Ujjwal Darpan

Ujjwal Darpan देश प्रदेश की राजनीति से लेकर हर रोज की छोटी बड़ी खबरों का अड्डा.. हिंदी भाषी पाठकों का भरोसेमंद न्यूज़ नेटवर्क
Youtube
https://www.youtube.com/

मतदाता सूचियों का होगा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य -डीसीडीसी मोहम्मद इमरान रजा ने वीसी के माध्यम सीईओ को अवगत कराई रिपोर्ट...
15/09/2025

मतदाता सूचियों का होगा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य -डीसी

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने वीसी के माध्यम सीईओ को अवगत कराई रिपोर्ट

जींद (जोगिंदर बीरवाल)

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाताओं की सूची व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की। वीसी की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय - समय पर बैठक होने बारे, बीएलओ के कार्ड वितरित किए जाने बारे, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं की वेरिफिकेशन करने बारे, बीएलओज की नियुक्ति बारे व वर्ष 2002 में दर्ज मतदाताओं की संख्या के तहत वर्तमान में कितने मतदाता सूची में दर्ज है उस बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें जींद, जुलाना, नरवाना, उचाना व सफीदों शामिल है। उन्होंने बताया कि 100 वर्ष आयु से अधिक वाले मतदाताओं की वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। समय- समय पर बीएलओज को चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदयातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने दबोचा, दर्जन भर बाइक बरामद जींद (जोगिंदर बीरवाल)जिला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिवि...
15/09/2025

मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने दबोचा, दर्जन भर बाइक बरामद

जींद (जोगिंदर बीरवाल)

जिला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में थाना शहर नरवाना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना शहर नरवाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि दिनांक 14.08.2025 को शिकायतकर्ता कपिल वासी नरवाना ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल HF डीलक्स नेहरू पार्क नरवाना के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत पर थाना शहर नरवाना में मुकदमा न. 240 दिनांक 16.08.2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले की जांच इंचार्ज चौकी हुड्डा, नरवाना उप निरीक्षक वजीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया तथा लगातार प्रयास करते हुए सुराग जुटाए। इसी दौरान सूचना मिली कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल पंजाब के जिला संगरूर के थाना लहरा में दर्ज एक मुकदमे में बरामद हुई है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाकर गिरफ्तार किए गए रिमांड के दौरान आरोपियों से कुल 12 मोटर साइकिल बरामद की हैं आरोपियों की पहचान –1. वकील सिंह 2. हरनेक सिंह उर्फ रिंकु 3. निशान सिंह उर्फ वारिस वासीयान दुग्गल खुर्द, पटियाला व 4. विजय कुमार वासी पटियाला के रुप में हुई है । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है

प्रेशर हॉर्न, बुलेट पटाखा और नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजाजींद (जोगिंदर बीरवाल) सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करन...
15/09/2025

प्रेशर हॉर्न, बुलेट पटाखा और नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा

जींद (जोगिंदर बीरवाल)

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कङी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान हुई कार्रवाई:
गलत लेन ड्राइविंग – 876 चालान
प्रेशर हॉर्न – 11 चालान
बुलेट पटाखा – 10 चालान
शराब पीकर वाहन चलाने वाले – 101 चालान
कुल 54 वाहन इम्पाउंड

🚨 पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि –गलत लेन में वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न बजाना, बुलेट पटाखा निकालना और नशे की हालत में गाड़ी चलाना न केवल चालक की बल्कि सड़क पर मौजूद हर व्यक्ति की जान को खतरे में डालता है। विशेषकर रात्रि के समय नशे में धुत वाहन चालकों से हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर अनुशासन कायम करना, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों को रोकना है। पुलिस अधीक्षक जींद ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम विंडो की लंबित शिकायतों पर डीसी ने की समीक्षा बैठकजींद, (जोगिंदर बीरवाल)जिला के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार को...
15/09/2025

सीएम विंडो की लंबित शिकायतों पर डीसी ने की समीक्षा बैठक

जींद, (जोगिंदर बीरवाल)

जिला के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो पर लंबित पड़ी शिकायतों की विभागवार समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पेंडेंसी दिखा रहे विभागों से समस्याओं के कारण पूछे और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।
डीसी ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री स्वयं जिलावार लंबित शिकायतों की समीक्षा करेंगे। ऐसे में सभी विभागों को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वे अपनी पेंडेंसी को खत्म करें और शिकायतों का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग की शिकायतें लंबित रहेंगी,उसी के विभागाध्यक्ष की जवाबदेही होगी। उन्होंने विभागों को नियमित रूप से अपनी एटीआर अपडेट करने के निर्देश दिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस स्तर पर कार्यवाही हुई है। डीसी ने कहा कि समीक्षा बैठकें निरंतर चलती रहेगी और सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
डीसी ने अधिकारियों को कहा कि सभी विभाग मिलकर जिले को टॉप-3 की श्रेणी में लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निपटान से प्रशासन और जनता, दोनों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होगी और लोगों को वास्तविक राहत मिल सकेगी। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम मोनिका रानी, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।.................
फोटो कैप्शन: 1 से 2 सीएम विंडों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा

15/09/2025

दु:खद : #अमेरिका में हुई #ह*त्या के बाद #जींद जिले के कपिल की #बॉडी पहुंची घर... पेसाब ना करने की सलाह में बुझाया म्हारा चिराग..

City News Haryana BMN News JIND News Viral Haryana Khabar Ground Khabar Jind Daily

जच्चा-बच्चा की मौ*त के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के बाहर काटा बवालडेड बॉडी अस्पताल के बाहर रखकर लगाए लापरवाही के आरोपस...
15/09/2025

जच्चा-बच्चा की मौ*त के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के बाहर काटा बवाल

डेड बॉडी अस्पताल के बाहर रखकर लगाए लापरवाही के आरोप

सफीदों, (ब्यूरो डेस्क)

जच्चा-बच्चा की मौ*त के बाद परिजनों ने नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर डेड बॉडी रखकर जमकर बवाल काटा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने जच्चा-बच्चा के शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए उन्हे पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस मृतक महिला के पति के ब्यान दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। असंध के वार्ड नंबर 15 निवासी मृतक महिला के पति साहिल ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कि उसकी पत्नी आरती (20) की डिलीवरी होनी थी। 12 सितंबर की रात को आरती को सफीदों के महात्मा गांधी मार्ग स्थित अशोक वरदान अस्पताल में लेकर आया। 13 सितंबर को महिला को बच्ची ने जन्म दिया लेकिन डिलीवरी के बाद महिला की ब्लीडिंग नहीं रूकी और बच्चे के मुंह में भी गंदा पानी चला गया। जिसके बाद बच्चे को करनाल तथा महिला को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। जब वे नवजात बच्ची को करनाल लेकर जाने लगे तो रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। वहीं उपचार के दौरान महिला आरती की भी पीजीआई खानपुर में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अशोक वरदान अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही आरती और नवजात बच्ची की मौत हुई है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रविवार सुबह परिजन मृतक आरती और बच्ची का शव लेकर अशोक वरदान अस्पताल के बाहर आ गए और यहां शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार और सदर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी परिजन नहीं माने। करीब तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर जमकर बवाल काटा गया। पुलिस ने जच्चा-बच्चों के शवों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया।
बाक्स:
क्या कहते हैं अस्पताल संचालक
अस्पताल संचालक अशोक का कहना है कि महिला में पहले से ही खून की कमी थी। डिलीवरी के बाद उन्होंने परिजनों को खून लेकर आने के लिए बोला था लेकिन वह न तो जींद गए और न ही पानीपत। इसलिए उन्होंने महिला को रेफर कर दिया। जब महिला यहां से रैफर होकर गई थी, उस वक्त वह ठीक थी।
बाक्स:
क्या कहते हैं एसएचओ
इस मामले में सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेजा गया है। जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

14/09/2025

पहले नवजात बेटी फिर पत्नी की हुई मौ**त.? पति बोल्या: मेरा तो घर उजड़ गया, डिलीवरी में लापरवाही के हॉस्पिटल पर लगाएं आरोप...
#सफीदों
BMN News City News Haryana JIND News Khabar Tahalka Viral Haryana Khabar Jind Daily

करोड़ों की लागत से सफीदों-असंध सड़क मार्ग बना दरियाखेड़ा खेमावती गांव के गंदे पानी की निकासी नहीं, ऊपर से वाशिंग स्टेशनों...
14/09/2025

करोड़ों की लागत से सफीदों-असंध सड़क मार्ग बना दरिया

खेड़ा खेमावती गांव के गंदे पानी की निकासी नहीं, ऊपर से वाशिंग स्टेशनों की डस्ट

सफीदों, (जोगिंदर बीरवाल)

सफीदों-असंध सड़क मार्ग पानी का दरिया बन गया है। हाल ही में करोड़ों की लागत से बनाई गई यह सड़क इस पर बहते पानी के प्रभाव से टूटने लगी है लेकिन शासन-प्रशासन आंख मुंदे बैठा है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ ही दिनों में यहां पर गहरे गड्‌ढे बनने की संभावनाएं पैदा हो गई है। यह वहीं सफीदों का एंट्री प्वाईंट है जहां पहले कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है और काफी लोग चोटिल व जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। बता दें कि यह समस्या कोई आज की नहीं है अपितु बहुत पुरानी हो चुकी है। गांव की निकासी के लिए सड़क की एक तरफ भूमिगत नाला बनाया गया है लेकिन उसमे निकासी सुलभ नहीं हो पाई है। नाले की तो साफ-सफाई तक नहीं हुई है। नाला ओवरफलो होने के कारण सारा पानी सड़क पर आ रहा है और सड़क को तोड़ रहा है। गौरतलब है कि
यह सफीदों का मुख्य मार्ग है। यह रोड़ सफीदों को असंध, पानीपत व जींद को आपस में जोड़ता है। इसके अलावा इस मार्ग से होकर लोग 152डी से जुड़कर अंबाला व चंडीगढ़ जाते हैं। सत्ता व विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ बड़े-बड़े अधिकारी भी इस मार्ग से होकर गुजरते हैं लेकिन समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी आंख मूंदकर यहां से निकल जाते हैं। राहगीरों का कहना है कि पानी की समस्या भयावह रूप ले रही है। गांव की निकासी व्यवस्था तो ठप्प है ही साथ ही साथ इस रोड पर मौजूद कई वॉशिंग स्टेशन समस्या को ओर अधिक बढ़ा रहे है। राहगीरों ने कहा यह रोड अभी नया ही बनाया गया है और अब वह टूटने लगा है। यह सीधा-सीधा सरकार को करोड़ों का नुकसान है। उन्हे यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुपहिया वाहन चालकों के कपड़े तो खराब हो ही रहे हैं साथ ही साथ वे यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने शासन व प्रशासन से समस्या के जल्द समाधान की मांग करते हुए गुहार लगाई है।
फोटो कैप्शन: (1)आधे से ज्यादा गंदे पानी में डूबी सड़क
(2). पानी के ओवरप्लो से सड़क का कटाव शुरू
Ram kumar Gautam Bharatiya Janata Party (BJP) JIND News City News Haryana Ranbir Singh Gangwa Nayab Saini

14/09/2025

CIA पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले आरोपी ने की आ*त्महत्या

उत्तराखंड पुलिस की मौजूदगी में घेराबंदी के दौरान उठाया कदम

जींद (प्रेस नोट)

शनिवार को हरिद्वार में जींद पुलिस की टीम पर गोली चलाकर सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र को घायल करने वाले वांछित आरोपी सुनील कपूर ने अपने असला से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली
सीआईए स्टाफ जींद के प्रभारी उप निरीक्षक मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की लोकेशन देहरादून में प्राप्त होने पर हरियाणा, हरिद्वार व देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। आरोपी अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर रखा था।

जब पुलिस ने रिश्तेदारों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो आरोपी अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपने पास मौजूद असल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा पु से ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

14/09/2025

जच्चा बच्चा की मौ*त मामलै में निजी #हॉस्पिटल की #डॉक्टर व #पुलिस SHO का बयान आया सामने..
#सफीदों

BMN News Viral Haryana Khabar Khabar Tahalka City News Haryana

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,258 मामलों का हुआ निपटारा₹2.23 करोड़ की सेटलमेंट राशि तयजींद,(जोगिंदर बीरवाल)राष्ट्रीय एवं हर...
14/09/2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,258 मामलों का हुआ निपटारा

₹2.23 करोड़ की सेटलमेंट राशि तय

जींद,(जोगिंदर बीरवाल)

राष्ट्रीय एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय जींद तथा उपमण्डल न्यायालय नरवाना व सफीदों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम -अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. चंद्रहास के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न पीठों के माध्यम से 11,954 मामलों में से 10,258 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें ₹2 करोड़ 23 लाख 66 हजार 200 रुपये की सेटलमेंट राशि तय की गई।
इस अवसर पर जिला स्तर पर गठित चार पीठों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिफा करण सिंह, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट कीर्ति जैन, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित सिहाग, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) विवेक सिंह ने मामलों का निपटारा किया। वहीं, उपमण्डल नरवाना में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) संदीप कुमार और उपमण्डल सफीदों में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अमनदीप ने मामलों का निपटारा किया।
सीजेएम मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मामलों में 1 करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपये की सेटलमेंट कराई गई। इसके अलावा हिन्दू मैरिज एक्ट से जुड़े मामले, 150 चैक बाउंस केस, 7,583 दीवानी मामले, 398 आपराधिक मामले तथा 159 प्री-लिटिगेटिव बैंक लोन मामलों का निपटारा कर 1 लाख 36 हजार की सेटलमेंट कराई गई।
उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसम्बर को इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।

जिला मे धान की पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध – जिलाधीशजींद (जोगिंदर बीरवाल)जिलाधीश एवं उपायुक्त मो. इमरान रज़ा ने भारतीय...
14/09/2025

जिला मे धान की पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध – जिलाधीश

जींद (जोगिंदर बीरवाल)

जिलाधीश एवं उपायुक्त मो. इमरान रज़ा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए जिला में धान की फसल कटाई के उपरांत पराली जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है।
उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की कटाई का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। इस दौरान किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे वायु प्रदूषण, जन-स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव तथा सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। पराली जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है तथा मित्र कीटों की हानि के कारण फसल उत्पादन पर भी विपरीत असर पड़ता है। इसलिए पराली जलाना अपराध की श्रेणी मे आता है इसमें सजा व जुर्माने दोनों का प्रावधान है। और साथ ही, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भी फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इन आदेशों की सख्ती से पालना के निर्देश समय-समय पर दिए जाते रहे हैं।
जिलाधीश ने बताया कि आदेश जनहित व स्वास्थ्य कारणों से आपातकालीन परिस्थितियों में एकपक्षीय पारित किया गया है और यह जनसामान्य के लिए बाध्यकारी होगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-223 के साथ-साथ बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम, 1981 के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। साथ ही, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा निर्धारित पर्यावरण शुल्क भी दोषी व्यक्ति से वसूल किया जाएगा

Address

Opp. New Bus Stand, Rampura Road, Safidon/Jind/
Ambala Cantt
126112

Telephone

+919050533193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjwal Darpan:

Share