Think Filmy India

Think Filmy India "Welcome to The Filmy India, Bollywood ki dhadkan! Yeh hai ek jagah jahan aapko milegi Bollywood ki sabse latest news, gossips, aur updates.

कियारा और सिद्धार्थ के घर आई नन्हीं परी: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब एक प्यारी सी बेटी के मां-बाप बन गए हैं।...
24/07/2025

कियारा और सिद्धार्थ के घर आई नन्हीं परी: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब एक प्यारी सी बेटी के मां-बाप बन गए हैं। मां और बेबी डोनो ठीक हैं, और प्रशंसक सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं।

तेरे नाम जब आई तब मैं आठवीं में था। तब बहुत समझ नहीं थी। लेकिन जब 11वीं में गया तो कम से कम 11 बार देखा। ग्रेजुएशन तक सी...
24/07/2025

तेरे नाम जब आई तब मैं आठवीं में था। तब बहुत समझ नहीं थी। लेकिन जब 11वीं में गया तो कम से कम 11 बार देखा। ग्रेजुएशन तक सीडी कैसेट पानी से साफ़ करके-करके गाने सुनता रहा। आज के युवा दर्शकों को देखकर सोच रहा कि अगर ये पिक्चर अब आती तो सिनेमा हॉल में एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ती।

23/07/2025

Saiyaara movie best seen

अब इनका देखा देखी ना जाने कितने युवा अपने लैट्रिन खोली की उधड़ती हुई टाइल्स के दो टुकड़े करके, उसको बजाना सीखेंगे और जब ...
21/07/2025

अब इनका देखा देखी ना जाने कितने युवा अपने लैट्रिन खोली की उधड़ती हुई टाइल्स के दो टुकड़े करके, उसको बजाना सीखेंगे और जब तक सीखेंगे, संभवतः आदरणीय राजू भाई स्वयं भी मार्केट से नदारद हो चुके होंगे.बहरहाल, इससे पहले कि पढ़ने वालों को लगे कि लिखने वाला कोई ईर्ष्या से लिप्त जलनकुकडा है, मैं राजू भाई को नव प्राप्त ख्याति की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे और भी गीतों का रसपान जनता को करवाएं.

यह है फिल्मी दुनिया
10/07/2025

यह है फिल्मी दुनिया

24 साल की हो गयी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लेकिन अभी तक कोई अफेयर नहीं।
03/07/2025

24 साल की हो गयी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लेकिन अभी तक कोई अफेयर नहीं।

आए दिन युवावस्था में होने वाली मौतों को देखकर लगता है कि हम तो अब ओवरटाइम में जी रहे हैं, कभी भी किसी के साथ कुछ भी घटित...
01/07/2025

आए दिन युवावस्था में होने वाली मौतों को देखकर लगता है कि हम तो अब ओवरटाइम में जी रहे हैं, कभी भी किसी के साथ कुछ भी घटित हो सकता है!
एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में उनका आकस्मिक निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट को प्राथमिक कारण माना जा रहा है.

Being Salman Khan
29/06/2025

Being Salman Khan

सचिव जी के साथ यह क्या हो गया
20/06/2025

सचिव जी के साथ यह क्या हो गया

बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां ने खुद कर ली शादी, शाहजहांपुर से अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा मामला सामने आया है। देवकली इला...
09/06/2025

बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां ने खुद कर ली शादी, शाहजहांपुर से अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा मामला सामने आया है। देवकली इलाके में बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां को लड़का पसंद आ गया और फिर उससे फोन पर बात करने लगी। बात करते-करते दोनों में प्यार हो गया। महिला ने अपनी पुत्री को भूलकर मंदिर में प्रेमी को वरमाला पहनाकर अपनी ही शादी रचा ली। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह शादी 3 जून 2025 को हुई थी, जब एक 45 वर्षीय विधवा महिला ने अपनी बेटी के लिए दूल्हा खोजने के बजाय खुद ही उस युवक से शादी कर ली थी।😂

Ab Pachtane Ka Kya Fayda 🤣
08/06/2025

Ab Pachtane Ka Kya Fayda 🤣

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुष...
05/06/2025

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के अंधेरी में 855 करोड़ रुपये की जमीन बेची हैं.

Address

Alwar
301604

Telephone

+919511522875

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Think Filmy India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Think Filmy India:

Share