Bhim Army Alwar Rajasthan

Bhim Army Alwar Rajasthan Jai bhim jai mulniwashi jai bharat Jai bhim namo budhhay

01/06/2025

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का लाइव प्रोग्राम गांव Dada में
जय भीम जी

14/05/2025
टपूकड़ा तहसील के भामड़ाका गाँव की दक्षिता जांगिड़ D/O धर्मेंद्र कुमार ने 10th क्लास में 97% अंक प्राप्त किए ।हम आपके उज्...
14/05/2025

टपूकड़ा तहसील के भामड़ाका गाँव की दक्षिता जांगिड़ D/O धर्मेंद्र कुमार ने 10th क्लास में 97% अंक प्राप्त किए ।
हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। Bhim Army Alwar Rajasthan District Collector & Magistrate - Alwar

पूरे देश में अपने विकास मॉडल के लिए प्रसिद्ध गुजरात में सड़क के ऊपर और जमीन के नीचे चलने वाली ऑटो का परीक्षण किया जा रहा...
07/05/2025

पूरे देश में अपने विकास मॉडल के लिए प्रसिद्ध गुजरात में सड़क के ऊपर और जमीन के नीचे चलने वाली ऑटो का परीक्षण किया जा रहा। पहली बार इसे अहमदाबाद में आजमाया गया। सफल होते ही इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
Tika Ram Jully District Collector & Magistrate - Alwar Bhim Army Alwar Rajasthan Bhajanlal Sharma Chandra Shekhar Aazad

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रीफ करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने मार्च 2016 में, बहुराष्ट्रीय अभ्यास में सेना की ट...
07/05/2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रीफ करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने मार्च 2016 में, बहुराष्ट्रीय अभ्यास में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया, जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था. यह अभ्यास पुणे में हुआ था और इसमें चीन, जापान, रूस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशाली देश शामिल थे.

लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी एकमात्र महिला अधिकारी थीं, जिन्होंने इस अभ्यास में किसी दल का नेतृत्व किया. वे शांति स्थापना अभियानों में भी सक्रिय रही हैं. 2006 में, उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया और 2010 से शांति ऑपरेशंस में जुड़ी रही हैं.

गुजरात की रहने वालो सोफिया बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वर्तमान में देश की सेवा कर रही सोफिया भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत 1999 में शामिल हुईं थीं.

उस दौरान उनकी उम्र महज 17 साल की थी. सोफिया सेना के सिग्नल कॉप्स में भी ऑफिसर रही थीं. आपको बता दें कि वे आर्मी बैकग्राउंड से ताल्‍लुक रखती हैं, उनके दादा भी सेना में थे. उनके पति मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री में आर्मी ऑफिसर हैं।
Bhim Army Alwar Rajasthan District Collector & Magistrate - AlwarBhim Army Alwar RajasthanDistrict Collector & Magistrate - Alwar

राष्ट्रपति को कोई आदेश नहीं दे सकता: उपराष्ट्रपति पर महामहिम राष्ट्रपति को खडे करके खुद कुर्सी पर बैठ सकते हैं....संस्का...
26/04/2025

राष्ट्रपति को कोई आदेश नहीं दे सकता: उपराष्ट्रपति

पर महामहिम राष्ट्रपति को खडे करके खुद कुर्सी पर बैठ सकते हैं....

संस्कार नाम की कोई चीज़ है कि नहीं..
Bhim Army Alwar Rajasthan District Collector & Magistrate - Alwar Tika Ram Jully Bhajanlal Sharma Chandra Shekhar Aazad भीम आर्मी

खैरथल सिवाना गांव के जितेंद्र जाटव पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार जाटव  ने रच दिया इतिहास।        यूपीएससी (IAS) में 376 वीं ...
23/04/2025

खैरथल सिवाना गांव के जितेंद्र जाटव पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार जाटव ने रच दिया इतिहास।
यूपीएससी (IAS) में 376 वीं रैंक हासिल की
भाई को वे परिवार को बहुत बहुत मगलकामनाये ✌️✌️

#भाई #की

*परम पूज्य बोधिसत्व, विश्वरत्न, ज्ञान के प्रतीक, मानवता के मसीहा महिलाओं के मुक्ति दाता, आधुनिक भारत के निर्माता, समता, ...
14/04/2025

*परम पूज्य बोधिसत्व, विश्वरत्न, ज्ञान के प्रतीक, मानवता के मसीहा महिलाओं के मुक्ति दाता, आधुनिक भारत के निर्माता, समता, स्वतंत्रता, वंधुता एवं प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के अग्रदूत, महामानव बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म उत्सव पर्व की Bhim Army Alwar Rajasthan परिवार की तरफ से आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं धन्यवाद साधुवाद !!*
Jai Bhim Ji
District Collector & Magistrate - Alwar Tika Ram Jully भीम आर्मी सरजीत सिंह Bhajanlal Sharma Chandra Shekhar Aazad Chandra Shekhar Aazad Jï Nàrêñdrä Fakru Deen

" जिस समाज और देश के लोग अपने शहीदो को भूल जाते है, वो समाज और देश नये शूरविरो को पैदा नही कर सकता ।2 अप्रैल 2018 को शही...
01/04/2025

" जिस समाज और देश के लोग अपने शहीदो को भूल जाते है, वो समाज और देश नये शूरविरो को पैदा नही कर सकता ।
2 अप्रैल 2018 को शहीद पवन कुमार जी
और देश मे बहुज समाज के मानसम्मान की लड़ाई में शहीद सम्पूर्ण सपूतों को सत सत नमन।
जय भीम जय भारत।
Bhim Army Alwar Rajasthan Tika Ram Jully District Collector & Magistrate - Alwar

जय भीम जय भारत जय संविधान।
14/02/2025

जय भीम जय भारत जय संविधान।

Celebrating my 7th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉 ...
12/02/2025

Celebrating my 7th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉 Bhim Army Alwar Rajasthan

गुरु रविदासजी मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि दी गई है। इन्होंने रविदासीया...
12/02/2025

गुरु रविदासजी मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि दी गई है। इन्होंने रविदासीया, पंथ की स्थापना की और इनके रचे गए कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं। इन्होंने जात पात का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया।
Bhim Army Alwar Rajasthan Chandra Shekhar Aazad Chandra Shekhar Aazad Tika Ram Jully Bhajanlal Sharma District Collector & Magistrate - Alwar सरजीत सिंह

Address

Khudanpuri
Alwar
301001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhim Army Alwar Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share