25/07/2025
झालावाड़। जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी सरकारी गांव में एक स्कूल की बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। 32 को बाहर निकाला है जबकि 4 बच्चों की मौत की अब तक पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 60 से 70 बच्चे दबने की जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे वही प्रसाशन भी मौके पर पहुचा ओर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हुए प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है। बच्चों को जेसीबी के माध्यम से मालवा हटाकर निकाला जा रहा है। इसके बाद मनोहरथाना अस्पताल और झालावाड़ के लिए रेफर किया गया है। इधर झालावाड़ में एसआरजी अस्पताल में बच्चे रेफर होने के मामले को लेकर चिकित्सा विभाग ने प्रशासन ने तैयारिया की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका पुती मांगीलाल भील,सतीश पुत्र बाबूलाल भील,हरीश पुत्र हरकचंद लोधा,पायल पुत्री लक्ष्मण भील की मौत हुई है। शव मनोहरथाना अस्पताल में रखवाए है।