Ambala City News

Ambala City News ambalacitynews

मैं अम्बाला हूं....जहां विभाजन के समय शरणार्थियों तो आये ही, संस्थाएं भी स्थानांतरित हुईंहरियाणा का अम्बाला जिला... जो 1...
14/08/2025

मैं अम्बाला हूं....जहां विभाजन के समय शरणार्थियों तो आये ही, संस्थाएं भी स्थानांतरित हुईं
हरियाणा का अम्बाला जिला... जो 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के सबसे मार्मिक अध्याय का भी हिस्सा है। सन् 1947 में जब भारत आज़ाद हुआ, तो अम्बाला में देश का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर....... 'बलदेव नगर शरणार्थी कैंप' बसाया गया, जिसने लाखों विस्थापितों को अपने आंचल में जगह दी.... अम्बाला इतिहास के विशेषज्ञ डॉ. उदय वीर सिंह के मुताबिक उस समय लगभग 1,94,403 शरणार्थी अम्बाला आए थे।
अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड के निदेशक रहे सरदारी लाल पराशर, जो उस समय कैंप कमांडर थे, ने वहां के निवासियों की पीड़ा को अपने मार्मिक और अत्यंत अभिव्यंजक रेखाचित्रों में दर्ज किया। उनकी मूर्ति "रिफ्यूजी वूमन" विशेष रूप से भावुक कर देने वाली है, क्योंकि इसे बलदेव नगर कैंप की मिट्टी से बनाया गया था। ये सभी कलाकृतियां आज भी अमृतसर के पार्टिशन म्यूज़ियम में प्रदर्शित हैं......
भारतीय सिनेमा जगत के विख्यात अभिनेता स्व. सुनील दत्त (असली नाम बलराज), जो 1929 में पाकिस्तान के खुर्द में जन्मे थे, अक्सर याद करते थे कि उन्होंने और उनके परिवार ने अम्बाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर कैसी कठिनाइयां झेलीं। प्रेम चौपड़ा भी अम्बाला स्टेशन आये। इस तरह बॉलीवुड की कई हस्तियां पाकिस्तान से विस्थापति हुईं। अम्बाला स्टेशन के निदेशक रहे शिवपाल सिंह के मुताबिक विस्थापितों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने 20 अगस्त 1947 से 30 नवंबर 1947 तक कुल 700 शरणार्थी ट्रेन चलाई थी, जिनके जरिए 7 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।

09/08/2025
24/07/2025

RBI ने डिजिटल बैंकिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिससे अब बैंकों की मनमानी पर तो लगाम लगेगी ही.... आपका डेटा और पैसा — दोनों सुरक्षित रहेंगे। RBI के डिजिटल बैंकिंग चैनल प्राधिकरण निर्देश - 2025... के तहत अब बैंक आपकी मंज़ूरी के बिना आपको डिजिटल बैंकिंग सेवाएं नहीं दे सकेगा...... बैंकों को ग्राहकों की बिल्कुल स्पष्ट सहमति लेनी होगी और ये सहमति रिकॉर्ड भी की जाएगी।

बिहार में फर्जी आधार कार्ड मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अब देशभर में Aadhaar पंजीकरण और KYC के नियमों को कड़ा करने का फै...
19/07/2025

बिहार में फर्जी आधार कार्ड मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अब देशभर में Aadhaar पंजीकरण और KYC के नियमों को कड़ा करने का फैसला लिया है। अब अवैध प्रवासी वोट के लिये आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.....

16/07/2025
16/07/2025
12/07/2025
09/07/2025
13/01/2025

हरपाल सिंह मछौंडा का चुनाव प्रचार जोरों पर

12/01/2025

हरपाल सिंह मछौंडा को सिख संगत का एक तरफा समर्थन, गांव-गांव में हो रहा चुनाव प्रचार

11/01/2025

हरपाल सिंह मछौंडा को मिला गांव शाहपुर एक तरफा समर्थन

10/01/2025

मछौंडा को मिला अम्बाला छावनी के सिख दूकान दरों का पूर्ण समर्थन

Address

Ambala

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share