News amarkantak

News amarkantak daily news update

29/05/2021
 #अमरकंटकवनविभाग
27/05/2021

#अमरकंटकवनविभाग

नगर परिषद् अमरकंटक में आने वाले समय में पेयजल की आपुर्ति के लिए बनाई गई विभिन्न योजनादैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर अंजय तिव...
26/05/2021

नगर परिषद् अमरकंटक में आने वाले समय में पेयजल की आपुर्ति के लिए बनाई गई विभिन्न योजना
दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर अंजय तिवारी।अनूपपुर।अमरकंटक। नगर परिषद अमरकंटक की ओर से अमरकंटक के विभिन्न वार्डो में पेय जल की समस्या से निपटने के लिए अमरकंटक के वार्डों में नगर परिषद के सी एम ओ, अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने गुम्माघाटी में बोरिंग कर दो अलग अलग जगह 5000-5000 लीटर की टंकी लगाकर पेयजल की व्यवस्था की की जाएगी । इसी श्रृंखला में हिंडलकों में स्कूल के पास हैंड पंप, बाराती वार्ड नं 02 में डेम के पास एक हैंड पंप, आंगन बाड़ी के पास एक बोरिंग कर पास लगी टंकी के लिए आपातकाल में दूसरी बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी, जैन मंदिर वार्ड नं 12 में हैंड पंप, टिकरी टोला वार्ड नं 13 हैंड पंप, वार्ड नं 14 हैंड पंप, वार्ड नं 14 हैंड पंप, वार्ड नं 15 में बोरिंग गायत्री नदी के पास आपातकाल के लिए यह अतिरिक्त बोरिंग जिससे भविष्य में एक बोरिंग खराब होने पर इस दूसरी का उपयोग कर सकें, वार्ड नं 08 हैंड पंप, वार्ड नं 08 में ही छोटे लाल मोहल्ले में हैंड पंप, वार्ड नं 08 में भृगु कमंडल जाने वाले मार्ग में हैंड पंप इससे स्थनीय नागरिकों के साथ - साथ भृगु कमंडल जाने वाले यात्रियों को भी पीने के लिए शुद्ध जल मिल सकेगा , वार्ड नं 04 कन्या आश्रम के पास हैंड पंप,वार्ड नं 07 परिक्रमावासियों के लिए बने प्रतिक्षालय के पास हैंड पंप, अमरकंटक में पुराने मेला ग्राउंड में हैंड पंप, पोस्ट आफिस के पास रहने वाले लोगों के लिए हैंड पंप और अंत में कपिलधारा में बोरिंग कर 5000 -5000 लीटर की दो टंकी लगाकर स्थानीय लोगों के साथ - साथ आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी । इससे अमरकंटक में पेयजल की प्रयाप्त व्यवस्था हो जायेगी । गर्मियों के मौसम प्रति वर्ष में अमरकंटक जो जल के प्राकृतिक स्रोत कुएं, झरने आदि सूख जाने से पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं । बोरिंग तथा हैंड के हो जाने से पेयजल की कमी न होगी ।अमरकंटक में मां नर्मदा में जल संरक्षण को लेकर अमरकंटक के 9 बांधों में गाद निकालने के कार्य निरिक्षण किया गया । सभी बांधो में जाकर बांधों से संबंधित कमी को दूर करने के लिए डब्लू आर डी विभाग के आर डी ओ माझी जी से चर्चा कर कमी को दूर करने की बात की गई ।

अमरकण्टक अंतर्गत वन परिक्षेत्र में अवैध तरीके से काटे जाते है बेसकीमती साल सरई के वृक्ष जिम्मेदार नही दे रहे ध्यानअंजय त...
25/05/2021

अमरकण्टक अंतर्गत वन परिक्षेत्र में अवैध तरीके से काटे जाते है बेसकीमती साल सरई के वृक्ष जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
अंजय तिवारी।अनूपपुर।अमरकण्टक। पवित्र नगरी अमरकंटक में अवैध तरीके से पेड़ काटे जाने का यह पहला मामला नही है अकसर देखने व सुनने को मिलता है कि अमरकण्टक में अंधाधुंध तरीके से पूरा जंगल काट दिया गया कभी 70 से 80 के दशक में वियाबान जंगलों के लिए विख्यात अमरकण्टक का जंगल जोकि दिन में भी सूर्य की रोशनी जमीन पर नही मिलती थी पर अब उसका उल्टा है । प्राकतिक वन संपदा का दोहन अत्यधिक किया गया एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयास के द्वारा पेड़ पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। पर अमरकंटक के अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अवैध तरीके से साल के वृक्ष को काटने का मामला सामने आया है यह पेड़ हेलीपेड के सनराइज पॉइन्ट के जंगल का है । जहां हरे भरे पेड़ को काट दिया गया है और उसे सूखने के लिए छोड़ दिया गया है । जिसकी भनक किसी को भी नही होती। यहां के जंगल क्षेत्र में इन पेड़ों की रखवाली और निगरानी में कोताही होने से यह हरे-भरे पेड़ धीरे-धीरे काट कर सुखाए जा रहे हैं जिससे बहुमूल्य इन पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है। वन विभाग पेड़ों को काटने व सुखाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर रही जिससे भविष्य मे जंगल की हरियाली पूरी तरीके से समाप्त होने की आशंका है अमरकंटक मे इसी कारण जंगल मे व नगरपालिका क्षेत्र मे दिनो दिन पेड़ों की कमी देखी जा रही है, उसके बावजूद जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नही दे रहे है जंगल बिभाग को बोलो तो बह नगर पंचायत के अंडर में है और नगर पंचायत को बोलो तो बह जंगल बिभाग का है। ऐसा बोलकर दोनों पल्ला झाड़ते है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है कब पेड़ कटना कम होंगे इस समय लगभग अमरकंटक के जंगलों में जगह जगह पर कभी भी आग लगने की घटना भी बहुत सामने आती है ऐसा चलता रहा तो ज्यादा समय नही लगेगा जंगल को साफ होने में।सरकार से अनुरोध है कार्यवाही करे ?
नर्मदे हर

25/05/2021
24/05/2021

अमरकंटक नर्मदा संरक्षण के कार्यो में उपयोग हो रहा ईधन दुसरे राज्य का
अनूपपुर।अमरकण्टक। अमरकण्टक में इन दिनों बांध पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है । कार्य के लिए मशीनरी उपकरणों का उपयोग होता है ,साथ ही पोकलीन,जेसीबी, डम्फर इत्यादि वाहनों का भी उपयोग लाजमी है । इन सब में डीजल की आवश्कता सबसे महत्वपूर्ण है। अमरकंटक में पेट्रोल पंप उपलब्ध है,परंतु यह पेट्रोल डीजल कहाँ से आना चाहिए यह सबसे बड़ा विषय है हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि स्थानीय ठेकेदार द्वारा यह डीजल दूसरे राज्य यानि कि छत्तीसगढ़ से मंगवाया जाता है जिससे मध्यप्रदेश का राजस्व कर (टैक्स) छत्तीसगढ़ को चला जाता है जोकि नियम विरुद्ध है । हालांकि हमारी बात स्थानीय इंडियन अमरकण्टक पेट्रोलियम के मालिक से हुई उनसे पूछा गया कि क्या आपके यहाँ के पेट्रोल पंप से डीजल या पेट्रोल की खरीद की जाती है तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि हमारे यहाँ से कोई डीजल की खरीदी नही की गई है । तो प्रश्न उठता है आखिर इतना डीजल व पेट्रोल कहाँ से आता है । सुत्रो के अनुसार पता चला कि अक्सर सुबह से गेलन लेकर वाहन छत्तीसगढ़ पेंड्रा,गौरेला की ओर रोज जाता है और सारा डीजल वहाँ से खरीद कर लाया जाता है और उसका उपयोग वाहनों और मशीनरी उपकरणों में किया जाता है ।चुकि:यह कार्य मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आबंटित किया गया है इसलिए इसका समस्त कर राज्य सरकार को मिलना चाहिए|

शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह जी के संसदीय क्षेत्र अमरकंटक में प्रतिनिधियों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर बांटा गयाअनूप...
22/05/2021

शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह जी के संसदीय क्षेत्र अमरकंटक में प्रतिनिधियों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर बांटा गया
अनूपपुर।अमरकंटक|सांसद महोदया श्री मति हिमाद्रि सिंह जी के मंशानुसार नगर परिसद सीएमओ चैन सिंह परस्ते के सहयोग से सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी (विक्की) के नेतृत्व में अमरकंटक के विभिन्न वार्डो 2,3,4,9,10,11,12,13,15 में मास्क व सेनेटाइजर बांटा गया, जिसमे समाजसेवी अंजय तिवारी, अमित राजपूत ,अभिषेक द्विवेदी (कान्हा महाराज) शामिल थे। सभी नगरवासियों को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरुक किया गया व सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया|

सुश्री सोनिया मीणा होंगी अनूपपुर कलेक्टर।अभिनंदन।
20/05/2021

सुश्री सोनिया मीणा होंगी अनूपपुर कलेक्टर।
अभिनंदन।

*Circle**आज अमरकंटक के  तीन अलग-अलग जगह जमुनादादर, माई की बगिया, जैन मंदिर के पीछे लगी आग पर नर्मदा प्रहरी टीम  एवम फायर...
30/03/2021

*Circle*
*आज अमरकंटक के तीन अलग-अलग जगह जमुनादादर, माई की बगिया, जैन मंदिर के पीछे लगी आग पर नर्मदा प्रहरी टीम एवम फायर ब्रिगेड...
पूरा पढ़ने के लिए लिंक पर जाएं*
https://circle.page/post/5872356?utm_source=an&person=5975925

*अनूपपुर* जिले की पल पल की अपडेट्स पाने के लिए अभी डाऊनलोड करें सर्कल : अपना लोकल नेटवर्क
100% मुफ़्त
100% भारतीय ऐप 🇮🇳 ✅
https://circleapp.page.link/vXJhHKzf2xb8bkZR6

Read Today's Latest Breaking Local News & Updates in Hindi. पढ़ें रोज के ताजा समाचार हिंदी में Only on The Best Local News Website Circle News. Download The App Now For All Latest Updates

Address

Ward No 10
Amarkantak
484886

Telephone

+917000319341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News amarkantak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News amarkantak:

Share