The AB Anchor On YT

The AB Anchor On YT News Anchor

09/06/2024
09/06/2024

Badhai

ये कोई मामूली आदमी नही है। आज केंद्र में मोदी इसी आदमी की वजह से सरकार बना पाने में सक्षम हुए हैं क्योंकि इस आदमी ने दो ...
09/06/2024

ये कोई मामूली आदमी नही है। आज केंद्र में मोदी इसी आदमी की वजह से सरकार बना पाने में सक्षम हुए हैं क्योंकि इस आदमी ने दो बहुत ही महत्वपूर्ण काम किये ।

पहला आंध्र प्रदेश में टीडीपी और भाजपा को करीब लाना और दोनों में गठबंधन करवाना और दूसरा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों में भाजपा के साथ मिलकर "कोंग्रेस हटाओ देश बचाओ" का नारा देकर जनता के बीच जाना।

इस आदमी का कितना प्रभाव पड़ा इस चुनाव में इसका आप इसी से अंदाजा लगा लो कि तेलंगाना की 17 में से 8 सीट भाजपा जीत गई और आंध्र प्रदेश की 25 में से 3 सीट भाजपा जीती। वहीं इस आदमी ने 16 सीटें टीडीपी को दिलवाने में मदद की।

जबकि ये आदमी ना तो भाजपा से है ना टीडीपी से है बल्कि इसका अलग राजनीतिक दल है जनसेना नाम से।

सोचिए, एक आदमी जिस का खुद का एक अलग राजनीतिक दल है जनसेना नाम से लेकिन वो आदमी कांग्रेस को दक्षिण में रोकने के लिए भाजपा और टीडीपी को करीब लाकर ना सिर्फ गठबंधन करवाता है बल्कि भाजपा की तेलंगाना में मदद भी करता है, जहां भाजपा का जनाधार बहुत ही कम था।

इस की वजह से आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को इस बार अच्छी खासी सफलता प्राप्त हुई है। जहां विधानसभा की 175 में से टीडीपी को 135 तो भाजपा को 8 सीटें मिलीं और जनसेना को 21 सीटें मिलीं ।

अगर ये न होता तो आज भाजपा को लोकसभा में 240 सीट भी ना मिलतीं।

नाम पवन कल्याण

ऐसे देश भक्त लोगो को बीजेपी ऊपर लाए

14/12/2023

Address

Alwar
Alwar
301001

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The AB Anchor On YT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The AB Anchor On YT:

Share