Ambala kuldeep news

Ambala kuldeep news all haryana

15/07/2025

सावन का पहला सोमवार है और मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है भक्त दूर दूर से अंबाला के 1844 में बने एतिहासिक हाथीखाना मंदिर में माथा टेकने पहुंच रहे है और जलाभिषेक कर भगवान से अपनी मनोकामना मान रहे है। कहा जाता है कि हर सावन में इस मंदिर में बने शिवलिंग पर नाग नागिन का जोड़ा माथा टेकने के लिए आता है।

15/07/2025

हरिद्वार हाइवे पर कांवड़ियों द्वारा महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल। स्कूटी की हल्की टक्कर के बाद कांवड़ियों ने महिला को चप्पल से पीटा।, Mahila aur Mahila ki Hui ladai

14/07/2025
14/07/2025

बिजली बोर्ड के कर्मचारी परविंदर सिंह को सस्पेंड किए जाने के खिलाफ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा आज सस्पेंशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया

पत्रकार राहुल जाखड़ के सपुत्र अयान जाखड़ को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं,
14/07/2025

पत्रकार राहुल जाखड़ के सपुत्र अयान जाखड़ को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं,

13/07/2025

महिला ने बस में की जंग कानपुर जा रही बस में सीट नहीं मिली तो दो लड़कियों में जबरदस्त हाथापाई

12/07/2025

*सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ने किया गोवा में अपनी जीत का परचम लहराने वाली टीम का स्वागत*
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र जोकि नृत्य गायन तथा वादन के लिए अंबाला कैंट में प्रसिद्ध है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की छात्राओं ने गोवा में अपनी जीत का परचम लहराया। इस जीत की खुशी में इस केंद्र के सदस्यों द्वारा गुरु अंजू मिगलानी जी को जो कि नृत्य में महारत प्राप्त कर चुकी हैं अवॉर्ड से उनको तथा विजेता टीम को मोमेंटो दे कर और उनके आदरणीय माता-पिता को बधाई दी । इस उपलक्ष में संगीत कला केंद्र में एक बधाई कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने नृत्य को दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता टीम के माता-पिता बहुत ही प्रसन्न थे कि हमारे बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अंबाला का तथा अपने गुरु अंजू मिगलानी जी का नाम बहुत ही ऊंचा किया है। पूर्व केंद्र व्यवस्थापक श्री विजय कुमार सहगल वर्तमान केंद्र व्यवस्थापक विकास साहनी जी तथा रितु मलिक जी ने इस कार्यक्रम में गुरु अंजू मिगलानी जी को धन्यवाद देते हुए तथा माता-पिता को बधाई दी कि आपने ऐसे बच्चों को जन्म दिया है जो कि राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी गुरु अंजू मिगलानी जी तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। तभी तो कहा जाता है आज की लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए इस केंद्र के सदस्य सविता गुंबर, आशु साहनी, ममता सैनी,साधना अरोड़ा, तथा प्रकाश पाहुजा जी ने अपना सहयोग दिया

12/07/2025

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा है कि यह आज का वक्त है जब पैसा सीधा किसानों के खातों में जाता है तो किसी की झोली में डालने का सवाल कैसा है? वही मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बोले की पाकिस्तान तो उनका अज़ीज़ है वे भारत पर तो विश्वास नहीं कर रहे लेकिन पाकिस्तान पर तो कर ही सकते हैं। इस रन गुड़गांव में जलवा की वजह से लोगों की मृत्यु को लेकर भी उन्होंने दुख प्रकट किया है।

11/07/2025

उज्जवल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ, अंबाला छावनी में स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को मुफ्त चश्मों का वितरण : पीएमओ डॉक्टर पूजा

अंबाला छावनी, 11 जुलाई 2025

11/07/2025

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी है, वही सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों के साथ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी रोते रहते हैं।

Address

Ambala

Telephone

+917988177739

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala kuldeep news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala kuldeep news:

Share