MLA deepchand khairiya

MLA deepchand khairiya जय हिंद जय भारत

20/09/2025

खैरथल में बाईपास रेलवे और ब्रिज का निर्माण शुरू करने एवं एमडीआर 25 किशनगढ़ बास- खैरथल- बानसूर- कोटपूतली को राज्य मार्ग घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

खैरथल में बाईपास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू करने एवं एमडीआर 25 किशनगढ़ बास- खैरथल- बानसूर- कोटपूतली को राज्य मार्ग ...
17/09/2025

खैरथल में बाईपास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू करने एवं एमडीआर 25 किशनगढ़ बास- खैरथल- बानसूर- कोटपूतली को राज्य मार्ग घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

किशनगढ़ बास में जाम की समस्या को देखते हुए माननीय विधायक ने जाटका चौराहा से बासकृपाल नगर तक बाईपास निर्माण कार्य करवाने ...
17/09/2025

किशनगढ़ बास में जाम की समस्या को देखते हुए माननीय विधायक ने जाटका चौराहा से बासकृपाल नगर तक बाईपास निर्माण कार्य करवाने का प्रश्न विधानसभा में लगाया

🌸 माँ जैसी प्रेरणा… समाज के लिए समर्पित एक युगद्रष्टा 🌸स्व. युवरानी महेन्द्र कुमारी जी(पूर्व सांसद, अलवर – महारानी, बूंद...
27/06/2025

🌸 माँ जैसी प्रेरणा… समाज के लिए समर्पित एक युगद्रष्टा 🌸

स्व. युवरानी महेन्द्र कुमारी जी
(पूर्व सांसद, अलवर – महारानी, बूंदी व अलवर)

आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
वो सिर्फ एक राजपरिवार की सदस्य नहीं थीं,
बल्कि राजस्थान के जनमानस की सच्ची हितैषी थीं।

उनका सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा —
चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य,
महिला सशक्तिकरण हो या आधुनिकीकरण व विकास,
हर कदम पर उन्होंने जनता की भलाई के लिए संघर्ष किया।

🔸 मथुरा रेलवे लाइन का विस्तार हो या
🔸 जिंदोली घाटी में सुरंग जैसे क्रांतिकारी प्रयास —
वो आज भी अलवर के विकास की आधारशिला माने जाते हैं।

वन्यजीवन, पर्यावरण, जन-सेवा और राष्ट्रभक्ति —
इन सबका अद्भुत संगम था उनके व्यक्तित्व में।
उनकी कर्मठता और सेवा भावना आज भी हम जनप्रतिनिधियों को
कर्तव्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती है।

💐 हम नमन करते हैं उस युगनायिका को, जिनकी स्मृतियाँ अमर रहेंगी। 💐

– दीपचंद ख़ैरिया
विधायक – किशनगढ़-बास
जिला – खैरथल-तिजारा (राजस्थान)











Address

74 Punjabi Mohalla Tahnoli
Alwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MLA deepchand khairiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share