
27/06/2025
🌸 माँ जैसी प्रेरणा… समाज के लिए समर्पित एक युगद्रष्टा 🌸
स्व. युवरानी महेन्द्र कुमारी जी
(पूर्व सांसद, अलवर – महारानी, बूंदी व अलवर)
आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
वो सिर्फ एक राजपरिवार की सदस्य नहीं थीं,
बल्कि राजस्थान के जनमानस की सच्ची हितैषी थीं।
उनका सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा —
चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य,
महिला सशक्तिकरण हो या आधुनिकीकरण व विकास,
हर कदम पर उन्होंने जनता की भलाई के लिए संघर्ष किया।
🔸 मथुरा रेलवे लाइन का विस्तार हो या
🔸 जिंदोली घाटी में सुरंग जैसे क्रांतिकारी प्रयास —
वो आज भी अलवर के विकास की आधारशिला माने जाते हैं।
वन्यजीवन, पर्यावरण, जन-सेवा और राष्ट्रभक्ति —
इन सबका अद्भुत संगम था उनके व्यक्तित्व में।
उनकी कर्मठता और सेवा भावना आज भी हम जनप्रतिनिधियों को
कर्तव्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती है।
💐 हम नमन करते हैं उस युगनायिका को, जिनकी स्मृतियाँ अमर रहेंगी। 💐
– दीपचंद ख़ैरिया
विधायक – किशनगढ़-बास
जिला – खैरथल-तिजारा (राजस्थान)