Rath 24 News Network

Rath 24 News Network राठ क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय व भरोसेमंद न्यूज़ नेटवर्क

 #बहरोड ट्रक यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से  #प्रद्युम्न यादव को पुनः अध्यक्ष चुना गया, सदस्यों ने उनके नेतृत्व की सरा...
07/11/2025

#बहरोड ट्रक यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से #प्रद्युम्न यादव को पुनः अध्यक्ष चुना गया, सदस्यों ने उनके नेतृत्व की सराहना की।

07/11/2025

#यूनिक ग्रुप की पूर्व छात्रा प्रीति यादव ने बनकर बढ़ाया #बहरोड़ का #गौरव...

#बहरोड़। कस्बे के भर्तृहरि मंदिर रोड स्थित यूनिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन की पूर्व छात्रा प्रीति यादव ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 218वीं रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नांगल खोडिया निवासी प्रीति, इन्द्रराज यादव की पुत्त्री है।उन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर यह सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर यूनिक संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुमित यादव, प्रधानाचार्य नीरज कुमार संस्था का स्टाफ सहित शहर के गणमान्य लोगों ने प्रीति का जोरदार स्वागत किया व पुष्प कुछ देकर मालाओं से लाद दिया, इस मोके पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन जलेसिंह यादव,अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल, दीनदयाल खंडेलवाल, पार्षद मनोज चौधरी, शिक्षाविद अशोक मिश्रा, प्रवीण नैनसुख, नरेंद्र गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे, संस्थान निदेशक सुमित यादव ने कहा कि सपना किस तरह हकीकत में बदलते हैं यह प्रेरणा हमें प्रीति यादव से मिलती है, प्रीति की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी। यूनिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन लगातार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम बना रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है। जिसका उदाहरण प्रीति है जिन्होंने अच्छी रेंक के साथ यह उपलब्धि हासिल की।
Unique Group of Education Behror

 #जयपुर डंपर हादसे को लेकर विरोध प्रर्दशन #शाहपुरा अजीतगढ स्टेट हाइवे पर बैठै लोग, विरोध प्रर्दशन जारी, मृतकों के परिजन ...
07/11/2025

#जयपुर डंपर हादसे को लेकर विरोध प्रर्दशन

#शाहपुरा अजीतगढ स्टेट हाइवे पर बैठै लोग, विरोध प्रर्दशन जारी, मृतकों के परिजन #त्रिवेणी धाम के पास बैठे हैं सडक पर, सीपुर गाँव के थे 4 मृतक, शाहपुरा विधायक मनीष यादव पहुचे धरना स्थल।

07/11/2025

जयपुर- आज देर रात तक आ सकती ASP की तबादला लिस्ट, लिस्ट पर मुख्यमंत्री व DGP स्तर पर मंथन हुआ पूरा, अब कभी भी जारी हो सकती तबादला सूची, RPS अधिकारियों की भी जारी होगी तबादला सूची*

07/11/2025

#बानसूर-पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा के आरोपों पर नगरपालिका ईओ का जवाब

07/11/2025

#बहरोड़ के अलवर रोड पर सीएसडी कैंटीन के पास ओवरटेक करते समय कार और टैंकर की टक्कर हो गई।
बहरोड के गांव अनंतपुरा के रहने वाले जयपाल और बबलू गांव लौट रहे थे कि टैंकर से उनकी गाड़ी टकराने के कारण वो घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रष्त हो गया और गाड़ी खंभे और टैंकर के बीच में फंस गई।बहरोड में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया।

 #बहरोड़। बाबा श्री नारायण दास अभिनव पीजी महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा कल्पना मीणा पुत्री आलोक मीणा निवासी गूंती का...
07/11/2025

#बहरोड़। बाबा श्री नारायण दास अभिनव पीजी महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा कल्पना मीणा पुत्री आलोक मीणा निवासी गूंती का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह शेखावत ने बताया कि छात्रा कल्पना मीणा ने 2021 में महाविद्यालय से बीएससी पास किया था,यह राठ क्षेत्र की बेटियों के लिए एक गौरव का विषय है। सम्मान समारोह के दौरान छात्रा को साफा व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। छात्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि लगातार मेहनत करने से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं,मेरी सफलता के पीछे महाविद्यालय के गुरुजनों व प्रबंधक के मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय समिति उपाध्यक्ष लोकेश कुमार मीणा, उपप्राचार्य नवीन कुमार यादव, बीएड प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव, प्रो. सुनील कुमार यादव, डॉ संदीप यादव, कालूराम, सुनील कुमार, कैलाश सैनी, भूपेंद्र बड़कोडिया, अल्का शर्मा, मीनाक्षी यादव, भोली यादव, सोनू कंवर, नीलू सिंह, राधा सैनी, मंतोष यादव एवं स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

 #दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48  #बावल के पास माल से भरे हुए ट्रक में लग गई आग
07/11/2025

#दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 #बावल के पास माल से भरे हुए ट्रक में लग गई आग

 #अलवर जिला कलक्टर डाॅ.  #आर्तिका शुक्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं मे...
06/11/2025

#अलवर जिला कलक्टर डाॅ. #आर्तिका शुक्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की कार्ययोजना की समीक्षा कर फ्लैगशिप योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्वित्ति के दिशा-निर्देश दिए।

 #तिजारा। पुलिस की टीम ने गौकशी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने म...
06/11/2025

#तिजारा। पुलिस की टीम ने गौकशी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दिनांक 09.01.2024 को थाना क्षेत्र के गांव चिकल की पहाड़ी तन रुपबास में गौकशी करते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार आरोपीयो में दीना पुत्र हसमल उर्फ चिक्कल (65निवासी चिक्कल की ढाणी तन रुपबास, थाना तिजारा,आजाद पुत्र इमाम (25)निवासी रुपबास,इमाम पुत्र नूरदीन (56)निवासी रुपबास,चुन्ना पुत्र नूरदीन (62) निवासी रुपबास, थाना तिजारा है।

 #बानसूर के  #बालावास में मकान के ऊपर से पटाव उतारते समय हादसे में युवक  सुभाष नगर (बालावास) के रहने वाले विजेन्द्र यादव...
06/11/2025

#बानसूर के #बालावास में मकान के ऊपर से पटाव उतारते समय हादसे में युवक सुभाष नगर (बालावास) के रहने वाले विजेन्द्र यादव पुत्र बुधराम टूल्ला की ढाणी में मकान से पटाव उतार रहे थे। इसी दौरान पटाव टूटकर युवक के ऊपर गिर गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बानसूर उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद बुजुर्ग मां का इकलौता सहारा था।

 #बानसूर। राजस्थान रोडवेज और लोक परिवहन बस सड़क से नीचे उतर गई। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा हो  कस्...
06/11/2025

#बानसूर। राजस्थान रोडवेज और लोक परिवहन बस सड़क से नीचे उतर गई। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा हो कस्बें के अलवर रोड़ पर हमीरपुर के पास अलवर से बानसूर की ओर आ रही रोडवेज बस के पीछे चल रही लोक परिवहन बस ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में दोनों बसें सड़क से नीचे उतर गईं। दोनों बसें यात्रियों से भरी हुई थीं, दोनों बसों में करीब 100 से अधिक यात्री सवार थे। अचानक झटका लगने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रोडवेज बस सड़क से नीचे उतरकर मिट्टी के ढेर से टकरा गई। गनीमत यह रही की कोई मुसाफिर घायल नहीं हुआ।

Address

Alwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rath 24 News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share