MASIH MEDIA HOUSE

MASIH MEDIA HOUSE NEWS, ADVERTISEMENT & LIVE COVERAGE.

23/07/2022

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

परिवार में खुशी का माहौल

दादा और चाचा ने टोक्यो ओलंपिक वाली जीत की जताई उम्मीद

बोले,नीरज की प्रैक्टिस बहुत अच्छी चल रही है यही कारण है नीरज फाइनल में पहुंच गए

चाचा भीम चोपड़ा बोले,उम्मीद है कि बेटा नीरज एक बार फिर देश का नाम करेगा रोशन

फाइनल में पहुंचने के बाद चाचा भीम की नीरज से हुई थी बातचीत, बोले,कुछ अच्छा ही होगा

फाइनल में पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीण भी आ रहे बधाई देने

ग्रामीणों ने भी जताई और गोल्ड मेडल की उम्मीद

अमेरिका यूजीन में आयोजित प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में जगह बनाई

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।
भारत के ही रोहित यादव भी फाइनल में बना चुके है जगह

भारत की अन्नू रानी पहले ही महिला वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी हैं।

इस प्रतियोगिता में 24 साल के नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।

डीएसपी तावडू की हत्या के मामले में तीसरे सह-आरोपी जाबिद उर्फ बिल्ला पुत्र मगरू निवासी गंडवा थाना चौपानकी जिला अलवर राजस्...
23/07/2022

डीएसपी तावडू की हत्या के मामले में तीसरे सह-आरोपी जाबिद उर्फ बिल्ला पुत्र मगरू निवासी गंडवा थाना चौपानकी जिला अलवर राजस्थान को नूंह पुलिस ने गांव बीबीपुर थाना सदर नूंह से गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ।

जीटी रोड स्थित ओमेक्स सिटी में बिजली निगम का लाइनमैन  50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तारबिजली बिल ठीक कराने की एवज मे...
23/07/2022

जीटी रोड स्थित ओमेक्स सिटी में बिजली निगम का लाइनमैन 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिजली बिल ठीक कराने की एवज में ले रहा था रिश्वत।

राजपुरा टाउन के पंजाब ग्लास हॉउस के मालिक के बेटा रिंकू वा बहु शालू की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का समाचार मिला है ।म...
23/07/2022

राजपुरा टाउन के पंजाब ग्लास हॉउस के मालिक के बेटा रिंकू वा बहु शालू की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का समाचार मिला है ।मिली जानकारी के अनुसार रिंकू वा शालू आज सुबह राजपुरा से दिल्ली कार में अपनी बेटी को लेने जा रहे थे कि शाहाबाद के पास कार का एक्सीडेंट हो गया इस दौरान पति पत्नी दोनों की मौत हो गयी।

23/07/2022

अम्बाला कैंट में पानी निकासी को लेकर दो कॉलोनी के लोग आमने सामने ! पानी निकासी न होने के चलते लोगों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना !

रोटरी अम्बाला मिडटाऊन ने छावनी बाल भवन परिसर में किया पौधारोपणपर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अवश्य करें - डॉ बलप्रीत सिं...
22/07/2022

रोटरी अम्बाला मिडटाऊन ने छावनी बाल भवन परिसर में किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अवश्य करें - डॉ बलप्रीत सिंह

अम्बाला 22जुलाई :- रोटरी क्लब अम्बाला मिडटाऊन एवं जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा वन विभाग के सहयोग से अम्बाला छावनी के बाल भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डॉ बलप्रीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हैरतजीत कौर ने शिरकत की । अतिथिगण के साथ रोटरी क्लब की अध्यक्षा डॉ किरन आंगरा एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर बाल भवन में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों एवं एमडीएसडी गर्ल्स कालेज की एन‌एस‌एस वालंटियर्स ने इस मुहिम में भाग लेते हुए पौधारोपण किया। डॉ बलप्रीत ने मौजूद को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अवश्य करें। रोटरी क्लब की ओर से प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन राकेश मक्कड़ ने सभी मौजूद को नशा मुक्ति एवं पौधारोपण की शपथ दिलाई एवं अतिथिगण का इस मुहिम में योगदान हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को आयोजकों की ओर से पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब की ओर से रोटेरियन कुलवंत सिंह वालिया, डॉ सुरजीत आंगरा, राजन गौसाईं, करूणा गौसाईं, सह बाल कल्याण अधिकारी अशोक वर्मा सहित स्टाफ एवं वालंटियर्स मौजूद रहे।

22/07/2022

नुह
वरुण सिगंला पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्ग दर्शन में अपराध जांच शाखा नूंह को मिली बडी कामयाबी –

उप पुलिस अधीक्षक, तावडू की हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपी डंपर चालक सब्बीर उर्फ मित्तर निवासी पचगांव को किया गिरफ्तार –

राजस्थान के भरतपुर जिले के गंगौरा गांव से हुई गिरफ्तारी -

निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व गठित टीम ने सब्बीर उर्फ मित्तर को दबोचा -

22/07/2022

हरियाणा सरकार ने खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचलकर डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले की न्यायिक जांच (ज्यूडिशियल इन्क्वारी) का निर्णय लिया-गृह मंत्री अनिल विज

इस क्षेत्र में जो अवैध खनन हो रहा है उसकी भी जांच करवाई जाएगी-अनिल विज

इसके अलावा, 700 पुलिस जवान तावडू में भेज दिया-विज

चण्डीगढ, 22 जुलाई- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचलकर डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले की न्यायिक जांच (ज्यूडिशियल इन्क्वारी) के लिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया हैं और इस क्षेत्र में जो अवैध खनन हो रहा है उसकी भी जांच करवाई जाएगी।

श्री विज आज यहां पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

न्यायिक जांच के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस जांच के लिए मुख्यमंत्री से परामर्श किया गया है।

22/07/2022

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में स्कूली बस में लगी भीषण आग .

बीच रोड पर ही धू धू कर जली बस

दमकल की 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए की गई रवाना

बस में लगी भीषण आग की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों को भी खतरा

22/07/2022

हरियाणा के तावडू में DSP की हत्या करने वाला डंपर चालक गिरफ़्तार,

राजस्थान के भरतपुर इलाक़े के एक गाँव से डंपर चालक को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ़्तार,

22/07/2022

चोरों के हौसले बुलंद ।
अंबाला शहर अशोक विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े मकान के बाहर से हुआ लोहे का जंगला चोरी! देखिए विडियो

22/07/2022

शहीद की अंतिम यात्रा पर रास्ते मे जगह जगह ग्रामीणों द्वारा की जा रही है पुष्प वर्षा।

Address

Ambala
134003

Telephone

+919315105141

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MASIH MEDIA HOUSE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share