Ujjwal Darpan

Ujjwal Darpan देश प्रदेश की राजनीति से लेकर हर रोज की छोटी बड़ी खबरों का अड्डा.. हिंदी भाषी पाठकों का भरोसेमंद न्यूज़ नेटवर्क
Youtube
https://www.youtube.com/

सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी और आयोग सदस्य ने संयुक्त रूप से ली अधिकारियों,सेंटर सुपरवाइजर की बैठकजींद (जोगिंदर बीरवाल)सीई...
23/07/2025

सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी और आयोग सदस्य ने संयुक्त रूप से ली अधिकारियों,सेंटर सुपरवाइजर की बैठक

जींद (जोगिंदर बीरवाल)

सीईटी परिक्षा के दृष्टिगत डीसी मोहम्मद इमरान रजा व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने डीआरडीए के सभागार में परिक्षा प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा सेंटर सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी सेंटर सुपरवाईजर आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए सीईटी की परिक्षा को निष्पक्षता,नकल रहित तथा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें । परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दें। अभ्यर्थियों की जांच पडताल के बाद ही उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परिक्षा के पांच मिनट पहले जैमर को आॅन करें ताकि बायोमेट्रिक आदि का कार्य सुचारू रूप से हो सके। सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस बल की नियुक्ति होगी। सीईटी की परीक्षा को लेकर एडीसी विवेक आर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस अडडो पर हैल्प डेस्क स्थापित होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र ले जाने पर सख्त मनाई है। परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करके साझा करें। सेंटर सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थान पर बैठकर स्वयं पूरी जानकारी भरें। परीक्षार्थियों को यह भी बताएं कि सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है। एक बार जवाब भरने के बाद उसे स्क्रैच नही करना है, अन्यथा उसका प्रश्न पेपर रद्द हो सकता है। इस समुचि परिक्षा प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे है। हम सभी को पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवाना है। सभी परीक्षा केन्द्रों में आयोग की हिदायतों अनुसार मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए।

- परीक्षा केन्द्रों व आसपास क्षेत्रों में होंगे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध: एसपी कुलदीप सिंह
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों व आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों की परिधि के अलावा बाहर भी पुलिस बल लगाया जाएगा। इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई जाएगी जो निरन्तर सभी परीक्षा केन्द्रों का दौरा करती रहेगी। विभिन्न स्थानों पर नाके भी लगाए जाएंगे। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल तैनात होगा। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की निगरानी में परीक्षा की सामग्री पहुंचाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी सोनाक्षी सिंह नोडल रहेगी।

-परिक्षा केन्द्रो तक सुरक्षा व वीडियोग्राफी के बीच पहुंच जाएगी परीक्षा सामग्री: एडीसी विवेक आर्य
एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन व्यापक सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच संबंधित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। सभी सेंटर सुपरवाइजर पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा सामग्री सौपेंगे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को शटल बस सेवा के माध्यम से संबंधित केंद्रों पर पंहुचाया जाएगा। परिक्षा को निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी रहेगी।

- परीक्षाकेन्द्रों पर यह चीज रहेंगी प्रतिबंिधत
सीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, अंगूठी, चेन, कान की बाली, नोज पिन, चूड़ियाँ/कंगन, हार, ताबीज, कड़ा आदि नहीं ले जाना/पहनना प्रतिबंधित है। यदि किसी परीक्षार्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस मौके पर एएसपी सोनाक्षी सिंह, डीएमसी सुरेन्द्र दून, जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, उचाना एसडीएम दलजीत सिंह, नरवाना एसडीएम जगदीश चन्द्र, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश मोनिका रानी, जीएम राहुल जैन, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीईओ सुभाष वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आमजन की समस्या का निराकरण करना है सरकार व प्रशासन का मुख्य ध्येयः डीसी - रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत पिल्लूखेड़ा गांव म...
23/07/2025

आमजन की समस्या का निराकरण करना है सरकार व प्रशासन का मुख्य ध्येयः डीसी

- रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत पिल्लूखेड़ा गांव में डीसी ने सुनी समस्याएं-

पिल्लूखेड़ा/जींद 23 जुलाईं

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार का मुख्य उदेश्य है कि आमजन की समस्या का निवारण कम से कम समय में उनके घर- द्वार पर ही हो। इसके लिए जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम बहुत कारगर सिद्ध हो रहे है। इन कार्यक्रमों के दौरान मौके पर ही लोगों की समस्या सुनकर उनका निवारण करने के प्रयास किए जाते है। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने को लेकर कार्यवाही की जाती है। डीसी ने बताया कि जिला का यह 7 वां रात्रि ठहराव कार्यक्रम है। जिससे माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार के नजदीक पंहुचकर किया जा रहा है। इस दौरान डीसी द्वारा गांव की आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया और बिजली कनैक्शन समम्बधी समस्या के निवारण के लिए सरपंच को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यममिक विद्यालय समिति की मांगों पर विचार करते हुए नियमानुसार स्कूल में बड़ा आर ओ,मनरेगा से सैड का निर्माण तथा सोलर पैनल लगवाने का आश्वासन भी दिया।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा मंगलवार देर रात्रि गांव पिल्लूेखेड़ा में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा डीसी के समक्ष पुरानी अनाज मंडी के लिए बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने, कूड़ा करकट के लिए निर्धारित स्थल उपलब्ध करवाने,सफाई कर्मचारी लगाने, खेलों के लिए मैदान उपलब्ध करवाने, प्लाट पर हुए कब्जा छुडवान,े राजकीय स्कूल के पास काॅलोनी की गली पक्की करवाने,पिल्लूखेडा से कालवा तक सडक को चैडा करवाने जैसी रखी गई लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उन्होंनं सम्बंधित अधिकारियों को नियमानुसार व उचित कार्यवाही करने बारे निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों, नशा प्रवृति जैसी चीजों को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक लोग खत्म कर सकते है। नशे की बुराई को हम सब ने मिलकर दूर करना है अगर कहीं पर नशा तस्करी जैसी सूचना ग्रामीणों को मिलती है तो उसे तुरंत प्रशासन के साथ साझा करें। छोटे मोटे झगड़े को आपसी भाई चारे के साथ गांव स्तर पर ही निपटाने के प्रयास करें। गांव में पहुंचने पर सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य,सफीदों के उप पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा,रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, बीडीपीओ नरेश शर्मा, गांव के सरपंच अनिल कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

गांव बागडु खुर्द के जितेन्द्र हत्या मामले में एक आरोपी काबू । सफीदों (जोगिंदर बीरवाल)जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने व...
23/07/2025

गांव बागडु खुर्द के जितेन्द्र हत्या मामले में एक आरोपी काबू ।

सफीदों (जोगिंदर बीरवाल)

जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर सफीदो की टीम ने गांव बागडु खुर्द जींद में एक युवक की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान सूर्य वासी गांव बागडू खुर्द जिला जींद के रूप में हुई है ।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर सफीदो निरीक्षक डा सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 16.07.2025 को थाना में सुचना प्राप्त हुई कि गांव बागडू खुर्द में पानी तालाब के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मतृक का लडका पुष्कर उर्फ जतीन वासी बागडू खुर्द मिला जिसने अपने ब्यान में बताया कि उसके पिता जितेन्द्र वासी बागडू खुर्द दिनांक 15.07.2025 को रात के समय शिव मंदीर के पिछे तालाब के किनारे पर बने पक्का कमरा में आराम करते थे दिनांक 16.07.2025 को उसके पास उसके पिता के फोन से फोन आया की उसके पिता के सिर में ज्यादा चोट लगी है जो सुचना पाकर मौके पर पहुचकर परिजनो ने देखा कि उनके शरीर पर, मुह पर, कान पर व चोटे मारकर नाम पता नामालूम व्यक्ति ने हत्या की है । जिसकी शिकायत पर थाना सदर सफिदो में मुकदमा नं. 212 दिनांक 16.07.2025 बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।

मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक सुनील कूमार ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी सूर्य वासी बागडू खुर्द जिला जींद को गिरफ्तार किया है । पकडे गये आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से पुछताछ के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा ।

 #हरियाणा के सफीदों में  #पुलिस की दादागिरी आई सामने...? गांव  #पाजू_कला के दो युवकों से सड़क पर लगी गाड़ी तो पहले उनको ...
23/07/2025

#हरियाणा के सफीदों में #पुलिस की दादागिरी आई सामने...? गांव #पाजू_कला के दो युवकों से सड़क पर लगी गाड़ी तो पहले उनको जमकर पीटा फिर गाड़ी का शीशा व महंगा फोन तोड़ा।। युवकों का आरोप उन्हें थाने में नं@गा करके बैठाया और थाने के कमरे में वालपेपर लगाने की डिमांड रखी..? हालांकि मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी ने की मामले की जांच.... जिला एसपी ने किया एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड ... सवाल तो बनता है क्या यही है सेवा, सुरक्षा और सहयोग....
Nayab Saini Captain Yogesh kumar Ram kumar Gautam RajKumar Saini Bachan Singh Arya गौभक्त पार्षद दीपक चौहान Ramphal Kashyap Safidon Ranbir Singh Gangwa

 #सफीदों:  #मुख्यमंत्री_खेत_खलिहान_योजना में ऐसे बनाई जा रही है खेत की पलाटियाँ...? भ्र्ष्टाचार का बोलबाला.. आखिर शासन प...
23/07/2025

#सफीदों: #मुख्यमंत्री_खेत_खलिहान_योजना में ऐसे बनाई जा रही है खेत की पलाटियाँ...? भ्र्ष्टाचार का बोलबाला.. आखिर शासन प्रशासन ठेकेदारों के काम देख आंखे क्यों बंद कर लेता है... सवाल तो बनता है....? हाट गांव से सींक गांव की तरफ बन रहा है ये रास्ता...

सीआईए पुलिस ने 30 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ पंजाब का एक नशा तस्कर किया काबू नरवाना 21 जुलाईपुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सि...
21/07/2025

सीआईए पुलिस ने 30 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ पंजाब का एक नशा तस्कर किया काबू

नरवाना 21 जुलाई

पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दोवाल गांव के नजदीक एक नशा तस्कर को 30 किलोग्राम चूरापोस्त सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । पकडे गए आरोपी की पहचान रजनीश राय सिंह उर्फ राहुल वासी जलालवाला जिला फिरोजपुर पंजाब के तौर पर हुई है।

जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम उपनिरीक्षक रोशनलाल के नेतृत्व में बददोवाला गांव के बस अड्डा पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि रजनीश वासी जलालवाला पंजाब जो चूरापोस्त की तस्करी का धंधा करता है और अब बद्दोवाल से सचाखेड़ा के बीच में चुरापोस्त की सप्लाई के लिए खड़ा है ! सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए बद्दोवाल गांव के नजदीक रजवाहा पुलिया पर रेड करके आरोपी को कट्टा प्लास्टिक सहित काबू कर लिया । सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी सुमित नेहरा एईटीओ जींद की हाजरी में आरोपी के पास लिए कट्टा प्लास्टिक की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से कुल 30 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ ।

जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 219 दिनांक 20/7/2025 धारा 15/61/85 एनडीपीएस थाना सदर नरवाना दर्ज कर लिया है पकडे गए आरोपी को अदालत में पेश कर पुछताछ के बाद आगे कि कारवाई अमल में लाई जाएगी ।

21/07/2025

कैप्टन योगेश बैरागी आखिर क्यों चर्चा में छाए..? CM नायब सैनी ने भी विधायकों से ज्यादा ग्रांट देकर थपथपा दी पीठ...? #जींद
Captain Yogesh kumar Bharatiya Janata Party (BJP) Nayab Saini Ram kumar Gautam

यह आपातकाल नहीं था बल्कि उस समय के भारत के इतिहास का था एक काला अध्याय - डिप्टी स्पीकर-आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर स...
17/07/2025

यह आपातकाल नहीं था बल्कि उस समय के भारत के इतिहास का था एक काला अध्याय - डिप्टी स्पीकर

-आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर सरल केन्द्र के प्रागंण में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी --

डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन व लगाई गई प्रदर्शनी की कई स्लाईडों को अपने मोबाईल में किया कैद

जींद (जोगिंदर बीरवाल)

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय था। इस दौरान भारतीयों पर मौजूदा सरकार द्वारा अत्याचार किए गए। इन अत्याचारों की हद इतनी थी कि मुगलों व अंग्रेजों के अत्याचार भी फिके पड़ गए थे। आपातकाल के दौरान 30 वर्ष के युवाओं से लेकर 60 वर्ष तक के बुजुर्गों की जबरदस्ती नसबंदी की गई और इसका विरोध करने वालों को जेलों में ठूसकर यातनाए दी गई। आपातकाल के दौरान आम नागरिकों पर काफी अत्याचार किए गए। पुराने समय में मीडिया के पास इतने अधिकार नहीं थे और ना ही मीडिया तत्परता से काम कर पाती थी। आपातकाल के दौरान मीडिया के ऊपर भी कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे। आज के समय में मीडिया जागरूक है और तत्परता से कार्य करके लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में मजबूती से खड़ा है।
डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिढ़ा वीरवार को आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर सरल केन्द्र के प्रांगण में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इससे पहले विस उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण लाल मिढ़ा, भाजपा नेता कैप्टन योगेश बैरागी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने आपातकाल के काले अध्यायों को दर्शाती प्रदर्शनी की कई स्लाईडों को अपने मोबाईल में कैद भी किया।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत में प्राचीन काल से चली आ रही लोकतंत्र की जड़ें, लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन-केंद्रित दृष्टिकोण और जन-भागीदारी, श्रेणिसंघ में लोकतंत्र का तत्व, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, परामर्शी प्रथाओं और सामुदायिक भागीदारी से प्रभावित शासन, स्वतंत्र भारत और संसदीय प्रणाली, आपातकाल से ठीक पहले का समय, आपातकाल की स्थिति अधिकार निलंबित, आपातकाल के दौरान भारत के संवैधानिक ढांचे और मूल्यों पर हमला, आपातकाल के दौरान जन आंदोलन, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की डायरी, रचनात्मकता पर रोक फिल्मों पर प्रतिबंध, भूमिगत आंदोलन और प्रतिरोध की आवाजें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि आज का युवा उस समय की परिस्थितियों के बारे में जागरूक हो सके।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आम जनता द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और इसी के साथ संविधान हत्या दिवस की घोषणा, आपातकाल हटने के बाद लोकतंत्र की रक्षा के लिए संवैधानिक पुनर्जागरण, सुशासन के तहत नई पहले समावेश, पहुंच और दक्षता को बढ़ावा देना, परिणामों पर ध्यान और नागरिक केन्द्रित पहले, संविधान और कानूनी अधिकारों की समझ को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार के विभिनन कदम, चुनावी प्रक्रियाओं में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही, लोकतंत्र का सशक्तिकरण, लोकतंत्र का उत्सव सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भारत लोकतंत्र की जननी की भी जानकारी ली। इस अवसर पर डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, लेखाकार संजीव, आईसीए पवन कुमार, मुनीष, विजेन्द्र, राजेन्द्र, राजेश, बलजीत, ओमप्रकाश, सुबे सिंह इत्यादि मौजूद रहे

सोशल मीडिया पर अश्लील गा@लियां देकर वीडियो बनाने वाली इन दोनों साथियों को किया गिरफ़्तार...? संभल पुलिस ने लिया एक्शन.. ...
16/07/2025

सोशल मीडिया पर अश्लील गा@लियां देकर वीडियो बनाने वाली इन दोनों साथियों को किया गिरफ़्तार...? संभल पुलिस ने लिया एक्शन.. courtesy: viral pic



*जींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई।**सीआईए स्टाफ जींद-4 की टीम ने अवैध असला सहित तीन आरोपियों को दबोचा।**आरोपियों से 3 अवैध पि...
15/07/2025

*जींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई।*

*सीआईए स्टाफ जींद-4 की टीम ने अवैध असला सहित तीन आरोपियों को दबोचा।*

*आरोपियों से 3 अवैध पिस्तौल 32 बोर, 9 जिंदा रौंद 32 बोर व 1 पिस्तौल 30 बोर, 4 जिंदा रौंद 30 बोर बरामद।*

कांवड़ यात्रा को लेकर जींद पुलिस ने एडवाइजरी करी जारी..? पढ़े नियम...हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में कांवड़ य...
15/07/2025

कांवड़ यात्रा को लेकर जींद पुलिस ने एडवाइजरी करी जारी..? पढ़े नियम...

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिवभक्त जनपद जींद के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए हरिद्वार, गंगोत्री आदि तीर्थ स्थलों तक जल भरने हेतु प्रस्थान करेंगे। इस संदर्भ में यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, सुव्यवस्थित व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह द्वारा निम्न दिशा-निर्देश व सावधानियाँ आमजन, कांवड़ यात्रियों के संबंध में जारी किए गए हैं :-

*कांवड यात्रा के दौरान कांवड यात्रियों हेतु दिशा निर्देश-*

*क्या करें-*

1. पैदल कांवड़ यात्री यात्रा के लिये कांवड़ पटरी (नहर पटरी) का ही प्रयोग करें ।
2. कांवड़ यात्री अपना पहचान पत्र (डी.एल., आधार कार्ड) अवश्य साथ रखें ।
3. यात्री अपना वाहन निर्धारित पार्किगों में ही खड़ा करें अन्यया वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
4. जेबकतरों/उठाईगिरों एवं जहरखुरानी गिरोह से सावधान रहे ।
5. वाहन में बैठे कावड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगायें ।
6. निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें गहरे पानी में स्नान करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है
7. अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न लेकर खायें ।
8. कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी कांवड़ को बीच सड़क पर ना रखकर निर्धारित स्थन पर ही रखें ।
9. कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम सड़क पर न कर केवल शिविरों या रैन बसेरो में ही करें।
10. पुलिस प्रशासन आपकी सहायता के लिये है पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देर्शी का पालन करें।

*क्या न करें –*

1. कांवड़ यात्रा के नशीले/मादक पदार्थों (शराब, चरस, गांजा, सुल्फा, स्मैक, भांग आदि) का सेवन न करें।
2. दौरान अपने साथ (हॉकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे आदि) लेकर न आये।
3. कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग न करें ।
4. पैदल कांवड़ की उँचाई 7 फीट एवं झांकी की उँचाई 10 फीट से अधिक न रखें डीजी की ऊचाई भी 10 फीट से अधिक न हो।
5. कांवड़ यात्री रेल की छतों पर यात्रा न करें।
6. पुलों से छलांग लगा कर स्नान न करें नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता है।
7. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही झूठी अफवाह फैलायें ।
8. संदिग्ध लावारिस वस्तुओं न हुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
9. हरिद्वार में धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाये रखें और प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न करें।
10. कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी मोटरसाईकिल का साइलेंसर उतारकर न चलायें ।
11. डीजे म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के बाहर न लगायें ।
12. कांवड़ में डीजे लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार ही करें ।
13. कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों को साथ न रखें ।
14. डी. जे/म्यूजिक सिस्टम की आपस में प्रतियोगिता न करें इससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।

*संभावित चुनौतियां एवं प्रशासनिक रणनीति: –*

1. कतिपय कांवड़ियो द्वारा यात्रा के दौरान अपने साथ बैट, स्टिक, लाठी, डण्डे एवं नुकीली वस्तुओं को रखे जाना।
2. कुछ कांवड़ियो द्वारा मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर व्यक्तियो / निवासियो एवं होटल स्वामियो / कर्मियो के साथ दुर्व्यवहार किया जाना।
3. मिश्रित आबादी क्षेत्रों यथा-पिरान कलियर, मंगलौर कस्बा आदि से कांवड़ियो के गुजरते समय एवं कांवड़ के समय नमाज/जुम्मे की नमाज के अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में उचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना।
4. कांवड़ मार्ग पशुओं के शव एवं मांस के अवशेष समय से हटाया जाना।
5. कांवड़ियो द्वारा यात्रा मार्गो पर तीर्व ध्वनि विस्तारक यंत्रो यथा लाउडस्पीकर, साउण्ड सिस्टम, डीजे आदि को पूर्ण प्रतिबन्धित किया जाना।
6. कांवडयों द्वारा यात्रा मार्गों में अपंजीकृत वाहनों, जुगाड़ वाहनो, टैक्ट्रर आदि वाहनो को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाना।
7. कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियो के रात्रि विश्राम हेतु चिन्हित स्थानो पर कांवड़ियो की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबन्ध करना।
8. महिला कांवड़ियों की निरन्तर बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा हेतु कांवड़ मार्ग, महिला घाटो एवं मंदिरो में महिला पुलिस कर्मियो का प्रबन्ध किया जाना।
9. विगत में हुई आतंकी घटनाओ एवं माह अप्रैल में जम्मू कश्मीर में हुये पहलंगाम आतंकी हमले के दृष्टिगत विशेष निगरानी, सत्त सतर्क दृष्टि रखा जाना। ड्रोन के माध्यम से मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुये महत्वपूर्ण स्थलो को चिन्हित कर नियमित रूप से बम निरोधक दस्ता एवं श्वान दल के माध्यम से Anti-Sabotage चैकिंग कराया जाना।
10. कांवडियो के बीच शिव भक्त के रूप में कतिपय असामाजिक तत्वों को चिन्हित करना, उन पर सतर्क दृष्टि रखे जाना।
11. प्रतिवर्ष कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तो की बढ़ती हुई संख्या के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही कांवड़ मेले को निर्विघ्न, सरल एवं सुगम तरीके से सम्पन्न करना।
12. मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटो पर कांवड़ियो की डूबने की घटनाओ पर रोकथाम एवं बचाव हेतु जल पुलिस / बाढ़ राहतदल को नियुक्त करते हुये सत्त निगरानी रखे जाना।
13. यातायात के सुगम, संचालन हेतु प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाते हुये डायवर्जन प्लान लागू करवाना।
14. विगत वर्षों में कई ऐसे दृष्टांत प्रकाश में आये है जिसमें सोशल मीडिया पर प्रचारित / प्रसारित भ्रामक / असत्य सूचनाओ का तत्काल खण्डन न किये जाने पर कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हुई है। कांवड़ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया सहित विभिन्न Platform पर प्रचारित / प्रसारित भ्रामक एवं प्रतिक्रियाओ पर सतर्क दृष्टि रखते हुये प्रभावी मानीटरिंग करना।
15. कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन हेतु सम्पूर्ण कांवड़ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाना।
16. कांवड़ियों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर छोटी-छोटी बातो को लेकर पथराव, आगजनी, रास्ते जाम करना।
17. कांवड़ियो द्वारा निर्धारित डायवर्जन मार्गो का पालन न करना।
18. गत वर्ष की भांति नहर पटरी का प्रयोग नियमानुसार कराया जाना।
19. कांवड़ियो द्वारा कांवड़ मार्ग पर पशु मांस के अवशेष को लेकर प्रतिकिया।
20. कांवड़ियो द्वारा प्रयुक्त मार्गो पर स्थित हिन्दू नामों से मुस्लिम व्यक्तियो द्वारा संचालित किये जा रहे ढाबे/होटल/रेस्टोरेन्ट को चिन्हित करना।
21. कांवड़ यात्रा मार्गो पर स्थित मीट/मांस/अण्डे की दुकाने तथा शराब की दुकाने / मंदिरालय को हटाया / बन्द करया जाना।
22. इस वर्ष कांवड़ 10 फीट से अधिक ऊंची न बनाये जाने सम्बन्धी आदेश का पालन।

जींद पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान।*पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के दिशा निर्देशन में नशा मुक्ति टीम इंचार्ज उपनिरीक्षक नर...
14/07/2025

जींद पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान।*

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के दिशा निर्देशन में नशा मुक्ति टीम इंचार्ज उपनिरीक्षक नरेश कुमार व उनकी टीम द्वारा नशे के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव बड़ौदा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल श्री वीरेंद्र सिंह, समस्त स्कूल स्टाफ एवं पुलिस टीम उपस्थित रही।

इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति टीम इंचार्ज उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को नशे के कुप्रभाव, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम तथा नशे से बचने के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि —नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को विनाश की ओर ले जाता है। इससे ना केवल स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि सामाजिक व आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती है। युवा वर्ग को इससे दूर रहकर पढ़ाई और खेलकूद में ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को नशा न करने व समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

Address

Ambala Cantt

Telephone

+919050533193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjwal Darpan:

Share