Ambala Deep

Ambala Deep Professional Media Organization. A Complete Print & Digital Platform for News of Ambala and Haryana.

22/07/2025
21/07/2025

सी.एम. की टीम पहुंची अम्बाला:- यूरिया के स्टॉक जाँचा, कृषि विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह शाना ने कांवड़ यात्रियों को झंडी दिखाकर किया रवानाभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरप्रीत सि...
21/07/2025

भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह शाना ने कांवड़ यात्रियों को झंडी दिखाकर किया रवाना

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरप्रीत सिंह शाना ने आज श्रद्धालुओं की कांवड़ यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालु भगवा वस्त्रों में हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उल्लासपूर्ण वातावरण में निकले।

इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह शाना ने कहा, "यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे हर वर्ष इस पवित्र अवसर पर शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। कांवड़ यात्रा आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक है और मैं सभी यात्रियों की सफल, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं।"

शाना ने यात्रियों को जल वितरण और चिकित्सा सहायता जैसे आवश्यक इंतज़ामों का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों और प्रशासन से अपील की कि वे इस धार्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग प्रदान करें।

भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या इस मौके पर मौजूद रही।

नारायणगढ़ रोड वार्ड नंबर 3 अम्बाला शहर में एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ। पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, आस...
21/07/2025

नारायणगढ़ रोड वार्ड नंबर 3 अम्बाला शहर में एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ। पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, आसीम गोयल ने नारायणगढ़ रोड पर लगभग ₹75 लाख की लागत से नई सोलर लाइट्स (पोल सहित) और लगभग ₹50 लाख की लागत से विद्युत नगर को जग्गी गार्डन से जोड़ने वाले मुख्य सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष व पार्षद मनीष आनंद 'मन्नी' भी उपस्थित थे। यह परियोजना अम्बाला शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, जिससे क्षेत्र की सड़कों और सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार होगा। आसीम गोयल जी के प्रयासों से अम्बाला शहर में विकास कार्यों को गति मिल रही है

आज दुर्गा नगर वार्ड 18 में रोहित कोहली और दीपक कोहली ने कॉंग्रेस पार्टी को छोड़कर के असीम गोयल के नेतृत्व में भरतीय जनता...
20/07/2025

आज दुर्गा नगर वार्ड 18 में रोहित कोहली और दीपक कोहली ने कॉंग्रेस पार्टी को छोड़कर के असीम गोयल के नेतृत्व में भरतीय जनता पार्टी को जॉइन किया इस अवसर पर दुर्गा नगर मंडल के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, पार्षद सरदूल सिंह, हरीश शर्मा, रितेश गोयल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे|

शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड की बैठक सम्पन्नआज शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्ष...
20/07/2025

शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड की बैठक सम्पन्न

आज शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अवतार सिंह पूर्व सरपंच, हरपाल सिंह पूर्व सरपंच एवं मस्तान सिंह पूर्व सरपंच ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में राज्य अध्यक्ष श्री करतार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों, युवा सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यों पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

अम्बाला जिला अध्यक्ष गौरव मंढान ने भी बैठक में अपनी बात रखी और संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की।

बैठक में कमल बाच्छल, अर्शदीप, रिंकू, कोमल, शालिन्दर, हरदीप, पवन, गुरी, सचिन, दीपक, गुरप्रीत, मुस्कान, बलजीत सरपंच, तिलक राज सरपंच, अजैब सिंह, सुखविंदर जेलदार व कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने एवं शहीद भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

बैठक का समापन ‘भारत माता की जय’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अमर रहें’ के नारों के साथ हुआ।

अंबाला से वकील हर्ष साहनी ने पीड़ित पक्ष और पुलिस द्वारा बनाया गया आरोपी अमित को दिलवाया अंबाला की माननीय सेशन अदालत से ...
20/07/2025

अंबाला से वकील हर्ष साहनी ने पीड़ित पक्ष और पुलिस द्वारा बनाया गया आरोपी अमित को दिलवाया अंबाला की माननीय सेशन अदालत से इंसाफ
शिकायतकर्ता ने अंबाला महिला थाना में मुकदमा नंबर 64 दिनांक 17.6.2025 दहेज और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था , इस केस को अंबाला के प्रसिद्ध वकील हर्ष साहनी और पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया अमित की तरफ से अदालत में लड़ रहे थे ,मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी ने अमित को नोटिस दिया था , उसके बाद एडवोकेट साहनी ने माननीय सेशन कोर्ट में अमित की अग्रिम जमानत दायर की थी।एडवोकेट साहनी ने सेशन अदालत में कहा कि उनके क्लाइंट अमित कुमार को शिकायतकर्ता और उनके क्लाइंट की पत्नी द्वारा झूठे मुकदमे में झूठा फसाया गया है ,जबकि शिकायतकर्ता का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पैसा लेना है और वह 50 लाख की डिमांड करती है।माननीय अदालत को एडवोकेट साहनी ने इस केस में पुख्ता सबूत दिए और साहनी ने माननीय अदालत से कहा कि आज तक की पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में ना तो मेरे क्लाइंट के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिले और ना ही शिकायतकर्ता ने मार पिटाई का कोई मेडिकल करवाया ,उसने गलत आरोप मेरे क्लाइंट पर लगाए थे और मेरे क्लाइंट ने माननीय अदालत कैथल में तलाक की याचिका पहले दायर की थी और अपने आप को बचाने के लिए शिकायतकर्ता ने बाद में झूठी दरखास्त व मुकदमा मेरी क्लाइंट के खिलाफ महिला थाना अंबाला में दर्ज कराया है।एडवोकेट साहनी का अदालत में कहना था कि शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त मुकदमा झूठा तब्दील किया गया था , लगभग 20 मिनट तक अदालत में अंतिम बहस चलती रही , जिस पर एडवोकेट हर्ष साहनी की दलीलें सुनने के बाद माननीय सेशन अदालत अंबाला ने दिनांक 18/7/2025 को देर शाम अमित कुमार पुत्र श्री हकीकत राय निवासी कुरुक्षेत्र को जमानत दे दी।अंबाला की अदालत के साथ माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में भी आजकल एडवोकेट हर्ष साहनी का नाम बहुत ऊपर चल रहा है इंसाफ दिलाने के लिए यह हमेशा तत्पर रहते हैं।इंसाफ दिलाने के लिए एडवोकेट हर्ष साहनी का कोई जवाब नहीं है।जब हमने एडवोकेट हर्ष साहनी जी से इस बारे बात की ,तो उन्होंने बताया कि पीड़ित को इंसाफ दिलाना उनका कर्तव्य है ,एडवोकेट हर्ष साहनी ने अपना मोबाइल नंबर 9466360679 भी लोगों के साथ साझा किया है और उन्होंने कहा कि जरूरतमंद का अदालत में केस वह निशुल्क लड़ते हैं।

19/07/2025

अम्बाला पहुंचे जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, श्री गुरु हरकिशन सिंह जी प्रकाश पर्व की दी शुभकामनायें

19/07/2025

थानों में इंस्पेक्टर की जगह सब-इंस्पेक्टर लगाना डीजीपी के आदेशो की उल्लंघना :- वीरेश शांडिल्य , सब-इंस्पेक्टर का विज़न इंस्पेक्टर वाला नहीं हो सकता

💐💐हिमांशु चनालिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 💐💐
19/07/2025

💐💐हिमांशु चनालिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 💐💐

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala Deep posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala Deep:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share