
23/07/2025
सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी और आयोग सदस्य ने संयुक्त रूप से ली अधिकारियों,सेंटर सुपरवाइजर की बैठक
जींद (जोगिंदर बीरवाल)
सीईटी परिक्षा के दृष्टिगत डीसी मोहम्मद इमरान रजा व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने डीआरडीए के सभागार में परिक्षा प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा सेंटर सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी सेंटर सुपरवाईजर आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए सीईटी की परिक्षा को निष्पक्षता,नकल रहित तथा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें । परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दें। अभ्यर्थियों की जांच पडताल के बाद ही उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परिक्षा के पांच मिनट पहले जैमर को आॅन करें ताकि बायोमेट्रिक आदि का कार्य सुचारू रूप से हो सके। सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस बल की नियुक्ति होगी। सीईटी की परीक्षा को लेकर एडीसी विवेक आर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस अडडो पर हैल्प डेस्क स्थापित होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र ले जाने पर सख्त मनाई है। परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करके साझा करें। सेंटर सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थान पर बैठकर स्वयं पूरी जानकारी भरें। परीक्षार्थियों को यह भी बताएं कि सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है। एक बार जवाब भरने के बाद उसे स्क्रैच नही करना है, अन्यथा उसका प्रश्न पेपर रद्द हो सकता है। इस समुचि परिक्षा प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे है। हम सभी को पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवाना है। सभी परीक्षा केन्द्रों में आयोग की हिदायतों अनुसार मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए।
- परीक्षा केन्द्रों व आसपास क्षेत्रों में होंगे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध: एसपी कुलदीप सिंह
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों व आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की परिधि के अलावा बाहर भी पुलिस बल लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई जाएगी जो निरन्तर सभी परीक्षा केन्द्रों का दौरा करती रहेगी। विभिन्न स्थानों पर नाके भी लगाए जाएंगे। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल तैनात होगा। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की निगरानी में परीक्षा की सामग्री पहुंचाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी सोनाक्षी सिंह नोडल रहेगी।
-परिक्षा केन्द्रो तक सुरक्षा व वीडियोग्राफी के बीच पहुंच जाएगी परीक्षा सामग्री: एडीसी विवेक आर्य
एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन व्यापक सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच संबंधित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। सभी सेंटर सुपरवाइजर पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा सामग्री सौपेंगे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को शटल बस सेवा के माध्यम से संबंधित केंद्रों पर पंहुचाया जाएगा। परिक्षा को निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी रहेगी।
- परीक्षाकेन्द्रों पर यह चीज रहेंगी प्रतिबंिधत
सीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, अंगूठी, चेन, कान की बाली, नोज पिन, चूड़ियाँ/कंगन, हार, ताबीज, कड़ा आदि नहीं ले जाना/पहनना प्रतिबंधित है। यदि किसी परीक्षार्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस मौके पर एएसपी सोनाक्षी सिंह, डीएमसी सुरेन्द्र दून, जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, उचाना एसडीएम दलजीत सिंह, नरवाना एसडीएम जगदीश चन्द्र, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश मोनिका रानी, जीएम राहुल जैन, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीईओ सुभाष वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।