ArunPrabha Danik newspaper

ArunPrabha Danik newspaper update news service

सुधीर चौधरी होंगे अलवर SP
19/07/2025

सुधीर चौधरी होंगे अलवर SP

17/07/2025

*जिंदौली सुरंग के पास बारिश के कारण भूस्खलन,जिंदोली सुरंग से चांदौली की तरफ आते रास्ते पर सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकी*

17/07/2025

विजय मंदिर थाना क्षेत्र में बालिका की सांप के काटने से मौत की सूचना

17/07/2025

लापरवाही की हद , करीब 10 दिनों से खुदा गड्ढा बन रहा है परेशानी का कारण, आमजन हो रहे हैं परेशान...

*शहर के काशीराम चौराहे से विकास पथ की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी विकास वाले रास्ते को नगर निगम द्वारा मरम्मत के नाम पर पिछले 10 दिनों से बीच में से तोड़ दिया गया और छोटी सी जगह छोड़ दी गई है जिस पर वहां से निकलने वाले राहगीर एवं वाहन चालक काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से भी की जा चुकी है लेकिन फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ।*

15/07/2025

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति...

11/07/2025

#खाटूश्यामजी
मारपीट की वीडियो का प्रारंभ, किस तरह दुकानदार लठ लेकर आता है। #सीसीटीवी फुटेज
श्रद्धालुओं से मारपीट मामले में चार दुकानदारों की गिरफ्तारी.... उक्त घटना का राजस्थान सहित देश भर में हो रहा है विरोध....
वायरल वीडियो...
बाहर से आए भक्त बरसात में अपना सर छिपाने के लिए एक दुकान में घुस गए। फिर क्या था कोई बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दुकानदार ने भक्तों के साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।
लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र खाटू श्याम जी के ये घटना निंदनीय है...

कल प्रातः 9 से 12:30   बजे तक  पूरे  अलवर शहर की रहेगी बिजली बंद...
11/07/2025

कल प्रातः 9 से 12:30 बजे तक पूरे अलवर शहर की रहेगी बिजली बंद...

11/07/2025

भर्तृहरि धाम से अलवर के लिए चतुर्थ डाक कांवड़ निकालेंगे, 22 को दल रवाना होगा

अलवर. शिव डाक कावड़ सेवा संघ अलवर के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के बैनर तले इस बार भी डाक कावड़ लाने का निर्णय किया है। समिति संयोजक दीपक विजय ने बताया कि 22 जुलाई की शाम को शिव भक्तों का दल त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर चतुर्थ डाक कांवड़ लाने के लिए भर्तृहरि धाम के लिए रवाना होगा। 23 जुलाई की सुबह दल अलवर पहुंचकर भर्तृहरि धाम की अमर गंगा से लाए जल से त्रिपोलिया मन्दिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बैठक में जीतू गुर्जर, विशाल (छोटू), पुनीत सोनी,हेमन्त नागर, हेतराम, हिमांशु, अनुभव कुमार, अभिषेक आदि उपस्थित रहे

11/07/2025

यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है जहां निर्माण कार्य को जांच में पहुंचे अधिकारियों की टीम के सामने ही एक ट्रक माल सहित पलट गया... #

10/07/2025

हरियाणा की तरफ से बनाए गए रैंप के कारण भिवाड़ी शहर में जलभराव की स्थिति ,तेज और हल्की बारिश ने शहर के हालात बदतर। भिवाड़ी बाईपास, भगत सिंह कॉलोनी, और आसपास के क्षेत्रों में पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह ठप, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और बीड़ा कार्यालय तक पानी में डूब चुके हैं नेशनल हाईवे 919 पर स्थित क्रिस स्क्वायर मॉल की बेसमेंट पार्किंग में करीब 10 फीट पानी भर गया है। बेसमेंट में खड़ी दर्जनों बाइक और कारें पानी में डूब चुकी हैं। बिजली के सॉकेट और लाखों रुपए की कीमत वाले जनरेटर भी पानी में डूबे हैं, जिससे कभी भी बिजली का करंट दौड़ने का खतरा बना हुआ है

07/07/2025

देश ही नहीं विदेशों में भी अलवर का नाम रोशन कर रहा है शहर का लाडला प्रवीण प्रजापत..
GOT TELENT parjapat

Address

Alwar

Telephone

+918107774267

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ArunPrabha Danik newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share