12/07/2025
*सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ने किया गोवा में अपनी जीत का परचम लहराने वाली टीम का स्वागत*
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र जोकि नृत्य गायन तथा वादन के लिए अंबाला कैंट में प्रसिद्ध है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की छात्राओं ने गोवा में अपनी जीत का परचम लहराया। इस जीत की खुशी में इस केंद्र के सदस्यों द्वारा गुरु अंजू मिगलानी जी को जो कि नृत्य में महारत प्राप्त कर चुकी हैं अवॉर्ड से उनको तथा विजेता टीम को मोमेंटो दे कर और उनके आदरणीय माता-पिता को बधाई दी । इस उपलक्ष में संगीत कला केंद्र में एक बधाई कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने नृत्य को दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता टीम के माता-पिता बहुत ही प्रसन्न थे कि हमारे बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अंबाला का तथा अपने गुरु अंजू मिगलानी जी का नाम बहुत ही ऊंचा किया है। पूर्व केंद्र व्यवस्थापक श्री विजय कुमार सहगल वर्तमान केंद्र व्यवस्थापक विकास साहनी जी तथा रितु मलिक जी ने इस कार्यक्रम में गुरु अंजू मिगलानी जी को धन्यवाद देते हुए तथा माता-पिता को बधाई दी कि आपने ऐसे बच्चों को जन्म दिया है जो कि राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी गुरु अंजू मिगलानी जी तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। तभी तो कहा जाता है आज की लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए इस केंद्र के सदस्य सविता गुंबर, आशु साहनी, ममता सैनी,साधना अरोड़ा, तथा प्रकाश पाहुजा जी ने अपना सहयोग दिया