Mehakta Haryana News

Mehakta Haryana News हरियाणा की ताजातरीन खबरें जानने के लि?

शैमफॉर्ड विद्यालय में 'फ्रेशर्स वेलकम समारोह' व 'बैसाखी समारोह' का धूमधाम से आयोजनबराड़ा, (महकता हरियाणा)।13 अप्रैल 2023...
13/04/2023

शैमफॉर्ड विद्यालय में 'फ्रेशर्स वेलकम समारोह' व 'बैसाखी समारोह' का धूमधाम से आयोजन

बराड़ा, (महकता हरियाणा)।
13 अप्रैल 2023 को शैमफॉर्ड विद्यालय के प्रांगण में बैसाखी समारोह तथा फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में प्रार्थना सभा में दिन की शुरुआत अनोखे ढंग से करते हुए बैसाखी का महत्व बताया और डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में श्री अंबेडकर जी के जीवन का विस्तृत परिचय व उनकी शिक्षाए बताई गई। छठी व आठवीं के छात्र-छात्राओं ने मिलकर आई बैसाखी गीत पर सुंदर-सुंदर परिधानों में सज कर सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे देख सब खुशी से झूम उठे।तत्पश्चात विद्यालय में आए नए विद्यार्थियों को सुंदर-सुंदर वेलकम-टैग पहनाकर स्वागत किया गया। 11वीं कक्षा की छात्राएं प्रगति और प्रयांगना ने प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह जी का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें छठी कक्षा की छात्राओं ने एक स्वागत गीत से उनका स्वागत किया।
इसके बाद विद्यालय में आए नए बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। तीसरी कक्षा के मनवीर और जशन ने पंजाबी गीत पर भांगड़ा किया। सातवीं कक्षा के आरव ने ‘मैं बालक तू माता' गीत गाकर अपने भाव प्रकट किए। कुछ बच्चों ने कविताऍं सुनाई, नन्हें-नन्हें बच्चों ने नृत्य करके सुंदर गीत सुना कर और अपना परिचय देकर सबको आनंदित किया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों के बाद प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा जी ने बच्चों का विद्यालय में स्वागत करते हुए उन्हें जीवन में कुछ अच्छा और नया करने की प्रेरणा दी। इसी अवसर पर पूर्व वर्ष की गतिविधियों में सबसे अनुशासित रहने वाली ‘कक्षा सातवीं बी' को श्रेष्ठ कक्षा घोषित किया और उन्हें पुरस्कार में पूरी कक्षा को व विद्यालय के नए विद्यार्थियों को पार्टी दी गई, जिससे बच्चे बहुत ही प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।

अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं - अचल मुनि मुलाना, 26 फरवरी, (महकता हरियाणा)।संसार में अपराध से किसी ना किसी का तो नुकस...
26/02/2023

अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं - अचल मुनि

मुलाना, 26 फरवरी, (महकता हरियाणा)।
संसार में अपराध से किसी ना किसी का तो नुकसान होता ही है लेकिन फिर भी मानवता और इंसानियत का संदेश यह है कि जियो और जीने दो, गलती करने वाले को क्षमा कर जीवन में सुधरने का अवसर देना चाहिए। हमें अपराध से घृणा करनी चाहिए अपराधी से नहीं। कोई भी अपराध आदमी क्रोध आवेश या किसी ने किसी बात से परेशान होकर ही करता है। उक्त प्रवचन मुलाना जैन स्थानक में विराजित श्री अचल मुनि जी महाराज ने कहे। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को धूम्रपान, मदिरापान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका व तंबाकू जैसी सामाजिक बुराई से सदैव दूर रहना चाहिए। किसी को यदि इसकी लत लग गई हो तो उसे भी छुड़ाना चाहिए। तभी नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है। नशा मुक्त समाज विकसित राष्ट्र के प्रमुख आधारशिला होती है। साधु संतों सत्संग के सानिध्य में रहने से बुरे व्यक्ति भी अच्छाई की ओर जा सकते हैं। धर्मसभा में भरत मुनि जी ने भी प्रवचन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। जानकारी देते हुए एसएस जैन सभा प्रवक्ता
श्रीपाल जैन ने बताया कि श्री अचल मुनि जी महाराज और श्री भरत मुनि जी महाराज सोमवार सुबह मुलाना से अंबाला के लिए पैदल विहार करेंगे और होली तक अंबाला में ही प्रवचन करेंगे।
मौके पर एसएस जैन सभा प्रधान अशोक जैन, राममूर्ति जैन, बनारसी दास, उमेश गोयल, दिनेश गोयल, अभय जैन, वेद प्रकाश धीमान, रामकुमार, दर्शन अरोड़ा, केवल कृष्ण, प्रवीन जैन, भूषण गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में चावला परिवार ने लगाया भंडाराबलदेव राज चावला के लिए की दीर्घायु की कामनाशाहाबाद मारकंडा, (मह...
24/02/2023

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में चावला परिवार ने लगाया भंडारा
बलदेव राज चावला के लिए की दीर्घायु की कामना

शाहाबाद मारकंडा, (महकता हरियाणा )।
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शाहाबाद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बलदेव राज चावला की प्रेरणा से चावला परिवार ने लाडवा रोड स्थित अपने व्यापारिक संस्थान पर अटूट भंडारा का आयोजन किया। इस अवसर पर सैंकड़ों राहगीरों व‌ जरूरतमंदों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर अपनी क्षुदा शांत की और चावला परिवार की उन्नति और सफलता के साथ बलदेव राज चावला को दीर्घायु होने की कामना की। भंडारा व्यवस्था के मुख्य संयोजक ऋषि चावला ने बताया कि का भंडारा हमें अपने संस्कारों और परमात्मा की दी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भगवान शिव के आदेशानुसार भुखे को अन्न और प्यासे को पानी उपलब्ध कराना हर मानव का नैतिक कर्तव्य और धर्म है, जिसके लिए हम सब समाज को आगे बढ़ कर जनकल्याण हेतु अपना सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर राजेश‌ चावला, सोनू चावला, ऋषि चावला, मयंक चावला, रितिक चावला, अमित चावला, शौर्य चावला, समर चावला, राज सतीजा, दीपांशु सतीजा, विक्की बत्तरा, गौतम बठला, काका बत्तरा, आकाशदीप जुनेजा, बिल्ला बड़ैच आदि ने उपस्थित होकर भंडारा में अपनी सेवाएं प्रदान की।

मुलाना पहुंचे जैन मुनियों का किया भव्य स्वागतमुलाना, (महकता हरियाणा)।जैन संत श्रमण संघीय राजर्षि गुरुदेव श्री सुमति प्रक...
24/02/2023

मुलाना पहुंचे जैन मुनियों का किया भव्य स्वागत

मुलाना, (महकता हरियाणा)।
जैन संत श्रमण संघीय राजर्षि गुरुदेव श्री सुमति प्रकाश जी महाराज के सुशिष्य श्रमण गौरव पूज्य गुरुदेव श्री अचल मुनि जी महाराज, प्रवचन सूर्ये पूज्य श्री भरत मुनि जी भव्य धनौरा से विहार करते हुए मुलाना पंहुचे। जहां मुलानावासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
जानकारी देते हुए एसएस जैन सभा मुलाना प्रवक्ता श्रीपाल जैन ने बताया कि जैन संत मुलाना जैन स्थानक में आगामी कुछ दिन विराजित रहेंगे। जैन संत हर रोज सुबह सवा 8 से सवा 9 बजे तक प्रवचन करेंगे। उन्होनें श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने की अपील की।
मौके पर प्रधान अशोक जैन, राममुर्ति जैन, अशोक जैन तलहेड़ी, उमेश गोयल, प्रवीन जैन, बनारसी दास, अंकित, हार्दिक, विपिन जैन, रामकुमार जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

समर्पण ही संगठन की मजबूती का आधार - संतोष गोयलकहा-समाज के उत्थान के लिए किया वैश्य समाज वैलफेयर सोसाइटी का गठनबराड़ा, (म...
22/02/2023

समर्पण ही संगठन की मजबूती का आधार - संतोष गोयल

कहा-समाज के उत्थान के लिए किया वैश्य समाज वैलफेयर सोसाइटी का गठन

बराड़ा, (महकता हरियाण)।
किसी भी कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए केवल संगठन ही नहीं समर्पण की नितांत आवश्यकता होती है और यह समर्पण भाव ही संगठन की मजबूती का आधार होता है। यह शब्द नवगठित वैश्य समाज वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक संतोष कुमार गोयल ने कहे। लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रांगण में क्षेत्र के गणमान्य अग्रवाल बंधुओ की एक बैठक आयोजित हुई, जहां सभी ने एकमत होकर
वैश्य समाज वैलफेयर सोसाइटी की स्थापना की और उसे सफलतापूर्वक चलाने व तन-मन-धन से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वैश्य समाज वैलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत
प्रमुख उद्योगपति, लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रधान एवं लोकप्रिय समाजसेवी संतोष कुमार गोयल को सर्वसम्मति से संरक्षक व एडवोकेट अमित कुमार गर्ग को प्रधान नियुक्त किया गया। सभी उपस्थित सज्जनों ने फूलमाला पहनाकर व नवनियुक्त संरक्षक व प्रधान का अभिनंदन किया। नवनियुक्त संरक्षक संतोष कुमार गोयल ने कहा कि समाज के उत्थान व ऊंच-नीच के भेदभाव को दूर करने के लिए सोसायटी का गठन किया गया है। नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट अमित कुमार गर्ग ने कहा कि एक परिवार की भांति एक समाज में मतभेद हो सकते हैं परन्तु मनभेद नहीं होना चाहिए और समाज की प्रगति के लिए हम सबको एक मंच पर एकत्रित होकर परस्पर आपसी सहयोग और भाईचारे के लिए आगे आना चाहिए। अमित कुमार गर्ग ने
अपने निर्वाचन के लिए उपस्थित सभी अग्र बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। वैश्य समाज वैलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी में उपप्रधान एडवोकेट रितेश बंसल, महासचिव सुमित गोयल, सहसचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रैस प्रवक्ता धीरज कुमार गोयल, कार्यकारिणी सदस्य गौरव गोयल, सुमित सिंगला, दिनेश बंसल, कुमार गर्ग, मोहित गुप्ता, एडवोकेट वरूण सिंगला, मुकेश मित्तल, मनोज गुप्ता नियुक्त किए गए हैं। सबने संगठन को एकजुट हो आगे बढ़ाने व हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शुभम सिंगला, संदीप बंसल, नमन गोयल, कुणाल अग्रवाल, आयुष गर्ग, सचिन गोयल आदि उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि का गांव अधोया में हुआ भव्य आयोजनबराड़ा, (महकता हरियाणा)।शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम अधोया मुसलमान के शिव...
19/02/2023

महाशिवरात्रि का गांव अधोया में हुआ भव्य आयोजन

बराड़ा, (महकता हरियाणा)।
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम अधोया मुसलमान के शिव मंदिर (पक्की गली) में शिव मंदिर कमेटी के द्वारा शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर लॉर्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन अधोया के चेयरमैन राजकुमार सांगवान के द्वारा आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संदीप अग्रवाल व दीपक राज के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों से शिव पार्वती की महिमा का गुणगान किया गया व शिवजी की महिमा का व्याख्यान किया गया। शिव पार्वती जी की सुंदर- सुंदर झांकियां देखने योग्य थी। सभी उपस्थित भक्त जनों ने नाच गाकर शिव पार्वती के भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि राजकुमार सांगवान को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम के अंत में आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर राजीव सिंगला, आशीष गर्ग अधोया, अशोक गोयल, सुदेश बिंदल, इन्द्र जीत शर्मा, लाला मामचंद गोयल, श्याम कुमार राणा, नरेश बिन्दल, मास्टर हरिराम वर्मा, मानित सिंगला, मोनू सैनी सहित काफी संख्या में मातृशक्ति, सम्मानित ग्रामीण, नौजवान व बच्चे उपस्थित रहे।

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...गुमटी पहुंचे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने समा बांधा, मणि लाडला ने की भक्ति संगीत व...
15/02/2023

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...
गुमटी पहुंचे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने समा बांधा, मणि लाडला ने की भक्ति संगीत वर्षा

शाहबाद मारकण्डा, (महकता हरियाणा)। यज्ञ नगरी शाहबाद में विश्व शांति के लिए आयोजित किए जा रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान मंगलवार को आयोजित की गई भजन संध्या में पहुंचे प्रख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने देररात तक महामाई का गुणगान किया।
श्री गुमटी वाले माता जी के संकल्पानुसार, शारदा पीठ के शंकराचार्य श्री जगद्गुरु शंकराचार्य प्रथा विशाखा श्री शारदा पीठ श्री श्री श्री स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महास्वामी जी की अध्यक्षता व उत्तराधिपति श्री स्वात्मानन्देन्द्र सरस्वती स्वामी जी के सानिध्य में विश्व कल्याण की भावना से श्री लक्षचंडी महायज्ञ में आयोजित भजन संध्या में पहुंचे लखबीर सिंह लक्खा ने बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मैय्या का चोला है रंगला, बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए समेत कई प्रसिद्ध भेंटे गाकर पंडाल में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद लखबीर सिंह लक्खा ने भक्तों की मांग पर संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं और राम न मिलेंगे हनुमान के बिना भजनों की प्रस्तुति दी।
इससे पहले भजन गायक मणि लाडला ने मुहों बोल चुन्निए, मल्लियां दहलीजां तेरियां, मैं लाडला चिंतपूर्णी का समेत कई भेटें गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।
बालीवुड के प्रसिद्ध गायक आदित्य नारायण जब मंच पर उतरे तो उन्होंने आला रे आला कृष्णा आला समेत कई ऐसे भजन गाए जिससे श्रद्धालुओं को वृंदावन व मथुरा में होने का अहसास हुआ।

कलयुग में धर्म का महत्व अधिक -गजेंद्र चौहान
टी.वी. धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान लक्षचंडी यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंचे। उन्होंने मंदिर में शीश निवाने के बाद कहा कि कलयुग में धर्म का महत्व अधिक है। धर्म की राह जितनी कठिन है उतनी ही व्यक्ति को परीक्षा देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है।

सीएम के चीफ प्रिंसीपल सैक्टरी व मीडिया सलाहकार पहुंचे गुमटी :- लक्षचंडी महायज्ञ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चीफ प्रिंसीपल सैक्टरी डी.एस. ढेसी तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य यज्ञ नगरी पहुंचे। दोंनो महानुभावों ने यज्ञ नगरी का दौरा किया और गुमटी वाली माता जी का आशीर्वाद लिया।

जसवन्त राणा थम्बड बने ऑल इंडिया सोनिया गांधी एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षबराड़ा, (महकता हरियाणा)।जाने माने युवा ...
13/02/2023

जसवन्त राणा थम्बड बने ऑल इंडिया सोनिया गांधी एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

बराड़ा, (महकता हरियाणा)।
जाने माने युवा समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवन्त राणा को कांग्रेस पार्टी में निष्ठा व लगन से कार्य करने व कांग्रेस पार्टी के द्वारा समय-समय पर चलाए गए अभियान को जन जन तक पहुंचाने के सराहनीय कार्य को देखते हुए ऑल इंडिया सोनिया गांधी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम.सी. ऋषि विश्नोई द्वारा हरियाणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया सोनिया गांधी एसोसिएशन के नार्थ इंडिया के अध्यक्ष विकास कुमार भी उपस्थित रहे।जसवन्त राणा राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। ब्लड डोनेशन, पौधारोपण व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने इत्यादि गतिविधियां के चलते जसवन्त राणा समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं। जसवन्त राणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उनकी इस नियुक्ति पर समर्थकों सहित सभी प्रियजनों द्वारा उन्हें लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। जसवन्त राणा ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम.सी. ऋषि बिश्नोई, नॉर्थ इंडिया अध्यक्ष विकास कुमार, हरियाणा रतन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री चौधरी फूलचंद जी मुलाना, हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ विधायक भाई वरुण चौधरी और शीर्ष नेतृत्व व अपनी पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

ध्वजारोहण व कलश स्थापना के साथ गुमटी में आरंभ हुआ लक्षचंडी महायज्ञपूजा अर्चना व महाआरती के साथ ब्राह्मणों का मंडप में प्...
11/02/2023

ध्वजारोहण व कलश स्थापना के साथ गुमटी में आरंभ हुआ लक्षचंडी महायज्ञ
पूजा अर्चना व महाआरती के साथ ब्राह्मणों का मंडप में प्रवेश

शाहाबाद मारकण्डा, (महकता हरियाणा)। गुमटी में आरंभ हुए श्री लक्षचंडी महायज्ञ से पहले शुक्रवार को शारदा पीठ के शंकराचार्य श्री जगद्गुरु शंकराचार्य प्रथा विशाखा श्री शारदा पीठ श्री श्री श्री स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महास्वामी जी पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद 40 एकड़ में बनी यज्ञशाला का अवलोकन किया।
इसके साथ ही जयकारों की गूंज के बीच जगद्गुरू शंकराचार्य जी ने उत्तराधिकारी शंकराचार्य जी स्वमाननेद्र की उपस्थिति के बीच ध्वजारोहण किया। जिसके बाद यहां पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे ब्राह्मणों ने कलश पूजा के साथ कलश स्थापना की और महायज्ञ के सफल होने की कामना की। इसके साथ ही पंडितों ने मंडप में प्रवेश कर लिया। मंदिर के प्रमुख सेवादार कमल चुघ ने बताया कि श्री लक्षचंडी महायज्ञ प्रधान यज्ञशाला, चण्डी यज्ञशाला और रुद्रयज्ञशाला में प्रारम्भ होगा। इन सभी यज्ञ शाला में 109 हवन कुंड और एक प्रधान हवनकुंड शामिल है।

15 दिन में 11 करोड़ मंत्रों से दी जाएगी आहुति :-
कमल चुघ ने बताया कि श्री लक्षचंडी महायज्ञ में 11 फरवरी से 15 दिनों तक दुर्गा सप्तशती के एक लाख पाठ 1743 ब्राह्मण और 16 आचार्य प्रतिदिन करेंगे। वह निरंतर दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय और 700 श्लोकों का उच्चारण करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री लक्षचंडी महायज्ञ में दशमांश यानी दुर्गाशप्तशती के 73 लाख मंत्रों से प्रतिदिन यज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी। इस प्रकार 15 दिनों में कुल 11 करोड़ मंत्रों से आहुतियां यज्ञ कुंड में समर्पित होंगी। विश्व कल्याण के लिए होने वाला यह महायज्ञ श्री श्री 1008 गुमटी वाले माता जी के संकल्प अनुसार एक लाख सप्तशती होम व परायण (श्री लक्षचंडी महायज्ञ) श्री श्री मां भगवती को पूर्ण रूप से समर्पित होगा।

कई माह में एकत्र किया पवित्र नदियों का जल :-
प्रमुख सेवादार कमल चुघ ने बताया कि महायज्ञ में स्थापित किए गए कलश में देश के 21 तीर्थों, 11 नदियों, 11 शक्तिपीठ और गंगा सागर समुन्द्र का जल शामिल है।

सात सौ कारीगरों ने तीन माह में तैयार की यज्ञ नगरीगुमटी में सैट के जरिए जीवंत हुआ रामायण व महाभारत कालप्रत्येक द्वार से म...
09/02/2023

सात सौ कारीगरों ने तीन माह में तैयार की यज्ञ नगरी

गुमटी में सैट के जरिए जीवंत हुआ रामायण व महाभारत काल

प्रत्येक द्वार से मिलेगा धार्मिक संदेश

शाहबाद मारकण्डा, (चन्दन न्यूज़)।
यज्ञ नगरी गुमटी में करीब पिछले करीब तीन माह से लगे सात सौ कारीगरों की मेहनत आज फलीभूत होने जा रही है। गुमटी में जिस तरह के सैट बनाए गए हैं वह अब से पहले टीवी धारावाहिक रामायण, महाभारत व बाहुबली जैसी फिल्मों में बनाए गए हैं। इसे बनाने के लिए मुंबई के विशेष कारीगरों की एक टीम पिछले तीन माह से गुमटी को भव्य बनाने के लिए सेवा कर रही है।
शनिवार से यहां जहां एक तरफ मंत्रोचारण के साथ यज्ञ शुरू होंगे वहीं इन कारीगरों की कारीगरी को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ेगी। यज्ञ की शुरूआत से पहले आज यहां पत्रकारों से बातचीत में मंदिर के मुख्य सेवादार कमल चुघ ने बताया कि पिछले साल छह नवंबर को भूमि पूजन के साथ यहां यज्ञ शालाओं के निर्माण का काम शुरू हो गया था। इसके लिए विशेष करके मुंबई व पुणे के कारीगरों को यहां बुलाया गया है। चुघ ने बताया यज्ञ नगरी की स्थपना में ज्यादातर फाइबर शीट, बांस की लकड़ी, टाट, बोरी, मिट्टी तथा कुदरती रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
यहां ठीक उसी तरह से सैट बनाए गए हैं कि जिन्हें अब से पहले रामायण व महाभारत में देखा गया था। कमल चुघ ने बताया कि यहां काम करने वाले कारीगरों के आर्ट वर्क की देशभर में मान्यता है। उन्होंने बताया कि यहां पर कारीगरों ने यज्ञशाला से लेकर लंगर हाल, कार्यालय, सांस्कृतिक संध्या हाल, ब्राह्मणों के लिए आवास स्थल आदि को बनाते समय अलग-अलग संदेश देने का प्रयास किया है। इसी उद्देश्य के साथ यहां विभिन्न स्थानों पर बनाए गए प्रवेश द्वार के माध्यम से भी धार्मिक संदेश देने का प्रयास किया गया है।

*मंडप प्रवेश के साथ शुरू होगा यज्ञ कार्यक्रम*
श्री गुमटी वाले माता जी के संकल्पानुसार, श्री जगद्गुरु शंकराचार्य प्रथा विशाखा श्री शारदा पीठ, श्री श्री श्री स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महास्वामी जी की अध्यक्षता व उत्तराधिपति श्री स्वात्मानन्देन्द्र सरस्वती स्वामी जी के सानिध्य में विश्व कल्याण की भावना से श्री गुमटी वाले माता जी के मन्दिर के प्रागंण में शुक्रवार को मंडप प्रवेश के साथ यज्ञ कार्यक्रम शुरू होगा।

शाहबाद की धरती पर उतरेगा बॉलीवुडलक्षचंडी यज्ञ में रोजाना होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, रामायण व महाभारत के कलाकारों स...
08/02/2023

शाहबाद की धरती पर उतरेगा बॉलीवुड
लक्षचंडी यज्ञ में रोजाना होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, रामायण व महाभारत के कलाकारों समेत प्रख्यात गायक दर्ज करवाएंगे उपस्थिति

शाहबाद मारकण्डा, (महकता हरियाणा)। आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कलाकार शाहबाद की धरती पर उतरेंगे। मौका होगा शाहबाद के गांव गुमटी में 26 फरवरी तक चलने वाले लक्षचंडी महायज्ञ के दौरान होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन का। इस महाकुंभ में बॉलीवुड के नामी कलाकार अपनी उपस्थित दर्ज करवाकर देशभर से आने वाली संगत को भाव-विभोर करेंगे। श्री श्री 1008 गुमटी वाले माता जी के सानिध्य में हो रहे इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रमुख सेवादार कमल चुघ ने बताया की यहां 12 फरवरी से सांस्कृति संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले दिन प्रख्यात कवि डॉ.कुमार विश्वास अपनी रचनाओं के माध्यम से जहां भक्ति रस की वर्षा करेंगे वहीं बॉलीवुड की गायिका ऋचा शर्मा भजन संध्या की शुरूआत करेंगी।
चुघ ने बताया कि 14 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा, मणि लाडला व अपारशक्ति खुराना जहां सांस्कृतिक संध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे वहीं इस कार्यक्रम में बी.आर.चोपड़ा कृत महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान विशेष रूप से पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को बालीवुड कलाकार आशुतोष राणा व साध्वी पूर्णिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पाथेय प्रदान करेंगे।
18 फरवरी को भगवान शिव तथा खाटू श्याम के भजनों के माध्यम से लोकप्रिय हुए बालीवुड सिंगर हंसराज रघुवंशी तथा भोजपुरी अभिनेता व गायक रवि किशन गुमटी में पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 80 के दशक में दूरदर्शन पर दिखाई गई रामानंद कृत रामायण आज भी देश में अलग मुकाम बनाए हुए है। जिसके चलते 20 फरवरी को रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी, मनोज मुंतशिर तथा बॉलीवुड के प्रसिद्ध युवा सिंगर पवनदीप के अलावा इंडियन आयडल फेम अरूणिता, सयाली, आशीष कुलकर्णी व रुपाली जग्गा, गुमटी में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को हरियाणवी मूल के बालीवुड सिंगर सोनू निगम, नितिन अरोड़ा, 24 फरवरी को कन्हैया मित्तल, अनुराधा पौड़वाल, रवि किशन यहां भक्ति रस की वर्षा करेंगे।

शैमफॉर्ड विद्यालय ने गली-चौराहो पर किया नुक्कड़ नाटक का मंचनबराड़ा, (महकता हरियाणा )।शैमफॉर्ड विद्यालय, बराड़ा द्वारा नु...
06/02/2023

शैमफॉर्ड विद्यालय ने गली-चौराहो पर किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

बराड़ा, (महकता हरियाणा )।
शैमफॉर्ड विद्यालय, बराड़ा द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन ग्राम अधोया के गली चौराहों में किया गया। जहां बहुत से बच्चों, अभिभावकों एवम् राहगीरों ने नुक्कड़ नाटक देख कर मनोरंजन के साथ-साथ बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त की। इस नाट्य अभिनय द्वारा कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान, मोबाइल की लत और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों को उठाया। इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती वीना रानी (सरपंच), घनश्याम, अजमेर चंद (पंच) कैलाश कुमार (नम्बरदार) और राजीव सिंगला (सामाजिक कार्यकर्ता अधोया) के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज को जागरूक करके समग्र विकास की अलख जगाना, साथ ही लोगों को उनके अधिकारों का बोध कराना था। मुख्य अतिथि व दर्शक गणों द्वारा विद्यार्थियों की इस प्रयास की सराहना की गई और नाटक का भरपूर आनंद लिया गया। विद्यार्थियों के बेहतरीन अभिनय की सभी द्वारा प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय मैनेजमेंट की अनुमति द्वारा शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ और अंत में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।वहीं दूसरी ओर स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए शो एंड टेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों ने प्रकृति-बेटी बचाओ, प्लास्टिक पर रोक आदि विषयों पर विचार प्रस्तुत कर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से रोहिका छाबड़ा ने पहला स्थान, अविराज कौर ने दूसरा तथा अरवीर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया और दिव्यांश, यश्मिता, सिया , खुशलीन और दीपिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
फोटो परिचय-
नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागी स्कूली बच्चे।

Address

Barara
Ambala
133201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mehakta Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mehakta Haryana News:

Share