Jan Jagran Haryana

Jan Jagran Haryana भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड दैनिक वैब पोर्टल।
(1)

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री सूर्यघर मु...
12/07/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं और अपने बिजली बिल को कम से कम करें।

सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख घरों की छतों पर मुफ्त में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है।

यह सिस्टम अंत्योदय परिवारों के घरों की छतों पर लगाया जा रहा है। जैसे ही 1 लाख परिवारों का लक्ष्य पूरा होगा, अगले 1 लाख और परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

अभी तक 26 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कैथल में अभी तक 1707 परिवारों ने योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाया है।

10/07/2025

गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के पिता ने ही गोली मारकर उस की हत्या कर दी। राधिका यादव के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसको तीन गोलियां मारी, जिससे उस की मौत हो गई। ये घटना राधिका के निजी घर में ही हुई।

जय गौ माता!आज हमारे हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. Nayab Saini जी ने जालंधर (पंजाब) स्थित कामधेनु गौशाला में आयोजित प...
10/07/2025

जय गौ माता!

आज हमारे हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. Nayab Saini जी ने जालंधर (पंजाब) स्थित कामधेनु गौशाला में आयोजित पूजा-पाठ में प्रदेश के अपने परिवारजनों के सुख-समृद्धि और कल्याण की मंगल कामना की।
DPR Haryana
Zee Punjab Haryana Himachal
Krishan Bedi
DDNewsLive

10/07/2025

माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार मित्तल जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र की माननीय सीजेएम एवं सचिव मिस नीतिका भारद्वाज जी द्वारा , सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं | जिसके तहत थानेसर और पिहोवा में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों गुड स्मार्टियन लॉ, एमवीए 2019, क्लेम ट्रिब्युनल प्रोसीजर के बारे में जागरुक किया गया | उन्हें बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए | प्राधिकरण की माननीय सीजेएम ने बताया इस अभियान का उद्देश्य है लोगों में जागरुकता लाना |

09/07/2025

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में सयुंक्त निदेशक के पद पर सेवारत डॉ साहिब राम गोदारा को अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।

डॉ गोदारा वर्तमान में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के चंडीगढ़ में प्रेस शाखा के इंचार्ज हैं।

09/07/2025

हरियाणा की छोटी सरकार यानि ग्राम पंचायतों का असल कामकाज धरातलीय हालात दिखाएंगे हम,
इस्माईलाबाद ब्लॉक से निरीक्षण शुरू।

टैक्सी किराया नीति – चंडीगढ़ प्रशासन की नई अधिसूचना जारी!दिनांक: 7 जुलाई 2025चंडीगढ़ प्रशासन ने नई किराया दरें लागू कर द...
07/07/2025

टैक्सी किराया नीति – चंडीगढ़ प्रशासन की नई अधिसूचना जारी!
दिनांक: 7 जुलाई 2025

चंडीगढ़ प्रशासन ने नई किराया दरें लागू कर दी हैं जो A.C./Non A.C. टैक्सी पर लागू होंगी।

🔹 AC/Non-AC Taxi (4+1 Seater या उससे कम):
Rs. 90/- पहले 3 Km के लिए, Rs. 25/- प्रति Km बाद में

🔹 AC/Non-AC Taxi (6+1 Seater या उससे ज्यादा):
Rs. 100/- पहले 3 Km के लिए, Rs. 28/- प्रति Km बाद में

🔹 Ordinary Auto / e-Auto / e-Rickshaw:
Rs. 50/- पहले 3 Km के लिए, Rs. 13/- प्रति Km बाद में

📝 यह नोटिफिकेशन पुराने आदेश को रद्द करते हुए लागू किया गया है और इससे यात्रियों को एक स्पष्ट और पारदर्शी किराया संरचना मिलेगी।

👉 ड्राइवर भी इस नोटिफिकेशन को अपने पास सुरक्षित रखें और किराए को लेकर यात्रियों को सही जानकारी दें।

01/07/2025

बदलती दिल्ली की तस्वीरें,

जहां कभी केजरीवाल ने कदम तक न रखा वहां मौजूदा सरकार की मुख्यमंत्री मैडम रेखा जी रात्रि 9 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहती हैं जनता को समर्पित हैं।

 #मंडी जेलरोड कल्याण धाम के नीचे जेल के साथ पार्क की गई गाडियाँ आज रात की भारी बारिश से मलवे में धंस गई हैं ... बहुत ज्य...
01/07/2025

#मंडी जेलरोड कल्याण धाम के नीचे जेल के साथ पार्क की गई गाडियाँ आज रात की भारी बारिश से मलवे में धंस गई हैं ... बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
भारी बारिश लगातार जारी है, बादल फटने की घटनाएं होने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

01/07/2025

करसोग में बादल फटने से भयंकर तबाही, कईं पूल बहे, लोगों ने सड़कों पर गुजारी रात, भयंकर बारिश जारी।

27/06/2025

रोमिल वोहरा तथाकथित गैंगस्टर के माता पिता ने आज उनके गांव कांसापुर जिला यमुनानगर में उसका अंतिम संस्कार किया।

पुलिस रोमिल के पिता कपिल वोहरा को जेल से श्मशानघाट लेकर पहुंची।

रोमिल वोहरा की मां रिशा वोहरा ने कहा रोमिल को कढ़ी चावल बहुत पसंद थे और बीती 22 नवंबर 2024 को वह कॉलेज के लिए गया था और बोला था की मां कढ़ी चावल बनाकर रखना में वापिस आकर खाऊंगा।
उस दिन के बाद वह नहीं लौटा। मां ने रोते हुए कहा कि कोई भी बच्चा गैंगस्टर ना बने। मां-बाप के बारे में सोचे कि उनके ऊपर क्या बीतती है।

DPR Haryana
CMO Haryana
Zee Punjab Haryana Himachal
DDNewsLive
Kurukshetra Police
Pankaj Nain IPS
Krishan Bedi

दिल्ली एसटीएफ और हरियाणा पुलिस के साझा ऑपरेशन में गुरुग्राम में मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा का आज दि...
27/06/2025

दिल्ली एसटीएफ और हरियाणा पुलिस के साझा ऑपरेशन में गुरुग्राम में मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा का आज दिनांक 27/06/2025 को यमुनानगर में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस रोमिल के पिता कपिल वोहरा को जेल से श्मशानघाट लेकर पहुंची थी।

स्टूडेंट से गैंगस्टर बने रोमिल वोहरा की मां रिशा वोहरा ने रोते हुए मीडिया से कहा कि रोमिल को कढ़ी चावल बहुत पसंद थे,22 नवंबर 2024 को वह कॉलेज के लिए गया और बोला था की मां कढ़ी चावल बनाकर रखना में आकर खाऊंगा लेकिन उस दिन के बाद वह नहीं लौटा।

मां ने रोते हुए कहा कि कोई भी बच्चा गैंगस्टर ना बने। मां-बाप के बारे में सोचे कि उनके ऊपर क्या बीतती है।

Address

Ambala

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918816040312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Jagran Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Jagran Haryana:

Share