Bhim Army Alwar Rajasthan

Bhim Army Alwar Rajasthan Jai bhim jai mulniwashi jai bharat Jai bhim namo budhhay

बहुत बहुत बधाई होहेमलता जी आपकी मेहनत रंग लाई।
12/08/2025

बहुत बहुत बधाई हो
हेमलता जी आपकी मेहनत रंग लाई।

Good Morning Bhakton
28/07/2025

Good Morning Bhakton

स्त्री को आगे बढ़ता देख, लोग उसके संघर्ष पर नहीं, उसके चरित्र पर सवाल उठाते हैं 🤔💭👩‍💼 Bhim Army Alwar Rajasthan
25/07/2025

स्त्री को आगे बढ़ता देख, लोग उसके संघर्ष पर नहीं, उसके चरित्र पर सवाल उठाते हैं 🤔💭👩‍💼 Bhim Army Alwar Rajasthan

स्कूल और आंगनबाड़ी की ही छत क्यों गिरती हैं जिसके नीचे लाचार, बेबस मासूमों की जान चली जाती है कभी विधानसभा, संसद की छते ...
25/07/2025

स्कूल और आंगनबाड़ी की ही छत क्यों गिरती हैं जिसके नीचे लाचार, बेबस मासूमों की जान चली जाती है कभी विधानसभा, संसद की छते क्यू नही गिरती जहां चोर, लुटेरे , बलात्कारी, भ्रष्टाचारी बैठते हैं या फिर उस तथाकथित सर्वशक्तिमान की फटती है माननीयों से कहीं उसके धार्मिक स्थलों, छतरियों स्मारकों का जीर्णोद्धार बन्द हो गया तो उसका और उसके कथित ठेकेदारों का क्या होगा? जिसे अब तक टैक्स मुक्त किया हुआ है , उसी देश में शिक्षा पर 18% टैक्स वसूला जा रहा है।
Bhim Army Alwar Rajasthan District Collector & Magistrate - Alwar Bhajanlal Sharma Chandra Shekhar Azad Urf Ravan Chandra Shekhar Aazad Chandra Shekhar Aazad Tika Ram Jully

यह होता है सत्ता और बड़े अधिकारी के  परिवारवादBhim Army Alwar Rajasthan
21/07/2025

यह होता है सत्ता और बड़े अधिकारी के परिवारवाद
Bhim Army Alwar Rajasthan

21/07/2025

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10 वें स्थापना दिवस पर सभी बहुजन समाज व सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई !! 💐 💐 💐

जय भीम
भीम आर्मी जिंदाबाद
आज़ाद समाज पार्टी जिंदाबाद

01/06/2025

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का लाइव प्रोग्राम गांव Dada में
जय भीम जी

14/05/2025
टपूकड़ा तहसील के भामड़ाका गाँव की दक्षिता जांगिड़ D/O धर्मेंद्र कुमार ने 10th क्लास में 97% अंक प्राप्त किए ।हम आपके उज्...
14/05/2025

टपूकड़ा तहसील के भामड़ाका गाँव की दक्षिता जांगिड़ D/O धर्मेंद्र कुमार ने 10th क्लास में 97% अंक प्राप्त किए ।
हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। Bhim Army Alwar Rajasthan District Collector & Magistrate - Alwar

पूरे देश में अपने विकास मॉडल के लिए प्रसिद्ध गुजरात में सड़क के ऊपर और जमीन के नीचे चलने वाली ऑटो का परीक्षण किया जा रहा...
07/05/2025

पूरे देश में अपने विकास मॉडल के लिए प्रसिद्ध गुजरात में सड़क के ऊपर और जमीन के नीचे चलने वाली ऑटो का परीक्षण किया जा रहा। पहली बार इसे अहमदाबाद में आजमाया गया। सफल होते ही इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
Tika Ram Jully District Collector & Magistrate - Alwar Bhim Army Alwar Rajasthan Bhajanlal Sharma Chandra Shekhar Aazad

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रीफ करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने मार्च 2016 में, बहुराष्ट्रीय अभ्यास में सेना की ट...
07/05/2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रीफ करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने मार्च 2016 में, बहुराष्ट्रीय अभ्यास में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया, जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था. यह अभ्यास पुणे में हुआ था और इसमें चीन, जापान, रूस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशाली देश शामिल थे.

लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी एकमात्र महिला अधिकारी थीं, जिन्होंने इस अभ्यास में किसी दल का नेतृत्व किया. वे शांति स्थापना अभियानों में भी सक्रिय रही हैं. 2006 में, उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया और 2010 से शांति ऑपरेशंस में जुड़ी रही हैं.

गुजरात की रहने वालो सोफिया बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वर्तमान में देश की सेवा कर रही सोफिया भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत 1999 में शामिल हुईं थीं.

उस दौरान उनकी उम्र महज 17 साल की थी. सोफिया सेना के सिग्नल कॉप्स में भी ऑफिसर रही थीं. आपको बता दें कि वे आर्मी बैकग्राउंड से ताल्‍लुक रखती हैं, उनके दादा भी सेना में थे. उनके पति मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री में आर्मी ऑफिसर हैं।
Bhim Army Alwar Rajasthan District Collector & Magistrate - AlwarBhim Army Alwar RajasthanDistrict Collector & Magistrate - Alwar

Address

Khudanpuri
Alwar
301001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhim Army Alwar Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share