Ujjwal Darpan

Ujjwal Darpan देश प्रदेश की राजनीति से लेकर हर रोज की छोटी बड़ी खबरों का अड्डा.. आपका अपना चैनल ? Youtube
https://www.youtube.com/

06/11/2025

इस ढोल पार्टी ने सबको किया फेल !

06/11/2025

#किसान की मेहनत को कौन देखता है सिर्फ फसल अवशेष की पड़ी है..? ऐसे चली छोटी मशीन...

06/11/2025

सड़क पर ये करतब देख आपके उड़ जाएंगे होश ! गजब का टैलेंट..? सफीदों में प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन..!

05/11/2025

इनेलो जॉइन करने के बाद प्रो संपत सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ! कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर बरसे...
Prof Sampat Singh Abhay Singh Chautala Indian National Lok Dal - INLD Rampal Majra

05/11/2025

सफीदों में गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन यात्रा का जगह जगह स्वागत.! देखिए भक्ति भरी झांकियां..

05/11/2025

गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती पर नगर कीर्तन में उमड़ा जन सैलाब ! देखिए सफीदों से भक्ति भरी झांकियां..

05/11/2025

सफीदों मंडी में 1401 मुच्छल धान के गिरे भाव ! किसानो पर मंदी की मार.. ! देखिए बोली... ! Haryana !

05/11/2025

नागक्षेत्र सरोवर तट पर गूंजे भजन कीर्तन ! श्रदालुओ ने लगाई कार्तिक मास में आस्था की डुबकी..?
,

05/11/2025

#सफीदों में मुच्छल1401 #जीरी की बोली, जाने आज 05 नवंबर 2025 का भाव !

04/11/2025

#सिरसा में #पुलिस और #विधायक हुए आमने सामने..? #डीसी और पर जमकर भ*ड़के विधायक Gokul Setia ! कार्यालय बना छावनी


Bhupinder Singh Hooda Deepender Singh Hooda Ch. Birender Singh Brijendra Singh Randeep Singh Surjewala Jassi Petwar Rahul Gandhi

मंडियों में सुचारू रूप से हो रही है धान खरीद, सफीदों मंडी में 20,317 मी.टन की हुई खरीदकिसानों के हितों की रक्षा के लिए प...
04/11/2025

मंडियों में सुचारू रूप से हो रही है धान खरीद, सफीदों मंडी में 20,317 मी.टन की हुई खरीद

किसानों के हितों की रक्षा के लिए
प्रशासन पूरी तरह तत्परः डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

जींद, 04 नवम्बर,

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की सुरक्षा, पारदर्शी खरीद व्यवस्था और सुविधाओं के सुचारू प्रबंधन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। धान खरीद सीजन के दौरान मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि गत दिवस तक जिले में कुल 1,94,052 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इनमें नरवाना मंडी में 94,160 मी.टन, उचाना में 17,475 मी.टन, सफीदों में 20,317 मी.टन, धमतान में 24,863 मी.टन, पिल्लूखेड़ा में 12,208 मी.टन, अलेवा में 6,359 मी.टन, गढ़ी में 8,530 मी.टन, खरल में 3,872 मी.टन, मंगलपुर में 1,901 मी.टन, नगूरा में 2,066 मी.टन, जींद मंडी में 1,314 मी.टन तथा काबरछा में 987 मी.टन धान की खरीद दर्ज की गई है।
डीसी ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा भी खरीद कार्य दक्षता और पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। इनमें फूड विभाग द्वारा 1,19,833 मी.टन, हैफेड द्वारा 40,792 मी.टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 33,427 मी.टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसानों को उनका भुगतान समय पर, पारदर्शी ढंग से और सीधे उनके बैंक खातों में सुनिश्चित रूप से किया जाए।
डीसी ने किसानों से अपील की कि वे धान को पूरी तरह सुखाकर और साफ करके ही मंडी में लाएं, ताकि नमी के कारण किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है।
उपायुक्त ने किसानों से आग्रह किया कि वे पराली जलाने की बजाय इसके वैकल्पिक प्रबंधन उपाय अपनाएं। पराली जलाने से वायु प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरता भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि किसानों का सहयोग स्वच्छ पर्यावरण और टिकाऊ कृषि की दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।

एडीसी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की ...
04/11/2025

एडीसी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

जींद, 4 नवम्बर

जिला अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि देश के लौहपुरुष, भारत के एकीकरण के शिल्पकार, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़ी भव्य और जनसहभागिता से ओत-प्रोत श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला जींद की प्रत्येक विधानसभा को कवर करते हुए राष्ट्रीय एकता पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग इन कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ आगामी 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा इस कार्यक्रम को लेकर भी संबंधित विभाग अपनी तैयारियां समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करेंगे।
एडीसी विवेक आर्य मंगलवार को एडीसी कार्यालय के सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर 2025 तक पूरे देश के प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय पदयात्राएं जोकि 7 से 10 किलोमीटर की होंगी, आयोजित की जाएंगी। इन पदयात्राओं में देश की युवा शक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगी। सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद रियासतों के एकीकरण के माध्यम से अखंड भारत के निर्माण में जो योगदान दिया, वह अतुलनीय और प्रेरणादायक है। इन यात्राओं के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन को आदर्श, एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन पदयात्राओं के साथ-साथ जिलास्तरीय क्वीज/प्रतियोगिताए, एक पेड मां के नाम, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, सेमिनार, स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर तथा नशा मुक्ति अभियान भी समानांतर रूप से चलाए जाएंगे। इन अभियानों का नेतृत्व जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इसमें एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, आईटीआई, स्कूल व कालेज की मुख्य भूमिका रहेगी। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में एकता, स्वावलंबन और सेवा की भावना को सशक्त बनाना है। यह यात्राएं राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशभक्ति का जीवंत संदेश बनेगी। इन कार्यक्रमों का एक रूट प्लान तैयार किया जाएगा, जिसके तहत सभी कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन भी 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गीता महोत्सव को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभाग अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दे। इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा जो कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रबंधक करना सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर एएसपी सोनाक्षी सिंह, सीटीएम मोनिका, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Address

Opp. New Bus Stand, Rampura Road, Safidon/Jind/
Ambala Cantt
126112

Telephone

+919050533193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjwal Darpan:

Share