Rajasthan Plus

Rajasthan Plus खबरें जहाँ, हम हैं वहाँ...

16/10/2025


अलवर पुलिस का बड़ा खुलासा: फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 88 आईफोन समेत 3 करोड़ का माल बरामद...अलवर पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन में सेंध लगाने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह फर्जी आईडी से ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर बनकर शामिल होता था और ट्रक से महंगे मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान पार कर देता था। पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में 88 आईफोन, 20 अन्य मोबाइल समेत कुल 226 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में यह भी जानकारी में आया की गिरोह को फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी से अंदरूनी जानकारी मिलती थी, जो ट्रक में लोड हो रहे महंगे प्रोडक्ट्स की डिटेल लीक करता था। चोरी के बाद आरोपी ताले तोड़कर माल निकाल लेते और उसे काले बाजार में बेच देते थे। मामला तब खुला जब ड्राइवर लखनपाल ने डिलीवरी पॉइंट पर मोबाइल गायब होने की शिकायत की। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने वेब प्लेटफॉर्म और IMEI नंबर्स के जरिए ट्रैकिंग कर छापेमारी की। फिलहाल गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।

15/10/2025


अलवर में एसीबी की बड़ी कार्यवाई, कोतवाली थाने में एएसआई और दलाल को एक लाख तीस हजार की रिश्वत के साथ दबोचा...अलवर में निरंतर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही होने के बावजूद भ्रष्ट लोगों पर अंकुश नहीं लग रहा है। वहीं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैया लाल को 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने उसके साथ एक दलाल मजलिस को भी ट्रैप किया है। जानकारी के अनुसार, एएसआई ने परिवादी से उसके मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही दोनों को पकड़ लिया। कार्यवाही की पुष्टि एसीबी के एडिशनल एसपी महेंद्र मीणा ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई को एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं दलाल मजलिस की भूमिका की भी जांच जारी है। एसीबी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

14/10/2025

#जैसलमेर
राजस्थान में मंगल को हुआ अमंगल, चलती बस में लगी आग 15 मौत की आशंका, 15 लोग झुलसे...
राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। बचने के लिए लोग चलती बस से कूद गए। हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग झुलस गए। एक मौत की पुष्टि हो चुकी है। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बस में 57 लोग सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 10-12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका जताई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और फायर कर्मियों के अनुसार मौत का आंकड़ा 15 से भी ज्यादा हो सकता है। हालात यह है कि बस की बॉडी इतनी गर्म है कि शव नहीं निकाल पा रहे। कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। चार घंटे बाद भी बस की बॉडी गर्म है। अभी दुर्घटना वाले स्थान को सील कर प्रवेश निषेध किया गया है।

14/10/2025


प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री चतुर्वेदी व मुख्यमंत्री के पिताजी पहुँचे खेरली...अलवर जिले के खेरली कस्बे में ब्राह्मण समाज समिति खेरली द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है। प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने आये कैबिनेट मंत्री व किशनस्वरूप शर्मा, अटारी का कठूमर विधायक रमेश खींची, राजकुमार शर्मा, पंकज कटारा व हरिओम कटारा ने खेरली मोड़ पहुँच स्वागत किया। जिसमें कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 85 प्रतिशत अंक स्नातक, अधिस्नातक में 75 प्रतिशत सत्र 2023-24 व 2024-25 के छात्र-छात्राओं एवं 01 फरवरी 2023 से 30 सितम्बर 2025 तक IIT, NEET, CA, IIM में चयनित छात्र व छात्राओ का तथा खेल में नेशनल में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं, वर्ष 2024-25 में सरकारी नौकरी प्राप्त करने वालों का सम्मान किया गया। वहीं स्व.मुरारीलाल शर्मा केशरा वालों की स्मृति में निर्मित कमरे का अति विशिष्ट अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशनस्वरूप शर्मा अटारी व विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त महाधिवक्ता भुवनेश शर्मा, जिला ब्राह्मण समाज अलवर विशम्बर दयाल वशिष्ठ, सूरजभान जैमन, रामगोपाल शर्मा, आकाश मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अलवर प. धर्मवीर शर्मा ने की। इस दौरान रविदत्त शर्मा मेदपुरा, कमलेश अवस्थी समूँची, दीपेश शर्मा, मनोज तिवारी के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

13/10/2025


फायरिंग के आरोपी का पुलिस ने निकाला जूलूस।अलवर जिले की कठूमर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गावो में अलग अलग स्थानों पर फायरिंग कर दो जनों को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जूलूस निकाला। पुलिस के अनुसार इसरौता गांव निवासी रामनिवास गुर्जर पर अलग अलग स्थानों पर दो जनों को फायरिंग कर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कठूमर थानाप्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी ने गांव इसरौता में छः अक्टूबर को श्रीराम गुर्जर को फायरिंग कर घायल कर दिया। जिसका जयपुर एसएमएस में उपचार चल रहा है। वहीं इसी आरोपी ने गांव इसरौती में 10 अक्टूबर को कुंवर सिंह जाट को फायरिंग कर जख्मी कर दिया। वह अलवर में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामले दर्ज कर तलाश शुरू की जिसमें रविवार को आरोपी को शरण देने वाले मनीराम मीणा को गिरफ्तार किया तथा फायरिंग करने वाले आरोपी रामनिवास गुर्जर को मय हथियार के गिरफ्तार कर कठूमर कस्बे में जुलूस निकाला गया आरोपी जुलूस के दौरान माफी मांगता रहा।

13/10/2025


नगर पालिका कर्मचारी 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...अलवर के राजगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अलवर ने सोमवार को राजगढ़ में प्रभारी राजस्व/भूमि शाखा रामहेत बैरवा को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने अपनी पत्नी के नाम से खरीदे प्लॉट का पट्टा बनवाने के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन आरोपी कर्मचारी ने पट्टा जारी करने और दूसरे प्लॉट के कन्वर्जन आदेश के लिए ₹15,000 की रिश्वत मांगी। पहले ₹3,000 ले चुका था, जबकि सोमवार को बाकी 12,000 रुपये लेते समय एसीबी ने उसे पकड़ लिया। कार्यवाही एसीबी चौकी अलवर प्रथम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

11/10/2025
11/10/2025


नवजात बालिका का शव नाले में मिला...अलवर के राजगढ़ में टहला थाना क्षेत्र के गोलाकाबास-दौसा सड़क मार्ग स्थित एक मेडिकल स्टोर के समीप नवजात बालिका के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार सुबह नाले के पास से गुजर रहे व्यक्ति ने आसपास के लोगों को शिशु मिलने की जानकारी दी। इसके बाद मौका स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई व इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर गोलाकाबास चौकी इंचार्ज व मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा ले नवजात शिशु के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस उक्त मामले की हर ऐंगल से जांच में जुट गई है।

08/10/2025


उपखंड अधिकारी ने राजकीय चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश...अलवर में राजगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के महिला-पुरूष चिकित्सालय का उपखण्ड अधिकारी सीमा मीना ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीना ने चिकित्सालय के जर्जर भवन, चिकित्सालय में बनने वाले ट्रोमा सेन्टर का स्थान, ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केन्द्र, सोनोग्राफी कक्ष, निःशुल्क जांच केन्द्र, महिला-पुरूष वार्डों, आपातकालीन वार्ड, टीकाकरण कक्ष व चिकित्सकों के आवासों की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीमा मीना ने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। मीना ने सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ. आरसी मीना को भविष्य में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नियमित बैठक आयोजित कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की बात दोहराई। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र पाल मीना, डॉ. मीना गुप्ता, डॉ. राजीव मीना, नर्सिंग ऑफिसर मांगेलाल मीना आदि मौजूद रहे।

07/10/2025


आईजी का अलवर दौरा, प्रमोशन परीक्षाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की...
रेंज आईजी राहुल प्रकाश मंगलवार को अलवर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित गैलेन्ट्री प्रमोशन परीक्षाओं का बतौर चेयरमैन निरीक्षण किया। जिनमें कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति परीक्षाएं शामिल थीं। इसके बाद आईजी ने कोतवाली थाने का दौरा कर दीपावली से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जनसुनवाई भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया जाए ताकि लोगों को जयपुर तक न जाना पड़े। आईजी ने कहा कि अलवर में साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है तथा राज्य स्तर पर भी डीजीपी द्वारा साइबर यूनिट को विशेष प्राथमिकता दी गई है। जिससे तकनीकी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

29/09/2025

Alwar_Rajgarh
अलवर जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत थाना राजगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो कमीशन पर साइबर अपराधियों को म्यूल अकाउंट्स (बैंक खाते) उपलब्ध करा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें तीन खाताधारक, एक खाता सप्लायर और तीन फंड निस्तारण (एटीएम से पैसे निकालने) करने वाले आरोपी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के संदिग्ध बैंक खातों में करीब 2 करोड़ 06 लाख रुपये की ठगी की राशि का लेनदेन पाया गया है। कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांबले शरण गोपीनाथ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.प्रियंका रघुवंशी के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार किए गए खाताधारकों में सोनिया मीना पुत्री धौल्याराम (20), प्रिया मीणा पत्नी हरिराम (27) और अनिल मीणा (21) शामिल हैं, जो सभी राजगढ़ और टहला क्षेत्र के निवासी हैं। खाता सप्लायर संजय कुमार मीणा निवासी राजगढ़ है। वहीं, फंड निस्तारण करने वाले आरोपी कपिल कुमार जाट (25) निवासी अलीगढ़, मृदुल कुमार (20) और अनिल सिंह जाट (23) निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश) हैं। साइक्लोन सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक में खुले दो खातों के माध्यम से साइबर फ्रॉड की 40 शिकायतें सामने आई। जांच में यह खाते प्रिया मीणा और सोनिया मीणा के नाम पर दर्ज मिले। इनमें से एक फर्जी फर्म "सोनिया ब्यूटी पार्लर' के नाम पर खोला गया था। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्होंने ये खाते 20-20 हजार रुपये में संजय और अनिल मीणा से खरीदे थे, ताकि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग और गेमिंग ऐप्स के लिए इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन ये खाते बाद में स्कैम फंड चलाने वाले मुख्य सरगनाओं कपिल, मृदुल और अनिल सिंह को बेच दिए गए। गिरोह का तरीका-ए-वारदात बेहद सुनियोजित था। आरोपी पहले भोले-भाले युवाओं को पैसे का लालच देकर उनके नाम से करंट और कॉर्पोरेट अकाउंट्स खुलवाते थे।

27/09/2025

राजस्थान के माउंट आबू में स्थित ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय संस्थान पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए मीडिया कर्मियों को अपने उद्बोधन में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए देश-के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करने वाला बताते हुए उन्हें प्रेरणा का दीप बताया।

Address

Alwar

Telephone

+19414856931

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan Plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthan Plus:

Share