
15/09/2025
मतदाता सूचियों का होगा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य -डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने वीसी के माध्यम सीईओ को अवगत कराई रिपोर्ट
जींद (जोगिंदर बीरवाल)
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाताओं की सूची व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की। वीसी की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय - समय पर बैठक होने बारे, बीएलओ के कार्ड वितरित किए जाने बारे, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं की वेरिफिकेशन करने बारे, बीएलओज की नियुक्ति बारे व वर्ष 2002 में दर्ज मतदाताओं की संख्या के तहत वर्तमान में कितने मतदाता सूची में दर्ज है उस बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें जींद, जुलाना, नरवाना, उचाना व सफीदों शामिल है। उन्होंने बताया कि 100 वर्ष आयु से अधिक वाले मतदाताओं की वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। समय- समय पर बीएलओज को चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदयातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।