04/11/2025
अनियंत्रित बस चालक वाहनों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे चल रहे पैदल राहगीर को पीछे से मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल । ======================युवक को घायल अवस्था में पहुंचाया जिला अस्पताल चालक मौका पाकर हुआ फरार । =====================अलवर = बेपरवाह दौड़ते वाहन आये दिन हादसे घटना घटित को अंजाम दे रहे हैं लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आये दिन हो रहे हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं जिससे आम आदमी जिम्मेदार अधिकारियों कि लापरवाही कि बली का बकरा बन कर भेंट चढ़ रहे हैं । शराब,नशे में चूर चालकों पर कार्यवाही करने वाले प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साद रखी है जिससे नशे के आदि चालकों के हौसले बुलन्द होते नजर आ रहे हैं अभी 3 दिन पहले छठी मील पर हुये सड़क हादसे से प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रैगी जिसकी अनदेखी आमजन को भारी पड़ती नजर आ रही है । । अलवर जिले में वैशाली नगर थाना व एन ई बी थाना के बीच जयपुर दिल्ली सड़क से गुजर रही सेंट इंस्लम स्कूल बस नम्बर 3 के अनियंत्रित बस चालक ने वाहनों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पैदल चल युवक को मारते हुए सड़क किनारे खड़े द्रासफर बिजली पोलो में टक्कर मार क्षतिग्रस्त ग्रस्त कर दिया गया बस चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया घायल युवक को मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया घटना कि सूचना वैशाली नगर थाना पुलिस को दी गई जब तक पुलिस घटनास्थल मौके पर पहुंची तब तक बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस बस को थाने ले गई जिसके चालक कि जांच में जुट गई है ।