04/11/2025
मंडियों में सुचारू रूप से हो रही है धान खरीद, सफीदों मंडी में 20,317 मी.टन की हुई खरीद
किसानों के हितों की रक्षा के लिए
प्रशासन पूरी तरह तत्परः डीसी मोहम्मद इमरान रजा।
जींद, 04 नवम्बर,
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की सुरक्षा, पारदर्शी खरीद व्यवस्था और सुविधाओं के सुचारू प्रबंधन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। धान खरीद सीजन के दौरान मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले में कुल 1,94,052 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इनमें नरवाना मंडी में 94,160 मी.टन, उचाना में 17,475 मी.टन, सफीदों में 20,317 मी.टन, धमतान में 24,863 मी.टन, पिल्लूखेड़ा में 12,208 मी.टन, अलेवा में 6,359 मी.टन, गढ़ी में 8,530 मी.टन, खरल में 3,872 मी.टन, मंगलपुर में 1,901 मी.टन, नगूरा में 2,066 मी.टन, जींद मंडी में 1,314 मी.टन तथा काबरछा में 987 मी.टन धान की खरीद दर्ज की गई है।
डीसी ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा भी खरीद कार्य दक्षता और पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। इनमें फूड विभाग द्वारा 1,19,833 मी.टन, हैफेड द्वारा 40,792 मी.टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 33,427 मी.टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसानों को उनका भुगतान समय पर, पारदर्शी ढंग से और सीधे उनके बैंक खातों में सुनिश्चित रूप से किया जाए।
डीसी ने किसानों से अपील की कि वे धान को पूरी तरह सुखाकर और साफ करके ही मंडी में लाएं, ताकि नमी के कारण किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है।
उपायुक्त ने किसानों से आग्रह किया कि वे पराली जलाने की बजाय इसके वैकल्पिक प्रबंधन उपाय अपनाएं। पराली जलाने से वायु प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरता भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि किसानों का सहयोग स्वच्छ पर्यावरण और टिकाऊ कृषि की दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।