19/09/2025
अलवर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, करोड़ों की साइबर ठगी के मामलों में छः गिरफ्तार...अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में सैकड़ों करंट और कॉर्पोरेट अकाउंट्स (म्यूल अकाउंट) का उपयोग कर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना संजय अरोड़ा, सहित छः आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ठगी के साक्ष्य और सामग्री बरामद की है। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को साइक्लोन सेल, अलवर से मिली जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध खाते की जांच की गई, जिसमें 101 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज थीं। इस खाते में करीब 2 करोड़ रुपये का लेन-देन और 41 करोड़ रुपये की ठगी का पता चला। जांच में खाता धारक प्रेम पांचाल, और उसकी फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेज का नाम सामने आया। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह फर्जी फर्मों के नाम, पते, टर्नओवर, और उद्यम रजिस्ट्रेशन का उपयोग कर सैकड़ों करंट/कॉर्पोरेट अकाउंट्स खुलवाता था। इन अकाउंट्स को साइबर ठगों को कमीशन पर बेचा जाता था, जिनका उपयोग ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग, और साइबर फ्रॉड के लिए किया जाता था। आरोपियों ने बताया कि वे इन अकाउंट्स में ठगी की रकम जमा करवाते थे और अकाउंट फ्रीज होने से पहले राशि निकाल लेते थे। इसके लिए वे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए अकाउंट डिटेल्स, जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आई एफ एस सी कोड, इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम-पासवर्ड, क्यू आर कोड, और ओटीपी तक साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। इसके बदले उन्हें क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे बाइन्स, गेमिंग के जरिए कमीशन मिलता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 चेक बुक,19 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक,12 हस्ताक्षरित चेक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 20 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, एक पहचान पत्र, तीन आरसी, एक कार बरामद कर इस प्रकरण में (1) संजय अरोड़ा पुत्र सुभाष अरोड़ा (29) जवाहर नगर, थाना एनईबी अलवर (2) गौरव सचदेवा पुत्र जागेन्द्र सिंह (30) सूर्य नगर थाना वैशाली नगर, अलवर (3) अंकित बसंल पुत्र विनोद कुमार (32) अपना घर शालीमार थाना सदर अलवर (4) रामवीर पुत्र राधेश्याम लुहार (35) दयानंद नगर, थाना वैशाली नगर, अलवर (5) सतीश कुमार बैरवा पुत्र रामपाल बैरवा (45) जवाहर नगर थाना एनईबी, अलवर (6) प्रेम पांचाल पुत्र नारायण सिंह मुल्तान नगर, दिल्ली रोड अलवर, को पुलिस ने धारा 318(2), 318(4), 338, 61(2), 112 बीएनएसएस और 66, 66C, 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तथा आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा “हम ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, और ओएलएक्स जैसे फ्रॉड के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं।