Ambala kuldeep news

Ambala kuldeep news all haryana

02/10/2025
02/10/2025

अंबाला छावनी में नवरात्र के शुभ अवसर पर डांडिया खेला गया डांडिया खेलने वाली राधा ने बताया कि यह भी नवरात्र का एक हिस्सा है क्योंकि 9 दिन देवी माता का युद्ध चला था और यह डांडिया उसके शास्त्र का प्रतीक है देवी माता ने महिषासुर का वध किया था राधा ने बताया की वैसे हम तीज का त्योहार होली का त्यौहार गणेश उत्सव का त्यौहार मनाते हैं इस बार हमने डांडिया खेल कर नवरात्र का त्यौहार मनाया गुजरात में तो यह 9 दिन डांडिया खेल कर त्यौहार मनाया जाता है

01/10/2025

अंबाला निकलसन रोड पर आईएफएल बैंक की शाखा में आज अचानक आग लग गई। आग लगता ही बैंक में हड़कंप मच गया और कर्मचारी आनन फानन में बैंक शाखा को छोड़कर बाहर निकल गए। मौके पर 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया।

01/10/2025

[ निकलसन रोड पर लगी आई आई एफ़ एल बैंक मे आग
मौके पर दमकल विभाग कि 2 गाड़ी ने पाया आग पर काबू

01/10/2025

कांग्रेस ने काफी लंबे अंतराल के बाद आखिरकार कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए भूपिंदर सिंह हुड्डा के नाम की घोषणा कर दी और साथ ही हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए राव नरेन्द्र सिंह के नाम पर मोहर लगा दी। इन दोनों नेताओं के चुने जाने के बाद अंबाला में खुशी का महौल हैँ। अंबाला के जिला अध्यक्ष साथियों सहित बजारों में लड्डू बांटते दिखाई दिए।

चित्रा सरवारा ने किया कन्या पूजन(कंचके)
30/09/2025

चित्रा सरवारा ने किया कन्या पूजन(कंचके)

30/09/2025

निगम द्वारा एक अवैध बन रहे मकान को गिरा दिया गया। इससे पूर्व भी नगर परिषद

30/09/2025

आज बिजली बोर्ड में सरदार त्रिलोचन सिंह जो की 29, 4 ,2023 को इस सांसारिक यात्रा को पूरा करके इस संसार को अलविदा कह गए आज उनकी रिटायरमेंट पर एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया सतबीर देशवाल सर्कल सचिव ने बताया उनका जन्म 1967 में हुआ था और उन्होंने 1991 में बिजली बोर्ड में जॉइनिंग की थी आज उनकी याद में एक भंडारा और ब्लड डोनेशन कैंप समस्त बिजली कर्मचारियों की ओर से लगाया गया ,

29/09/2025

अंबाला के नारायणगढ़ में आर्मी शूटिंग रेंज में ड्रिल का आयोजन, जिस तरह भारत पाकिस्तान में हुआ युद्ध ओप्रेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेवा द्वारा ड्रोनेस और इस्तेमाल किए गए इक्विपमेंट्स की ड्रिल का आयोजन किया गया है। इस तरीके से बॉम्ब बरसाए जा रहे है किस तरह भारतीय सेना युद्ध की स्थिति से निपटेगी उसका भी जायजा दिया जा रहा है

Address

Ambala

Telephone

+917988177739

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala kuldeep news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala kuldeep news:

Share