Jagat ka Saath

Jagat ka Saath Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jagat ka Saath, News & Media Website, old anaj mandi, Ambala.

महर्षि वाल्मीकि जयंती शुभ  अवसर पर अंबाला के हरष साहनी ने सभी अंबाला वीडियो और देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं lNews...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि जयंती शुभ अवसर पर अंबाला के हरष साहनी ने सभी अंबाला वीडियो और देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं l
News, Jagat ka Saath
हर्ष साहनी ने सभी अंबाला वीडियो और देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी जिन्हें आदि कवि कहा जाता है वह आध्यात्मिक गुरु हैं भारतीय संस्कृति और साहित्य के महान स्तंभ है
उन्होंने संसार के पहले महाकाव्य रामायण की रचना की जिसने नए केवल साहित्य को सुमित किया बल्कि समाज को सत्य धर्म और मर्यादा का मार्ग दिखाया महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिवर्तन और प्रेरणा का प्रतीक है एक महान संत बनने तक का उनका सफर यह सिखाता है की सच्ची भक्ति और आत्म चिंतन से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को बदल सकता है उनके आदेशों की झलक रामायण में मिलती है जहां उन्होंने सामान्य करुणा और मानवता का संदेश दिया हर्ष साहनी ने यह भी कहा कि उनके विचार और शिक्षा आज भी समझ में शांति सद्भभ।व और नैतिकता का मार्ग प्रस्तुत करते हैं इस अवसर पर मेरी शुभकामनाएं हैं कि हम सभी महर्षि वाल्मीकि जी के आदेशों को अपने जीवन में अपनाए और समाज में प्रेम सत्य और न्याय का संदेश दें।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री के भाई नंबरदार सुरेश पाल ने गांव लखनौरा में टेका माथा, महर्षि वाल्मीकि मंदिर कमेटी ...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री के भाई नंबरदार सुरेश पाल ने गांव लखनौरा में टेका माथा, महर्षि वाल्मीकि मंदिर कमेटी की मांगों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन
News, Jagat ka Saath
नारायणगढ़, 7 अक्तूबर 2025
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के भाई नंबरदार सुरेश पाल ने गांव लखनौरा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका, पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर कमेटी द्वारा विभिन्न मांगें रखी गईं, नंबरदार सुरेश पाल ने कमेटी की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि वे सभी सुझाव एवं मांगें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के संज्ञान में अवश्य लाएंगे और पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का विकास हरियाणा सरकार की प्राथमिकता में है।
नंबरदार सुरेश पाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि कर्म ही सच्चा धर्म है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में शिक्षा, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर सुदेश कुमार, गुरमुख सिंह, मंजीत सिंह, करनैल सिंह, सुखबीर, रघुबीर, सुखविंदर, सुनील कुमार, धर्मवीर, सुखलाल, सरपंच गुरविंदर सिंह, राजीव मेहता, निर्मल नरवाल, मास्टर बलजीत सिंह, सरदार गुरपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके उपदेशों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं एवं उनके सिद्धांतो पर चलकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना हैं: ऊर्जा मंत्री अनिल व...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं एवं उनके सिद्धांतो पर चलकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना हैं: ऊर्जा मंत्री अनिल विज

महर्षि वाल्मीकि पहले ऐसे ऋषि है जिन्होंने ग्रंथों को कविता में लिखा हैं, जिसमें रामायण शामिल हैं: मंत्री अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी, तोपखाना में 10 लाख व बब्याल में वाल्मीकि मंदिर सभा को 12 लाख स्वैच्छिक कोष से प्रदान किया

News, Jagat ka Saath
अम्बाला, 07 अक्टूबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं एवं उनके सिद्धांतों पर चलकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना हैं। सारे देश में धर्म एवं संस्कृति की आधारशिला महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रखी गई हैं।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में तोपखाना बाजार व बब्याल में स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने महर्षि वाल्मीकि दिवस के प्रकट दिवस की उपस्थित सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सारे देश में इस जयन्ती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महर्षि वाल्मीकि आदि कवि, सृष्टिकर्ता व रामायण के रचयिता हैं। उन्होनें कहा कि विश्व की सबसे पहली कविता की रचना व विश्व का सबसे पुराना शास्त्र रामायण भी महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखी गई है। संस्कृत का पहला श्लोक भी भगवान वाल्मीकि के मुख से प्रकट हुआ हैं। संस्कृत में ही हमारे शास्त्र लिखे गए हैं। भगवान वाल्मीकि पहले ऐसे ऋषि है जिन्होंने ग्रंथों को कविता में लिखा हैं, जिसमें रामायण शामिल हैं। महर्षि वाल्मीकि ने भगवान श्रीराम के जीवन को शास्त्र में लिखकर आने वाली सदियों तक उनके संदेश व आदेश को प्रशस्त किया हैं। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का भाईयों के प्रति प्यार, माता पिता के प्रति आदर सम्मान और प्रजा के प्रति उनका जो दायित्व है उसका वर्णन रामायण में किया गया हैं और यह रामायण महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित हैं।

महर्षि वाल्मीकि द्वारा मानव कल्याण के लिए रामायण लिखी: मंत्री अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा मानव कल्याण के लिए रामायण लिखी है। भगवान राम के जीवन को शास्त्र में लिखकर उन्होंने हमारा मार्ग प्रशस्त किया है। रामायण एक सफलता की कूंजी है। रामायण को शास्त्र का आधार बनाकर हम जीवन यापन की जो भी परिस्थिति है उससे निकल सकते हैं। कठिन से कठिन रास्ते पर हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है यह रामायण में लिखा हैं। विश्व का सबसे पुराना शास्त्र रामायण है। उन्होनें इस मौके पर यह भी कहा कि हिंदुस्तान में राम लीलाओं के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन परिचय से जुड़ी सभी घटनाओं का वर्णन किया जाता हैं। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी को इस पावन पवित्र अवसर पर कहा कि हमें संकल्प लेना है कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं व उनके शास्त्रों के श्लोकों का रसपान करते हुए अपने जीवन को निर्मल बनाना हैं।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि रामायण की जो रचना की गई है वह आदि कवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा संस्कृत भाषा में लिखी हुई हैं। महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने दोनों जगहों पर मन्दिर में माथा टेक कर महर्षि वाल्मीकि जी का आर्शीवाद भी प्राप्त किया। सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का यहां पहुंचने पर भव्य अभिनंदन किया और धर्मशालाओं के विस्तार के लिए जो राशि दी गई है उसके लिए उनका धन्यवाद किया।

तोपखाना में 10 लाख व बब्याल में वाल्मीकि मंदिर सभा को 12 लाख स्वैच्छिक कोष से प्रदान किए

इस अवसर पर मंत्री अनिल विज ने तोपखाना बाजार में 22 लाख रूपए की लागत से बनाई गई वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन अपने कर-कमलों से किया और धर्मशाला के विस्तार एवं गतिविधियों के लिए 10 लाख रूपए स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होनें बब्याल में भी अम्बेडकर धर्मशाला के विस्तार के लिए 12 लाख रूपए देने की घोषणा की। दोनों जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अनिल विज के पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों व सदस्यगणों ने फुल-माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह, शॉल व सिरोपा भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन किया।

वहीं देर शाम ऊर्जा मंत्री अनिल विज देर शाम बीडी फ्लोर मील के निकट आयोजित भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके उपरांत गांव टुंडला व रेलवे कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह मौजूद रहे

इस मौके पर नगर परिषद् के उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद, वाल्मीकि सभा के पदाधिकारी अश्विनी कुमार, प्रधान नन्द लाल, चेयरमेन भगत राम, राज कुमार राजा, मोहन लाल बग्गन, मदन लाल शर्मा, संजय कुमार, राजा राम, रवि, मोहन लाल बोबी, लक्ष्मी देवी, राज कुमार मटटू, राज कुमार बोह, भाजपा पदाधिकारी किरण पाल चौहान, संजीव अत्री, संजीव सोनी, दीपक भसीन, रवि बुद्धिराजा, नरेन्द्र राणा, आषिमा, अनिल वालिया के साथ-साथ सभा के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहें।

News, Jagat ka Saath अंबाला, 07 अक्टूबर- 2025हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत आज म...
07/10/2025

News, Jagat ka Saath
अंबाला, 07 अक्टूबर- 2025
हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में कृषि सदन अम्बाला शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने बतौर मुख्यअतिथि व विधानसभा संयोजक रितेश गोयल ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि, वशिष्ठ अतिथि व एसडीएम दर्शन कुमार तथा पार्षद मोनिका मल ने भगवान वाल्मीकि के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप शिखा प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति बंतो कटारिया ने इस मौके पर उपस्थित सभी को भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि एक उच्च कोटि के आदि कवि व रामायण के रचयिता थे। उन्होनें ने इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि जीे के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत महापुरूषों की जयन्तियां, सरकारी तौर पर मने का काम किया जा रहा है। इनमें संत गुरू रविदास जयन्ती, डॉ भीम राव अम्बेडकर जयन्ती, कबीर दास जयन्ती, अग्रसेन जयन्ती व अन्य जयन्तियां शामिल हैं। उन्होनें इस मौके पर यह भी कहा कि हमें अपने महापुरूषों के पद्चिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए तथा उन द्वारा दी गई शिक्षाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।
श्रीमति बंतो कटारिया ने इस मौके पर यह भी कहा कि अयोध्या में साढे छ: सौ वर्षो के बाद भगवान श्रीराम का भव्य राम मन्दिर बनाने का काम किया गया हैं। इसके साथ साथ एयरपोर्ट का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा एक हरियाणवी एक, सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ सभी को एक साथ लेकर अन्तिम पंक्ति में खडे व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाने का कार्य कर रहें हैं। संकल्प से सिद्धि मूलमंत्र के साथ सभी को साथ लेकर हरियाणा का तीव्र गति से विकास करवा रहे हैं। हर वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए सरकार कृत संकल्प हैं। उन्होनें एक बार फिर सभी को महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा संयोजक रितेश गोयल ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि सृष्टिकर्ता व रामायण के रचयिता थे। उन्होंने इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि के जीवन परिचय बारे बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति तप करता है उसका समाज मे अग्रणीय स्थान होता है और महर्षि वाल्मीकि ने भी तप करते हुए समाज को दिशा देने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि महर्षि वाल्मीकि ने हमें भगवान श्रीराम से मिलाने का काम किया हैं। रामायण की रचना करते हुए भगवान श्रीराम के बारे में जानकारी दी हैं। रामायण के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अपने भाई के प्रति प्यार, माता पिता के प्रति आदर व सम्मान तथा पत्नी के प्रति सम्मान तथा समाज के प्रति जो हमारा दायित्व है उस बारे वर्णन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या मे भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बनाने का काम किया गया है जो कि हमारी आस्था का प्रतिक हैं। उन्होनें इस मौके पर प्रभु से प्रार्थना करते हुए सभी के सभी के जीवन में सुख शान्ति, स्मृद्धि व खुशियां आए इसके लिए कामना भी की।
इस मौके पर पार्षद मोनिका मल ने भी महर्षि वाल्मीकि के जीवन से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमें अपने महापुरूषों के पद चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार ने उपस्थित सभी का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि इस जयन्ती को सरकारी तौर पर मनाने का उद्देश्य यहीं है कि हम अपने महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बना सकें और युवा पीढी को भी इस बारे अवगत करवा सकें। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दर्शन कुमार ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि को पर्यावरण का प्रतीक पौधा व शॉल भेटकर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ-साथ जिला कल्याण अधिकारी ने पार्षद मोनिका मल को भी पर्यावरण का प्रतीक पौधा व शॉल भेटकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मेहला, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, सहायक कृषि अभियन्ता सुभाष कुमार, युवा नेता मुनीष मल के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोग व अन्य उपस्थित रहें।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गुरु ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र सेवा समिति, बहबलपुर (अम्बाला) में हुआ भव्य आयोजनNews, Jagat ka S...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गुरु ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र सेवा समिति, बहबलपुर (अम्बाला) में हुआ भव्य आयोजन

News, Jagat ka Saath
अम्बाला, 7 अक्तूबर —2025. गुरु ग्रंथ साहिब विद्या केंद्र सेवा समिति (रजि.), गांव बहबलपुर, अंबाला में आज महर्षि वाल्मीकि जी का जन्म दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने सुंदर-सुंदर कीर्तन और भजन प्रस्तुत किए, जिनसे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्नत जी तथा हरप्रीत सिंह निशान वाली (बुड्डा दल) ने की। इस दौरान जत्थेदार सरबजीत कौर ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, उनके विचारों और उनके द्वारा दिए गए आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों को महर्षि जी के इतिहास और उनके जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों के बारे में बताया गया।

कथावाचक के दौरान बताया गया कि महर्षि वाल्मीकि जी का प्रारंभिक नाम रत्नाकर था। उनके पिता का नाम प्रचेता तथा माता का नाम चर्षणी था। महर्षि वाल्मीकि जी का जन्म त्रेता युग में भगवान श्रीराम के समय में हुआ था। वे जन्म से ब्राह्मण कुल में उत्पन्न हुए और आगे चलकर “आदि कवि” कहलाए। उन्होंने रामायण जैसी अमर कृति की रचना कर मानवता को धर्म, नीति और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया।

इस अवसर पर उन्होंने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय धार्मिक जागरूकता का है। उन्होंने अपील की कि हम अपने बच्चों को गुरबाणी, गुरु ग्रंथ साहिब जी, रामायण और अन्य धार्मिक इतिहास से अवगत कराएं। उन्होंने कहा — “आज हमारे बच्चे भगवान का नाम नहीं लेते, हमें उन्हें वाल्मीकि जी की तरह धर्म और सच्चाई का मार्ग दिखाना चाहिए।”

कार्यक्रम में संस्था के मेंबर ज्ञानी बाबा ठाकुर सिंह जी, प्रधान प्रधान बीबी भूपेंद्र कौर, महान सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, अमृतपाल सिंह, स्वरूप सिंह, सुरजीत सिंह, मनोहर सिंह सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सेवादार जगतार सिंह ने सभी के लिए भंडारा (लंगर) का प्रबंध किया। संगत ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन समाज में धार्मिक एकता, संस्कार और शिक्षा का संदेश लेकर आया।

भाजपा शासन में किस लूट और छल से भंवर में --रोहित जैन    बाजार धान और कपास की मंदिरों में हाहाकार सरकारी खरीदारी बनी किसा...
07/10/2025

भाजपा शासन में किस लूट और छल से भंवर में --रोहित जैन बाजार धान और कपास की मंदिरों में हाहाकार सरकारी खरीदारी बनी किसानों के शोषण का पर्याय l
News, Jagat ka Saath
अंबाला 6 अक्टूबर 2025 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने कहा कि हरियाणा की धरती पर आज किसान सिर्फ फसल ही नहीं बल्कि अपनी उम्मीदें भी बो रहे हैं जिन्हें भाजपा सरकार की असंवेदनाशील नीतियां रोज कट रही हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश की मंडियो में इन दिनों जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं वह न केवल प्रशासनिक असफलता का प्रमाण है बल्कि किसानों की आत्मा को छलनी करने वाली व्यवस्था की गवाही भी देते हैं
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट रोहित जैन ने पत्रकारों को बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा घोषित यथा कथित सरकारी खरीद अभियान, अब किसानों के लिए राहत नहीं बल्कि आप "पाप का पखवाडा बन चुका है हरियाणा के खेतों में जहां कभी मेहनत और विश्वास की फसल उगती थी वहां आज अव्यवस्था कटौती और ठगी के बीज बोए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि धान बाजरा और कपास के किसानों के साथ हो रहा अन्याय किसी संयोग का परिणाम नहीं बल्कि एक संयोजित कृषि शोषण नीति है सरकार ने धान की सरकारी खरीद में कमी करके किसानों को खुले बाजार के हवाले छोड़ दिया है नमी के नाम पर किसानों को चूना लगाया जा रहा हैएम एसपी के बावजूद सरकार किसानों को नुकसान कर उनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है बाजरे के मामले में स्थिति और भी गंभीर है किसानों को तय रेट की जगह निजी व्यापारियों द्वारा मुश्किल से 1700 /1800 ₹ प्रति क्विंटल दिए जा रहे हैं ऊपर से "भावांतर भरपाई योजना "के तहत रेट का कोई अता पता नहीं है रोहित जैन ने कहा कि यह किसानों के साथ-साथ दो मुंह धोखा है जिसमें वादे कागज पर और वाजिद हक बाजार की हवाओं में खो गया है कपास के किसानों की दशा तो दयनीय है उन्हें निजी मिलो के हाथों औने-पुणे दम पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है जहां प्रति कुंतल लगभग 4000 रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट रोहित जैन ने कहा कि यह सब केवल एक प्रशासनिक विफलता नहीं बल्कि किसानों के प्रति राजनीतिक उपेक्षा और आर्थिक निर्दयता का प्रतीक है रवि सीजन की बुवाई से पहले खाद की किल्लत ने किसानों को परेशानियों को और गहरा कर दिया है उन्होंने तीखे शब्दों में कहा भाजपा सरकार हरियाणा की खेती किसानों के लिए किसी वरदान की नहीं बल्कि एक अभिशाप की तरह साबित हो रही है जो किसान को कर्ज घाटे और अपमान के गड्ढे में धकेल रही है

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,A, D,G,P ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्याNews, Jagat ka Saath       ...
07/10/2025

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,
A, D,G,P ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या
News, Jagat ka Saath
हरियाणा के कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।
आईपीएस। वाई पूर्ण कुमार हरियाणा के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एडीजीपी के पद पर कार्यरत थे उनकी पत्नी अमनित पी कुमार हरियाणा कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं वह अभी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान में है आईपी एस वाई पूर्ण कुमार का परिवार चंडीगढ़ सेक्टर 11 में अपने निवास स्थान पर रहता है जानकारी के मुताबिक वही पूर्ण कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या की है मनीषा मामले की जांच में भी शामिल थे अभी मृत्यु के सही कारण का नहीं लग पाया पता

अम्बाला 06 अक्तूबर 2025News.Jagat Ka sathपुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने पीकेआर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कू...
06/10/2025

अम्बाला 06 अक्तूबर 2025

News.Jagat Ka sath
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने पीकेआर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अम्बाला शहर में आयोजित रोड सेफ्टी कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत भा0पु0से0 ने आज 06 अक्तूबर 2025 को पीकेआर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अम्बाला शहर में रोड सेफ्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होने स्कूल के छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों बारे जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने स्कूल के छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू कहा कि वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाएँ और और दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट अवश्य लगाएँ क्योंकि सड़क दुर्घटना में अधिकतर मौतें दो पहिया वाहन चलाने वालों की सिर में चोट लगने से ही होती है। शराब पीकर गाड़ी ना चलाएँ, गति सीमा का पालन करें, यातायात संकेतों और नियमों का पालन भली-भाँति करें ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें। पैदल चलने वालांें को जैबरा क्रंासिग का उपयोग करना चाहिए और सभी को सड़क नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुघर्टनाओं से बचा जा सके। उन्होंने स्कूल के छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को कहा वह शपथ ले कि वह वाहन चलाते समय यातायात से सम्बन्धित नियमों की पालना जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे और पैदल चलने वाले जैबरा क्रांसिग का इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा स्तर पर पुलिस विभाग की तरफ से रोड सेफ्टी से सम्बन्धित प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी स्कूल के छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा कुछ दिन पहले चैस प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा व नशे विरूद्ध छात्र/छात्राओं को जागरूक करने के लिए एचपीएससी की तरफ से मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने कम आयु के बच्चों को वाहन जैसे एक्टिवा, मोटरसाईकिल व कार इत्यादि सड़क पर चलाने हेतू ना दे। कम आयु के बच्चें पूर्णरूप से परिपक्व नहीं होेते और ना ही उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी होती है। यातायात के नियमों की जानकारी ना होने के कारण छोटे बच्चे वाहनों को लापरवाही से चलाते है जिससे वह अपने तथा दूसरों के अमूल्य जीवन में जोखिम में डाल देते है। निर्धारित आयु होने पर ही अभिभावक अपने बच्चों का लाईसैंस बनवाकर उन्हें वाहन चलाने की अनुमति दें।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करते हुए सीट बैल्ट, जैबरा क्रासिंग, निर्धारित गति, उचित दूरी, लेन ड्राईविंग के नियमों की पालना करें, गति सीमा, वाहन की जाँच व नशे की हालत में वाहन ना चलाए। दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग करें, अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी (एचएसआरपी) की नम्बर प्लेट ही लगाए और यातायात के अन्य नियमों की पालना करते हुए अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें। यातायात के नियमों की पालना में अम्बालावासी पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को बचाना एक सभ्य और उत्कृष्ट नागरिक की पहचान है। इस अवसर पर डा0 विकास कोहली अध्यक्ष एपीएसएसए, डा0 रूचिका भूटानी, प्रशान्त मुंजाल, सौरभ कपूर, पीकेआर स्कूल प्रधानाचार्य नीरू शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौका पर मौजूद रहे।

06/10/2025

News, Jagat ka Saath
अंबाला, 06 अक्टूबर-2025
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी ने बताया कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि महानिदेशक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार मास सितम्बर-2025 की सभी आवश्यक राशन वस्तुओं (गेहूं, चीनी तथा सरसों तेल) की वितरण की अवधि 8 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास सितम्बर-2025 का गेहूं, चीनी तथा सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गया है तो वह पोस मशीन में अंगूठा लगाकर 8 अक्टूबर 2025 के बाद मास सितम्बर-2025 का गेहूं, चीनी तथा सरसों तेल वितरित नहीं किया जाएगा।
यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो वह सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक/ उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एंव पूर्ति नियंत्रक, अम्बाला के कार्यालय में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967-बी.सी.एन.एल. पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

समाधान शिविर का हुआ आयोजन, आमजन की सुनी समस्याएं।News,  Jagat ka Saath अंबाला, 06 अक्टूबर- 2025   एसडीएम अम्बाला शहर दर्...
06/10/2025

समाधान शिविर का हुआ आयोजन, आमजन की सुनी समस्याएं।
News, Jagat ka Saath
अंबाला, 06 अक्टूबर- 2025
एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगो की समस्याओं को सुना और साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारी को कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतू शुरू की गई एक सराहनीय पहल है जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। सभी अधिकारी प्रार्थियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अंबाला में जिला स्तर एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इन समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहकर प्रार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाता है। इस दौरान समाधान शिविर में आमजन द्वारा कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका जल्द समाधान करने हेतु एसडीएम द्वारा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, एसडीओं बिजली विभाग जोगिंद्र, लोक निर्माण विभाग से जेई संदीप, जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य साहब सिंह मोहड़ी व क्रीड से रूपाली के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

अंबाला 06, अक्टूबर-विधानसभा संयोजक रितेश गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज में अहिंसा, समानता और परस्पर सहयोग की...
06/10/2025

अंबाला 06, अक्टूबर-
विधानसभा संयोजक रितेश गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज में अहिंसा, समानता और परस्पर सहयोग की भावना को बढावा दिया और एक आदर्श समाज की रचना की। आज के समय में भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक हैं, हमें एक-दूसरे का साथ देकर समाज में समरसता और एकता बनाए रखनी चाहिए।
विधानसभा संयोजक बीते दिन महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा रजि0 मॉडल टाउन, अंबाला शहर द्वारा अग्रवाल भवन, सैक्टर-9 अंबाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पंहुचे थेे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्देशक सुदर्शन परिवार अनुभव अग्रवाल भी मौजूद रहें। इस पहलें अग्रवाल सभा के प्रधान नरेश जिंदल व महासचिव धनराज अग्रवाल व अन्यों ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का यहां पहुंचने पर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
विधानसभा संयोजक रितेश गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने सर्व समाज को एकजुट करने का कार्य किया। उनके द्वारा शुरू कि गई एक ईंट, एक रुपया की परंपरा आज भी सामाजिक समरसता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित एवं राष्ट्रहित के लिए कार्य करने चाहिए। महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलते हुए अग्रवाल समाज सदैव समाज कल्याण के कार्यो में अग्रणी रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजना एवं परियोजनाओं द्वारा हर वर्ग एवं समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रहीं है, वहीं सरकार द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन भी किया गया है। हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा गया है ताकि आने वाली पीढियां उनके आदर्शों व सिद्धांतों को याद रखें और उनसे प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, सहयोग और समानता की भावना के साथ आगे बढ़े।
इस अवसर पर निर्देशक सुदर्शन परिवार अनुभव अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने मानवता, समानता व सेवा की मिसाल कायम की। उनका एक ईंट, एक रुपया का सिद्धांत हमें यह सिखाता है यदि हर व्यक्ति समाज कल्याण के लिए अपना थोडा-थोडा ी योगदान दे, तो कोई भी परिवार गरीब या असहाय नही रहेंगा। इसलिए सभी को एकजूट होकर समाज व देश हित के लिए कार्य करने चाहिए। आज के इस आधुनिक युग में भी महाराजा अग्रसेन जी के विचार हमारे लिए मार्गदर्शक है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज में आपसी- भाईचारा, एक-दूसरे की मदद करने व न्याय की भावना रखनी चाहिए और सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन जी की आरती एवं गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर आधारित मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की।
इस मौके पर रमेश सिंगला, चन्द्रगुप्त बंसल, यतीन बंसल, एलसी गुप्ता, कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल के साथ-साथ सभा के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

06/10/2025

News, Jagat ka Saath
अंबाला, 06 अक्टूबर-2025
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी ने बताया कि महानिदेशक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा चण्डीगढ के निर्देशानुसार मास सितम्बर-2025 की सभी आवश्यक राशन वस्तुओं (गेहूं, चीनी तथा सरसों तेल) की वितरण की अवधि 8 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास सितम्बर-2025 का गेहूं, चीनी तथा सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गया है तो वह पोस मशीन में अंगूठा लगाकर 8 अक्तूबर 2025 के बाद मास सितम्बर-2025 का गेहूं, चीनी तथा सरसों तेल वितरित नहीं किया जाएगा।
यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो वह सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक/ उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खादय एंव पूर्ति नियंत्रक, अम्बाला के कार्यालय में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967-बी.सी.एन.एल. पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं

Address

Old Anaj Mandi
Ambala
134001

Telephone

+917206480999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagat ka Saath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share