03/11/2024
☘️🌸☘️🌸☘️🌸☘️🌸
पक्के हुए फल की,
तीन पहचान होती है ।।
एक तो वह,
नर्म हो जाता है ।।
दूसरे वह,
मीठा हो जाता है ।।
तीसरे उसका,
रंग बदल जाता है ।।
इसी तरह से,
परिपक्व व्यक्ति की भी,
तीन पहचान होती है ।।
पहली उसमें,
नम्रता होती है ।।
दूसरे उसकी,
वाणी मे मिठास होता है ।।
तीसरे उसके चेहरे पर,
आत्मविश्वास का रंग होता है ।
🌸🍀🌸🍀🌸🍀🌸।
🌸🍀धन निरंकार जी ,🍀🌸
Azizen FOLLOWERS