04/11/2025
साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपायः
साईबर ठगों से हर समय रहे सतर्क, साइबर अपराध होने पर तुरन्त डायॅल करें हेल्प लाईन नम्बर 1930
पुलिस अधीक्षक अम्बाला
पुलिस अधीक्षक अम्बाला अजीत सिंह शेखावत ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आज के इन्टरनैट व डिजिटल युग की दुनियाँ में काम तो तेजी से होने लगे है परन्तु इसके साथ हम साइबर धोखाधड़ी में फँसकर अपना महत्वपूर्ण डाॅटा व पैसा गवाँ देते हैं इसके लिए खुद को जागरूक करना अनिवार्य है। साइबर अपराधी आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर और आपको अपनी बातों में लेकर या फिर वह आपको लालच देकर आपके साथ धोखाधड़ी करेगा। इसलिए साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद को जागरूक करें और इनके झांसे में ना आएँ। किसी भी फोन काॅल या एस0एम0एस0 पर कोई भी निजी बैंक खाता, रजिस्टर्ड मोबाइल नं0, ओ0टी0पी0 इत्यादि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बिल्कुल ना दें। साईबर धोखाधड़ी को मध्यनजर रखते हुए अम्बाला पुलिस द्वारा साईबर अपराधों बारे आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए समय समय पर अभियान भी चलाए जा रहे हैं और एडवाईजरी भी जारी की जाती है।
ध्यान देने योग्य बातेंः-
ऽ अनजान नम्बरों से आए लिंक या मैसेज पर क्लिक ना करें ।
ऽ इन्टरनैट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें।
ऽ अनजान नम्बर से आई वीडियो काॅल अटैंड ना करें क्योंकि ऐसी वीडियो काॅल करके आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ रिकार्ड कर लिया जाता है और इसके बाद उस व्यक्ति को ब्लैकमेल कर रूपये ठगे जाते है।
ऽ मोबाइल पर वीडियो काॅल के माध्यम से पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरैस्ट करने वालों से ना डरे व उनके झाँसें मे आकर किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें।
ऽ साइबर ठग विदेशी रिश्तेदार या जान पहचान वाला बनकर मुसीबत में फंसे होने का झांसा देकर फोन द्वारा आपको ठगी का शिकार बना सकते है, ऐसी अवस्था में सतर्कता बरतते हुए सूझबूझ से ही आप साईबर ठगी से बच सकते है, अर्थात जागरूकता ही साईबर ठगी से बचाव का एकमात्र जरिया है।
ऽ आॅनलाईन टेªडिंग/टास्क के नाम पर रूपये डबल करने वाले साइबर ठगों से सावधान रहें।
ऽ डिजिटल अरैस्ट एक प्रकार का साइबर अपराध है जिसमें अपराधी पीड़ित को आनॅलाइन धोखा देते है और उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए मजबूर करते है। इस तरह आप किसी भी प्रकार से साइबर ठगों के झांस में ना आए।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने आमजन से अपील है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक बने व दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त हेल्पलाईन नं0 1930 पर काॅल करें। जागरूकता में ही बचाव है।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज चोरी के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामले में वांछित आरोपियों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना अम्बाला छावनी में दर्ज चोरी के मामले में 03 नवम्बर 2025 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी साजन उर्फ हांडी निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 13 नवम्बर 2024 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 नवम्बर 2024 को अज्ञात आरोपी ने उसके घर से सोना-चाँदी जेवरात, नकद राशि व दस्तावेज चोरी किए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना महेशनगर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
सीआईए-2 ने की कार्यवाही
अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधांे की रोकथाम व आपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना महेशनगर में दर्ज आॅयल फिलिंग स्टेशन महेशनगर से तेल की बिक्री में हेराफेरी कर धोखे से एक बड़ी हड़पने के मामले में 03 नवम्बर 2025 को सीआईए-2 के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने टैक्नीकल संसाधनों का उपयोग करते हुए मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी परमजीत सिहँ निवासी गाँव लाहा थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री जंगशेर सिहँ निवासी गाँव नग्गल औद्योगिक क्षेत्र अम्बाला छावनी जिला अम्बाला ने 11 जनवरी 2025 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वर्ष 2017 से 2024 के दौरान आरोपी अंकुश व अन्य ने रामा आॅयल फिलिंग स्टेशन महेशनगर से तेल की बिक्री में हेराफेरी कर एक बड़ी रकम धोखे से हड़पने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना साहा में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, इन्वर्टर बैटरा बरामद
अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामले में वांछित आरोपियों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना साहा में दर्ज चोरी के मामले में 02 नवम्बर 2025 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय उर्फ गन्जू निवासी गाँव केसरी थाना साहा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री निखिल निवासी गाँव केसरी थाना साहा जिला अम्बाला ने 02 नवम्बर 2025 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 01 नवम्बर 2025 को आरोपी विजय ने उसके घर से इन्वर्टर, बैटरा, सिलेण्डर व अन्य सामान चोरी किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना अम्बाला छावनी में दर्ज चोरी के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामले में वांछित आरोपियों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना अम्बाला छावनी में दर्ज चोरी के मामले में 03 नवम्बर 2025 को थाना अम्बाला छावनी के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी समीर आनन्द निवासी आनन्द नगर-बी महेशनगर अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री भूपिन्द्र नाथ निवासी स्टाफ रोड अम्बाला छावनी जिला अम्बाला ने 27 अक्तूबर 2025 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 अक्तूबर 2025 को आरोपी पंकज कुमार व अन्य ने राय मार्किट अम्बाला छावनी से उसके ई-रिक्शा की पुरानी बैटरी चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
अम्बाला पुलिस द्वारा आमजन/युवाओं को साईबर जागरूकता, नशे से दूर रहने बारे किया जागरूक और पढाया यातायात नियमों का पाठ
नशे बारे एनसीबी मानस पोर्टल ट्रोल फ्री नम्बर 1933 और 9050891508 पर व साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त हेल्पलाईन नं0 1930 पर काॅल कर सूचना दे सकते है नागरिक
पुलिस अधीक्षक अम्बाला
अम्बाला पुलिस द्वारा नशे सेे दूर रहने बारे जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्त अम्बाला अभियान अभियान के दौरान आज 04 नवम्बर 2025 को एनडीपीएस सैल की टीम ने उप निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणदीप सिहँ व अन्य ने थाना बराड़ा क्षेत्र वार्ड नं0 13/14 में व थाना मुलाना क्षेत्र गाँव मोलाहेड़ी में आमजन/युवाओं को नशे से दूर रहने व लड़ाई-झगडे से दूर रह कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने बारे जागरूक कर देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया और यातायात के नियमों की जानकरी भी दी।
एनडीपीएस सैल की टीम ने आमजन/युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी उर्जा को पढ़ाई व अच्छे कार्यो में लगाकर अपने परिवार तथा राष्ट्र का नाम रोशन करें। कुसंगति से बचंे क्योंकि बुरी संगत में पड़कर युवा बुरी आदतों का शिकार हो जाते है और अपना भविष्य अन्धकारमय बना लेते है। युवावर्ग नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें, पढ़ाई में अपना मन लगाये, अपना व राष्ट्र का भविष्य अन्धकारमय होने से बचायें। नशा आदमी को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर देता है जिससे उसमें सोचने-समझने की शक्ति नहीं रहती। युंवावर्ग बुरी संगत में पड़कर अपना तथा अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय बना देता है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए हुए हैं कि वह जागरूकता अभियान द्वारा अपने-अपने थानाधिकार क्षेत्रों में नशे की रोकथाम, नशे से युवाओं को दूर रखने के लिये उन्हें जागरूक करें और आमजन से सम्पर्क कर नशा बेचने/खरीदने वालों व आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।
एनडीपीएस सैल की टीम ने कहा कि कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व उसके दुष्परिणामों बारे जागरूक करना हैं। जिससे समाज को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाया जा सके। अम्बाला पुलिस द्वारा आमजन/युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने बारेे सड़क सुरक्षा, टैªफिक सिग्नल, ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने तथा साइबर अपराध से बचाव और नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया। महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा, साईबर अपराध से बचाव, स्वच्छता, पौधारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, रक्तदान व यातायात के नियमों की पालना बारे जानकारी दी। नशा मुक्त अभियान के दौरान टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की नशा सम्बन्धी समस्या की जानकारी आप मानस पोर्टल पर सम्पर्क कर दे सकते है। इसके लिए आप ट्रोल फ्री नम्बर 1933 और 9050891508 पर व साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त हेल्पलाईन नं0 1930 पर काॅल कर सूचना दे सकते है। सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
थाना पड़ाव क्षेत्र से 01 किलो 22 ग्राम अफीम मामले में आरोपी काबू,
सीआईए-1 ने की तुरन्त कार्यवाही
अम्बाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है साथ-साथ नशा तस्करी को रोकने हेतू नशा तस्करों पर कड़़ा प्रहार भी किया जा रहा है। अम्बाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना पड़ाव क्षेत्र एनएच-44 अम्बाला छावनी के पास से नशा तस्करी के मामले में 03 नवम्बर 2025 को सीआईए-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी दविन्द्र उर्फ गोल्डी निवासी गाँव बठौनियां कलां थाना शम्भू जिला पटियाला पंजाब को 01 किलो 22 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 06 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
मामले की जानकारी देते हुए सीआईए-1 निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ ने बतलाया कि 03 नवम्बर 2025 को पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है जो आज थाना पड़ाव क्षेत्र मेन गेट शहीदी स्मारक सर्विस रोड अम्बाला छावनी के पास मादक पदार्थ सहित खड़ा है। सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र मेन गेट शहीदी स्मारक सर्विस रोड अम्बाला छावनी के पास खड़े सन्दिग्ध आरोपी को काबू कर उसकी विधिनुसार तलाशी लेने पर उससे 01 किलो 22 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी की पहचान दविन्द्र उर्फ गोल्डी निवासी गाँव बठौनियां कलां थाना शम्भू जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई, जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित काबू कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया गया।
आज दिनांक 04.11.2025 को पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला मंडल श्री पंकज नैन, भा.पु.से. की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षा हेतु एक विशेष गोष्ठी का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस गोष्ठी में अंबाला मंडल के तीनों जिलों — अंबाला, यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र — के पुलिस अधीक्षक, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सी.आई.ए. प्रभारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
बैठक के दौरान माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि जो भी एजेंट अवैध रूप से “डंकी रूट” के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का कार्य कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जिला पुलिस सतर्क निगरानी रखे और स्थानीय स्तर पर खुफिया नेटवर्क को और अधिक मज़बूत किया जाए ताकि इस अवैध गतिविधि में लिप्त एजेंटों को समय रहते पकड़ा जा सके। माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने यह भी निर्देश दिए कि नागरिकों को “डंकी रूट” के माध्यम से विदेश जाने के खतरों के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति लालच में आकर अपने जीवन को जोखिम में न डाले।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर गश्त बढ़ाई जाए, लंबित मामलों की नियमित समीक्षा की जाए और जनता से संवाद बढ़ाकर पुलिस की छवि को और सशक्त बनाया जाए।
बैठक में सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश भी दिए गए।