अखबार

अखबार आपके आसपास होने वाली पल-पल की घटना की सबसे पहले सच्ची और सटीक जानकारी के लिए पेज को फ़ॉलो करें।

एसीबी  #अलवर की टीम ने गुरुवार शाम को  #न्यायालय परिसर से राजस्व अपील अधिकरण ( #आरएए) के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को ...
09/01/2025

एसीबी #अलवर की टीम ने गुरुवार शाम को #न्यायालय परिसर से राजस्व अपील अधिकरण ( #आरएए) के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को डेढ़ लाख रुपए की #रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.. सुनिए क्या है मामला ?

"जवानी में मेहनत करो, ताकि बुढ़ापे में कांबली ना बनना पड़े !"कभी बचपन के साथी सचिन और कांबली को भारतीय क्रिकेट का भविष्य ...
09/12/2024

"जवानी में मेहनत करो, ताकि बुढ़ापे में कांबली ना बनना पड़े !"
कभी बचपन के साथी सचिन और कांबली को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा गया कांबली का टैलेंट इतना गज़ब था कि उन्हें सचिन से भी बेहतर कहा जाता था। लेकिन समय ने दोनों की राहें अलग कर दी।
हाल ही में एक समारोह में दीन-हीन से दिख रहे कांबली ने सचिन को अपने पास बैठने का आग्रह किया, उनको खुशी से देखते ही उनका हाथ पकड़ लिया। मगर सचिन ने मुस्कुराते हुए हाथ छुड़ाया और उनसे कुछ दूरी पर बैठे लोगों के साथ जा कर बैठ गए। हो सकता है वजह कुछ और रही हो। मगर ये घटना एक कड़वी सच्चाई बयान करती हैं।
लोग आपको नहीं आपके रुतबे और हैसियत को पूछते हैं।
सचिन ने 22 साल मेहनत करके खुद को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटिंग नाम बनाया, जबकि कांबली अपनी चकाचौंध भरी लाइफ स्टाइल, शौहरत, लड़कियों के नशे में खो गए। अब कोई उनको काम नहीं देता। वो बेहद लाचारी में जीवन बिता रहे हैं।

इसी लिए बड़े बुज़ुर्ग कहते हैं, जवानी में मेहनत करो, नाम कमाओ, पैसा कमाओ । स्किल्स पर काम करो और वक़्त की कद्र करो। ताकि तुम्हारा बुढापा सचिन की तरह गुज़रे.. कांबली की तरह नहीं।

_____
Sachin Tendulkar

जय मानवता 🌾❤️🙏एक  #महिला जो एक  #प्रिंसिपल है, लेकिन रोजाना  #राजगढ़ रेलवे  #स्टेशन पर हजारों यात्रियों को पिलाती है ठंड...
15/06/2024

जय मानवता 🌾❤️🙏
एक #महिला जो एक #प्रिंसिपल है, लेकिन रोजाना #राजगढ़ रेलवे #स्टेशन पर हजारों यात्रियों को पिलाती है ठंडा पानी....
#राजगढ़ (अलवर) इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजगढ़ रेलवे स्टेशन से कोई यात्री प्यासा नहीं जाए, इसलिए तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बिना शिक्षक दम्पती रोजाना यात्रियों को पानी पिला रहे है। पूनखर स्कूल की प्रिंसिपल #सीमा #मीना डाबला राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर आमजन को समाज सेवा का संदेश दे रहे हैं। वह भी प्रतिदिन उनके साथ यात्रियों को पानी पिलाते हैं। 45 डिग्री से अधिक तापमान में भी बिना थके व रुके प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में पानी पिलाते हैं।

 #अखबार की सबसे  #ब्रेकिंग  #न्यूज़ पर लगी  #मुहर, 9 जून को तीसरी बार  #प्रधानमंत्री PMO India पद की शपथ लेंगे Narendra ...
06/06/2024

#अखबार की सबसे #ब्रेकिंग #न्यूज़ पर लगी #मुहर, 9 जून को तीसरी बार #प्रधानमंत्री PMO India पद की शपथ लेंगे Narendra Modi ।

लो जी सचिन भी बाप बन गया।सीमा हैदर ने दिया बच्चे को जन्म।।सचिन को हुई पुत्र प्राप्ति।।    RanGeela AlwaR
29/01/2024

लो जी सचिन भी बाप बन गया।
सीमा हैदर ने दिया बच्चे को जन्म।।
सचिन को हुई पुत्र प्राप्ति।।
RanGeela AlwaR

24/11/2023

रिंग्स के खाटूधाम में हुई आतिशबाजी में घायल हुए अलवर के छोटे मासूम सहित कई श्रद्धालु, पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापवाही, बाबा श्याम की कृपा से बड़ा हादसा होने से टला,
पीड़ित बोले सीकर की रिंग्स स्थित खाटू धाम मंदिर से पहले देवउठनी ग्यारस की पूर्व रात्रि को हुई आतिशबाजी के दौरान मची थी भगदड़,,,
Rajasthan Patrika Dainik Bhaskar Dainik Jagran Dainik Savera Punjab Kesari The Times of India News24 Asian News International (ANI)

राजस्थान में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशियों की सूची की जारी..
21/10/2023

राजस्थान में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशियों की सूची की जारी..

29/07/2023

#रणथंभौर_टाइगर_रिज़र्व में बाघिन द्वारा 3 नए शावकों को जन्म देना राजस्थान प्रदेश के लिए हर्ष की बात है, घने जंगल में ये खूबसूरत लम्हा बाघ, बाघिन व वन्य जीव संरक्षण की प्रतिबद्धता का परिचायक है, राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यानों में सरिस्का एवं रणथंभौर ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है ! रणथंबोर क्षेत्र के डीएफओ सहित रेंजर महेश शर्मा को मिल रही बधाई।
Ranthambhore National Park Ranthambhore National Park

29/07/2023

जयपुर में 5 घंटे से लगातार बारिश जारी

एक पाठक के साथ हुई आपबीती..Time 4.30pm नारायणा फ्लाईओवर से धौला कुआं की तरफ जाते हुए  इस व्यक्ति ने मुझे रोका  अपना स्कू...
22/07/2023

एक पाठक के साथ हुई आपबीती..
Time 4.30pm नारायणा फ्लाईओवर से धौला कुआं की तरफ जाते हुए इस व्यक्ति ने मुझे रोका अपना स्कूटर मेरे Car के आगे लगा दिया मेरे को गाड़ी रोकनी पड़ी...कहने लगा आपने इतनी जोर से ब्रेक मारी कि मैं पीछे से फुटपाथ से टकरा गया मेरा स्कूटर टूट गया मुझे चोट लग गई और मेरे से गाली गलौज करने लगे कहने लगा मुझे ₹5000 दो नहीं तो मैं पुलिस केस बनाता हूं मैं आपकी गाड़ी तोड़ दूंगा पता नहीं क्या क्या बोलने लगा .....इतने में एक Car वाला रुका और मेरे पास आया और बोलने लगा कि यह आदमी फ्रॉड लग रहा है पीछे थोड़ी देर पहले भी इसने गाड़ी वाले से बहस कर रहा था झूठ बोल रहा है तुम्हारी गाड़ी कहीं नहीं लगी है आप सो नंबर पर कॉल करो पुलिस को बुलाओ स्कूटर वाला उस कार वाले से भी लड़ने लगा मैंने अपना मोबाइल निकाला और सो नंबर पर कॉल करने लगा जब उसने देखा कि मैं सो नंबर पर कॉल कर रहा हूं फटाफट अपना स्कूटर स्टार्ट करके भागा उसके स्कूटर का नंबर फोटो में आ गया आपसे अनुरोध है कि ध्यान रखें ऐसा लगता है नारायणा से धौला कुआं के बीच में कोई गैंग सक्रिय है..... इस स्कूटर नंबर को जितना हो सके फैला दें ताकि यह किसी और को बेवकूफ ना बना पाए .....

22/07/2023

अलवर शहर के भूरासिद्ध के पास रोड पर बने डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज बस, मौके पर भारी भीड़ जमा हुई, बताया जा रहा है बस अलवर से उदयपुर जा रही थी तभी रोड पर एक कार ने अचानक टर्न ले लिया, जिसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई।

18/07/2023

अलवर शिव पुराण कथा के दौरान क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुनिए।

Address

Alwar

Telephone

+919694905204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अखबार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अखबार:

Share