Haryana Aap Tak

Haryana Aap Tak News channel

राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी पंजाब की मोहाली के लालडू ब्राह्मण धर्मशाला में डेराबस्सी अध्यक्ष रमन शर्मा की अध्यक्...
27/02/2022

राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी पंजाब की मोहाली के लालडू ब्राह्मण धर्मशाला में डेराबस्सी अध्यक्ष रमन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

प्रदेश प्रभारी जंगशेर शर्मा अपनी टीम के साथ बैठक में पहुंचे जंगशेर शर्मा ने बताया भारी संख्या में युवा सदस्य संगठन में शामिल हुए सभी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया जल्द ही डेराबसी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा युवाओं में उत्साह का माहौल है इस अवसर पर
प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा अशोक शर्मा, अंबाला छावनी सचिव अशोक भारद्वाज, वंश शर्मा नितेश शर्मा, नितेश शर्मा अंश कौशिक, भारत कुमार, निखिल शर्मा, गौरव शर्मा,अजय कुमार, विकास कौशिक, संदीप शर्मा, मनीष शर्मा, पंकज शर्मा मनु शर्मा सभी उपस्थित रहे

राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी ने हरियाणा अंबाला छावनी सदर बाजार चौंक में सिंगर बॉबी रंधावा का पुतला फूंकाप्रदेश अध...
27/02/2022

राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी ने हरियाणा अंबाला छावनी सदर बाजार चौंक में सिंगर बॉबी रंधावा का पुतला फूंका

प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा जंगशेर शर्मा ने बताया यह रोष उसके गाए हुए गाने के प्रति है जिसमें हम ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाया गया है समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है

हम चाहते हैं यह गाना समाप्त हो और सिंगर रंधावा समाज से माफी मांगे इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष फूलचंद शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा जिला प्रभारी बीके मिश्रा अंबाला छावनी सचिव अशोक भारद्वाज शिव शर्मा रमन शर्मा टीवी वैद संगठन के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे

आज राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी हरियाणा अंबाला के स्वयंसेवी सदस्य राजकुमार मल्होत्रा (टोनी) जी के सुपुत्र अंकुर म...
09/02/2022

आज राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी हरियाणा अंबाला के स्वयंसेवी सदस्य राजकुमार मल्होत्रा (टोनी) जी के सुपुत्र अंकुर मल्होत्रा के विवाह समारोह में दोपहर भोज के अवसर पर

आप सभी को बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है की मेरे पूजनीय दादाजी पंडित विष्णु दत्त जी का 96 साल की आयु में अभी 8:30 PM...
01/02/2022

आप सभी को बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है की मेरे पूजनीय दादाजी पंडित विष्णु दत्त जी का 96 साल की आयु में अभी 8:30 PM बजे(31/1/2022) स्वर्गवास हो गया है
संस्कार आज अपने पैतृक गांव Barna में दिनांक 1/2/2022 1:00 बजे किया जाएगा

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी जी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी अंबाला बी ...
01/02/2022

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विमल तिवारी जी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी अंबाला बी के मिश्रा तथा जिला मुख्य महासचिव राकेश शर्मा की देखरेख में हरियाणा अंबाला रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर जाकर कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को मास्क वितरित किए तथा सदस्यों ने उन को जागरूक किया प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पंडित जंगशेर शर्मा तथा वरूणा शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साथ लेकर मास्क वितरण का कार्य किया तथा बसों के अंदर जाकर तथा सड़कों पर व बस स्टैंड के अंदर लोगों को जागरुक किया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नितिन उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष फूलचंद शुक्ला , जिला सचिव अंबाला सचिन शर्मा,मंडल अध्यक्ष मुलाना डॉ परमजीत शर्मा अंबाला छावनी की मंडल अध्यक्षा (महिला) श्रीमती सुषमा शर्मा के मंडल सचिव पंडित अशोक भारद्वाज शत्रुघ्न तिवारी, शशिकांत पराशर ललित शर्मा भारी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे

भगवान परशुराम सेवा समिति रजि (1069)अम्बाला कैन्ट की मीटिंग शशिकांत पराशर जी के निवास स्थान पर हुई।महासचिव सुरिंदर राजू श...
13/12/2021

भगवान परशुराम सेवा समिति रजि (1069)अम्बाला कैन्ट की मीटिंग शशिकांत पराशर जी के निवास स्थान पर हुई।
महासचिव सुरिंदर राजू शर्मा ने कहा कि समिति के चुनाव को 3 साल हो गए जिसके लिए समिति का चुनाव करवाना है इसके लिए प्रधान पद के लिए चुनाव 26 दिसम्बर 2021रविवार को होगा।
सुरिंदर राजू ने कहा कि चुनाव इंचार्ज अरुनकान्त पराशर पुत्र श्री के सी पराशर अम्बाला कैन्ट को बनाया गया है।
सुरिंदर राजू ने बताया कि चुनाव में जो भगवान परशुराम सेवा समिति रजि अम्बाला कैन्ट का स्थाई सदस्य हैं वो ही प्रधान पद के लिए फार्म भर सकता है और स्थाई सदस्य ही चुनाव में भाग ले सकता है।
सुरिंदर राजू ने बताया कि
(1) फार्म भरने का समय 15 दिसंबर 5 बजे तक।
(2) फार्म चेक करने का समय 17 दिसंबर 2 बजे तक।
(3) फार्म वापिस लेने का समय 17 दिसंबर 5 बजे तक।
(4) चुनाव का समय 26 दिसम्बर 2 बजे से 5 बजे तक।
(5) गिनती 26 दिसम्बर को 5 बजे के बाद।
इस मीटिंग में सुरिंदर राजू शर्मा, शशिकांत पराशर,राजेश गोल्डी शर्मा, सतीश शर्मा, पुरोहित दीपलाल जयपुरी,राजीव शर्मा,अरुनकान्त पराशर,कीर्ति शर्मा, कुणाल शर्मा, शुभम शर्मा और अन्य सदस्य माजूद रहे।

प्रेस नोट: अम्बला छावनी: भगवान श्री परशुराम सेवा समिति ( रजि ) के तत्वधान में आज 5 दिसंबर 2021 की सुबह शनि मंदिर के सामन...
05/12/2021

प्रेस नोट: अम्बला छावनी: भगवान श्री परशुराम सेवा समिति ( रजि ) के तत्वधान में आज 5 दिसंबर 2021 की सुबह शनि मंदिर के सामने श्री गुरु विश्वकर्मा मंदिर रामबाग रॉड अम्बाला कैन्ट में हर महीने की भांति इस महीने के पहले रविवार को हवन का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान का पद शशी कांत पराशर जी ने सम्भाला। समिति के पुरोहित प दीप लाल जयपुरी जी ने विधिवत स्वस्तिवाचन के बाद श्री विनायक पूजन, नवग्रह, आदि देव, प्रत्यादी देव, पंच लोकपाल, कलश पूजन किया। फिर आरम्भ हुआ आहुति प्रकरण जिसमे सर्वप्रथम पंच आहुति के बाद भगवांन श्री परशुराम जी की गायत्री द्वारा यज्ञ कुंड में 108 आहुतियां डाली गई। फिर उसके बाद शिव गायत्री, रुद्र गायत्री, नाग गायत्री, लक्ष्मी गायत्री आदि मन्त्रों द्वारा आहुतियां डलवाई।
इस अवसर पर समिति के महासचिव सुरिन्दर राजू भाई ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में सरकार को पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मणों के हित मे कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए । सुरिंदर राजू ने कहा कि सरकार को विवाह के लिए भी एक एजेंडा बनाना चाहिए जिसमें वर ओर वधु पक्ष के लोगो को एक निश्चित राशि खर्च करना चाहिए जिससे कोई गरीब परिवार को परेशान ना होना पड़े और ना ही वो कर्ज में डूबे ओर ना ही कर्ज के बोझ में आत्महत्या करे सुरिंदर राजू ने कहा कि ब्राह्मण समाज के सभी सम्मनित साथियो को ये कसम ले कि विवाह शादी में कोई भी दहेज नही लेगा और कोई भी लड़िकयों की शादी में दहेज देंगा ।
भगवान परशुराम सेवा समिति के सचिव राजेश गोल्डी ने कहा कि आज के इस बदलते युग मे अगर हमे बदलना है, तो सिर्फ और सिर्फ अपना आचरण और सोच बदलनी होगी। जब तक यह दोनों सकरात्मक नही होगी तब तक हमारा ब्राह्मण समाज आगे नही बड़ सकता है।
इस शुभ अवसर पर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे सुरिंदर राजू,कुलभूषण पराशर,शशिकांत पराशर,राजेश गोल्डी,अशोक शर्मा, अनिल मेहता,सुरेश कौशिक,राजीव शर्मा, अशोक बिल्ला,राजिंदर कौशिक,सुबाष शर्मा, अतुल शर्मा, नीतीश शर्मा, रविंदर शर्मा, सतीश शर्मा, अंकुर शर्मा,कमल,अनूप शर्मा और अन्य सदस्य मजूद रहे।

02/12/2021

ब्रेकिंग- कोविड के नए वेरियंट के कारण आपातकाल मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद।
- प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नही दी जाएगी।
- कल से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे,6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे।
- स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शूरू कर रहे हैं।
- बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी, रोको-तोको अभियान फिर से शुरु किया जायेगा।
- निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा।
- समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।
- शादियों में अधिकतम दोनों पक्षो को मिलाकर कुल 200 लोग रहेंगे मौजूद।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50% तादाद के साथ ही संचालित होंगे

स्कूल ऑन लाईन क्लास बंद नहीं करेंगे, ऑन लाईन क्लास जारी रहेंगी

कल से लागू होगी नई व्यवस्था *नए वेरिएंट B.1.1.1.529 को OMICRON नाम दिया गया है,*
----------------------------
वायरस वापस आ गया है, इस बार अधिक ऊर्जा, रणनीति और छलावरण के साथ।
इस बार हमें खांसी नहीं होगी, बुखार नहीं होगा, जोड़ों का दर्द नहीं होगा, बस कमजोरी होगी,
भूख न लगना और कोविड निमोनिया होगा!
बेशक, मृत्यु दर अधिक है, चरम पर पहुंचने में कम समय लगता है। कभी-कभी कोई लक्षण नहीं... आइए सावधान रहें...

यह सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है, जिसका अर्थ है कि अवधि कम हो जाती है।

बहुत से रोगियों को बिना बुखार के देखा है, लेकिन एक एक्स-रे रिपोर्ट में मध्यम छाती का निमोनिया दिखाई देता है!

COVID19 के लिए अक्सर नेज़ल स्वैब नकारात्मक होता है!

वायरस सीधे फेफड़ों में फैलता है जिससे वायरल निमोनिया के कारण तीव्र श्वसन संकट होता है! यह बताता है कि यह तीव्र और अधिक घातक क्यों हो गया है !!!

सावधान रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, फेस मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं।

*लहरें* पहले से ज्यादा घातक। इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और *हर सावधानी बरतनी होगी।*
--------------------------
इस जानकारी को अपने पास न रखें, इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें।
कृपया ध्यान रखें और सुरक्षित रहें!🙏🙏🙏

You've requested an IP address that is part of the Cloudflare network. A valid Host header must be supplied to reach the desired website.

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) की तरफ से अंबाला कवरेज के वरिष्ठ पत्रकार श्री निखिल सोबती जी की पूजनीय माता संजयोग...
25/11/2021

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) की तरफ से अंबाला कवरेज के वरिष्ठ पत्रकार श्री निखिल सोबती जी की पूजनीय माता संजयोगिता सोबती जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई भगवान परशुराम जी की कृपा से आपकी दीर्घायु हो आपको जिंदगी में हर खुशी मिले जय श्री परशुराम जी

21 नवंबर 2021 को वाल्मीकि कॉलोनी बी.सी. बाजार अम्बाला कैंट  मे लव - कुश विजय दिवस बड़े हर्सोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम ...
24/11/2021

21 नवंबर 2021 को वाल्मीकि कॉलोनी बी.सी. बाजार अम्बाला कैंट मे लव - कुश विजय दिवस बड़े हर्सोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन वाल्मीकि महापंचायत सभा (रजि.) ब्लॉक अम्बाला कैंट हरियाणा ने किया । समारहो मे बतौर मुख्यातिथि मननीय गृह मंत्री श्री अनिल विज जी रहे व समारोह की अध्यक्षता बाल्मीकि महापंचायत सभा (रजि.) हरियाणा श्री यशवीर वेदी जी ने की ,आयोजित कार्यक्रम में पहले गृह मंत्री श्री अनिल विज जी ने भगवान वाल्मीकि मंदिर मे माथा टेक कर भगवान वाल्मीकि जी का आर्शीवाद लिया । वाल्मीकि महा पंचायत सभा बलॉक अम्बाला कैंट की ओर से गृह मंत्री श्री अनिल विज जी का स्वागत हार, फूल मालाओं से किया गया जिसके बाद बलॉक अम्बाला कैंट व राज्य के सभी पदाधिकारियों ने गृह मंत्री श्री अनिल विज जी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया व प्रदेशाध्यक्ष वाल्मीकि महापंचायत सभा हरियाणा श्री यशवीर वेदी जी को भी शॉल भेंटकर सम्मानित किया। गृह मंत्री श्री अनिल विज जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का ये सबसे बड़ा दिन है उस समय राजा रामचन्द्र जी की सेना पूरे विश्व मे सबसे शक्तिशाली थी उस सेना को दो मासूम बच्चों के हाथों परास्त होना पड़ा उस समय के सबसे शक्तिशाली राजा श्री रामचंद्र जी की सेना को धराशाही कर दिया । वह हैरान थे कि ऐसी कोन सी ताकत आ गई, इससे पहले कुछ करते भगवान वाल्मीक जी ने उन्हें बताया कि ये आपके ही पुत्र है ।जिसके बाद भगवान श्रीराम ने दोनों को गले से लगालिया व दोनो को अलग-अलग राज्य देकर उनका राज्याभिषेक किया । इस दौरान गृह मंत्री श्री अनिल विज जी ने सभा द्वारा दी गई मांगों को पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा सदर मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता व उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ,वाल्मीकी महापंचायत सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष श्री यशवीर वेदी जी ,उपाध्यक्ष श्री हरिकिशन टांक, बार्ड प्रधान दिनेश अग्रवाल डॉ.जोगिंद्र वाल्मीकि, श्री बुधराम मट्टू, दिनेश जयदीय, अध्यक्ष प्रदीप गोगलिया वाल्मीकि महापंचायत सभा ब्लॉक् अम्बाला कैंट ,सुशील राठी, रमेश सुनसुने अशोक कुमार ,मनोज राठी, सुरेंदर,संजय,तरुण जयदीय, बिलू भाई,प्रदीप राठी,सुरेस सौदा ,आलोक ,राहुल, सन्नी , श्रीमती ममता रानी अधयक्ष वाल्मीकि महापंचायत सभा ब्लॉक् अम्बाला कैंट, ज्योति मीत, आशा रानी ,सुनीता रानी,कांता,आरती ,सुनीता कपूर,बलजिंदर, एवं समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
✍️Manoj Rathi

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) हरियाणा की प्रदेश अध्यक्षा (महिला) श्रीमती वरुणा शर्मा जी को हरियाणा, हिमाचल ,पंजा...
23/11/2021

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) हरियाणा की प्रदेश अध्यक्षा (महिला) श्रीमती वरुणा शर्मा जी को हरियाणा, हिमाचल ,पंजाब की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई भगवान परशुराम जी की कृपा से आपकी दीर्घायु हो आपको जिंदगी में हर खुशी मिले जय श्री परशुराम जी

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के चलते आज गांव शाहपुर अंबाला में गौरव शर्मा के ...
20/11/2021

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के चलते आज गांव शाहपुर अंबाला में गौरव शर्मा के निमंत्रण पर जिला सचिव सचिन शर्मा तथा मंडल अध्यक्ष मुलाना डॉक्टर परमजीत शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा
प्रदेश प्रभारी पंजाब हिमाचल
पंडित जंगशेर शर्मा ने

प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा अशोक शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष फूल चंद शर्मा मंडल सचिव अंबाला छावनी पंडित अशोक भारद्वाज इशिका के साथ गांव शाहपुर में पहुंचकर

ब्राह्मण समाज के उपस्थित लोगों के बीच में सभी पदाधिकारियों की सहमति से गौरव शर्मा को अंग वस्त्र तथा पगड़ी पहनाकर सभा के बीच में अंबाला से संगठन मंत्री का प्रभार दिया गया व नियुक्ति पत्र सौंपा गया गौरव शर्मा ने विश्वास दिलाया ब्राह्मण समाज को संगठन के बैनर के नीचे एकजुट करने की पूरी कोशिश की जाएगी संगठन को मजबूती देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर भारी मात्रा में सदस्य संगठन में शामिल हुए

जंगशेर शर्मा ने सर्वप्रथम सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा गुरपूर्व की बधाई दी तथा भारत के प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा किसानों को बधाई दी

इसे किसानों की जीत बताया किसानों से अनुरोध किया कि अब वह सभी बॉर्डर खाली करें जिससे आम आदमी की कठिनाई दूर हो सके इस अवसर पर
आशीष शर्मा ,करण शर्मा, मोहन लाल , शिवकुमार शर्मा हर्ष शर्मा नीरज शर्मा साजन शर्मा पवन कुमार सिकंदर चौधरी लक्ष्य अंकित राहुल सहज बहल जैकि सेठी अनमोल शर्मा गौरव शर्मा प्रवीण शर्मा सभी उपस्थित रहे

Address

Haryana Aap Tak , Model Town
Ambala
134003

Telephone

+919416275838

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Aap Tak:

Share