SUNIL KANT GOLDI

SUNIL KANT GOLDI news and mla news

🌸 माँ जैसी प्रेरणा… समाज के लिए समर्पित एक युगद्रष्टा 🌸स्व. युवरानी महेन्द्र कुमारी जी(पूर्व सांसद, अलवर – महारानी, बूंद...
27/06/2025

🌸 माँ जैसी प्रेरणा… समाज के लिए समर्पित एक युगद्रष्टा 🌸

स्व. युवरानी महेन्द्र कुमारी जी
(पूर्व सांसद, अलवर – महारानी, बूंदी व अलवर)

आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
वो सिर्फ एक राजपरिवार की सदस्य नहीं थीं,
बल्कि राजस्थान के जनमानस की सच्ची हितैषी थीं।

उनका सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा —
चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य,
महिला सशक्तिकरण हो या आधुनिकीकरण व विकास,
हर कदम पर उन्होंने जनता की भलाई के लिए संघर्ष किया।

🔸 मथुरा रेलवे लाइन का विस्तार हो या
🔸 जिंदोली घाटी में सुरंग जैसे क्रांतिकारी प्रयास —
वो आज भी अलवर के विकास की आधारशिला माने जाते हैं।

वन्यजीवन, पर्यावरण, जन-सेवा और राष्ट्रभक्ति —
इन सबका अद्भुत संगम था उनके व्यक्तित्व में।
उनकी कर्मठता और सेवा भावना आज भी हम जनप्रतिनिधियों को
कर्तव्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती है।

💐 हम नमन करते हैं उस युगनायिका को, जिनकी स्मृतियाँ अमर रहेंगी। 💐

– दीपचंद ख़ैरिया
विधायक – किशनगढ़-बास
जिला – खैरथल-तिजारा (राजस्थान)











29/09/2024
जय कॉंग्रेस, विजय कॉंग्रेसआज बावल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ एम.एल रंगा जी के समर्थन गाँव प्राणप...
29/09/2024

जय कॉंग्रेस, विजय कॉंग्रेस

आज बावल विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ एम.एल रंगा जी के समर्थन गाँव प्राणपुरा में जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा

26/09/2024

*डबल इंजन सरकार की बोगियों की हो रही है बल्ले बल्ले*

*भाजपा पदाधिकारियों में सत्ता की खुमारी*

*पानी की बूंद बूंद के लिए तरसा दूंगी-भाजपा नेत्री*

*आमजनता पेयजल के लिए परेशान*

*आमजनता पर पड़ रही है मोदी की गारंटी भारी*

*नेता प्रतिपक्ष भी हरियाणा चुनाव में व्यस्थ*

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अलवर जिले में मोदी की गारंटी को जमकर भुनाया। साथ ही पेयजल संकट पर कागजों में चल रही ईआरसीपी योजना को धरातल पर उतारकर अलवर जिले में पानी पानी कर देने का वादा कर जिले के दोनों मंत्री वर्तमान में पेयजल संकट को लेकर खामोश है।पेयजल समाधान के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। जलदाय विभाग ने सरकारी टैंकर भी पिछले माह से ही वार्डो में भेजना बन्द कर दिए है। जिला कलेक्टर ने भी पदभार संभालते ही शहर की पेयजल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था,लेकिन आज तक पेयजल संकट से अलवर शहर की जनता जूझ रही है।मौसम बदलने के बाद भी शहर के अनेक वार्डो में पेयजल संकट बरकरार है।आमजनता को पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। ताज्जुब यह है कि पेयजल से परेशान आमजनता मंत्री के घर पहुंची।जनता ने घर की अनेक बार वेल बजाई लेकिन घर से कोई व्यक्ति नहीं निकला।इसे सत्ता की खुमारी कहने में शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।सत्ताधारी पार्टी के एक पार्षद ने बोरिंग से ही नल कलेक्शन ले रखा है।दरअसल आज शहर के एक वार्ड के स्त्री पुरुष पेयजल संकट के लिए कलेक्टर से मिलने पहुंचे।एक महिला ने बिलखते हुए अपनी व्यथा बताई और कहा कि महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी ने उनके वार्ड से जबरन नल कनेक्शन अवैध रूप से ले लिया।जिसके बाद अन्य घरों में नलों से पानी आना बंद हो गया।विरोध किया तो कहा सरकार हमारी है।पानी की एक एक बूंद के लिए तरसा दूंगी।साथ ही विरोध करने वाले युवकों को गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हरियाणा विधानसभा चुनाव में व्यस्थ है।आखिर जनता अपनी समस्या के लिए किससे उम्मीद लगाए।
बहरहाल बीजेपी के कतिपय नेताओं पर सत्ता की खुमारी सर चढ़ कर बोल रही है।

*राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*खैरथल-तिजारा । गुरुवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता मे...
26/09/2024

*राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

खैरथल-तिजारा । गुरुवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार स्तर पर लंबित सरकारी, चारागाह, सिवायचक भूमि अतिक्रमण के प्रकरणों, तलफी, पत्थरगड़ी, तरमीन कार्य, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, रोड़ा एक्ट, सीएमओ, स्टेट एवं लोकायुक्त के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए चारागाह भूमि अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए। जिले के लिए हुई घोषणाओं हेतु भूमि आवंटन के कार्य तत्परता से करते हुए पूरे करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन का कार्य पूर्ण कर पात्र सभी लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पालनहार योजना के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों का अध्ययन प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी बच्चा योजना से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (एक अक्टूबर) से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाना है। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनतातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जाग्रत करना है। उन्होंने अधिकारियों को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान कि जाने वाली गतिविधियों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी मुंडावर सुरेंद्र प्रसाद, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी कोटकासिम सुभाष यादव, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, जिले के सभी तहसीलदार सहित संबंधित शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।

26/09/2024

*टोंक से खबर* जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा का बड़ा एक्शन पत्रकार से बदसलूकी करने वाली प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित, लोहरवाड़ा राउमावि प्रधानाध्यापिका दीपिका भार्गव को किया निलंबित, टोंक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर देनी होगी हाजिरी

26/09/2024

#किशनगढबास थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह उ.नि. एवं थानास्तरीय टीम द्वारा गत 3 सितंबर 2024 की रात्रि को इलाका थाना किशनगढबास के ग्राम लंगडबास में चोरी हुई 2 भैंस एवं 1 पाडी को बरामद कर घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर की रात्रि को इलाका थाना किशनगढ़बास के ग्राम लंगडबास से परिवादी दलीपसिह यादव के घर से अज्ञात पशु चोरों द्वारा 2 भैंस एवं 1 पाडी चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना के सम्बंध में सूचना मिलने पर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई, सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। साईबर सैल की मदद से संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया एवं संदिग्धों से पूछताछ की गई। घटना में सलिप्त आरोपियों को चिन्हित किया गया। आरोपियों की पकड़ के लिए टीम द्वारा कैथवाडा, कामा, डीग, भरतपुर, मथुरा, बरसाना में दबिश दी और आरोपियों को पकड़ उनके कब्जे से घटना में चोरी 2 भैंस एवं 1 पाडी को बरामद किया गया। पुलिस ने पशु चोरी में शहीद उर्फ गुंगा पुत्र कमरू मेव उम्र 40 साल निवासी शादी का बास (आराम सिंह का नंगला) थाना कैथवाडा जिला डीग और हैलम पुत्र जुग्गल मेव उम्र 41 साल निवासी नंगला ईमाम खान थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों अन्य चोरी के आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं तथा थानों में वांछित चल रहे हैं ।

26/09/2024

पुलिस थाना किशनगढ़ बास में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मिर्जापुर पुलिस थाना किशनगढ़ बास निवासी अब्बास उर्फ बिहारी पुत्र असर खान को किया गिरफ्तार

24/09/2024

Address

74 Punjabi Mohalla Tahnoli
Alwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SUNIL KANT GOLDI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share