Jan Jagran Haryana

Jan Jagran Haryana भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड दैनिक वैब पोर्टल।
(1)

29/09/2025

पानीपत के स्कूल के बालकों के उल्टे लटकाने व बच्चों की पिटाई करने वाले मामले में परिजनों ने हंगामा किया और गिरफ्तारी की मांग की है, देखें वीडियो।

28/09/2025

अंबाला सेंट्रल जेल से शनिवार दोपहर एक बंदी दिनदहाड़े फरार हो गया। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और लापरवाही बरतने पर हेड वार्डन दिलीप व वार्डन गौरव को निलंबित कर दिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है। फरार हुए बंदी की पहचान बिहार के जिला किशनगंज निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।

28/09/2025

आगरा के एक निजी संस्थान की 17 छात्राओं का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने वाले स्वयंभू 'धर्मगुरु' चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा पुलिस ने रचा इतिहास, एक घंटे से भी कम समय में हत्या केस के आरोपी को पकड़ा: टोहाना पुलिस ने चाचा की हत्या के आरोप...
27/09/2025

हरियाणा पुलिस ने रचा इतिहास, एक घंटे से भी कम समय में हत्या केस के आरोपी को पकड़ा: टोहाना पुलिस ने चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे को किया काबू।

शराब, अवैध संबंध और गंडासी — भतीजे ने रची खौफनाक साजिश।

टोहाना पुलिस 27 सितंबर 2025

जिले की टोहाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तेज़ कार्रवाई से अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंद्धांत जैन, आईपीएस के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत, थाना शहर टोहाना की टीम ने मात्र एक घंटे से कम में एक जघन्य हत्या के आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।

कल शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बलियाला हेड पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही थाना शहर, टोहाना की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान छबील दास (48), निवासी राजनगर, टोहाना के रूप में हुई, जो खून से लथपथ हालत में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल भिजवाया और तत्परता से नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।
एक घंटे से कम में हत्या का आरोपी काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज़ एक घंटे से कम में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। गगन (पुत्र जगदीश चंद्र), निवासी राजनगर, टोहाना को हत्या के आरोप में काबू किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था। मामले की तफ्तीश जारी है तथा आरोपी को जल्द ही नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
"मेरी पत्नी के साथ थे चाचा के अवैध संबंध" — आरोपी का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में गगन ने बताया कि उसे संदेह था कि उसके चाचा छबील दास और उसकी पत्नी रेणू (33 वर्ष) के बीच अवैध संबंध थे। इसी तनाव के चलते दोनों ने एक साथ शराब पी और नशे की हालत में गगन ने पास पड़ी गंडासी नुमा तेजधार हथियार से चाचा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे ज्यादा देर तक भाग नहीं सका।
सबूत जुटाए गए, मामला दर्ज, जांच जारी
थाना शहर, टोहाना में आरोपी के खिलाफ हत्या की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है। अभियोग की नियमानुसार अगली कार्रवाई प्रक्रिया में है।
एसपी का बयान: अपराधियों के लिए नहीं कोई जगह
पुलिस अधीक्षक श्री सिंद्धांत जैन, आईपीएस ने कहा कि “थाना टोहाना पुलिस की तत्पर कार्रवाई अत्यंत सराहनीय है। यह केस हमारी टीम की सजगता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट प्रमाण है। फतेहाबाद पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। आमजन से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।”





गुरुग्राम में तेज रफ्तार ने ली 5 की जान। थार को सबसे ज्यादा जान लेने वाली गाड़ी कहा जा रहा है जोकि युवाओं के बीच प्रचलित...
27/09/2025

गुरुग्राम में तेज रफ्तार ने ली 5 की जान। थार को सबसे ज्यादा जान लेने वाली गाड़ी कहा जा रहा है जोकि युवाओं के बीच प्रचलित हो रही है और युवा अति तेज गति में नियंत्रण खोकर हादसों का शिकार हो रहे हैं।

21/09/2025

नमो युवा रन (कुरुक्षेत्र) 21.09.2025 सुबह 07:00 बजे मुख्यमंत्री हरियाणा।

19/09/2025

हरियाणा में गुटखा तंबाखू पर पूर्ण बैन, बेचने वालों पर 10 लाख तक की पेनाल्टी।

12/09/2025

बीते दिन 11.09.2025 को जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को सरपंच ने सुनाई खरी-खरी, कहा 100 फोन किए नहीं उठाए,अब हम क्या सहयोग करें?

जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने गुरुवार को हलके के गांवों का दौरा किया। इस दौरान खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लिया और प्रभावित किसानों से बातचीत की। बुआना गांव में पहुंची विनेश फोगाट से बुआना से सरपंच के पति सुधीर ने कहा कि अब दौरा करने का क्या औचित्य है, जब 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है।

जब उन्हें जरूरत थी तो उनके पास 100 से ज्यादा फोन किए लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया। सरपंच के पति सुधीर ने तो ये तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है ,मिलकर विनेश फोगाट को जिताया था लेकिन आज जब उन पर मुसीबत आई, खेतों और गांव में जलभराव हुआ तो उनके फोन उठाने भी बंद कर दिए। जब पानी उतर गया तो हमें संभालने के लिए आ गई।

इससे पहले विधायक विनेश फोगाट गुरुवार दोपहर को हलके के बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में पहुंची तथा ग्रामीणों व प्रभावित किसानों से बातचीत की।

विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें। विधायक ने कहा कि किसानों की परेशानी को दूर किया जाएगा और नुकसान का आकलन करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।

इसके बाद जब विधायक विनेश फोगाट बुआना गांव में पहुंची तो सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर विनेश फोगाट को जिताया था। अब विधायक फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रही हैं।

सुधीर ने कहा कि जब गांवों का 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है तो अब दौरे करने का क्या औचित्य। विधायक जलभराव का स्थाई समाधान करे। सुधीर ने यहां तक कहा कि सरकार और प्रशासन तो हमारा सहयोग कर रहा है लेकिन विधायक का हमें कोई सहयोग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और किसी तरह सरपंच को शांत किया। इसके बाद विधायक जलभराव का मुआयना करने लगी।

08/09/2025

दिल्ली से कलश चुराने वाला हापुड़ से गिरफ्तार।

Press note by DLSA KKR Name of DLSA- Kurukshetra Name of Activity - workshop for Panel AdvocatesDate of Activity -06/09/...
07/09/2025

Press note by DLSA KKR

Name of DLSA- Kurukshetra
Name of Activity - workshop for Panel Advocates
Date of Activity -06/09/2025
Place:- ADR Centre Kurukshetra
No. of participants -30

Report -Under the esteemed guidance of Learned District & Sessions Judge, Kurukshetra, Sh. Dinesh Kumar Mittal, the District Legal Services Authority, Kurukshetra, under the leadership of its dynamic CJM-cum-Secretary, Ms. Neetika Bhardwaj, organized an insightful workshop at the ADR Centre, Kurukshetra, focusing on the Juvenile Justice Act and the POCSO Act.

The session was enriched by Resource Person Sh. Rakesh Kumar, Deputy Chief LADC, who addressed the gathering of panel advocates and provided them with a detailed and practical understanding of the Juvenile Justice Act and the POCSO Act, highlighting their significance in safeguarding the rights of children.

Adding further depth, Child Welfare Committee Chairman Sh. Krishan Panchal enlightened all participants about the various welfare schemes and support mechanisms available for victims, particularly children in need of care and protection. He elaborated on the crucial role played by the Child Welfare Committee in extending timely help, guidance, and rehabilitation measures for juveniles, ensuring that they are protected, supported, and integrated into the mainstream with dignity.

The workshop proved to be a valuable learning platform for panel advocates, strengthening their capacity to handle cases involving children with greater sensitivity, legal awareness, and a victim-centric approach.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि हरिय...
06/09/2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर, 2025 को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला के साथ-साथ कालका स्थित उप-मंडल न्यायालयों में आयोजित की जाएगी।
लोक अदालत का उद्देश्य विवादों का त्वरित, सौहार्दपूर्ण और लागत प्रभावी समाधान प्रदान करना है, जिससे मुकदमेबाजी का बोझ कम हो और समाज में मध्यस्थता और सुलह की संस्कृति को बढ़ावा मिले। सुश्री भारद्वाज ने आगे बताया कि सूचना तक आसान पहुंच की सुविधा के लिए, जिला न्यायालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर और डीसी कार्यालय, लघु सचिवालय, पंचकूला में भी हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इन डेस्कों पर डीएलएसए पंचकूला के पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) तैनात हैं, जो वादियों और आम जनता को लोक अदालत में उठाए जा सकने वाले मामलों की प्रकृति और सौहार्दपूर्ण समझौतों के लाभों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
पंचकूला के विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्वीकृति से, लोक अदालत के दिन मामलों की सुनवाई के लिए पंचकूला और कालका में न्यायिक अधिकारियों की अलग-अलग पीठें गठित की गई हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिकतम विवादों का निपटारा समझौते के माध्यम से हो, जिससे वादियों के समय और खर्च की बचत होगी और साथ ही न्याय वितरण प्रणाली में जनता का विश्वास भी मजबूत होगा।
प्रभावी पहुँच के लिए, राष्ट्रीय लोक अदालत और मध्यस्थता अभियान के बारे में जागरूकता संदेश प्रसारित करने हेतु पंचकूला के प्रमुख स्थानों पर नगर निगम कार्यालय की एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। यह डिजिटल पहल जनता के व्यापक वर्ग तक पहुँचने और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
लोक अदालत की तैयारी के लिए, बैंक प्रबंधकों, बीमा कंपनियों और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठकें आयोजित की गईं ताकि ऋण, वसूली और बीमा दावों से संबंधित मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया जा सके। इसी प्रकार, दाखिल-खारिज के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और आगामी लोक अदालत के माध्यम से ऐसे मामलों का अधिकतम निपटारा सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचकूला के तहसीलदार के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इसके अतिरिक्त, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएँ) के अध्यक्ष के साथ भी एक बैठक आयोजित की गई ताकि इस लोक अदालत के दौरान जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित बड़ी संख्या में मामलों को संदर्भित और निपटाया जा सके।
सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने वादियों, अधिवक्ताओं और आम जनता से अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत केवल एक कानूनी पहल ही नहीं है, बल्कि संवाद, समझ और समझौते को बढ़ावा देकर एक सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा में एक कदम भी है।

DPR Haryana

Piccadilly Chowk: तारकोल या सीमेंट नहीं, मिट्टी में पत्थरों को मिक्स कर भरे जा रहे गड्ढे।अब देख लीजिए गा कितने समय तक चल...
05/09/2025

Piccadilly Chowk: तारकोल या सीमेंट नहीं, मिट्टी में पत्थरों को मिक्स कर भरे जा रहे गड्ढे।

अब देख लीजिए गा कितने समय तक चलेंगे ये थूक के जोड़।
CHANDIGARH Mohali Administration

Address

Ambala

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918816040312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Jagran Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Jagran Haryana:

Share