Updhara Media

Updhara Media You will continue to get the latest videos and news of jungle and wildlife through this page.

उपधारा मीडिया की कोशिश है राजनीति से लेकर गरीब,मजदूर,वंचित,शोषित,पीड़ित हर तबके की आवाज़ सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोगो तक पहुंचे।
𝐍𝐞𝐰𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐝𝐯𝐞𝐫𝐭𝐢𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐚𝐥𝐥 𝐧𝐨𝐰
👉 8290810663 ☎️

कामखेड़ा बालाजी से नरेश मीना ने की जनक्रांति यात्रा शुरू 8 दिन में 150 किमी चलेंगे।  Naresh Meena      #
22/07/2025

कामखेड़ा बालाजी से नरेश मीना ने की जनक्रांति यात्रा शुरू 8 दिन में 150 किमी चलेंगे।
Naresh Meena #

जिनका वजूद होता है वो बिना पद के भी मजबूत होता है नरेश मीना...   Naresh Meena
21/07/2025

जिनका वजूद होता है वो बिना पद के भी मजबूत होता है नरेश मीना... Naresh Meena

रात के अंधेरे में एक तेज़ रफ्तार बाइक फिसलती है...सड़क पर एक घायल युवक बेहोश पड़ा है...कोई आसपास नहीं, कोई मदद नहीं...ले...
19/07/2025

रात के अंधेरे में एक तेज़ रफ्तार बाइक फिसलती है...
सड़क पर एक घायल युवक बेहोश पड़ा है...
कोई आसपास नहीं, कोई मदद नहीं...
लेकिन तभी — हेलमेट ने खुद भेज दिया अलर्ट!"

"अब हेलमेट सिर्फ सुरक्षा नहीं, ज़िंदगी का रक्षक बन गया है!"
भारतीय वैज्ञानिकों ने एक स्मार्ट हेलमेट बनाया है जो सड़क हादसे के समय खुद ही एम्बुलेंस और परिजनों को लोकेशन भेज देता है। इससे बाइक चालकों की जान बचाने में बड़ी मदद मिल सकती है।

एक सुनसान गली के कोने पर एक घर था, जिसकी लाइटें बंद थीं और लोग गहरी नींद में थे। तभी अंधेरे में एक परछाई दीवार फांदकर अं...
19/07/2025

एक सुनसान गली के कोने पर एक घर था, जिसकी लाइटें बंद थीं और लोग गहरी नींद में थे। तभी अंधेरे में एक परछाई दीवार फांदकर अंदर घुसी — हाथ में था एक छोटा सा टॉर्च और जेब में एक पेचकस।
घर के अंदर उसने अलमारी खोली, थोड़े पैसे और मोबाइल उठाए ही थे कि घर की बुज़ुर्ग अम्मा की नींद खुल गई।

उन्होंने शोर मचाया – “चोर! चोर!”
और अगले 5 मिनट में पूरा मोहल्ला जाग चुका था।

लोगों ने उसे पकड़ लिया, सड़क पर घसीटते हुए लात-घूंसे बरसाए।
किसी ने बेल्ट मारी, किसी ने चप्पल।
और जब पुलिस आई –
तो चोर ने क्या किया?

👉 चोर ने FIR दर्ज कराई… मोहल्लेवालों के खिलाफ!

उसने कहा –

> "हाँ, मैं चोरी करने गया था… लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मुझे पीटने का लाइसेंस मिल जाए।
मैं गुनहगार हूँ, पर इंसान भी हूँ। कानून सबके लिए बराबर है।"

जिस राख को हमारी दादी मिट्टी के चूल्हे से निकाल कर बर्तन मांजने में इस्तेमाल करती थीं…आज वही राख ‘Natural & Organic Wood...
19/07/2025

जिस राख को हमारी दादी मिट्टी के चूल्हे से निकाल कर बर्तन मांजने में इस्तेमाल करती थीं…आज वही राख ‘Natural & Organic Wood Ash’ बनकर 1 किलो = ₹1000 se ₹1500 में बिक रही है!😱

😲 हां, आप सही पढ़ रहे हैं…
जिसे कभी हम कूड़ा समझकर बाहर फेंक देते थे —
आज वही चूल्हे की राख Amazon और दूसरी साइट्स पर ‘Dish Washing Powder’ के नाम से बेची जा रही है।

✅ दावा किया जा रहा है कि ये राख:

केमिकल-फ्री है

बर्तनों की चिकनाई हटाती है

पर्यावरण के लिए फायदेमंद है

और लोग यह खरीद भी रहे हैं!
मतलब बादाम, काजू और घी से भी ज़्यादा महंगी राख! 😱

🌾 हमने जो छोड़ा, वेस्ट समझा…
वही अब ब्रांड बनकर हमारी जेब से पैसा निकाल रहा है।

अब सोचिए…
हमारे घर की दादी-नानी जो चीज़ें “ज्ञान” और “अनुभव” से इस्तेमाल करती थीं —
आज उन्हें ही fancy पैकेट में वापस बेचा जा रहा है!

👇 बताओ — क्या ये समझदारी है या भुलक्कड़पन?

बेटा आज शनिवार है मुझे अनदेखा नहीं करें में आपका भाग्य बदल दुगा पोस्ट को शेयर करें ओर कमेंट में जय जय शनिदेव लिखें। 🙏🙏  ...
19/07/2025

बेटा आज शनिवार है मुझे अनदेखा नहीं करें में आपका भाग्य बदल दुगा पोस्ट को शेयर करें ओर कमेंट में जय जय शनिदेव लिखें। 🙏🙏
#शनिदेव

बेटा आज मैं बहुत खुश हूँ, जो मांगना है माँग लो" जय शनिदेव महाराज की 🙏 #शनिदेव
19/07/2025

बेटा आज मैं बहुत खुश हूँ, जो मांगना है माँग लो"
जय शनिदेव महाराज की 🙏
#शनिदेव

रहमतें सिर्फ उन्हीं लोगों पर बरसती हैं, जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है।  Sachin Pilot
18/07/2025

रहमतें सिर्फ उन्हीं लोगों पर बरसती हैं, जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है।
Sachin Pilot

इंसानी दिमाग की मेमोरी लगभग 2.5 पेटाबाइट होती है, यानी इतने डाटा में आप 30 करोड़ फोटो या 3 मिलियन घंटे की वीडियो सेव कर ...
18/07/2025

इंसानी दिमाग की मेमोरी लगभग 2.5 पेटाबाइट होती है, यानी इतने डाटा में आप 30 करोड़ फोटो या 3 मिलियन घंटे की वीडियो सेव कर सकते हैं! अगर आप दिन-रात बिना रुके वीडियो देखें, तो भी 300 साल लग जाएंगे। इंसानी दिमाग असली सुपरकंप्यूटर है!

पहले एक रुपये में पेट भर जाता था… अब सिर्फ़ ठेंगा मिलता है।कभी वो सिक्का अनाज का भरोसा था,अब वो बस बच्चों का खिलौना बनकर...
18/07/2025

पहले एक रुपये में पेट भर जाता था… अब सिर्फ़ ठेंगा मिलता है।
कभी वो सिक्का अनाज का भरोसा था,
अब वो बस बच्चों का खिलौना बनकर रह गया है।

🪙 जिस रुपये से कभी घर चलता था,
आज वो जेब में होकर भी बेकार है।

"वक्त बोलता है, शब्द नहीं... पहचान कर्मों से बनती है, दावों से नहीं।Balmukund Acharya Hathoj Dham
18/07/2025

"वक्त बोलता है, शब्द नहीं...
पहचान कर्मों से बनती है, दावों से नहीं।
Balmukund Acharya Hathoj Dham

मध्य प्रदेश के गुना़ जिले में रहने वाले दीपक महावर एक सर्पमित्र थे — वो इंसान जो लोगों की जान बचाने के लिए ज़हरीले सांपो...
18/07/2025

मध्य प्रदेश के गुना़ जिले में रहने वाले दीपक महावर एक सर्पमित्र थे — वो इंसान जो लोगों की जान बचाने के लिए ज़हरीले सांपों को पकड़ता था, उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ता था। उस दिन भी वो एक ज़हरीले कोबरा को बचाकर लाया… लेकिन तभी बेटे के स्कूल से फोन आया — “छुट्टी हो गई है, जल्दी आओ।”

वो जल्दी में था… कोबरा को कांच के डिब्बे में रखना भूल गया…
उसे गले में लपेटा और बाइक से निकल पड़ा — अपने बेटे को लेने।
रास्ते में अचानक कोबरा ने उसके हाथ पर डस लिया।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, एंटीवेनम भी दिया गया — लेकिन ज़हर तेज़ था।
रातभर चले इलाज के बाद अगली सुबह दीपक ने दम तोड़ दिया।

जो इंसान सांपों की जान बचाता रहा, आज उसी सांप ने उससे सब कुछ छीन लिया।
अब उसके दोनों बेटे — रौनक और चिराग — पिता की तस्वीर को देख कर ही मुस्कुराएंगे।

दीपक महावर अब नहीं रहे…
लेकिन उनके जैसा साहसी इंसान बहुत कम होता है।

🙏 ईश्वर उन्हें शांति दे।
उनके बच्चों को शक्ति दे।
और हमें ये सबक दे — कि बहादुरी के साथ सावधानी भी ज़रूरी होती है।

Address

Alwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Updhara Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share