Shree Radha Krishan Gaushala Fatiyabad

Shree Radha Krishan Gaushala Fatiyabad गौसेवा

श्री राधा कृष्ण गौशाला का द्वितीय वार्षिकोत्सव।
10/02/2025

श्री राधा कृष्ण गौशाला का द्वितीय वार्षिकोत्सव।

श्री राधाकृष्ण  #गौशाला फतियाबाद, बीबीरानी का द्वितीय वार्षिकोत्सव दिनांक 9 फरवरी 2025 रविवार प्रातः 10:00 बजे आप सभी गौ...
01/02/2025

श्री राधाकृष्ण #गौशाला फतियाबाद, बीबीरानी का द्वितीय वार्षिकोत्सव दिनांक 9 फरवरी 2025 रविवार प्रातः 10:00 बजे आप सभी गौ भक्त सादर आमंत्रित है।

जय श्री कृष्णा जय गौ माता जय गोपालश्री राधा कृष्ण गौशाला फतियाबाद ,,
24/02/2024

जय श्री कृष्णा जय गौ माता जय गोपाल
श्री राधा कृष्ण गौशाला फतियाबाद ,,

24/02/2024
जय श्रीराधेकृष्ण, जय गौमाता जय गोपाल 🐂🙏
16/02/2023

जय श्रीराधेकृष्ण, जय गौमाता जय गोपाल 🐂🙏

श्री राधा कृष्णा गौ-शाला फतियाबाद
16/02/2023

श्री राधा कृष्णा गौ-शाला फतियाबाद

शुभ विवाह स्थल- गौशालाहमारे गोभक्त अशोक जी कोठारी ने अपने दोनों पुत्रों का विवाह गोशाला मे करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत...
15/02/2023

शुभ विवाह स्थल- गौशाला
हमारे गोभक्त अशोक जी कोठारी ने अपने दोनों पुत्रों का विवाह गोशाला मे करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
विवाह 11,000 गोवंश के मध्य लिए नव दंपति ने फेरें,1000 गोपालक बने विशेष अतिथि, गायों के लिए हुआ महाभोज
घर के आंगन से निकलकर विवाह का समारोह का नया डेस्टिनेशन होटल, मैरिज गार्डन, पुराने किले, महल, झील से होते हुए अब गौशाला तक आ गया है।
जालौर जिले के निकटवर्ती विश्व विख्यात नंदगांव गौशाला गौशाला (पथमेड़ा गौशाला का ही एक भाग ) में हाल ही में संपन्न भैया विवेक का विवाह समारोह प्राचीन काल की गो आधारित संस्कृति को पुनर्जीवित किया।
3 दिन चले इस समारोह में 11000 से अधिक गोवंश के लिए महाभोज की व्यवस्था रही। इसके साथ ही गौशाला में कार्यरत 1000 गोपालक इस विवाह समारोह के विशेष अतिथि बने। आयोजक कोठारी परिवार के सदस्यों ने स्वयं सभी गोपालकों को मान सम्मान पूर्वक भोजन करवाया। गो संस्कृति की थीम पर आधारित इस अनूठे विवाह में मिठाइयां बनाने में केवल गाय के दूध और घी का उपयोग किया गया और अन्न, फल और सब्जी के रूप में जैविक खाद्यान्न का प्रयोग किया गया। विशेषता यह भी रही कि गौशाला में जिस स्थान पर प्रतिदिन गौमाता की आरती होती है उसी स्थान का चयन सात फेरे लेने के लिए किया गया।
बहुत बहुत साधुवाद

पूरी "पृथ्वी" पर एक ही जीव एसा है जो सीधे तौर पर "ब्रह्मांड" की सारी शक्तिओ को खीच सकती है वो है "गौमाता"
12/02/2023

पूरी "पृथ्वी" पर एक ही जीव
एसा है जो सीधे तौर पर
"ब्रह्मांड" की सारी शक्तिओ को
खीच सकती है वो है "गौमाता"

12/02/2023

फतियाबाद गौशाला कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर...

श्री राधा कृष्ण गौ-शाला ग्राम फतियाबाद भव्य उद्घाटन कार्यक्रम...पूर्व विधायक रामहेत यादव ने गौ माता की सेवा हेतु एक लाख ...
12/02/2023

श्री राधा कृष्ण गौ-शाला ग्राम फतियाबाद भव्य उद्घाटन कार्यक्रम...
पूर्व विधायक रामहेत यादव ने गौ माता की सेवा हेतु एक लाख एक हज़ार रुपये का दान गौशाला कमेटी को दिया ।

Address

Fatiyabad Ka Pahad Kundla
Alwar
301702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Radha Krishan Gaushala Fatiyabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share