेकर इलाहबाद हाईकोट ने तगड़ी फटकार लगाई है और फिल्म निर्माताओं से कहा गया है कि ,रामायण, भगवद गीता, गुरु ग्रंथ साहिब और जो अन्य ऐसे ग्रंथ हैं जिनमें लोगो की श्रद्धा है आप उन ग्रंथों को तो कम से कम छोड़ दीजिए|
इसके साथ सेंसर बोर्ड को भी तगड़ी फटकार लगाई गई है और कोर्ट द्वारा कहा गया की सेंसर बोर्ड का काम क्या है| क्या आज सेंसर बोर्ड अपनी जिम्मेदारियां भूल चुका है|कोर्ट द्वारा यह फटकार आदिपुरुष बनाने वालो को क्यों लगाई गई ये अभी तक आप सभी को पता लग गया होगा कि किस तरह से Creative Liberty के नाम पर कितनी सारी गलतियाँ आदिपुरुष में की गई हैं, किस तरह से हमारे इतिहास हमारे धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ की गई है|
आदिपुरूष’ के लेखक कहते हैं की यह फिल्म हमने युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई है, तो आप से पूछना चाहूंगा कि आप क्या चाहते हैं भारत का युवा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करें जैसी आपकी फिल्म में की गई है|
दरअसल सबसे बड़ी गलती आपने यही कर दी की आपने फिल्म बनाते समय यह अपने दिमाग में रखा की आज का युवा कैसा है, अगर आप फिल्म बनाते समय यह अपने दिमाग में रखते की आज का युवा कैसा होना चाहिए तो आप ना तो रामायण के साथ कोई छेड़छाड़ करते और ना ही इस फिल्म का इतना विरोध होता जितना आज हो रहा है|
अगर मैं अपनी बात बताऊं तो जब मैं यह सब देख रहा था की किसी ने रामायण पर फिल्म बनाई है और उसका इतना विरोध हो रहा है तो शुरू में मुझे थोड़ा खराब लगा की शायद फिल्म बनाने वालों का इरादा सही था, वो आज की पीढ़ी तक रामायण पहुंचाना चाह रहे थे लेकिन अनजाने में उनसे ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है।Read More...👇
https://blogs.mygyanalaya.in/high-court-on-adipurush/