24/11/2021
21 नवंबर 2021 को वाल्मीकि कॉलोनी बी.सी. बाजार अम्बाला कैंट मे लव - कुश विजय दिवस बड़े हर्सोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन वाल्मीकि महापंचायत सभा (रजि.) ब्लॉक अम्बाला कैंट हरियाणा ने किया । समारहो मे बतौर मुख्यातिथि मननीय गृह मंत्री श्री अनिल विज जी रहे व समारोह की अध्यक्षता बाल्मीकि महापंचायत सभा (रजि.) हरियाणा श्री यशवीर वेदी जी ने की ,आयोजित कार्यक्रम में पहले गृह मंत्री श्री अनिल विज जी ने भगवान वाल्मीकि मंदिर मे माथा टेक कर भगवान वाल्मीकि जी का आर्शीवाद लिया । वाल्मीकि महा पंचायत सभा बलॉक अम्बाला कैंट की ओर से गृह मंत्री श्री अनिल विज जी का स्वागत हार, फूल मालाओं से किया गया जिसके बाद बलॉक अम्बाला कैंट व राज्य के सभी पदाधिकारियों ने गृह मंत्री श्री अनिल विज जी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया व प्रदेशाध्यक्ष वाल्मीकि महापंचायत सभा हरियाणा श्री यशवीर वेदी जी को भी शॉल भेंटकर सम्मानित किया। गृह मंत्री श्री अनिल विज जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का ये सबसे बड़ा दिन है उस समय राजा रामचन्द्र जी की सेना पूरे विश्व मे सबसे शक्तिशाली थी उस सेना को दो मासूम बच्चों के हाथों परास्त होना पड़ा उस समय के सबसे शक्तिशाली राजा श्री रामचंद्र जी की सेना को धराशाही कर दिया । वह हैरान थे कि ऐसी कोन सी ताकत आ गई, इससे पहले कुछ करते भगवान वाल्मीक जी ने उन्हें बताया कि ये आपके ही पुत्र है ।जिसके बाद भगवान श्रीराम ने दोनों को गले से लगालिया व दोनो को अलग-अलग राज्य देकर उनका राज्याभिषेक किया । इस दौरान गृह मंत्री श्री अनिल विज जी ने सभा द्वारा दी गई मांगों को पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा सदर मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता व उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ,वाल्मीकी महापंचायत सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष श्री यशवीर वेदी जी ,उपाध्यक्ष श्री हरिकिशन टांक, बार्ड प्रधान दिनेश अग्रवाल डॉ.जोगिंद्र वाल्मीकि, श्री बुधराम मट्टू, दिनेश जयदीय, अध्यक्ष प्रदीप गोगलिया वाल्मीकि महापंचायत सभा ब्लॉक् अम्बाला कैंट ,सुशील राठी, रमेश सुनसुने अशोक कुमार ,मनोज राठी, सुरेंदर,संजय,तरुण जयदीय, बिलू भाई,प्रदीप राठी,सुरेस सौदा ,आलोक ,राहुल, सन्नी , श्रीमती ममता रानी अधयक्ष वाल्मीकि महापंचायत सभा ब्लॉक् अम्बाला कैंट, ज्योति मीत, आशा रानी ,सुनीता रानी,कांता,आरती ,सुनीता कपूर,बलजिंदर, एवं समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
✍️Manoj Rathi