Rajasthan Plus

Rajasthan Plus हमारा ध्येय आपकी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयासरत, 👍

19/09/2025

अलवर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, करोड़ों की साइबर ठगी के मामलों में छः गिरफ्तार...अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में सैकड़ों करंट और कॉर्पोरेट अकाउंट्स (म्यूल अकाउंट) का उपयोग कर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना संजय अरोड़ा, सहित छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ठगी के साक्ष्य और सामग्री बरामद की है। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को साइक्लोन सेल, अलवर से मिली जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध खाते की जांच की गई, जिसमें 101 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज थीं। इस खाते में करीब 2 करोड़ रुपये का लेन-देन और 41 करोड़ रुपये की ठगी का पता चला। जांच में खाता धारक प्रेम पांचाल, और उसकी फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेज का नाम सामने आया। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह फर्जी फर्मों के नाम, पते, टर्नओवर, और उद्यम रजिस्ट्रेशन का उपयोग कर सैकड़ों करंट/कॉर्पोरेट अकाउंट्स खुलवाता था। इन अकाउंट्स को साइबर ठगों को कमीशन पर बेचा जाता था, जिनका उपयोग ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग, और साइबर फ्रॉड के लिए किया जाता था। आरोपियों ने बताया कि वे इन अकाउंट्स में ठगी की रकम जमा करवाते थे और अकाउंट फ्रीज होने से पहले राशि निकाल लेते थे। इसके लिए वे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए अकाउंट डिटेल्स, जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आई एफ एस सी कोड, इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम-पासवर्ड, क्यू आर कोड, और ओटीपी तक साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। इसके बदले उन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे बाइन्स, गेमिंग के जरिए कमीशन मिलता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 चेक बुक,19 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक,12 हस्ताक्षरित चेक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 20 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, एक पहचान पत्र, तीन आरसी, एक कार बरामद कर इस प्रकरण में (1) संजय अरोड़ा पुत्र सुभाष अरोड़ा (29) जवाहर नगर, थाना एनईबी अलवर (2) गौरव सचदेवा पुत्र जागेन्द्र सिंह (30) सूर्य नगर थाना वैशाली नगर, अलवर (3) अंकित बसंल पुत्र विनोद कुमार (32) अपना घर शालीमार थाना सदर अलवर (4) रामवीर पुत्र राधेश्याम लुहार (35) दयानंद नगर, थाना वैशाली नगर, अलवर (5) सतीश कुमार बैरवा पुत्र रामपाल बैरवा (45) जवाहर नगर थाना एनईबी, अलवर (6) प्रेम पांचाल पुत्र नारायण सिंह मुल्तान नगर, दिल्ली रोड अलवर, को पुलिस ने धारा 318(2), 318(4), 338, 61(2), 112 बीएनएसएस और 66, 66C, 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तथा आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा “हम ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, और ओएलएक्स जैसे फ्रॉड के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं।

19/09/2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष बनने के बाद बहरोड के राहुल झाँसला यादव व समर्थकों में जश्न का माहौल...

18/09/2025


लालसोट परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर के साथ धक्का-मुक्की, धक्का-मुक्की का वीडियो हुआ वायरल, लालसोट कोथून नेशनल हाईवे का बताया जा रहा घटनाक्रम, दौलतपुरा मोड़ के पास हुई घटना,
#वीडियोवायरल

16/09/2025


अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखण्ड में अहीर का तिबारा से बडेर, शीतल, घाट जाने वाले छतिग्रस्त सड़क मार्ग पर आश्चर्यजनक घटिया सड़क निर्माण कार्य कौतूहल का विषय बना हुआ है। लोग हैरान हैं कि सड़क निर्माण कार्य कब और कैसे हुआ, आखिर क्यों इसे रात के अंधेरे में अचानक बना दिया गया...

16/09/2025

सड़क दुघर्टना में चार घायल, गंभीर घायल महिला की उपचार के दौरान मौत....अलवर जिले में सोमवार की रात को दिल्ली से जयपुर जा रहे एक ही परिवार के कार में सवार चार जने सुपर एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार पिनान रेस्ट एरिया में खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे। तेज धमाके के साथ हुई आवाज सुनकर रेस्ट एरिया के होटल कर्मी आनन फानन में बचाव कार्य में जुट गए और एनएचएआई 1033 हेल्पलाइन को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एनएचएआई की एम्बुलेंस ने सभी घायलों को पिनान आदर्श सीएचसी पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार कार सवार इंदिरापुरम 1012 सी जनता फ्लैट दिल्ली निवासी मनोज कुमार का परिवार जयपुर जा रहे थे। रास्ते में सुपर एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया जोन में सड़क पर खड़े एक ट्रक से कार टकराकर चकनाचूर हो गई। जिससे कार सवार मुस्कान पत्नी मनोज कुमार उम्र 37 वर्ष, आर्यन पुत्र मनोज कुमार उम्र 17 वर्ष, आर्ची पुत्री मनोज कुमार उम्र 5 वर्ष, मनोज कुमार पुत्र सत्नारायण उम्र 40 वर्ष घायल हो गए। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। मुस्कान व आर्यन की गंभीर हालत के चलते हायर सेन्टर अलवर रैफर किया गया। जहाँ मुस्कान की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

14/09/2025

UPSC फेल फर्जी IAS को कैसे पकड़ा यूपी पुलिस ने...

13/09/2025


अलवर में 13 सितंबर शनिवार की रात को भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो जनों की मौत व तीन घायल...

सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी, गोल्ड ₹ 1,699 बढ़कर ₹ 1.08 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, इस साल सोना ₹ 32,000 बढ़ा, चांदी ₹ 1.2...
08/09/2025

सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी, गोल्ड ₹ 1,699 बढ़कर ₹ 1.08 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, इस साल सोना ₹ 32,000 बढ़ा, चांदी ₹ 1.24 लाख के पार....

05/09/2025


साइबर ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार...अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चैक बुक, स्वाइप मशीन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि साईक्लोन सैल अलवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड में शामिल एक संदिग्ध खाते की जाँच पर खाता धारक बरकत अली पुत्र मो. ईशाक जाति मेव उम्र 33 साल निवासी हैबतका पुलिस थाना गोपालगढ़ जिला डीग को अलग अलग पते के पहचान आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व पासपोर्ट होना पाया गया। आरोपी अलवर के वैशाली नगर में किराए के मकान में रहता था। जिसके कमरे से साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में उपयोग में लिये जा रहे 17 चैक बुक, 14 एटीएम, 5 पास बुक कुछ विभिन्न लोगों के हस्ताक्षरशुदा चैक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 02 स्वाईप मशीन ऐक्सिस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक, यश बैंक व ऐयु स्माल फाईनेन्स बैंक का क्युआर कोड स्कैनर आदि को जप्त किया गया। बरकत अली के पास मिले बैंक खातों के खिलाफ साईबर पोर्टल पर विभिन्न राज्यों में करीब 32 साईबर फ्रॉड की शिकायत मिली। जिनमें करीब 19 करोड 2 लाख 45 हजार 460 रूपये का फ्रॉड होना पाया गया। आरोपी गिरोह बनाकर कमीशन के आधार पर साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवा था। पुलिस द्वारा अन्य घटनाओं व गिरोह में शामिल अन्य सहयोगियो के संबध में अनुसंधान किया जा रहा है।

04/09/2025

अलवर में धर्मांतरण कराने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, मीडिया से क्या बोला आरोपी अमृत...

04/09/2025

#अलवर
धर्मांतरण के मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक अलवर ने किया खुलासा...अलवर शहर से करीब 8 किमी दूर गाँव गोलेटा स्थित सैय्यद कॉलोनी में एमआईए थाना पुलिस ने बुधवार शाम को इसाई मिशनरी द्वारा संचालित एक हॉस्टल में छापेमार कार्रवाई कर छोटे बच्चों को शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण कराने के मामले में 2 लोगों को डिटेन किया है। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद निवासी अमृत और अलवर जिले के रामगढ़ निवासी सोहन सिंह रायसिख शामिल हैं। आरोप है कि कच्ची बस्ती में रहने वाले व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हॉस्टल में रखकर शिक्षा देने और उन्हें पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पुलिस ने मौके से इसाई धर्म से जुड़े कुछ धार्मिक ग्रंथ व किताबें जब्त की हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर नारेबाजी कर धर्मांतरण करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

04/09/2025

सम्मान के साथ हुआ संदीप शर्मा का अन्तिम संस्कार...

Address

Alwar

Telephone

+19414856931

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan Plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthan Plus:

Share