Ujjwal Darpan

Ujjwal Darpan देश प्रदेश की राजनीति से लेकर हर रोज की छोटी बड़ी खबरों का अड्डा.. आपका अपना चैनल ? Youtube
https://www.youtube.com/

14/12/2025

मिनी सचिवालय के गेट पर हंगामा: बिल माफी के वायरल मैसेज की अफवाह से उमड़ी भीड़, अधिकारी बोले – कोई घोषणा नहीं !

बिजली बिल माफी को लेकर मिनी सचिवालय में जुटी भीड़, अधिकारी बोले बिजली बिल और ब्याज माफी की कोई घोषणा नहीं उपभोक्ता अफवाओ...
13/12/2025

बिजली बिल माफी को लेकर मिनी सचिवालय में जुटी भीड़, अधिकारी बोले बिजली बिल और ब्याज माफी की कोई घोषणा नहीं

उपभोक्ता अफवाओं पर ध्यान न देकर बिजली बिल का करें नियमित भुगतान : अमित सिंह

सफीदों, 13 दिसम्बर

बिजली बिल माफी को लेकर फैल रही भ्रांतियों पर विराम लगाते हुए डी एच बी वी एन के कार्यकारी अभियन्ता अमित सिंह ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में सरकार अथवा बिजली विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की बिजली बिल अथवा ब्याज माफी की कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद कुछ उपभोक्ता गलत जानकारी के आधार पर अपने बिजली बिल माफ कराने के उद्देश्य से बिजली बोर्ड तथा प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।
कार्यकारी अभियन्ता ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बिजली बिल समय पर जमा करना प्रत्येक उपभोक्ता का कर्तव्य है। नियमित रूप से बिजली बिल भरने से न केवल विभागीय कार्यों में सुगमता रहती है, बल्कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी सुदृढ़ बनी रहती है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बिजली बिल निर्धारित तिथि के भीतर जमा कर एक जिम्मेदार एवं अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। साथ ही, किसी भी प्रकार की योजना या छूट से संबंधित जानकारी केवल विभाग की आधिकारिक सूचना अथवा अधिकृत माध्यमों से ही प्राप्त करें।
उन्होंने ने यह भी बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को अपने बिजली बिल से संबंधित कोई समस्या या संशय है, तो वे संबंधित बिजली कार्यालय में संपर्क कर विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ता अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि कुछ बिजली उपभोक्ता बिजली बिल या ब्याज माफी जैसी गलत अफवाओं के कारण शनिवार को उपमंडल प्रशासन के समक्ष पहुंच गए थे, विभाग के सफीदों शहरी एसडीओ अंकुश गर्ग ने स्पष्ट किया कि सरकार अथवा विभाग की तरफ से ऐसी कोई हिदायत जारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में सरकार अथवा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के हित से संबंधित कोई भी हिदायत जारी होगी तो उसकी जानकारी अवश्य दी जाएगी।

13/12/2025

शॉकिंग! बिजली बिल माफी के लिए SDM ऑफिस के बाहर उमड़ी भारी भीड़ ! गलत मेसेज से आए लोग...
#बिजलीबिलमाफी #सफीदों


#बिजलीबिलमाफ

#जनसैलाब

#बिजलीबिलजीरो

्तर
#भीड़भाड़

#हरियाणा
#मुफ्तबिजली

पुलिस टीम ने खेड़ा खेमावती की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में किया जागरुक ।सफी...
12/12/2025

पुलिस टीम ने खेड़ा खेमावती की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में किया जागरुक ।

सफीदों 12 दिसंबर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खेड़ा खेमावती में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाना सदर सफीदों प्रभारी उप-निरीक्षक राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्देश्य—युवाओं को अपराधों से दूर रखना, साइबर ठगी से बचाव के तरीके समझाना तथा नशा मुक्त समाज का संदेश देना रहा ।
कार्यक्रम के दौरान थाना सदर सफीदों प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि-
साइबर अपराध: पहचानें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
अपरिचित लिंक न खोलें, अजनबी को OTP/पासवर्ड न बताएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 1930 पर शिकायत करें।
डिजिटल युग में सुरक्षा को प्राथमिकता बनाना ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका बताया।
नशा मुक्ति—युवाओं के भविष्य का संकल्प
नशे के दुष्परिणामों पर गहराई से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि नशा जीवन को दिशा से भटका देता है और परिवार का भविष्य अंधकार में डाल देता है ।
विद्यार्थियों से अपील की कि वे “No Drugs – Only Dreams” का संदेश समाज में भी फैलाएं और जिले को नशामुक्त बनाने में योगदान दें।
सामाजिक अपराधों एवं कानून की जानकारी
चोरी, लड़ाई-झगड़ा, बुलेट साइलेंसर हटाना, तेज रफ़्तार व स्टंटबाज़ी जैसे अपराधों के कानूनी प्रावधान समझाए गए ।
मोबाइल चोरी, टूल-गैंग गतिविधियों आदि को लेकर छात्रों को सतर्क रहने तथा तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई ।
उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस मित्र की तरह कार्य करने, अपने आसपास के माहौल पर नज़र रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम में छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक अनेक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होने सरलता पूर्वक उत्तर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधन ने थाना सदर सफीदों पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को न सिर्फ सुरक्षित बनाते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की राह भी दिखाते हैं।

12/12/2025

ये पेपर बॉय छोटे शहर की गलियों से सीधा मुंबई के इंडिया गॉट टैलेंट तक पहुंचा – अख़बार डालने के इस तरीके ने कर दिया वायरल...दीपक सैनी का जादू देखो























Ram kumar Gautam Subhash Gangoli MLA Bachan Singh Arya Manohar Lal Bhupinder Singh Hooda Nayab Saini Bharatiya Janata Party (BJP) गौभक्त पार्षद दीपक चौहान Ashok Arya

मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर पाएं वित्तीय सहायता आवेदन की प्रक्रिया सरल होने से इलाज के लिए 15 दिन में म...
11/12/2025

मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर पाएं वित्तीय सहायता

आवेदन की प्रक्रिया सरल होने से इलाज के लिए 15 दिन में मिलेगी आर्थिक सहायता: डीसी मोहम्मद इमरान रजा

जींद: हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे यह प्रक्रिया अधिक सरल हो गई है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अपनी पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में किए गए बदलावों के तहत यदि कोई बीमारी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में कवर नहीं हो रही है, तो आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित एमपी, संबंधित एमएलए, उपायुक्त, सिविल सर्जन, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, जिला परिषद के चेयरमैन, पंचायत समिति के चेयरमैन को सदस्य और नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इस तरह करने आवेदन
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आवेदन मंजूरी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आवेदक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालेगा, वैसे ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयर/एमसी के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिशों के साथ डीसी कार्यालय को भेजेंगे। उसके उपरांत आवेदन को डीसी कार्यालय द्वारा संबंधित तहसीलदार को आवेदक की चल -अचल संपत्ति की वेरिफिकेशन तथा सिविल सर्जन को मेडिकल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में संपत्ति की वेरिफिकेशन के लिए चार दिन व सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े सत्यापन कार्य के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों विभागों से मिली रिपोर्ट्स को उपायुक्त की संस्तुति के साथ कमेटी के सदस्य सचिव को भेजा जाएगा, जिसे वे सीनियर अकाउंट अधिकारी को भेजेंगे। इसके बाद स्वीकृत की गई राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाएगी।

अधिकतम सीमा एक लाख रुपए निर्धारित
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के रूप में इलाज खर्च का 25 प्रतिशत पैसा ही मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। आवेदक वित्त वर्ष में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को आम जनता के लिए सरल बनाने के साथ ही समयबद्ध भी किया गया है।
मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यदि कोई आवेदक दूसरे राज्य में इलाज करवा रहा है और वह चाहता है कि उपचार की राशि सीधे अस्पताल को मिले तो वह संबंधित अस्पताल की बैंकिंग डिटेल्स भी साझा कर सकता है।

10/12/2025

OMG 😱 पुराने जमाने का खजाना ! दादी परदादी की ये चीजें अमीरों के पास भी नहीं ! इस शख्स ने संभालकर रखी ये अनदेखी चीजें..

09/12/2025

हा*दसों का काला रोड: जींद-सफीदों सड़क चौड़ीकरण का बस्ता आज भी ठंडा ? कोई बताए आखिर क्यों अटका...

Nayab Saini Bharatiya Janata Party (BJP) Manohar Lal Bhupinder Singh Hooda Abhay Singh Chautala Dushyant Chautala Ashok Arya गौभक्त पार्षद दीपक चौहान Subhash Gangoli MLA Bachan Singh Arya Ram kumar Gautam

08/12/2025

"नशे से बचाने के लिए अब गतका बनेगा ढाल ! करण सिंह ने कर दी सिख नौजवानों की पूरी फौज तैयार..? संपर्क करे: करण सिंह 8168712396

08/12/2025

250 साल से भी ज्यादा पुरानी इस हवेली ने भारत- पाक बंटवारे के बीच पूरे गांव की औरतों को दी थी शरण ! भिवानी के धनाना गांव में आज भी मौजूद...

कमल शर्मा का मसलमैनिया खेल में हुआ राष्ट्रीय स्तर चयनसफीदों, (महाबीर मित्तल) दिल्ली के आंध्र ऑडिटोरियम में आयोजित मसलमैन...
08/12/2025

कमल शर्मा का मसलमैनिया खेल में हुआ राष्ट्रीय स्तर चयन

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

दिल्ली के आंध्र ऑडिटोरियम में आयोजित मसलमैनिया नैचरल फिजिक प्रतियोगिता में सफीदों निवासी कमल शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 प्रतिभागियों के बीच टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया है। वहीं उनका इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन भी हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रतियोगिता के दौरान कमल शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और फिटनेस के प्रति समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। नेचुरल फिजिक कैटेगरी में उन्होंने अपनी दमदार बॉडी, स्टेज प्रेजेंस और आत्मविश्वास के दम पर जजों को प्रभावित किया। अब वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। कमल शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पूरे समर्पण के साथ फिटनेस की तैयारी कर रहे हैं और वे इस उपलब्धि को वह अपने गुरुजनों और परिवार को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह और बड़े मंचों पर हिस्सा लेकर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहते हैं। स्थानीय लोगों और फिटनेस प्रेमियों ने कमल शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दीं और इसे सफीदों के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया।

08/12/2025

थाम बता दो गठबंधन करने के अलावा हमारे पास कोई चारा था क्या.? ये सारे भाजते जो इब भाजे: दुष्यंत चौटाला
Dushyant Chautala Digvijay Chautala Sunil Dhaka Jjp

Address

Opp. New Bus Stand, Rampura Road, Safidon/Jind/
Ambala Cantt
126112

Telephone

+919050533193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjwal Darpan:

Share