
13/04/2023
शैमफॉर्ड विद्यालय में 'फ्रेशर्स वेलकम समारोह' व 'बैसाखी समारोह' का धूमधाम से आयोजन
बराड़ा, (महकता हरियाणा)।
13 अप्रैल 2023 को शैमफॉर्ड विद्यालय के प्रांगण में बैसाखी समारोह तथा फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में प्रार्थना सभा में दिन की शुरुआत अनोखे ढंग से करते हुए बैसाखी का महत्व बताया और डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में श्री अंबेडकर जी के जीवन का विस्तृत परिचय व उनकी शिक्षाए बताई गई। छठी व आठवीं के छात्र-छात्राओं ने मिलकर आई बैसाखी गीत पर सुंदर-सुंदर परिधानों में सज कर सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे देख सब खुशी से झूम उठे।तत्पश्चात विद्यालय में आए नए विद्यार्थियों को सुंदर-सुंदर वेलकम-टैग पहनाकर स्वागत किया गया। 11वीं कक्षा की छात्राएं प्रगति और प्रयांगना ने प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह जी का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें छठी कक्षा की छात्राओं ने एक स्वागत गीत से उनका स्वागत किया।
इसके बाद विद्यालय में आए नए बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। तीसरी कक्षा के मनवीर और जशन ने पंजाबी गीत पर भांगड़ा किया। सातवीं कक्षा के आरव ने ‘मैं बालक तू माता' गीत गाकर अपने भाव प्रकट किए। कुछ बच्चों ने कविताऍं सुनाई, नन्हें-नन्हें बच्चों ने नृत्य करके सुंदर गीत सुना कर और अपना परिचय देकर सबको आनंदित किया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों के बाद प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा जी ने बच्चों का विद्यालय में स्वागत करते हुए उन्हें जीवन में कुछ अच्छा और नया करने की प्रेरणा दी। इसी अवसर पर पूर्व वर्ष की गतिविधियों में सबसे अनुशासित रहने वाली ‘कक्षा सातवीं बी' को श्रेष्ठ कक्षा घोषित किया और उन्हें पुरस्कार में पूरी कक्षा को व विद्यालय के नए विद्यार्थियों को पार्टी दी गई, जिससे बच्चे बहुत ही प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।