Khabar Abhi Tak

Khabar Abhi Tak Daily News of your city

31/07/2025

ਸਮਾਜਸੇਵੀ ਧਾਮੀ ਸ਼ਰਮਾ ਦੀ ਮਿਹਨਤ ਸਦਕਾ
ਕੁੜੀ ਨੂੰ ਵਾਪਿਸ ਮਿਲਿਆ ਆਪਣਾ ਘਰ

अंबाला के एडवोकेट और समाजसेवी  हर्ष साहनी ने ईमेल के माध्यम से की हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री से मांग , होना चाहिए वृक...
31/07/2025

अंबाला के एडवोकेट और समाजसेवी हर्ष साहनी ने ईमेल के माध्यम से की हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री से मांग , होना चाहिए वृक्ष काटने पर सख्त कानून।
आए दिन देखने को आ रहा है कि वृक्ष खत्म होते जा रहे हैं या काटे जा रहे हैं इन वृक्षों के बिना अब जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है।इस पर अब अंबाला के एडवोकेट हर्ष साहनी ने ईमेल के माध्यम से हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि कोई भी व्यक्ति अगर कोई वृक्ष काटता है या उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है , तो उस पर सख्त कानून के तहत कार्यवाही होना चाहिए ,ताकि कोई व्यक्ति ऐसा काम ना करें और और इसके लिए नया सख्त वृक्ष एक्ट कानून भी बनना चाहिए।आजकल देखा जा रहा है कि वृक्ष कटते जा रहे हैं जिससे जीवन जीना मुश्किल हो गया है।जब हमने एडवोकेट हर्ष साहनी से इस बारे बात करनी चाहिए , तो उन्होंने बताया कि उनके जीवन में वृक्ष की बहुत अहमियत है और उन्होंने हरियाणा सरकार से प्रार्थना की है कि हर महीने हर जिले में हरियाणा सरकार द्वारा नए वृक्ष लगने चाहिए और इसमें हर एक हरियाणा नागरिक हरियाणा सरकार का साथ दे।एडवोकेट हर्ष साहनी ने बताया कि वह बचपन से ही वृक्ष को प्यार करते हैं। उन्होंने अपने घर पर भी वृक्ष लगाकर चारों तरफ हरियाली कर रखी है और साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री जी वृक्ष पर एक और नया कानून लेकर आएंगे और साथ ही एडवोकेट हर्ष साहनी ने कहा कि वैसे तो यह पूरे भारत में लागू होना चाहिए ,लेकिन सबसे पहले यह मुहिम एडवोकेट हर्ष साहनी अपने घर हरियाणा से शुरू करवाएंगे।

29/07/2025

# खबर अभी तक

28/07/2025

#अंबाला शहर की राजनीति में द्वंद्व और गुटबाजी के चलते अंबाला शहर का विकास रुक गया है, यह कहना है (युवा कांग्रेसी नेता "श्री अतुल महाजन" जी का) #

28/07/2025

भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अंबाला कैंट के सदस्यों ने आज दक्षिण मुखी प्राचीन मंशा पूर्ण श्री हनुमान मंदिर गौशाला चौंक में हवन यज्ञ पंडित दींपलाल जयपुरी जी द्वारा विधि विधान से कराया गया में मुख्य जजमान समिति के महासचिव सुरेंद्र राजू शर्मा और उनकी धर्मपत्नी ममता शर्मा रही हवन में सुरेश कौशिक सतीश शर्मा राजीव शर्मा डॉक्टर राकेश भारद्वाज संदीप शर्मा राजेंद्र कौशिक सुधीर ठाकुर अक्षयेंद्र कपिल जोगिंदर कौशल तरशेम शर्मा सुधीर लाम्बा अशोक बिल्ला गगन मारवह अनिल सैनी कालू पंडित और अन्य सदस्य मजूद रहे

28/07/2025

(एडवोकेट "हर्ष साहनी") की ओर से कारगिल विजय दिवस को याद करते हुए, कारगिल विजय दिवस की याद को समर्पित
शहीदों को कोटि-कोटि नमन🙏🙏

28/07/2025

#अंबाला शहर मानव चौक के व्यवसायी "श्री विमल कुमार टिंकू" पटियाला के एक धार्मिक स्थान पर पुलिस तथा दुकानदारों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के चलते बहुत दुखी हैं उनका परिवार भी माथा टेकने साथ गया था अपनी व्यथा खबर अभी तक पर बताते हुए #

28/07/2025

आज कारगिल विजय दिवस् पर शक्ति सेवा सोसाइटी, सेवानिवृत्त सैनिकों और वार्ड प्रधान श्री शिवा काकरण ने शहीद मेजर योगेश गुप्ता को उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

28/07/2025

#अंबाला के बेटे प्रसिद्ध एडवोकेट हर्ष साहनी (अधिवक्ता) की ओर से आप सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
(तीज आ गई है खुशियां लेकर चूड़ियों मेहंदी और झूलों के साथ सावन की रंगीन रात को खास बनाएं
आओ तीज का त्यौहार बड़े उत्साह से मनाएं)

28/07/2025

#(वातावरण को हरा भरा करने के लिए स्वामी राजेश्वर आनंद जी ने छेड़ दी है एक अनूठी मुहिम पौधारोपण के माध्यम से) #

26/07/2025

# खबर अभी तक
अंबाला छावनी अवैध खनन पर किसानों और ओंकार सिंह का तीखा वार
शाहपुर और घसीटपुर जैसे कई गांवों में अवैध खनन के चलते किसान परेशान:- कहना है इनेलो प्रदेश प्रवक्ता सरदार ओंकार सिंह जी का #

26/07/2025

#खबर अभी तक के नियमित कॉलम साप्ताहिक राशिफल (27 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025) तक में राशिफल के साथ सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य "श्रीमती मोना ओबेरॉय" जी आपके साथ #

Address

Office-45, Sector-7, HUDA, Ambala City
Ambala
134003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Abhi Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share