Matsya TV

Matsya TV राजस्थान का सबसे तेज बढ़ता वेब पेज ।।।

www.matsyatv.com

25/07/2025

झालावाड़। जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी सरकारी गांव में एक स्कूल की बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। 32 को बाहर निकाला है जबकि 4 बच्चों की मौत की अब तक पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 60 से 70 बच्चे दबने की जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे वही प्रसाशन भी मौके पर पहुचा ओर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हुए प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है। बच्चों को जेसीबी के माध्यम से मालवा हटाकर निकाला जा रहा है। इसके बाद मनोहरथाना अस्पताल और झालावाड़ के लिए रेफर किया गया है। इधर झालावाड़ में एसआरजी अस्पताल में बच्चे रेफर होने के मामले को लेकर चिकित्सा विभाग ने प्रशासन ने तैयारिया की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका पुती मांगीलाल भील,सतीश पुत्र बाबूलाल भील,हरीश पुत्र हरकचंद लोधा,पायल पुत्री लक्ष्मण भील की मौत हुई है। शव मनोहरथाना अस्पताल में रखवाए है।

25/07/2025

झालावाड़ राजस्थान
मनोहरथाना के पिपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन भवन की छत गिरी, कई बच्चे दबे,3 बच्चों की मौत,10 से ज्यादा बच्चे घायल
जेसीबी की मदद से मलवा हटाने का कार्य जारी, घायल बच्चों को मनोहर थाना सीएससी में लाया जा रहा है,
पुलिस सहित अधिकारी पहुंचे मोके पर।

25/07/2025

टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था। इनमें से 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

25/07/2025

मनोहरथाना स्कूल दुखांतिका, दो बच्चों की मौत की खबर, कुछ गंभीर घायल बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाए जाने की मिल रही सूचना
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरी, करीब 60 से अधिक बच्चे दबे

JCB की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी,

घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC लाया जा रहा,

25/07/2025

जगमगाती लाइटों में छुपा भ्रष्टाचार का अंधेरा,, अलवर में डिवाइडर निर्माण में बड़ा घोटाला

अलवर शहर में आर्ट्स कॉलेज की पुलिया से लेकर 200 फीट रोड तक बने डिवाइडर पर हाल ही में रोड लाइटें लगाई गई हैं, जिससे यह सड़क रात में जगमगाने लगी है। लेकिन इस उजाले के पीछे एक गहरा अंधकार छिपा है।भ्रष्टाचार का,,,नगर विकास न्यास द्वारा बनाए गए इस डिवाइडर की हालत डेढ़ साल में ही जर्जर हो चुकी है, जबकि इसे तीन साल की गारंटी के साथ तैयार किया गया था।

जानकारों के अनुसार, लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बने इस डिवाइडर में निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। निर्माण के महज कुछ महीनों में ही डिवाइडर कई जगह से टूट चुका है, उसकी प्लास्टरिंग उखड़ चुकी है और उस पर किया गया पेंट पूरी तरह से बदरंग हो चुका है। बावजूद इसके, अब इस डिवाइडर पर बिजली के पोल और लाइटें लगाकर इसे और सुंदर दिखाने की कोशिश की जा रही है, ताकि असलियत छुपाई जा सके।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर विकास न्यास और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण करवा कर सरकारी खजाने को चूना लगाया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी स्पष्ट गड़बड़ियों के बावजूद नगर विकास न्यास के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। न तो किसी तरह की तकनीकी जांच हुई और न ही ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की गई।

अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर विकास न्यास आंख मूंद कर भ्रष्टाचार को संरक्षण देता रहेगा? क्या जनता के पैसों से घटिया निर्माण होता रहेगा और अधिकारी जिम्मेदारी से बचते रहेंगे। अब समय आ गया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

25/07/2025

अमित सैनी मौत का मामला फिर गरमाया, सर्व समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, न्याय की उठी मांग

अलवर में मृतक अमित सैनी प्रकरण ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को सर्व समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी को ज्ञापन सौंपा और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता दीनबंधु शर्मा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस ने मृतक अमित सैनी और उसके साथ मौजूद नाबालिग के साथ व्यवहार किया, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने बताया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवार की ओर से अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है, जिससे परिवार में आक्रोश और निराशा है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुंचा है। एसपी सुधीर चौधरी ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब यह देखना अहम होगा कि अलवर पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और सच को उजागर करती है। फिलहाल सर्व समाज और पीड़ित परिवार निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।

24/07/2025

जिला कलेक्टर ने ली पाण्डुपोल व भर्तृहरि मेले की तैयारी बैठक

अलवर, 24 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने पाण्डुपोल हनुमानजी व बाबा भर्तृहरि महाराज मेले की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात, पेयजल, चिकित्सा, बैरिकेटिंग, पार्किंग, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, स्वच्छता व आपदा प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। दोनों मेलों के लिए मेला मजिस्ट्रेट व सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर ने डीजे पर पूर्ण रोक, पॉलिथीन प्रतिबंध व मंद ध्वनि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की बात कही। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व मंदिर समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

24/07/2025

थाना तिजारा द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान ग्राम शाहबाद नगला इलाका थाना तिजारा में अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने की भट्ठियों को तोड़कर करीब 3000 लीटर वास नष्ट की गई

24/07/2025

अलवर में छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, जयपुर तक पैदल यात्रा शुरू

छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर जिले के छात्र लामबंद हो गए हैं। गुरुवार को अलवर के जेल सर्किल से बाबू शोभाराम सरकारी कॉलेज तक छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। इसके बाद रैली आर्ट्स कॉलेज पहुंची, जहां छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए जयपुर की ओर पैदल यात्रा शुरू कर दी।

छात्र नेताओं अंकित गुर्जर और विनोद ने कहा कि छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर भाजपा सरकार लगातार चुप्पी साधे हुए है, जिससे छात्रों में भारी नाराजगी है। उन्होंने बताया कि अब तक कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं और कई बार शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन सरकार ने इस गंभीर मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया।

आक्रोशित छात्रों ने अब जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। छात्र नेताओं ने बताया कि वे अलवर से जयपुर तक पैदल यात्रा करेंगे और मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

इस पैदल यात्रा में करीब 30 से 35 छात्र शामिल हैं, जो रास्ते में अन्य छात्रों को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे। छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

24/07/2025

हरिद्वार कावड़ लाने गया युवक लापता, 17 जुलाई से नहीं मिला युवक का सुराग

परिवार और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल

अलवर एन ई बी थाना क्षेत्र राम नगर कॉलोनी से 17 जुलाई को एक युवक अपने कॉलोनी वासियों के करीब तीस लोगों के साथ हरिद्वार कावड़ लेने गया और वह युवक वहां से लापता हो गया युवक को हरिद्वार में जगह जगह ढूंढा और स्थानीय पुलिस थाने में भी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है जबकि उसके साथ गए अन्य कावड़िया कावड़ लेकर अलवर पहुंच गए और कावड़ भी शिवालय पर कल चढ़ा दी गई थी जानकारी अनुसार संजय नामक युवक डाक कावड़ लेने के लिए अपने कॉलोनीवासियों के लोगों के ग्रुप के साथ हरिद्वार गया था। ग्रुप के अन्य कावड़िया तो सुरक्षित अलवर लौट आए लेकिन संजय अब तक वापस घर नहीं लौटा है युवक के परिजन 17 जुलाई से उसकी तलाश करने में जुटे हुए है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने हरिद्वार और मुजफ्फरनगर थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है युवक के परिजनों पत्नी बच्चों का रोकर बुरा हाल है और परिवार युवक के कारण सदमे में हैं युवक की पत्नी और बच्चों ने खाना तक छोड़ दिया है। परिजनों ने युवक की जल्द सकुशल वापसी की गुहार एन ई बी थाने पहुंचकर लगाई है पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी हुई है।

बाइट.... राजेंद्र सैनी.... लापता युवक के परिजन

बाइट.....गोगाराम..... लापता युवक के परिजन

अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री  भूपेंद्र यादव ने जिंबॉब्वे में आयोजित रामसर COP15 में अलवर की प्रतिष्ठित सिलीसेढ़ झील को ...
24/07/2025

अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिंबॉब्वे में आयोजित रामसर COP15 में अलवर की प्रतिष्ठित सिलीसेढ़ झील को रामसर साइट घोषित किये जाने का रखा प्रस्ताव

अलवर सांसद एवं केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिंबॉब्वे में आयोजित रामसर COP15 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अलवर की प्रतिष्ठित सिलीसेढ़ झील को रामसर साइट घोषित किये जाने का प्रस्ताव रखा है।

यादव ने वेटलैंड कन्वेंशन की महासचिव डॉ. मुसोंड़ा मुंम्बा से मुलाकात में यह विषय रखा। उन्होंने डॉ. मुंबा के समक्ष सिलीसेढ़ झील के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को भी साझा किया।

भारत ने वेटलैंड कन्वेंशन के समक्ष अरुणाचल प्रदेश के ग्लो लेक, बिहार के गोगाबिल लेक, गुजरात के छारी ढांड वेटलैंड रिज़र्व और गोसाबरा वेटलैंड को भी रामसर स्थलों की सूची में सम्मिलित करने का प्रस्ताव रखा है।

रामसर स्थल के रूप में नामित होने से किसी आर्द्रभूमि (वेटलैंड) को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता, संरक्षण प्रयासों में वृद्धि, और सतत विकास तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के अवसर मिलते हैं।

पिछले लगभग एक दशक में भारत में रामसर स्थलों की संख्या 250% बढ़ी है।

91 रामसर स्थलों के साथ भारत में अब एशिया में सबसे अधिक रामसर साइटें हैं।

हाल ही में, राजस्थान के फलौदी में खीचन और उदयपुर में मेनार को रामसर स्थल घोषित किया गया है।

रामसर साइटों की यह वृद्धि भारत की आर्द्रभूमि के संरक्षण और प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

रामसर साइटों की संख्या में वृद्धि, "अमृत धरोहर" जैसी पहल और वेटलैंड शहरों की मान्यता से यह स्पष्ट है कि भारत वेटलैंड्स के संरक्षण को महत्व दे रहा है।

Address

Alwar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Matsya TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Matsya TV:

Share