26/05/2021
नगर परिषद् अमरकंटक में आने वाले समय में पेयजल की आपुर्ति के लिए बनाई गई विभिन्न योजना
दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर अंजय तिवारी।अनूपपुर।अमरकंटक। नगर परिषद अमरकंटक की ओर से अमरकंटक के विभिन्न वार्डो में पेय जल की समस्या से निपटने के लिए अमरकंटक के वार्डों में नगर परिषद के सी एम ओ, अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने गुम्माघाटी में बोरिंग कर दो अलग अलग जगह 5000-5000 लीटर की टंकी लगाकर पेयजल की व्यवस्था की की जाएगी । इसी श्रृंखला में हिंडलकों में स्कूल के पास हैंड पंप, बाराती वार्ड नं 02 में डेम के पास एक हैंड पंप, आंगन बाड़ी के पास एक बोरिंग कर पास लगी टंकी के लिए आपातकाल में दूसरी बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी, जैन मंदिर वार्ड नं 12 में हैंड पंप, टिकरी टोला वार्ड नं 13 हैंड पंप, वार्ड नं 14 हैंड पंप, वार्ड नं 14 हैंड पंप, वार्ड नं 15 में बोरिंग गायत्री नदी के पास आपातकाल के लिए यह अतिरिक्त बोरिंग जिससे भविष्य में एक बोरिंग खराब होने पर इस दूसरी का उपयोग कर सकें, वार्ड नं 08 हैंड पंप, वार्ड नं 08 में ही छोटे लाल मोहल्ले में हैंड पंप, वार्ड नं 08 में भृगु कमंडल जाने वाले मार्ग में हैंड पंप इससे स्थनीय नागरिकों के साथ - साथ भृगु कमंडल जाने वाले यात्रियों को भी पीने के लिए शुद्ध जल मिल सकेगा , वार्ड नं 04 कन्या आश्रम के पास हैंड पंप,वार्ड नं 07 परिक्रमावासियों के लिए बने प्रतिक्षालय के पास हैंड पंप, अमरकंटक में पुराने मेला ग्राउंड में हैंड पंप, पोस्ट आफिस के पास रहने वाले लोगों के लिए हैंड पंप और अंत में कपिलधारा में बोरिंग कर 5000 -5000 लीटर की दो टंकी लगाकर स्थानीय लोगों के साथ - साथ आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी । इससे अमरकंटक में पेयजल की प्रयाप्त व्यवस्था हो जायेगी । गर्मियों के मौसम प्रति वर्ष में अमरकंटक जो जल के प्राकृतिक स्रोत कुएं, झरने आदि सूख जाने से पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं । बोरिंग तथा हैंड के हो जाने से पेयजल की कमी न होगी ।अमरकंटक में मां नर्मदा में जल संरक्षण को लेकर अमरकंटक के 9 बांधों में गाद निकालने के कार्य निरिक्षण किया गया । सभी बांधो में जाकर बांधों से संबंधित कमी को दूर करने के लिए डब्लू आर डी विभाग के आर डी ओ माझी जी से चर्चा कर कमी को दूर करने की बात की गई ।